Skip to content
Facebook-f Instagram Youtube
  • Join AAP
  • Donate
  • About Us

    Our History

    Our Leadership

    Constitution

    Election Symbol

  • Media Gallery

    Press Release

    Official Spokespersons

  • Election Corner

    Delhi Elections 2025

  • Get Involved

    Join AAP

    Become a Member

    Careers

    Internship

    Fellowship

  • आप का रामराज्य

मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि भगवान ने सनातन धर्म के लिए काम कर रहे पुजारी और संत वर्ग की सेवा करने का हमें मौका दिया- केजरीवाल

  • January 8, 2025

दिल्ली के पुजारी और संत समाज से भाजपा को तगड़ा झटका लगा है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित होकर बुधवार को भाजपा के मंदिर प्रकोष्ठ को छोड़कर कई पुजारी और संत आम आदमी पार्टी के सनातन सेवा समिति में शामिल हो गए। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से आए संतों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी, योगेश्वराचार्य जी महाराज, जगदगुरु स्वामी अवधेश प्रपन्नाचार्य जी महाराज, आचार्य श्री मधुर दास जी महाराज समेत सभी संत महात्मा और आचार्यगणों का आशीर्वाद प्राप्त कर आज हम धन्य हो गए। उनकी उपस्थिति और आशीर्वचन हमारे लिए अत्यंत प्रेरणादायक रहेंगे। उन्होंने कहा कि मैं खुद को बहुत सौभाग्यशाली मानता हूं कि भगवान ने सनातन धर्म के लिए दिन-रात काम कर रहे पुजारी और संत वर्ग की सेवा करने का हमें मौका दिया है। भाजपा ने अपने मंदिर प्रकोष्ठ से जुड़े पुजारियों और संतों के लिए कुछ नहीं किया, लेकिन आम आदमी पार्टी जो कहती है, वह करती है।अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं दिल से मानता हूं कि जो कुछ भी करता है ऊपरवाला करता है। ऊपरवाला यह तय करता है कि उसे किस काम के लिए किसे चुनना है। हम तो केवल निमित्त मात्र हैं। आम आदमी पार्टी बनी, दिल्ली में सरकार बनी। दिल्ली से शिक्षा क्रांति की शुरुआत हुई। ऊपरवाले का शुक्रिया अदा करते हैं कि इस शिक्षा क्रांति की शुरुआत करने के लिए उसने हमें चुना। दिल्ली से स्वास्थ्य क्रांति की शुरुआत हुई, दिल्ली के बिजली के क्षेत्र में इतने बड़े-बड़े सुधार हुए जोकि देश के लिए एक रास्ता दिखाने वाली बात है। हम ऊपरवाले का शुक्रिया अदा करते हैं कि उसने हमें निमित्त चुना। अब यह जो सनतान धर्म के लिए इतना बड़ा काम किया जा रहा है। सनातन धर्म के लिए पुजारी और संत वर्ग जो 24 घंटे काम करता है, जो लोगों और भगवान के बीच में एक सेतु का काम करते हैं, उन लोगों की सेवा करने का मौका हमें दिया और हमें इस बारे में निमित्त बनाया, इसके लिए मैं अपने आपको और आम आदमी पार्टी को बहुत सौभाग्यशाली समझता हूं कि भगवान ने हम लोगों को चुना। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जैसे सभी लोगों ने बताया कि भाजपा का एक मंदिर प्रकोष्ठ है। उस मंदिर प्रकोष्ठ में वह समय-समय पर वादे करते रहे कि हम यह करेंगे, वह करेंगे। लेकिन उन लोगों ने कुछ नहीं किया। आम आदमी पार्टी जो कहती है वह करती है। चाहे हम ऐलान करने में थोड़ी देर कर दें लेकिन एक बार ऐलान कर देते हैं तो रघुकुल रीति सदा चली आई, प्राण जाए पर वचन ना जाई। जो हम कह रहे हैं, उसे पूरा करेंगे और चुनाव के बाद पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना को लागू करेंगे। इसमें सभी संतों, पुजारियों का मार्गदर्शन रहेगा और उसी के हिसाब से हम इस योजना को लेकर आगे लेकर जाएंगे। वहीं, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज का दिन आम आदमी पार्टी के लिए बहुत महत्व का दिन है। हमारे लिए बहुत सम्मान की बात है कि आज आम आदमी पार्टी के कार्यालय में इतने बड़े-बड़े लोगों ने अपने चरण रखे हैं। आज हमारे लिए बहुत बड़ा अवसर है। मैं जगतगुरु रामानाजुनचार्य स्वामी योगेश्वर महाराज, जगतगुरु स्वामी अवधेश प्रपन्नाचार्या महाराज, अंतर्राष्ट्रीय कथावक्ता आचार्य मधुरदास महाराज, बालाजी धाम महंत महेशचंद्र महाराज, आचार्य श्री जयगोविंद पांडे, महामंडलेश्वर ज्योतिवाले गुरु जी, संत श्रवण दास जी महाराज, ग्रंथी सवेंदर सिंह जी और आचार्य विरेंद्र त्रिपाठी का हमारे इस आम आदमी पार्टी के कार्यालय के प्रांगण में बहुत स्वागत करता हूं। इन्होंने यहां आकर हमें धन्य किया। आज सनातन धर्म को पूरे भारत और दुनिया में राह दिखाने वाली महान विभूतियां हमारे बीच में हैं। एक और खुशी की बात यह है कि भाजपा के मंदिर प्रकोष्ठ से जुड़े हुए कई महान लोग आज हमारे बीच में हैं। यह सब लोग आज अरविंद केजरीवाल से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी की सनातन सेवा समिति के अंदर सम्मिलित हो रहे हैं। जिसमें विजय शर्मा, जितेंद्र शर्मा, आचार्य ब्रिजेश शर्मा, मनीष गुप्ता, दुष्यंत शर्मा, उदयकांत झा, विरेंदर, श्रवणदास और संजीव सबरवाल शामिल हैं। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मैं मानता हूं कि अरविंद केजरीवाल के ऊपर भगवान श्रीराम और हनुमान जी की बड़ी कृपा है कि भारत के अंदर अगर पुजारियों को महीने के 18 हजार रुपए देने की शुरुआत करनी है तो अरविंद केजरीवाल के हाथों इस शुरुआत को ईश्वर ने चुना है। इस दौरान विजय शर्मा ने कहा कि हम लोग पिछले कई सालों से एक संघर्षरत थे कि दिल्ली के पुजारियों को मानदेय मिलना चाहिए। हम भाजपा में मंदिर प्रकोष्ठ में रहकर तीन साल कोशिश करते रहे लेकिन अरविंद केजरीवाल ने पुजारियों को प्रतिमाह 18 हजार रुपए की सम्मान राशि देने की घोषणा कर दी है। जब घोषणा हुई तो हमारे पुजारियों ने कहा कि यह सबसे अच्छी बात है। एक प्रश्न उठा कि पुजारियों को सम्मान राशि कैसे दी जाएगी। हम लोग जब अरविंद केजरीवाल से मिले तो उन्होंने हमें कहा कि वह सनातन सेवा समिति बना रहा हूं, आप उस समिति में रहकर खुद फैसला कीजिए कि पुजारियों को सम्मान राशि कैसे देनी है। ऐसा स्पष्ट वक्ता और व्यक्ति के साथ आज हम जुड़े हैं। मैं अरविंद केजरीवाल से कहना चाहता हूं कि इसी नीयत के साथ सनातन की सेवा करते रहिए, हम सब आपके साथ हैं और आपको जरूर विजय मिलेगी। जितेंद्र शर्मा ने कहा कि हमारा मंदिर प्रकोष्ठ से कार्यभार शुरू करने का एक ही उद्देश्य था कि सनातन धर्म में पुजारियों को मानदेय कैसे मिले। 75 सालों से गरीबी रेखा से नीचे का पुजारी इस हालत से गुजर रहा था कि उसे अपने आप से शर्म आ रही थी कि वह अपने बच्चों को पुजारी बनाए या नहीं। लेकिन अरविंद केजरीवाल ने जब पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना के तहत पुजारियों को प्रतिमाह 18 हजार रुपए की सम्मान राशि की घोषणा की है, तो पुजारियों के मन में आशा की किरण आई है कि वह आने वाले समय में अपने बच्चों को पुजारी बना सकते हैं। मैं पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना की घोषणा करने के लिए अरविंद केजरीवाल का दिल से धन्यवाद करता हूं। अरविंद केजरीवाल ने सम्मान राशि की घोषणा के साथ ही हमारी एक समिति भी बना दी है और वह समिति तय करेगी कि किसे और कितना मानदेय देना है। अरविंद केजरीवाल ने सनातन धर्म के साथ-साथ हिंदुओं और सिख धर्म का एक संजोग साथ में जोड़ा है कि ग्रंथियों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा। आचार्य श्री ब्रिजेश शर्मा ने कहा कि हम पिछले साढ़े तीन सालों से जिस काम को लेकर चले थे उसका आज यहां से शुभारंभ होने जा रहा है। अरविंद केजरीवाल ने पुजारी वर्ग को समझा है। उन्होंने पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना की जो घोषणा की है, पुजारी वर्ग इस घोषणा की कल्पना भी नहीं कर रहा था। हमारी इस योजना को लेकर बहुत शंकाएं थीं लेकिन अरविंद केजरीवाल ने बिल्कुल साफ तौर पर कहा कि हमारी सरकार के बनने के साथ ही इस योजना को लागू कर दिया जाएगा। आज हमारा पूरा संगठन अरविंद केजरीवाल के साथ खड़ा है। अंतर्राष्ट्रीय कथावक्ता आचार्य श्री मधुरदास महाराज ने कहा कि मेरी सनातन सेवा समिति को लेकर अरविंद केजरीवाल के साथ बातचीत हुई थी। पूरी दिल्ली उनका इंतजार लेकिन किसी कारण लेट हो जाने के कारण अरविंद केजरीवाल ने 35 मिनट मेरा इंतजार किया था। मेरी अरविंद केजरीवाल से 40 मिनट तक बातचीत हुई। मेरे कई प्रश्न थे। मैंने अरविंद केजरीवाल से पूछा कि पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना के तहत पुजारियों को प्रतिमाह 18 हजार रुपए पार्टी देगी या सरकार। जिस पर अरविंद केजरीवाल ने कहा सरकार मानदेय देगी और इस योजना को हम कैबिनेट में पास करेंगे। मैंने अरविंद केजरीवाल से पूछा कि इस योजना के लिए आपके राजस्व है? इस पर उन्होंने कहा कि अगर आप 2 रुपए दान करेंगे तो आपके पास तीन रुपए आएगा और मेरा यह विश्वास है कि हम सनातन, मंदिर, ब्रह्माणों के लिए जो दान करेंगे, वह हमारे पास डेढ़ गुना लौटकर आएगा। अरविंद केजरीवाल के इस जवाब से मेरा बाकी प्रश्न ध्वस्त हो गए। अरविंद केजरीवाल केवल मानदेय नहीं दे रहे हैं बल्कि उन्होंने यह सनातन की सेवा की घोषणा की है। मुझे लगता है कि प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ से पहले अरविंद केजरीवाल ने सनातन की सेवा के लिए अपने आप को समर्पित कर दिया है। जगतगुरु रामानाजुनचार्य स्वामी योगेश्वर महाराज ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने जो वास्तविक, विचारणीय और प्रशंसनीय काम किया, वह अभी तक किसी पार्टी ने किया है। वैसे तो मैं भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय की नींव रखने वाला व्यक्ति हूं लेकिन जब बात सनातन धर्म की आई तो हमने कहा कि जो सनातन धर्म के लिए काम करेगा, यह शरीर उसके साथ चलेगा। मैं सभी सनातन धर्मियों से निवेदन करना चाहता हूं कि उत्तम विचार रखने वाले यशस्वी अरविंद केजरीवाल को 2025 में फिर से गरिमागई विजयी दें, ताकि दिल्ली में एक इतिहास रचा जाए। मैं अरविंद केजरीवाल को जीत का आशीर्वाद देता हूं। जगतगुरु स्वामी अवधेष प्रपन्नाचार्या महाराज ने कहा कि 2025 में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ही हैं और आगे आने वाले समय तक भी रहेंगे। इसमें जरा भी संदेह नहीं है। अरविंद केजरीवाल ने आज तक जो कहा है, उसे पूरा किया है और आगे भी करते रहेंगे। मैं अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को आशीर्वाद देता हूं कि अरविंद केजरीवाल 2025 में फिर से मुख्यमंत्री के रूप में आएं और सनातन धर्मियों का मान सम्मान करें।

Social Stream

Tweets by AamAadmiParty
Aam Aadmi Party | AAP

aamaadmiparty

The Fastest Growing Political Startup 🚀 Leading Alternative Politics for a Better India 🇮🇳

AAP सरकार की मेहनत से AAP सरकार की मेहनत से पंजाब के खेतों में पहुंच रहा नहरों का पानी, किसानों के जीवन में ला रहा खुशहाली🌾😍
बच्चों के अभिभावको बच्चों के अभिभावकों ने खोली CM साहिबा के झूठ की पोल‼️
“मैं सब्जी की रेहड़ी लगाकर परिवार का पालन-पोषण करती थी लेकिन अब सब बर्बाद हो गया है।”
बिहार में बीजेपी राज के जंगलराज को देखिए
यह सिर्फ आदिवासी समाज का नहीं बल्कि मानवता का अपमान है‼️

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें पीएम मोदी और CM नायडू समेत कई अन्य बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया। 

इस कार्यक्रम के एक दिन पहले भीषण गर्मी में आदिवासी समाज के सैकड़ों बच्चों को बुलाया गया लेकिन उन्हें बिना मूलभूत सुविधाओं के रुकाया गया। 

मोदी जी ने अपने कार्यक्रम में भीड़ भड़ाने के लिए आदिवासी समाज के इन बच्चों को प्रताड़ित करने के लिए बुलाया था। यह उनका ही नहीं बल्कि पूरी मनवाता का अपमान है।
ये दोनों पुल बीजेपी सरकारों के भ्रष्टाचार की निशानियां हैं
जब ट्रंप भारत की संप्रभुता पर सवाल उठा रहे हैं, तब ट्रंप को मोदी जवाब क्यों नहीं दे रहे❓
Challenge Accepted🚨

दक्षिणी दिल्ली के माननीय सांसद @theramvirsinghbidhuri जी, आपकी चुनौती स्वीकार है…

चलिए चिराग़ दिल्ली में, जहां AAP सरकार द्वारा 2017 में बनवाये गए वातानुकूलित मोहल्ला क्लीनिक और डिस्पेंसरी को अब रेखा गुप्ता जी की सरकार ने रंगाई पुताई करके आयुष्मान आरोग्य मंदिर बना दिया है। 

तो बताइए फिर, कब चलेंगे उस मोहल्ला क्लीनिक को देखने?
The Modi government has failed to build a strong f The Modi government has failed to build a strong foreign policy and relationship with other nations, and today the whole country pays its price.
Happy International Yoga Day Y’all ✨ #yoga #i Happy International Yoga Day Y’all ✨

#yoga #internationalyogaday #yogaday #modi #nirmala #amitshah
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब तक 17 बार बोल चुके हैं कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध रुकवाया है।

लेकिन प्रधानमंत्री मोदी जी ने एक बार भी सार्वजनिक रूप से यह नहीं कहा है कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं। आख़िर ऐसा क्या दबाव है कि ट्रंप बार-बार दावा कर रहे और मोदी जी चुप्पी साधे बैठे हैं।
जो कहा था, वही हुआ🚨 जो कहा था, वही हुआ🚨

अपने खास दोस्त को दिल्ली में जमीन देने के लिए झुग्गियां तुड़वा रहे मोदी जी‼️
Ye to Uno Reverse ho gaya 😂😂 Ye to Uno Reverse ho gaya 😂😂
BJP सरकार शिक्षा माफ़िया और निजी स्कूलों को बचाने के लिए चोरी-छिपे एक अध्यादेश लेकर आई है

इस अध्यादेश को अभिभावकों तक को नहीं दिखाया गया है। अब अभिभावक इस तानाशाही सरकार के ख़िलाफ़ सड़कों पर उतर चुके हैं 

आज जब CM साहिबा योगा कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची तो अभिभावकों ने जमकर उनका विरोध किया🔥
4 इंजन वाली बीजेपी स 4 इंजन वाली बीजेपी सरकार दिल्ली में सिर्फ बर्बादी ही ला रही है
Got more quotes? Tell us in comments ⬇️ . . . Got more quotes? Tell us in comments ⬇️
.
.
.
.
.
.
#sitaarezameenpar #bollywood #modi #amirkhan #movie
मोदी के जुमलों पर नहीं रहा अब बिहार की जनता को भी विश्वास‼️

मोदी की रैली में नहीं पहुँचे लोग तो ज़बरदस्ती पकड़ पकड़ कर रैली में लेकर रैली स्थल भरने की कोशिश की जा रही है।
Modi hai to mumkin hai 💯 Modi hai to mumkin hai 💯
🤭 मायाजाल टूट रहा ह 🤭 मायाजाल टूट रहा है!!
मोदी का स्विस बैंक से कालाधन लाने का दावा हवा-हवाई निकला‼️
Load More Follow on Instagram

“First, they ignore you, then they laugh at you, then they fight you and then you win.” - Mahatma Gandhi

AAM AADMI PARTY

1, Pandit Ravi Shankar Shukla Lane, (1 – Canning Lane)
New Delhi – 110001

  • Helpline No : 97185 00606
  • Timing : 9:00 am - 6:00 pm
  • Email ID: [email protected]

About

  • Our History
  • AAP Leadership
  • Constitution
  • Election Symbol
  • C2/C7 Documents
  • Archive Website

Media Resources

  • Press Release
  • Official Spokespersons

Follow us on

Facebook-f Instagram Youtube X-twitter
©2025 Aam Aadmi Party. All rights reserved.
  • Privacy Policy
  • Terms of Service
  • Contact Us
About Us

Our History

Our Leadership

Constitution

Election Symbol

Media Gallery

Press Release

Official Spokespersons

Election Corner

Delhi Elections 2025

Get Involved

Join AAP

Become a Member

Careers

Internship

Fellowship

आप का रामराज्य
Facebook-f Instagram Youtube