आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और जंगपुरा से प्रत्याशी मनीष सिसोदिया ने सोमवार को जंगपुरा विधानसभा में विशाल बाइक रैली निकाली। बाइक रैली जनता का जबरदस्त प्यार मिला। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए झाड़ू का बटन दबाकर आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएं। सरकार बनने के बाद महिला सम्मान योजना को लागू कर हर महिला को 2100-2100 रुपए उनके खाते में डालेंगे। साथ ही, हर गली-मोहल्ले में सड़क, सीवर और पानी समेत सभी समस्याओं का समाधान करेंगे।
मनीष सिसोदिया ने जनता से अपील करते हुए कहा कि 5 फरवरी को झाड़ू का बटन दबाकर आम आदमी पार्टी को वोट दें। आप अपनी गली मोहल्ले की सड़क, सीवर और पानी की समस्याओं को दूर कराने के लिए आम आदमी पार्टी को वोट करें। मैं इन सब समस्याओं को अगले कुछ महीने में कुछ करा दूंगा। 5 फरवरी को झाड़ू का बटन दबाकर अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए वोट करें। झाड़ू का बटन दबाकर अच्छे अस्पतालों के लिए वोट करें। अरविंद केजरीवाल की महिला सम्मान योजना के तहत हर महिला को महीने के 2100-2100 रुपए मिल सकें, इसके लिए 5 फरवरी को झाड़ू का बटन दबाएं। महिलाओं की फ्री यात्रा के लिए झाड़ू का बटन दबाएं। जंगपुरा विधानसभा की हर कॉलोनी में गुंडागर्दी और भू-माफियओं को ताकतवर बनने से रोकने के लिए झाड़ू को वोट करें।
ढोल बजाकर किया जोरदार स्वागत
मनीष सिसोदिया की बाइक रैली में सैकड़ों समर्थकों ने हिस्सा लिया और पार्टी के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया। रैली के दौरान समर्थकों ने मनीष सिसोदिया का फूल माला पहनाकर और ढोल बजाकर जोरदार स्वागत किया। समर्थकों के हाथों में आम आदमी पार्टी के समर्थन में झंडे और पोस्टर थे। वहीं, कई लोग आम आदमी पार्टी का चुनाव चिन्ह झाड़ू लेकर भी पहुंचे थे।
लोगों में दिखा जबरदस्त उत्साह
मनीष सिसोदिया की बाइक रैली में समर्थकों ने ‘फिर लाएंगे केजरीवाल, केजरीवाल जिंदाबाद, आम आदमी पार्टी जिंदाबाद और मनीष सिसोदिया जिंदाबाद के जमकर नारे लगाए। रैली के माध्यम से आम आदमी पार्टी ने जनता तक अपनी नीतियों और विकास कार्यों को पहुंचाने का संदेश दिया। इस दौरान समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। लोग आम आदमी पार्टी के कैंपेन गाने ष्फिर लाएंगे केजरीवाल” पर जमकर डांस भी किया।
सेल्फी लेने की मची होड़
मनीष सिसोदिया की रैली जिस भी गली और सड़क से होकर गुजर रही थी, वहां लोगों की भीड़ लग गई। सभी लोगों ने मनीष सिसोदिया को अपना समर्थन दिया। इस दौरान मनीष सिसोदिया ने भी कई लोगों से मुलाकात कर उनके बातचीत की और उनसे जीत का आशीर्वाद लिया। इस दौरान लोगों के बीच मनीष सिसोदिया के साथ सेल्फी लेने की भी होड़ मची हुई थी।