Scrollup

Kejriwal Government to strengthen and beautify Western Yamuna Canal Road, Vande Matram Marg along with 4 roads across Delhi; Dy CM Manish Sisodia approves project worth Rs 36 crores

A new road will be constructed between Ring Road and Power Grid Corporation India in South East Delhi at a cost of Rs 2.87 crore

To give Delhi roads a world-class look, the Delhi Government is getting the roads in the capital assessed by experts from IIT Roorkee and making a blueprint for their strengthening- Dy CM Manish Sisodia

Dy CM Manish Sisodia directs the concerned officials to follow the global standards for street design and also focus on the beautification of roads

Under the leadership of CM Arvind Kejriwal, the government is working in ‘mission mode’ to make the roads of Delhi world-class – Dy CM Manish Sisodia

PWD has been continuing the maintenance work across the national capital to ensure beautiful and safe roads for the commuters in Delhi

NEW DELHI

The Delhi Government under the leadership of CM Shri Arvind Kejriwal is working in ‘mission mode’ to ensure beautiful, safe and world-class roads for the commuters in the national capital. Working in the same direction, Deputy Chief Minister and PWD Minister Shri Manish Sisodia approved streetscaping projects worth Rs 36 crores for 4 roads in North and South Delhi. Under the said project, a new road will be constructed between Ring Road to Power Grid Corporation India in South East Delhi at a cost of Rs 2.87 crores, along with a makeover of Western Yamuna Canal Road, Vande Mataram Marg and Ulaanbaatar Marg.

Detailing about the streetscaping projects, Dy CM Shri Manish Sisodia said, “Under the vision of Chief Minister Shri Arvind Kejriwal to make the roads of Delhi beautiful, safe and world-class, the government is working in mission mode to strengthen the roads of Delhi. To make the roads of Delhi world-class the government is getting the assessment of roads done by experts and preparing a blueprint for them.” He also directed the officials to follow the global standards of street design and also ensure compliance with all safety and security standards during the maintenance work of roads.

He added that the Delhi government is working in a phased manner to strengthen the roads of Delhi. As these roads were constructed a long ago, the quality of the roads has deteriorated in these areas which are affecting the commuters. Following the same, the maintenance and beautification work of roads is being started. To avoid any further inconvenience to the commuters, PWD officials have been asked to complete the work in the stipulated time.

Delhi Government’s vision is to provide world-class, beautiful and safe roads to commuters in Delhi

Shri Manish Sisodia said, “The Delhi Government is committed to providing safe, smooth and beautiful roads to the people of Delhi. The vision of the government is to provide a better travel experience to its citizens by providing world-class roads. For this, the latest technology is being used by PWD Delhi to strengthen these roads so that the roads of Delhi can become safer for the movement of passengers. This will not only reduce congestion on city roads but also help reduce travel time for commuters and save energy.”

To make the roads of Delhi world-class, the government is getting the road assessments done by experts from all over the country and using the best technologies

Speaking about the projects, the PWD Minister said, “Under the leadership of Chief Minister Shri Arvind Kejriwal the government is working in a mission mode to strengthen and beautify the roads of Delhi to make them safe and world-class. To ensure this we are getting the roads of the capital assessed by experts from universities to prepare blueprints for strengthening of roads and to make them safe.” Following the findings of the assessment of roads, PWD is using advanced technologies for the streetscaping of roads.

It is to be noted that along with strengthening roads the Public Works Department (PWD) will also ensure maintenance and upkeep of pavements, central verges and service lanes of the entire road stretch, including other allied works such as lane marking, white-washing of parapet walls/railing, etc.

Facilities to be developed during streetscaping

-> Tiling of roads
-> Development of green area around the road
-> Open sitting area
-> Cycling tracks
-> Designer LED lights
-> Public utility centers
-> Fountains and sandstone artworks

Roads to be renovated

-> Vande Mataram Marg – Road between Dhaulakuan to Dayal Chowk
-> Construction of new road from Ring Road to Power Grid Corporation India
-> Ulaanbaatar Marg – Road from NH 8 to Terminal 1 Crossing Red Light
-> North-Road Division – Road from Western Yamuna Canal to Bawana

PRESS RELEASE IN HINDI

वेस्टर्न यमुना कैनाल रोड, वन्देमातरम मार्ग सहित 4 सड़कों का जीर्णोद्धार करवाएगी केजरीवाल सरकार, पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने 36 करोड़ रूपये के परियोजना को दी मंजूरी

साउथ ईस्ट दिल्ली में 2.87 करोड़ रूपये की लागत से रिंग रोड से पॉवर ग्रिड कारपोरेशन इंडिया के बीच होगा नई सड़क का निर्माण

सुदृढ़ीकरण के बाद वेस्टर्न यमुना कैनाल रोड, वन्देमातरम मार्ग, उलान बतोर मार्ग को मिलेगा नया स्वरुप

केजरीवाल सरकार दिल्ली की सड़कों को विश्वस्तरीय बनाने के अपने विज़न के तहत राजधानी की सड़कों का आईआईटी रुड़की के विशेषज्ञों से करवा रही सर्वे ताकि सड़कों को मजबूत व सुरक्षित बनाने के लिए तैयार किया जा सकें ब्लू-प्रिंट-मनीष सिसोदिया

मनीष सिसोदिया ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को दिए निर्देश सुदृढ़ीकरण के साथ-साथ सड़कों के सौन्दर्यीकरण का भी रखा जाए ख्याल, निर्माण कार्य के दौरान सेफ्टी-सिक्योरिटी व क्वालिटी के सभी मानकों का प्रतिबद्धता से हो पालन- पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्त्व में दिल्ली की सड़कों को को बेहतर बनाने के लिए सरकार ‘मिशन मोड’ में काम कर रही है- पीडब्ल्यूडी मनीष सिसोदिया

दिल्ली के लोगों को मिले बेहतर सड़कें इसलिए समय-समय पर जरुरत के अनुसार सड़कों के मेन्टेनेन्स का कार्य करती है पीडब्ल्यूडी

06 जनवरी, नई दिल्ली

केजरीवाल सरकार दिल्ली की सड़कों को सुंदर,सुरक्षित व विश्वस्तरीय बनाने की दिशा में मिशन मोड में काम कर रही है| इस बाबत उपमुख्यमंत्री व पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने उत्तरी व दक्षिणी दिल्ली रोड डिवीज़न के अंतर्गत आने वाले 4 सड़कों के सुदृढ़ीकरण व सौन्दर्यीकरण के लिए 36 करोड़ रूपये के परियोजना को मंजूरी दी| इस प्रोजेक्ट के तहत साउथ ईस्ट दिल्ली में 2.87 करोड़ रूपये की लागत से रिंग रोड से पॉवर ग्रिड कारपोरेशन इंडिया के बीच नई सड़क का निर्माण किया जायेगा साथ ही वेस्टर्न यमुना कैनाल रोड, वन्देमातरम मार्ग, उलान बतोर मार्ग को नया स्वरुप मिलेगा|

इस मौके पर पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के दिल्ली की सड़कों को सुंदर,सुरक्षित व वर्ल्ड-क्लास बनाने के विज़न के तहत सरकार दिल्ली की सड़कों के सुदृढ़ीकरण को लेकर मिशन मोड में काम कर रही है| उन्होंने बताया दिल्ली की सड़कों को विश्वस्तरीय बनाने के अपने विज़न के तहत हम राजधानी की सड़कों का विशेषज्ञों से सर्वे करवा रहे है ताकि सड़कों को मजबूत व सुरक्षित बनाने के लिए उनका ब्लू-प्रिंट तैयार किया जा सकें| उन्होंने कहा कि सड़कों के सुदृढ़ीकरण के साथ-साथ इनके सौन्दर्यीकरण का कार्य भी किया जाएगा| साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य के दौरान सेफ्टी-सिक्योरिटी व क्वालिटी के सभी मानकों का प्रतिबद्धता से पालन सुनिश्चित किया जाए|

श्री मौके पर पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा कि दिल्ली में हम क्रमबद्ध तरीके से पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत आने वाली सड़कों को बेहतर बनाने का काम कर रहे है| उन्होंने बताया कि सड़क के पुराने हो जाने के कारण उसकी उपरी सतह पर दरार आदि देखने को मिली जिससे कई जगहों पर वाहनों की आवाजाही में अवरुद्ध होता था| इसे देखते हुए सरकार द्वारा इसके सुदृढ़ीकरण का काम शुरू किया जा रहा है ताकि आम लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े| सड़कों के सुदृढ़ीकरण के बाद रोजाना इनका इस्तेमाल करने वाले लाखों लोगों को फायदा होगा| उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़कों के सुदृढ़ीकरण के कार्यों को समय रहते पूरा किया जाए|

दिल्ली के लोगों को सुरक्षित, सुगम और सुंदर सड़क मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध केजरीवाल सरकार, सरकार का विज़न अपने नागरिकों को विश्व स्तरीय सड़कें उपलब्ध करवा उन्हें यात्रा का बेहतर अनुभव देना

पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली के लोगों को सुरक्षित, सुगम और सुंदर सड़क मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार का विज़न अपने नागरिकों को विश्व स्तरीय सड़कें उपलब्ध करवा उन्हें यात्रा का बेहतर अनुभव देना है| इस कारण इन सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए पीडब्ल्यूडी दिल्ली द्वारा आधुनिकतम टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जा रहा है जिससे दिल्ली की सड़के यात्रियों की आवाजाही के लिए अधिक सुरक्षित बन सके| इससे शहर की सड़कों पर भीड़भाड़ तो कम होगी ही साथ में करने, यात्रियों के यात्रा समय को कम करने और ऊर्जा बचाने में मदद मिलेगी|

केजरीवाल सरकार दिल्ली की सड़कों को विश्वस्तरीय बनाने के अपने विज़न के तहत राजधानी की सड़कों का विशेषज्ञों से करवा रही सर्वे ताकि सड़कों को मजबूत व सुरक्षित बनाने के लिए तैयार किया जा सकें ब्लू-प्रिंट

पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली के लोगों को सुरक्षित, सुगम और सुंदर सड़क मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार का विज़न अपने नागरिकों को विश्व स्तरीय सड़कें उपलब्ध करवा उन्हें यात्रा का बेहतर अनुभव देना है| इस कारण इन सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए पीडब्ल्यूडी दिल्ली द्वारा विभिन्न आधुनिकतम टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जा रहा है जिससे दिल्ली की सड़के यात्रियों की आवाजाही के लिए अधिक सुरक्षित बन सके| साथ ही राजधानी की सड़कों को विश्वस्तरीय व सुरक्षित बनाने के लिए केजरीवाल सरकार प्रमुख एजेंसियों और विश्वविद्यालयों से दिल्ली की सड़कों का सर्वे करवा रही है, उपरोक्त सड़कों के लिए भी आईआईटी रुड़की द्वारा सर्वे किया गया है|

दिल्ली के लोगों को मिले बेहतर सड़कें इसलिए समय-समय पर जरुरत के अनुसार सड़कों की मेन्टेनेन्स का कार्य करती है पीडब्ल्यूडी

बता दे कि दिल्ली के लोगों को आवाजाही में किसी प्रकार की समस्या न हो और उन्हें जाम से न जूझना पड़े इसके लिए समय-समय पर जरुरत के अनुसार पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़कों की मेन्टेनेन्स का कार्य करती है| इन सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए भी पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने इनकी वर्तमान स्थिति और आवश्यकताओं का गहन निरीक्षण किया गया जिसके पश्चात इन परियोजनाओं को सरकार की मंजूरी मिली। सुदृढ़ीकरण के इस प्रोजेक्ट में सड़कों की मजबूती पर तो ध्यान दिया ही जाएगा साथ इस इन सड़कों पर सभी मानकों का पालन करते हुए अच्छी गुणवत्ता की ‘रोड मार्किंग’ भी की जाएगी| परियोजना के तहत, लोक निर्माण विभाग द्वारा इन सातों रोड स्ट्रेच के सुदृढ़ीकरण, फुटपाथ, सेंट्रल वर्ज सहित मानकों का ध्यान रखते हुए लेन मार्किंग, पैरापेट की दीवारों/रेलिंग आदि के पेंट वर्क का कार्य भी किया जाएगा|

सड़कों के सुदृढ़ीकरण के साथ-साथ सौन्दर्यीकरण का भी रखा जाएगा ख्याल

-> फुटपाथ, व सेंट्रल वर्ज का मेंटेनेंस किया जाएगा
-> मानकों के अनुसार की जाएगी रोड मार्किंग, पैरापेट की दीवारों/रेलिंग आदि के पेंट वर्क भी किया जाएगा
-> सेंट्रल वर्ज व रोड के दोनों ओर बढाई जाएगी हरियाली
-> रोड के सुदृढ़ीकरण के साथ-साथ सौन्दर्यीकरण का भी रखा जाएगा ख्याल, पैदल मार्ग विकसित की जाएगी, एलईडी लाइट्स भी लगाई जायेंगी|

इन सड़कों का होगा जीर्णोधार

-वन्देमातरम मार्ग – धौलाकुआँ से दयाल चौक के बीच की सड़क
-रिंग रोड से पॉवर ग्रिड कारपोरेशन इंडिया के बीच नई सड़क का निर्माण
-उलान बतोर मार्ग- एनएच 8 से टर्मिनल 1 क्रासिंग रेड लाइट तक की सड़क
-नार्थ-रोड डिवीज़न – वेस्टर्न यमुना कैनाल से बवाना तक की सड़क

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

socialmedia