Scrollup

Social Welfare Minister Raaj Kumar Anand inspects Asha Kiran Homes, reviews facilities provided at the centres

Minister Raaj Kumar Anand interacts with specially abled children who are living in the center, takes information about their health-education

Officers of the Social Welfare Department deserve appreciation for the good facilities they’ve ensured at Asha Kiran Homes: Raaj Kumar Anand

CM Arvind Kejriwal getting lots of blessings by taking good care of the children through the medium of all the officers working in the Homes: Raaj Kumar Anand

NEW DELHI

Social Welfare Minister Shri Raaj Kumar Anand inspected Asha Kiran Homes located in Rohini. He interacted with specially-abled children and took stock of their health & education. Shri Raaj Kumar Anand congratulated all the officials of the Social Welfare Department for the good facilities in Asha Kiran Homes and said that Chief Minister Shri Arvind Kejriwal is getting a lot of blessings by taking good care of the children through the medium of all the officials working here.

Shri Raj Kumar Anand reached Rohini to inspect Asha Kiran Homes today. The officers present there with him explained in detail about the facilities being provided to specially-abled children. He also interacted with all those children and inquired about the facilities being provided to them. He was very happy when he interacted with the children. The children shook hands with him and also got their copies checked by the cabinet minister.

Shri Raaj Kumar Anand said, “all the officials of the Social Welfare Department deserve appreciation for the good facilities in Asha Kiran Homes. Chief Minister Shri Arvind Kejriwal is earning a lot of blessings by taking good care of the children through the medium of all the officers working in the Homes. There is a commendable contribution of the medical methods given to the children for their physical and mental development. The cleanliness and health care is very good. The behavior of the staff working in the center is also very good. Here children are being given physiotherapy.”

He added, “We will keep coming here continuously and make it better with the efforts of everyone. This center of ours is very good. It can be given 10 out of 10 rating, no doubt about it. We will continuously visit the center through the Social Welfare Department, then we will inspect the entire center with the children. We will study three centres thoroughly and fix them to make them better. The Delhi government under the leadership of Chief Minister Shri Arvind Kejriwal is committed towards providing the best possible facilities to all the people of Delhi.”

PRESS RELEASE IN HINDI

समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद ने आशा किरण होम्स का निरीक्षण कर सुविधाओं का लिया जायजा

मंत्री राजकुमार आनंद सेंटर में रह रहे मानसिक रूप से कमज़ोर बच्चों से की बातचीत, स्वास्थ्य, शिक्षा और रख-रखाव के बारे में ली जानकारी

आशा किरण होम्स में अच्छी सुविधाओं के लिए समाज कल्याण विभाग के समस्त अधिकारी बधाई के पात्र- राजकुमार आनंद

सेंटर में काम करने वाले सभी अधिकारियों के मध्यम से बच्चों को अच्छी देखभाल कर माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बहुत पुण्य कमा रहे है- राजकुमार आनंद

नई दिल्ली, 20 दिसम्बर 2022

दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद ने रोहिणी स्थित आशा किरण होम्स का निरीक्षण किया और मानसिक रूप से कमज़ोर बच्चों से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य, शिक्षा और रख-रखाव का जायज़ा लिया। समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद ने आशा किरण होम्स में अच्छी सुविधाओं के लिए समाज कल्याण विभाग के समस्त अधिकारियों को बधाई दी और कहा कि यहाँ काम करने वाले सभी अधिकारियों के मध्यम से बच्चों को अच्छी देखभाल कर माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बहुत पुण्य कमा रहे है।

समाज कल्याण मंत्री राज कुमार आनंद ने आज रोहिणी आशा किरण होम्स का निरीक्षण करने पहुँचे। उनके साथ वहाँ मौजूद अधिकारियों ने कैबिनेट मंत्री राजकुमार आनंद को मानसिक रूप से दिव्याँग बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया। कैबिनेट मंत्री राजकुमार आनंद ने भी उन सभी बच्चों से बातचीत कर उनसे वहाँ मिल रही सुविधाओं के बारें में जानकारी ली। समाज कल्याण मंत्री राज कुमार आनंद ने जब दिव्याँग बच्चों से बातचीत की तो वो बहुत खुश थे। बच्चों ने उनके साथ हाथ मिलाया। इसके साथ ही उन्होंने अपना कॉपी भी कैबिनेट मंत्री से चेक कराया।

समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद ने कहा कि आशा किरण होम्स में अच्छी सुविधाओं के लिए समाज कल्याण विभाग के समस्त अधिकारी बधाई के पात्र हैं। यहाँ काम करने वाले सभी अधिकारी पुण्य कमा रहे है। यहाँ पर बच्चों को शारीरिक और मानसिक पूर्णविकाश के लिए दी जाने वाली चिकित्सक पद्धतियों का सराहनीय योगदान है। उन्होंने कहा कि रिहैबिटेशन सेंटर का दौरा करके बहुत अच्छा लगा। यहां पर साफ-सफाई और स्वास्थ्य देखभाल बहुत अच्छा है। सेंटर में काम करने वाले स्टाफ का व्यवहार भी बहुत अच्छा है। यहां पर बच्चों को हैबिटेशन और फिजियोथेरेपी दी जा रही है। इसको थोड़ा और उन्नत करने की जरूरत है। हम लगातार यहां पर आते रहेंगे और सब लोगों के प्रयास से इसको और बेहतर बनाएंगे। हमारा यह सेंटर बहुत अच्छा है। इसको 10 में से 10 नंबर दिए जा सकते हैं, इसमें कोई संदेह नहीं है। समाज कल्याण विभाग के द्वारा लगातार हम सेंटर का दौरा करेंगे, तब बच्चों के साथ पूरे सेंटर का निरीक्षण करेंगे। इससे और बेहतर बनाने के लिए अध्ययन करके उसे ठीक करेंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार बहुत अच्छी सुविधा मुहैया करा रही।

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

socialmedia