
शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आईपी यूनिवर्सिटी, द्वारका में लोन गारंटी और स्कॉलरशिप के वेब-पोर्टल की शुरुआत की।
इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ‘अगर हमारे देश के लोग पढ़े-लिखे होंगे स्वस्थ होंगे तो देश खुद आगे बढ़ेगा, दिल्ली के अंदर कोई भी बच्चा गरीबी के कारण शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा”
अगर देश को आगे बढ़ाना है तो बच्चों को शिक्षित बनाना होगा, लोगों को शिक्षित करना पड़ेगा, बिना ऐसा किए देश आगे नहीं बढ़ सकता- अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री दिल्ली
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने साथ ही कहा कि ‘भारत में पहली बार दिल्ली में ऐसा हो रहा है कि प्राइवेट स्कूलों से लोग सरकारी स्कूलों की तरफ जा रहे हैं, अगर हमारे देश को आगे बढ़ना है, राष्ट्र को आगे बढ़ना है तो उसके लिए हमारे बच्चों को अच्छी और बेहतर शिक्षा मिलनी जरूरी है”
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि ‘फाइनेंशियल कंडीशन की वजह से बच्चे का कॉन्फिडेंस नहीं बन पाता, अब उनको चिंता करने की जरूरत नहीं है, सरकार उनका कॉन्फिडेंस गिरने नहीं देगी, कम से कम फाइनेंस की कमी की वजह से तो बिल्कुल नहीं”
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि “अब आपको अपने बच्चों की चिंता करने की जरूरत नहीं है, दिल्ली सरकार आपके साथ है। आपको लोन दिलवाना है, लोन दिलवाएं। बच्चों से कहिए वेबसाइट पर जाएं और फॉर्म भरें”