Scrollup

Aam Aadmi Party setting new records with its Nukkad Sabhas; unprecedented outpour of crowds being recorded each day

People are boasting about dozens of milestones of CM Arvind Kejriwal when asked about his work; when asked about BJP’s work in MCD everyone says zero in unison: Manish Sisodia

People should take selfies with garbage mountains because we will start working on war-footing to clear them from December 7: Manish Sisodia

CM Arvind Kejriwal’s blueprint to completely remove garbage mountains of garbage from Delhi is ready: Manish Sisodia

AAP’s vision is to make Delhi most beautiful and cleanest capital in 5 years, whereas BJP’s mindset is to create more garbage mountains garbage and curse CM Arvind Kejriwal: Manish Sisodia

When a common man opens his shop, MCD people land at the shop even before the customer to extort money: Manish Sisodia

Kejriwal’s government about to be formed in MCD and only his councillors will complete all development works in Delhi: Manish Sisodia

If public will elect Kejriwal’s councillors, they will ensure cleanliness and solve all civic issues, whereas councillors of other parties will spend their tenure fighting with CM Arvind Kejriwal to impede development work: Manish Sisodia

BJP has turned Delhi into a dumpyard; what BJP could not do in the last 15 years in MCD, AAP will achieve in 5 years: Manish Sisodia

Instead of cleaning garbage in Delhi, BJP cleaned the pockets of common man with its corruption, extortion and linter mafia: Manish Sisodia

People of Delhi gave a chance to CM Arvind Kejriwal and he fulfilled all his promises, now people will give a chance to AAP in MCD as well for Delhi’s progress: Manish Sisodia

NEW DELHI

The Aam Aadmi Party is in a league of its own in MCD elections which is evident from the enormous public support it is receiving in each of its programmes. Each of its Nukkad Sabha surpassing the record of previous one with high footfall of Delhiites. Such is the love and support of the people of Delhi for AAP leaders and workers that even the Nukkad Sabhas are turning into massive jansabhas amidst the sea of supporters. On Thursday, Senior AAP Leader and Delhi Dy CM Shri Manish Sisodia held Nukkad Sabha in 9 wards of Aadarsh Nagar, Wazirpur, and Model Town and interacted with the local people. He took note of all the civic issues being faced by the public due to the incompetence of BJP in handling MCD for the past 15 years.

Shri Manish Sisodia appealed to the public to vote for AAP to end the maladministration of BJP in MCD since the past 15 years. He said, “This time people should vote for Aam Aadmi Party to end BJP’s failure and misrule in MCD. AAP’s vision is to make Delhi the most beautiful capital of the world in the next 5 years by coming to MCD, whereas BJP’s mentality is to give more and higher mountains of garbage, to make the lives of people even more miserable and abuse Shri Arvind Kejriwal.” Shri Sisodia further added that BJP has turned Delhi into a dumpyard. The work that could not be done by BJP in the past 15 years, AAP will do in just 5 years.

While speaking about the mountains of garbage in Delhi, the AAP Senior leader said, “People should take selfies with the mountains of garbage because, after December 7, Delhi will get rid of it soon. CM Arvind Kejriwal has prepared a blue-print to eliminate the mountains of garbage from Delhi. That’s why this time to remove the garbage from Delhi and BJP from MCD, people will vote the Kejriwal government to power in MCD and will elect Kejriwal’s councillor too.”

Shri Manish Sisodia said, “When the public questions the leaders of the BJP about what they did in the past 15 years in MCD, BJP leaders curse Shri Arvind Kejriwal 1000 times and abuse him. If the public asks what will you do in the next 5 years, then the BJP leaders say that they will continue to curse and abuse Shri Arvind Kejriwal. And if the public asks who will get their work done and get the garbage in Delhi cleaned? Then BJP says that only Kejriwal knows that.

Shri Manish Sisodia said that Shri Arvind Kejriwal knows how to work for the public and provide them with basic amenities. He is the one who has a blueprint to get Delhi rid of mountains of garbage and make the national capital beautiful, so the people of Delhi will vote the AAP into power in MCD. The public will choose people who will get their work done and not those who will spend tenure abusing Shri Arvind Kejriwal for 24 hours and restrict the work of the public.

When asked about the work of CM Arvind Kejriwal, the public shared the long list of governance works, whereas they unanimously said “zero” when asked about BJP

In Nukkad Sabha, when the public was asked about one work done by Arvind Kejriwal, the public counted more than 10 works. But when Shri Manish Sisodia asked them about the works of the BJP in the last 15 years in MCD, the public unanimously replied ‘Zero’. People said that BJP did nothing but to deceive them for 15 years. That’s why the public is ready to remove BJP from MCD this time.

In the past 15 years, BJP has converted Delhi into a dumpyard. Cleanliness in Delhi was the core responsibility of MCD but they failed terribly in managing it. Instead, they gave the capital three mountains of garbage. He said, “Whereas Delhi government under the leadership of Arvind Kejriwal emerged as an honest government and fulfilled all its responsibilities. Under his leadership, the Aam Aadmi Party government built excellent schools, built excellent hospitals, and provided free and 24-hour electricity all over Delhi in just 7 years.

Shri Manish Sisodia said, “Now the public will give a chance to AAP to get their work done. Under the leadership of Arvind Kejriwal, the AAP government in Delhi has emerged as an honest government and fulfilled all its responsibility. This is the reason why people will vote AAP into power in MCD. People must ensure that AAP and AAP’s councillor must come into power in MCD because If a BJP or any other candidate gets elected in any ward, he will spend his tenure fighting with Arvind Kejriwal and stopping development works.

People should take selfies with the mountains of garbage because after December 7 Delhi will get rid of this

Shri Manish Sisodia said that BJP in its 15-year tenure in MCD has turned Delhi into a dumpyard. The only achievement of the BJP in the past 15 years is sky-high mountains of garbage. But now Delhi is going to get rid of them. Work to remove these mountains of garbage will begin after December as soon as the Kejriwal government is formed. Arvind Kejriwal is ready with a blueprint for this.

Instead of cleaning the garbage of the city, BJP cleaned the pockets of the common public through Lenter Mafia

Shri Manish Sisodia said that garbage has piled up on all streets across Delhi but BJP is not at all concerned about it. But when a common man is building his house with hard-earned money, BJP-MCD people reach there immediately and extort money from them for lenter. They loot the hard-earned money of the common man. He said that BJP’s MCD collected lakhs of crores of rupees from traders in the name of parking charges etc. but till date, they have not been given parking facilities to them.

If a common man opens his shop, MCD people land at the shop even before the customer

Shri Manish Sisodia said that the public is fed up with the extortion mafias of the BJP-led MCD. When a common man opens a shop, the MCD people reach his shop to collect before the customer arrives. But the people have now decided that it’s time to end the rule of mafias. They will elect the Arvind Kejriwal government in MCD and his councillor in their ward.

BJP converted national capital into a dumpyard; couldn’t fulfill MCD’s core responsibility to keep Delhi clean

Shri Manish Sisodia said, “This is such a shame that BJP has turned the national capital into a dumpyard due to their failure to manage the garbage. Because of them, today there is a pile of garbage on the streets and roads of Delhi. It seems like there is no authority like the municipal corporation in Delhi. So now it is the responsibility of people to choose to vote AAP into power in MCD and throw out the BJP from there which has done nothing in the past 15 years. We ensure the cleanliness of the city in just 5 years, which BJP failed to do in 15 years.”

If there will be Kejriwal’s government in MCD, then the councillor should also be of Kejriwal

Shri Manish Sisodia said, “People across Delhi have taken their decision to give a chance to Kejriwal in MCD too because when they gave a chance to Arvind Kejriwal in Delhi government, he did several works and made Delhi a better place to live. People need to understand that if there will be a Kejriwal government in MCD and councillors will be of BJP in any ward, then the chances of development in that particular area might reduce because after the elections, BJP councillors will have just one agenda which is to fight with Arvind Kejriwal and restrict development work. The kind of development an AAP councillor will bring into the ward, that is not possible in the tenure of a BJP councillor.”

Shri Manish Sisodia appealed to the public and said, “Delhi public will vote AAP into power in MCD, they must also ensure that they elect an AAP councillor. Only AAP councillors will ensure development works in their respective wards. Any other party candidate including BJP will only spend his tenure fighting with Arvind Kejriwal and stopping development works.”

Shri Manish Sisodia held back-to-back Nukkad Sabha in following areas

-Azadpur
-Adarsh ​​Nagar
-Dhirpur
-Ashok Vihar
-Keshav Puram
-Wazirpur
-Sangam Park
-Model Town
-Kamala Nagar

PRESS RELEASE IN HINDI

आम आदमी पार्टी की नुक्कड़ सभाओं में उमड़ा जनसैलाब, जनता के मिले प्यार से नुक्कड़ सभाएं जनसभाओं में हुई तब्दील

जनता से केजरीवाल जी का एक काम पूछा जनता ने 10 गिनवा दिए, भाजपा के काम पूछने पर जनता ने एक स्वर में जबाव दिया ‘जीरो’-मनीष सिसोदिया

जनता कूड़े के पहाड़ के साथ सेल्फी लेकर रख ले, 7 दिसम्बर के बाद से दिल्ली से ख़त्म होने वाले है ये कूड़े के पहाड़-मनीष सिसोदिया

अरविन्द केजरीवाल जी के पास दिल्ली से कूड़े के पहाड़ों को ख़त्म करने का ब्लू-प्रिंट-मनीष सिसोदिया

’आप’ का विज़न- एमसीडी में आकर अगले 5 सालों में दिल्ली को बनायेंगे दुनिया की सबसे सुंदर राजधानी, भाजपा का विज़न- एमसीडी में आये तो और ऊँचे करेंगे कूड़े के पहाड़,सुबह-शाम देंगे केजरीवाल को गाली-मनीष सिसोदिया

आम आदमी दुकान खोलता है, वहां ग्राहक के आने से पहले एमसीडी वाले वसूली करने आ धमकते है-मनीष सिसोदिया

एमसीडी में भी बनने जा रही है केजरीवाल जी की सरकार, केजरीवाल जी का पार्षद करेगा जनता के सारे काम-मनीष सिसोदिया

केजरीवाल जी का पार्षद बनेगा तो खूब अच्छे से सफाई करवाएगा, जनता के सारे काम करवाएगा, गलती से किसी और पार्टी का पार्षद बना तो वो जनता के सारे काम रुकवाएगा, 24 घंटे सिर्फ केजरीवाल जी से लड़ने का काम करेगा-मनीष सिसोदिया

भाजपा ने देश की राजधानी को कूड़ा-कूड़ा किया, भाजपा एमसीडी में जो पिछले 15 सालों में जो नहीं कर सकी उसे 5 साल में कर दिखायेंगे-मनीष सिसोदिया

दिल्ली के कूड़े को साफ़ करने के बजाय भाजपा ने अपने भ्रष्टाचार, वसूली और लेंटर माफिया से साफ़ की लोगों की जेबे-मनीष सिसोदिया

दिल्ली की जनता ने अरविन्द केजरीवाल जी को मौका दिया केजरीवाल जी ने सारे वादे निभाए, अब जनता एमसीडी में भी अपने सारे काम करवाने के लिए ‘आप’ को मौका देगी-मनीष सिसोदिया

24 नवम्बर, नई दिल्ली

दिल्ली एमसीडी चुनावों में आम आदमी पार्टी की नुक्कड़ सभाओं में जनता का प्यार उमड़ रहा है| गुरुवार को आदमी पार्टी के वरिष्ट नेता व दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की नुक्कड़ सभाओं को जनता का मिला जबरदस्त समर्थन इसका उदाहरण है जहाँ नुक्कड़ सभाएं महासभा में तब्दील हो गई| गुरुवार शाम मनीष सिसोदिया ने आदर्श नगर, वजीरपुर और मॉडल टाउन के सभी 9 वार्डो में आयोजित नुक्कड़ सभाओं में जनसंवाद किया और पिछले 15 सालों से एमसीडी में भाजपा के कुशासन से जनता जिन परेशानियों को झेल रही है उन्हें जाना| श्री सिसोदिया ने जनता से अपील करते हुए कहा कि यदि इस बार जनता एमसीडी में भाजपा के नाकामी और कुशासन का अंत करने के लिए आम आदमी पार्टी को वोट दे, एमसीडी में भी केजरीवाल जी की सरकार बनाये और अपने वार्ड में केजरीवाल जी का पार्षद चुने| श्री सिसोदिया ने कहा कि ’आप’ का विज़न- एमसीडी में आकर अगले 5 सालों में दिल्ली को दुनिया की सबसे सुंदर राजधानी बनाना है वही भाजपा का विज़न ये है कि अगर एमसीडी में आये तो कूड़े के पहाड़ों को और ऊँचा करेंगे, जनता के काम रोकेंगे और सुबह-शाम केजरीवाल को गाली देंगे| उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश की राजधानी को बस कूड़ा-कूड़ा किया, भाजपा एमसीडी में जो पिछले 15 सालों में जो नहीं कर सकी उसे हम 5 साल में कर दिखायेंगे| दिल्ली के कूड़े के पहाड़ों पर बोलते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि जनता कूड़े के पहाड़ के साथ सेल्फी लेकर रख ले, 7 दिसम्बर के बाद से दिल्ली से ये कूड़े के पहाड़ ख़त्म होने वाले है| अरविन्द केजरीवाल जी के पास दिल्ली से कूड़े के पहाड़ों को ख़त्म करने का ब्लू-प्रिंट है| इसलिए अबकी बार दिल्ली से कूड़ा और एमसीडी से भाजपा को हटाने के लिए जनता एमसीडी में भी केजरीवाल जी की सरकार बनाएगी और अपने वार्ड में केजरीवाल जी का पार्षद चुनेगी|


श्री सिसोदिया ने कहा कि जब जनता भाजपा के नेताओं से सवाल करती है कि पिछले 15 सालों में भाजपा ने एमसीडी में क्या किया तो उनके नेता बोलते है हमने केजरीवाल जी को 1000 गालियाँ दी| जनता ने पूछा कि अगले 5 सालों में क्या करोगे तो भाजपा के नेता बोलते है कि अगले 5 साल भी केजरीवाल जी को गालियाँ देंगे| फिर जनता ने पूछा कि हमारे काम कौन करवाएगा? दिल्ली का कूड़ा साफ़ कौन करवाएगा तो भाजपा वाले बोलते है वो तो केजरीवाल को ही आता है|

श्री सिसोदिया ने कहा कि जब जनता के काम करने अरविन्द केजरीवाल जी को आते है, अरविन्द केजरीवाल जी के पास ही दिल्ली से कूड़े के पहाड़ों को ख़त्म करने का, पूरी दिल्ली को साफ़-सुथरा बनाने का ब्लू-प्रिंट है तो जनता इस बार एमसीडी में केजरीवाल जी कि सरकार ही बनवाएगी| क्योंकि जनता ऐसे लोगों को चुनेगी जो उनके काम करवाए न कि जो 24 घंटे अरविन्द केजरीवाल जी को गालियाँ दे और जनता के काम रुकवाए|

जनता से केजरीवाल जी का एक काम पूछा जनता ने 10 गिनवा दिए, भाजपा के काम पूछने पर जनता ने एक स्वर में जबाव दिया ‘जीरो’

नुक्कड़ सभा में जब जनता से केजरीवाल जी द्वारा किया गया एक काम पूछा गया तो जनता ने 10 काम गिनवा दिए| लेकिन जब मनीष सिसोदिया ने उनसे पूछा कि एमसीडी में पिछले 15 सालों से भाजपा ने क्या किया तो जनता ने एक स्वर में जबाव दिया ‘जीरो’| लोगों ने कहा कि भाजपा ने 15 सालों में उन्हें धोखा देने के अलावा और कुछ नहीं किया| इसलिए जनता अबकी बार भाजपा को उसकी 15 साल की नाकामी का पूरा जबाव देने के लिए तैयार है| इस बार दिल्ली के लोग एमसीडी में झाड़ू चलाकर दिल्ली से भाजपा और उसके कूड़े दोनों का सफाया कर देगी|

दिल्ली की जनता ने अरविन्द केजरीवाल जी को एक मौका दिया तो केजरीवाल जी ने अपने सारे वादे निभाए| दूसरी ओर भाजपा शासित एमसीडी की प्रमुख और प्राथमिक जिम्मेदारी दिल्ली की साफ़-सफाई करना, कूड़ा साफ़ करना था लेकिन भाजपा इसमें पूरी तरह फेल साबित हुई और पूरी दिल्ली को कूड़ा घर बना दिया| उन्होंने कहा कि अरविन्द केजरीवाल जी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सरकार ने मात्र 7 सालों में पूरी दिल्ली में शानदार स्कूल बनवाए, शानदार अस्पताल बनवाए, फ्री और 24 घंटे बिजली दी और एक ईमानदार सरकार के रूप में अपनी सारी जिम्मेदारियां निभाई|

अब जनता एमसीडी में भी अपने सारे काम करवाने के लिए ‘आप’ को मौका देगी| अरविन्द केजरीवाल जी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ने एक ईमानदार सरकार के रूप में अपनी सारी जिम्मेदारियां निभाई, इसलिए अबकी बार जनता एमसीडी में भी केजरीवाल जी की सरकार लाने की तैयारी में है| उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि एमसीडी में केजरीवाल जी की सरकार आना तय है| इसलिए अपने वार्ड से जनता केजरीवाल जी के पार्षद को ही चुने यदि किसी और पार्टी का पार्षद बना तो वो सिर्फ जनता के काम रुकवाएगा|

जनता कूड़े के पहाड़ के साथ सेल्फी लेकर रख ले, 7 दिसम्बर के बाद से दिल्ली से ख़त्म होने वाले है ये कूड़े के पहाड़

श्री सिसोदिया ने कहा कि भाजपा ने एमसीडी के 15 सालों के अपने शासन में पूरी दिल्ली को कूड़ा-कूड़ा कर दिया| कुल मिलाकर दिल्ली में आसमान छूते कूड़े के 3 पहाड़ ही पिछले 15 सालों में भाजपा की एमसीडी की उपलब्धि है| लेकिन अब दिल्ली से कूड़ा और कूड़े के पहाड़ ख़त्म होने वाले है| उन्होंने कहा कि जनता कूड़े के पहाड़ के साथ सेल्फी लेकर रख ले क्योंकि 7 दिसम्बर के बाद से दिल्ली से धीरे-धीरे ये कूड़े के पहाड़ ख़त्म होने वाले है| 7 दिसम्बर के बाद एमसीडी में भी केजरीवाल जी की सरकार बनने के बाद इन कूड़े के पहाड़ों को ख़त्म करने का काम शुरू कर दिया जायेगा| अरविन्द केजरीवाल जी ने इसका पूरा ब्लू-प्रिंट बनाकर तैयार रखा है|

दिल्ली के कूड़े को साफ़ करने के बजाय भाजपा ने लेंटर माफिया से साफ़ की लोगों की जेबे

श्री सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में जगह-जगह कूड़े का अम्बार लगा हुआ है पर भाजपा वालों का उस तरफ ध्यान नहीं जाता| लेकिन जब एक आम आदमी अपनी मेहनत की कमाई से अपना घर बना रहा होता है तो भाजपा एमसीडी के लोग वहां तुरंत पहुँच जाते है और हर लेंटर के लिए वसूली करते है| आम आदमी की मेहनत की कमाई को लूटते है| उन्होंने कहा कि पार्किंग चार्ज आदि के नाम पर भाजपा की एमसीडी ने व्यापारियों से लाखों-करोडो रूपये वसूले लेकिन आज तक उन्हें पार्किंग की सुविधाएँ नहीं दी|

आम आदमी दुकान खोलता है, वहां ग्राहक के आने से पहले एमसीडी वाले वसूली करने आ धमकते है

श्री सिसोदिया ने कहा कि जनता एमसीडी में भाजपा के वसूली माफियाओं से त्रस्त है| कोई आम आदमी एक दूकान खोलता है तो उसकी दुकान पर ग्राहक के आने से पहले एमसीडी के लोग वसूली करने पहुँच जाते है| लेकिन जनता ने अब बस ठान लिया है, इस बार इन माफियाओं को ख़त्म करने के लिए वो एमसीडी में केजरीवाल जी की सरकार और अपने वार्ड में केजरीवाल जी का पार्षद चुनेगी|

भाजपा ने देश की राजधानी को कूड़ा-कूड़ा किया, भाजपा एमसीडी में जो पिछले 15 सालों में जो नहीं कर सकी उसे 5 साल में कर दिखायेंगे

श्री सिसोदिया ने कहा कि यह बेहद शर्म और दुःख कि बात है कि देश की राजधानी दिल्ली को भाजपा ने अपने नाकामी की वजह से कूड़ा-कूड़ा कर दिया है| इनकी वजह से आज दिल्ली की गलियों-सड़कों पर कूड़े का अम्बार लगा हुआ है| शहर को देख कर ऐसा लगता ही नही है की यहाँ नगर निगम जैसी कोई अथॉरिटी है| इसलिए इस बार नगर निगम को ठीक करने की जिम्मेदारी दिल्ली की जनता की है जो अपने वोट के दम पर एमसीडी में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएगी और जो काम भाजपा से पिछले 15 सालों में नहीं हुआ उसे मात्र 5 साल में करके दिखाएगी और दिल्ली को साफ़-सुथरा सुंदर बनाएगी|

एमसीडी में भी केजरीवाल जी की सरकार तो पार्षद भी केजरीवाल जी का हो, केजरीवाल जी का पार्षद करवाएगा जनता के सारे काम

श्री सिसोदिया ने कहा कि पूरी दिल्ली में ‘एमसीडी में भी केजरीवाल’ की गूँज चल रही है| उन्होंने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल जी की सरकार तो है ही, एमसीडी में भी केजरीवाल जी की सरकार बनना तय है| लेकिन ऐसा न हो जाये कि नगर निगम में केजरीवाल जी की सरकार हो और किसी इलाके में भाजपा का पार्षद बन जाये| ऐसा हुआ तो वो केवल लड़ता रहेगा, जनता के काम रुकवाएगा| केजरीवाल जी काम करवाएंगे, साफ़-सफाई करवाएंगे, सड़के-गलियां बनवायेंगे, पार्कों को ठीक करवाएंगे, आवारा पशुओं से छुटकारा दिलवाएंगे| और भाजपा का पार्षद सारे काम रुकवाकर केवल लड़ता रहेगा| आम आदमी पार्टी का पार्षद जनता के सारे काम करवाएगा| खूब अच्छे से सफाई करवाएगा, गलियां बनवायेगा लेकिन यदि किसी और पार्टी का पार्षद बनेगा तो वो 24 घंटे सिर्फ जनता के काम रुकवाएगा और केवल और केवल अरविन्द केजरीवाल जी से लड़ने का काम करेगा| इसलिए जनता लड़ाई-झगडे करने वाले, जनता के काम को रोकने वाले लोगों को रोकने के लिए एमसीडी में भी आम आदमी पार्टी को ही वोट दे| दिल्ली में केजरीवाल जी की सरकार है और आपके क्षेत्र में भी केजरीवाल जी का पार्षद होगा तो आपके सारे काम होंगे|

श्री सिसोदिया ने अपील करते हुए कहा कि दिल्ली की जनता केजरीवाल जी की सरकार तो बनवा ही रही है लेकिन हरेक व्यक्ति ये सुनिश्चित करे कि उनके इलाके में पार्षद भी केजरीवाल जी का ही हो| क्योंकि गलती से किसी वार्ड में भाजपा का पार्षद बन गया तो वो सिर्फ जनता के काम रुकवाएगा| एमसीडी में केजरीवाल जी की सरकार बनने जा रही है ये तय है लेकिन हर वार्ड में जनता को सुनिश्चित करना है कि केजरीवाल जी की सरकार में उनके वार्ड में केजरीवाल जी का पार्षद ही बने|

मनीष सिसोदिया ने इन वार्डों में की ताबड़तोड़ नुक्कड़ सभाएं , जनता से मिला अपार समर्थन

-आजादपुर
-आदर्श नगर
-धीरपुर
-अशोक विहार
-केशव पुरम
-वजीरपुर
-संगम पार्क
-मॉडल टाउन
-कमला नगर

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

socialmedia