
आम आदमी पार्टी ने ज़मीनी स्तर पर संगठन निर्माण का कार्य तेज़ कर दिया है। अलग-अलग राज्यों में आम आदमी पार्टी के प्रभारी वहां के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलकर संगठन को आगे बढ़ाने पर विचार-विमर्श कर रहे हैं। इसी कड़ी में बिहार के प्रभारी और पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने पटाना में कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लिया जहां बिहार राज्य में आम आदमी पार्टी के संगठन को खड़ा करने पर विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर राज्य के सह-प्रभारी संजीव झा भी मौजूद रहे।
तो वहीं उत्तराखंड राज्य में देहरादून व ऋषिकेश में प्रदेश के आगामी निकाय चुनाव को लेकर पदाधिकारियों व कार्यकर्ता साथियों के बीच समीक्षा बैठक में उत्तराखण्ड प्रभारी राकेश सिन्हा पहुंचे और संगठन निर्माण से लेकर आगामी निकाय चुनाव तक पर चर्चा की गई।