Scrollup

Kanjhawala case is inhumane and brutal, Kejriwal Government will stand with the bereaved family in these tough times- Dy CM Manish Sisodia

Kanjhawala incident has shaken the whole nation, Delhi Government will ensure justice for the family and stringent punishment for culprits- Dy CM Manish Sisodia

Victim’s mother is ill and needs dialysis regularly, the Delhi Government will get her treatment done- Dy CM Manish Sisodia

Instead of eliminating the opposition, BJP and LG should focus on fixing law and order in the national capital- Dy CM Manish Sisodia

All the immediate needs of the family would be addressed by CM Arvind Kejriwal like an elder son- Dy CM Manish Sisodia

The economic condition of the victim’s family is not good, efforts will be made to provide employment to a family member – Dy CM Manish Sisodia

NEW DELHI:

Deputy Chief Minister Shri Manish Sisodia visited the bereaved family of the Kanjhawala victim on Wednesday and condoled the demise of their daughter. He assured the family members that the Delhi government is standing with them in these tough times and will leave no stone unturned to get justice for their daughter. Shri Manish Sisodia said that this is not an accident but a brutality that has left the whole nation in a state of shock. The government will ensure to get the strictest punishment for all the culprits involved in this incident and will get justice for the victim. He further added that the victim’s mother is currently facing health issues and needs dialysis regularly. The Delhi government will get her complete treatment done and address the immediate needs of the family. He said that Like an elder brother CM Shri Arvind Kejriwal will provide complete support to them. During the visit, MLAs Ms Atishi and Shri Durgesh Pathak also accompanied the Deputy Chief Minister.

After meeting the bereaved family of the victim, the Deputy Chief Minister interacted with the media and said, “The incident in Kanjhawala on New Year’s night is such an incident of cruelty that has shaken the whole country. A girl gets trapped under the car and is trampled for 12 km but the car riders do not even realize that. This incident is an example of extreme brutality. The sad part is that we are still waiting for stringent action against culprits.”

Shri Manish Sisodia said that the victim was the sole earning member of her family. To support the family of the victim, the CM Shri Arvind Kejriwal-led government will provide assistance of Rs 10 lakh. Papers have also been procured for giving employment to a member of the family. Along with this, the government will get the complete treatment done of the victim’s mother, who needs dialysis on a regular basis.

Shri Manish Sisodia said that yesterday the Chief Minister also spoke to the victim’s mother and assured her that he would get justice for the family. He said that for the time being all the immediate needs of the family would be supported by CM Shri Arvind Kejriwal like an elder son.

Instead of eliminating the opposition, BJP and LG should focus on fixing law and order

On the increasing rate of crime in Delhi, Shri Manish Sisodia said that it is a matter of great concern that the BJP is using all its powers to eliminate the opposition, instead of fixing the situation of law and order in the national capital.

PRESS RELEASE IN HINDI

कंझावला की घटना बेहद अमानवीय और दर्दनाक, दिल्ली सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी-मनीष सिसोदिया

कंझावला की दरिंदगी भरी घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया, घटना में शामिल सभी दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलवाएंगे और पीड़िता को न्याय दिलवाएंगे-मनीष सिसोदिया

पीड़िता की माँ बीमार रहती है, उन्हें डायलिसिस की जरुरत होती है, केजरीवाल सरकार उनका पूरा इलाज करवाएगी-मनीष सिसोदिया

विपक्ष को ख़त्म करने के बजाय लॉ एंड आर्डर ठीक करने पर ध्यान दे भाजपा और एलजी-मनीष सिसोदिया

पीड़ित परिवार की सभी तत्कालीन जरूरतों को पूरा किया जायेगा और अरविन्द केजरीवाल जी बड़े बेटे के रूप में पूरी मदद करेंगे-मनीष सिसोदिया

पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं, ऐसे में परिवार के एक सदस्य को रोजगार देने का प्रयास किया जायेगा-मनीष सिसोदिया

04 जनवरी, नई दिल्ली

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को कंझावला हादसे की पीडिता के परिवार से मंगोलपुरी स्थित उनके घर जाकर मुलाकात की और दुःख की इस घड़ी में परिवार को सांत्वना दी| उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने परिवार को केजरीवाल सरकार की ओर से हर संभव मदद करने का वादा किया और परिवार को न्याय दिलाने की बात कही| श्री सिसोदिया ने कहा कि ये दुर्घटना नहीं बल्कि दरिंदगी है जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है| उन्होंने कहा कि इस घटना में शामिल सभी दोषियों को हम सख्त से सख्त सजा दिलवाएंगे और पीडिता को न्याय दिलवाएंगे| *पीड़िता की माँ बीमार रहती है, उन्हें डायलिसिस की जरुरत होती है, केजरीवाल सरकार उनका पूरा इलाज करवाएगी| पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं, ऐसे में परिवार के एक सदस्य को रोजगार देने का प्रयास किया जायेगा| पीड़ित परिवार की सभी तत्कालीन जरूरतों को पूरा किया जायेगा और अरविन्द केजरीवाल जी बड़े बेटे के रूप में पूरी मदद करेंगे| इस दौरान कालकाजी विधायक आतिशी व राजेन्द्र नगर के विधायक दुर्गेश पाठक भी उनके साथ रहे|

पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि नए साल की रात कंझावला में हुई घटना दरिंदगी की ऐसी घटना है जिसे दिल्ली सहित पूरे देश को हिलाकर रख दिया है| उन्होंने कहा कि एक युवती कार के नीचे फंस जाती है और उसे 12 किमी तक रौंदा जाता है और कार सवारों को पता तक नहीं चलता ऐसा हो ही नहीं सकता| ये घटना सीधे-सीधे दरिंदगी का उदाहरण है|

श्री सिसोदिया ने कहा कि पीडिता अपने परिवार में अकेले कमाने वाली सदस्य थी और पूरा परिवार उसपर निर्भर था| ऐसे में मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी के नेतृत्व में दिल्ली सरकार पीड़ित परिवार को 10 लाख रूपये की सहायता राशी प्रदान करेगी| परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है ऐसे में पीड़ित परिवार के एक सदस्य को रोजगार देने का प्रयास भी किया जायेगा इसके लिए कुछ सदस्य के कागज़ भी लिए गए है | साथ ही पीड़िता की माँ बीमार रहती है, उन्हें डायलिसिस की जरुरत होती है, केजरीवाल सरकार उनका पूरा इलाज करवाएगी|

श्री सिसोदिया ने उन्होंने कहा कि कल मुख्यमंत्री जी ने भी पीडिता की माँ से बात की थी और आश्वासन दिया था कि परिवार को न्याय दिलवाएंगे| उन्होंने कहा कि फ़िलहाल में परिवार की सभी तत्कालीन जरूरतों को पूरा किया जायेगा और अरविन्द केजरीवाल जी परिवार के बड़े बेटे के रूप में पूरी तरह मदद करेंगे|

विपक्ष को ख़त्म करने के बजाय लॉ एंड आर्डर ठीक करने पर ध्यान दे भाजपा और एलजी

दिल्ली में बढ़ते अपराध पर श्री सिसोदिया ने कहा कि ये बेहद चिंताजनक बात है कि सत्ता में बैठी भाजपा अपनी सारी शक्तियों को विपक्ष को ख़त्म करने पर लगा रही है जबकि बीजेपी और एलजी को अपनी इन शक्तियों का इस्तेमाल लॉ एंड आर्डर को ठीक करने के लिए करना चाहिए|

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

socialmedia