Scrollup

Press Release

The CM had announced that he would sit on an indefinite fast if sealing were not stopped by 31st March.

SC is going to hear this matter from 2 April on day to day basis. Delhi govt has appointed two good senior advocates in this matter.

CM has been appealed by several trader associations and also advised by some lawyers that when the matter is in the court and the court is going to hear it on day to day basis, CM’s fast could annoy the court, which could adversely impact outcome. They urged CM to postpone his decision.

CM has decided to closely monitor the situation and has thus postponed his decision for the moment

 

प्रेस विज्ञप्ति, आम आदमी पार्टी, 30 मार्च 2018

मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि अगर 31 मार्च 2018 तक सीलिंग नहीं रुकी तो वह अनिश्चितकालीन अनशन शुरु करेंगे।

आपको बता दें कि आगामी 2 अप्रैल से सुप्रीम कोर्ट सीलिंग के मामले पर हर रोज़ सुनवाई करने जा रहा है। दिल्ली सरकार ने इस मामले में दो अच्छे वरिष्ठ अधिवक्ताओं को नियुक्त भी किया है।

कई व्यापारिक संगठनों ने मुख्यमंत्री से अपील की है और कुछ वकीलों ने मुख्यमंत्री को सलाह भी दी है कि यह मामला इस वक्त देश की सर्वोच्च अदालत में विचाराधीन है और प्रतिदिन इस मुद्दे पर अब सुनवाई होनी है लिहाज़ा ऐसी स्थिति में मुख्यमंत्री का इस मामले में अनशन पर बैठने का फ़ैसला अदालत को परेशान भी कर सकता है। इन सब बातों को मद्देनज़र रखते हुए कई व्यापारिक संगठनों ने मुख्यमंत्री से अपना निर्णय फ़िलहाल के लिए स्थगित करने का आग्रह किया।

मुख्यमंत्री ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अभी के लिए अपने निर्णय को स्थगित करते हुए सीलिंग के इस मामले पर बारीक़ी तौर पर नज़र बनाए रखने का निर्णय लिया है।

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir