Scrollup


PRESS RELEASE
OFFICE OF THE DEPUTY CHIEF MINISTER
GOVERNMENT OF NCT OF DELHI

17TH JANUARY, 2023

Kejriwal Government to strengthen and beautify Anuvrat Marg and Goyala Deenpur Road

Delhi Government to also further improve the drain along GT Road; Dy CM Manish Sisodia approves 3 projects worth Rs 17.79 crores

To give roads a world-class look, the Delhi government is getting them assessed by experts and making a blueprint for their strengthening – Dy CM Manish Sisodia

Under the leadership of CM Arvind Kejriwal, the government is working in mission mode to make the roads of Delhi world-class – Dy CM Manish Sisodia

Drain alongside GT road from the opposite side of Mansarovar Park to Kendriya Vidyalaya to be remodelled at the cost of Rs 1.90 crores; the project will help in eliminating water logging issues during monsoon

The road strengthening project on Anuvrat Marg costs Rs 7.82 crores for 2.50km and the strengthening/raising of Goyala Deenpur Road costs Rs 8.07 crores for 4.2km

NEW DELHI :

In order to provide a smooth commuting experience to the people of Delhi, make roads adaptable to all the seasons and strengthen the roads, the PWD under Delhi government is getting regular assessments of roads done by experts and doing road maintenance work regularly. In view of the same, the Deputy Chief Minister and PWD Minister Shri Manish Sisodia approved 3 projects worth Rs 17.79 crores on Tuesday. The projects include the strengthening of Anuvrat Marg in the South Division, strengthening and raising of the road from Deenpur to Kaccha Talab and Tazpur Mod to the Police Checkpost on Goyala Deenpur Road and remodelling of the drain along GT Road. The projects on Goyala Deenpur road and GT road will also help the government reduce the instances of waterlogging during the monsoon season in the said areas.

While approving the projects, Deputy Chief Minister Shri Manish Sisodia said, “Under the vision of Chief Minister Shri Arvind Kejriwal to make the infrastructure of Delhi beautiful, safe and world-class, the government is working on mission mode to strengthen and improve the infrastructure across the city. To make the roads of Delhi world-class the government is also getting the assessment of roads done by experts and preparing a blueprint for them.” He also directed the officials to follow the global standards of street design and also ensure compliance with all safety and security standards during the maintenance work of roads.

He added that the Delhi government is working in a phased manner to strengthen the roads of Delhi. As these roads were constructed a long ago, the quality of the roads has deteriorated in these areas which are affecting the commuters. Following the same, the maintenance and beautification work of roads is being started. To avoid any further inconvenience to the commuters, PWD officials have been asked to complete the work in the stipulated time.

The road strengthening project on Anuvrat Marg costs Rs 7.82 crores for 2.50km and the strengthening/raising of Goyala Deenpur Road costs Rs 8.07 crores for 4.2km. Strengthening work on these two stretches includes maintenance and upkeep of pavements, central verges and service lanes of the entire road stretch, including other allied works such as lane marking, white-washing of parapet walls, painting of kerbstones/railings, etc. Regarding Goyala Deenpur road which is in a low-lying area, the government has asked the PWD to raise the height of the road to eliminate the issues of waterlogging in the area during monsoon season.

Another project approved by Deputy CM includes remodelling of the drain alongside GT road from opposite Mansarovar Park to Kendriya Vidyalaya at the cost of Rs 1.90 crores. The project will help in eliminating the issue of waterlogging in adjacent colonies as well as on the road.

It is to be noted that the Deputy Chief Minister has also directed the officials to also focus on the beautification of these roads.

Facilities to be developed during the strengthening of roads

-> Maintenance and upkeep of pavements, central verges and service lanes of the entire road stretch
-> Allied works such as lane marking, white-washing of parapet walls, painting of kerbstones/railings,
-> Plantation on central verges and roadsides.
-> Maintenance of streetlights

PRESS RELEASE IN HINDI

उपमुख्यमंत्री कार्यालय
एनसीटी,दिल्ली सरकार

दक्षिणी दिल्ली के अनुव्रत मार्ग व गोयाला दीनपुर रोड का सौन्दर्यकरण व जीर्णोद्धार करवाएगी केजरीवाल सरकार, पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने 17.79 करोड़ रूपये लागत के 3 परियोजनाओं को दी मंजूरी

जीटी रोड के साथ मानसरोवर पार्क से केंद्रीय विद्यालय तक के मौजूदा नाले का किया जायेगा पुनर्निर्माण, पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने दी 1.90 करोड़ रुपये की लागत के प्रोजेक्ट को मंजूरी

नाले के पुनर्निर्माण के प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद मानसून के दौरान जलभराव जैसी समस्या दूर करने में मिलेगी मदद-मनीष सिसोदिया

केजरीवाल सरकार दिल्ली की सड़कों को विश्वस्तरीय बनाने के अपने विज़न के तहत राजधानी की सड़कों विशेषज्ञों से करवा रही सर्वे ताकि सड़कों को मजबूत व सुरक्षित बनाने के लिए तैयार किया जा सकें ब्लू-प्रिंट-मनीष सिसोदिया

पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने अधिकारियों को दिए निर्देश सड़क सुदृढ़ीकरण के दौरान सड़क स्ट्रीट डिजाइन के लिए वैश्विक मानकों के पालन के साथ-साथ सड़कों के सौंदर्यीकरण पर भी किया जाये फोकस

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्त्व में दिल्ली की सड़कों को को बेहतर बनाने के लिए सरकार ‘मिशन मोड’ में काम कर रही है- पीडब्ल्यूडी मनीष सिसोदिया

दिल्ली के लोगों को मिले बेहतर सड़कें इसलिए समय-समय पर जरुरत के अनुसार सड़कों के मेन्टेनेन्स का कार्य करती है पीडब्ल्यूडी

17 जनवरी, नई दिल्ली

केजरीवाल सरकार दिल्ली की सड़कों को सुंदर,सुरक्षित व विश्वस्तरीय बनाने की दिशा में मिशन मोड में काम कर रही है| राजधानी के नागरिकों को सुगम आवागमन का अनुभव प्रदान करने, सड़कों को सभी मौसमों के अनुकूल बनाने और सड़कों की क्षमता को मजबूत करने के लिए सरकार विशेषज्ञों द्वारा सड़कों का नियमित आकलन करवा रहा है और नियमित रूप से सड़क रखरखाव का काम कर रही है। इस बाबत मंगलवार को उपमुख्यमंत्री व लोक निर्माण मंत्री मनीष सिसोदिया ने 17.79 करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी दी| परियोजनाओं में दक्षिणी दिल्ली के अणुव्रत मार्ग व गोयला दीनपुर रोड पर दीनपुर से कच्चा तालाब और ताजपुर मोड़ से पुलिस चेकपोस्ट तक सड़क के का सुदृढ़ीकरण व सौन्दर्यकरण के साथ-साथ जीटी रोड के साथ बने नाले का पुनर्निर्माण शामिल है। इन परियोजनाओं के पूरा होने के बाद गोयला दीनपुर रोड और जीटी रोड पर मानसून के मौसम के दौरान जलभराव को रोकने में मदद मिलेगी।

इस मौके पर पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के दिल्ली की सड़कों को सुंदर,सुरक्षित व वर्ल्ड-क्लास बनाने के विज़न के तहत सरकार दिल्ली की सड़कों के सुदृढ़ीकरण को लेकर मिशन मोड में काम कर रही है| उन्होंने बताया दिल्ली की सड़कों को विश्वस्तरीय बनाने के अपने विज़न के तहत हम राजधानी की सड़कों का विशेषज्ञों से सर्वे करवा रहे है ताकि सड़कों को मजबूत व सुरक्षित बनाने के लिए उनका ब्लू-प्रिंट तैयार किया जा सकें| उन्होंने कहा कि सड़कों के सुदृढ़ीकरण के साथ-साथ इनके सौन्दर्यीकरण का कार्य भी किया जाएगा| साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य के दौरान सेफ्टी-सिक्योरिटी व क्वालिटी के सभी मानकों का प्रतिबद्धता से पालन सुनिश्चित किया जाए|

श्री मौके पर पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा कि दिल्ली में हम क्रमबद्ध तरीके से पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत आने वाली सड़कों को बेहतर बनाने का काम कर रहे है| उन्होंने बताया कि सड़क के पुराने हो जाने के कारण उसकी उपरी सतह पर दरार आदि देखने को मिली जिससे कई जगहों पर वाहनों की आवाजाही में अवरुद्ध होता था| इसे देखते हुए सरकार द्वारा इसके सुदृढ़ीकरण का काम शुरू किया जा रहा है ताकि आम लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े| सड़कों के सुदृढ़ीकरण के बाद रोजाना इनका इस्तेमाल करने वाले लाखों लोगों को फायदा होगा| उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़कों के सुदृढ़ीकरण के कार्यों को समय रहते पूरा किया जाए|

अणुव्रत मार्ग पर 2.50 किमी के लिए सड़क सुदृढ़ीकरण परियोजना की लागत 7.82 करोड़ रुपये है और गोयला दीनपुर रोड के सुदृढ़ीकरण/उठाने की लागत 4.2 किमी के लिए 8.07 करोड़ रुपये है। गोयला के संबंध में दीनपुर रोड जो निचले इलाके में है, सरकार ने पीडब्ल्यूडी को मानसून के मौसम में क्षेत्र में जलभराव की समस्या को खत्म करने के लिए सड़क की ऊंचाई बढ़ाने के लिए कहा है।

उपमुख्यमंत्री द्वारा मंजूरी दिए गए एक अन्य परियोजना में 1.90 करोड़ रुपये की लागत से मानसरोवर पार्क के विपरीत दिशा से केंद्रीय विद्यालय तक जीटी रोड के साथ-साथ मौजूदा नाले का पुनर्निर्माण शामिल है। इस परियोजना से आस-पास की कॉलोनियों के साथ-साथ सड़क पर जलभराव की समस्या को दूर करने में मदद मिलेगी।

केजरीवाल सरकार दिल्ली की सड़कों को विश्वस्तरीय बनाने के अपने विज़न के तहत राजधानी की सड़कों का विशेषज्ञों से करवा रही सर्वे ताकि सड़कों को मजबूत व सुरक्षित बनाने के लिए तैयार किया जा सकें ब्लू-प्रिंट

पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली के लोगों को सुरक्षित, सुगम और सुंदर सड़क मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार का विज़न अपने नागरिकों को विश्व स्तरीय सड़कें उपलब्ध करवा उन्हें यात्रा का बेहतर अनुभव देना है| इस कारण इन सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए पीडब्ल्यूडी दिल्ली द्वारा विभिन्न आधुनिकतम टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जा रहा है जिससे दिल्ली की सड़के यात्रियों की आवाजाही के लिए अधिक सुरक्षित बन सके| साथ ही राजधानी की सड़कों को विश्वस्तरीय व सुरक्षित बनाने के लिए केजरीवाल सरकार प्रमुख एजेंसियों और विश्वविद्यालयों से दिल्ली की सड़कों का सर्वे करवा रही है, उपरोक्त सड़कों के लिए भी आईआईटी रुड़की द्वारा सर्वे किया गया है|

दिल्ली के लोगों को मिले बेहतर सड़कें इसलिए समय-समय पर जरुरत के अनुसार सड़कों की मेन्टेनेन्स का कार्य करती है पीडब्ल्यूडी

बता दे कि दिल्ली के लोगों को आवाजाही में किसी प्रकार की समस्या न हो और उन्हें जाम से न जूझना पड़े इसके लिए समय-समय पर जरुरत के अनुसार पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़कों की मेन्टेनेन्स का कार्य करती है| इन सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए भी पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने इनकी वर्तमान स्थिति और आवश्यकताओं का गहन निरीक्षण किया गया जिसके पश्चात इन परियोजनाओं को सरकार की मंजूरी मिली। सुदृढ़ीकरण के इस प्रोजेक्ट में सड़कों की मजबूती पर तो ध्यान दिया ही जाएगा साथ इस इन सड़कों पर सभी मानकों का पालन करते हुए अच्छी गुणवत्ता की ‘रोड मार्किंग’ भी की जाएगी| परियोजना के तहत, लोक निर्माण विभाग द्वारा इन सातों रोड स्ट्रेच के सुदृढ़ीकरण, फुटपाथ, सेंट्रल वर्ज सहित मानकों का ध्यान रखते हुए लेन मार्किंग, पैरापेट की दीवारों/रेलिंग आदि के पेंट वर्क का कार्य भी किया जाएगा|

सड़कों के सुदृढ़ीकरण के साथ-साथ सौन्दर्यीकरण का भी रखा जाएगा ख्याल

-> फुटपाथ, व सेंट्रल वर्ज का मेंटेनेंस किया जाएगा
-> मानकों के अनुसार की जाएगी रोड मार्किंग, पैरापेट की दीवारों/रेलिंग आदि के पेंट वर्क भी किया जाएगा
-> सेंट्रल वर्ज व रोड के दोनों ओर बढाई जाएगी हरियाली
-> रोड के सुदृढ़ीकरण के साथ-साथ सौन्दर्यीकरण का भी रखा जाएगा ख्याल, पैदल मार्ग विकसित की जाएगी, एलईडी लाइट्स भी लगाई जायेंगी|

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

socialmedia