Scrollup

Food & Civil Supplies Minister Imran Hussain chairs meeting with senior officers of education department, DUSIB, PWD, along with Heads of Government Schools

No delays in the projects of construction of new classrooms due to Inter-departmental coordination- Imran Hussain

Chashma Building School has started a nursery wing which is hugely benefitting the students of the area- Imran Hussain

NEW DELHI

Food & Civil Supplies Minister and MLA of Ballimaran, Shri Imran Hussain chaired a meeting with DDE Central, DDE North, DD Zone along with heads of various government schools of the Ballimaran assembly constituency. The meeting was also attended by officers of Delhi Urban Shelter Improvement Board (DUSIB) and PWD. The Minister reviewed the progress of various ongoing projects and facilities provided to the school children. The Minister directed the concerned authorities to expedite the efforts towards construction of the New Modern classrooms and necessary infrastructure of the school to strengthen the education delivery system in the constituency.

During the meeting, the Minister exhorted that there should be no delay in the projects of construction of new classrooms due to Inter-departmental coordination. The Minister also desired to convene a review meeting of concerned officers to remove the interdepartmental objections to avoid the further delay in the ongoing projects .

In the meeting, officers of DUSIB informed the Minister that the file related to the land transfer of the vacant land located opposite the Idgah for construction of New School Building is being sent to the LG House.

Shri Imran Hussain appreciated that the Chashma Building School has started a nursery wing which hugely benefits the students of the area. During the meeting, he directed the Officers of the Education Department to take necessary steps to start the primary wing from class nursery in the other government schools. The Minister also took note of the vacancy position of teachers in Government schools and instructed the Education Department to deploy sufficient numbers of teachers in the Government Schools. Shri Imran Hussain also instructed the Education Department to fill the vacant position of Estate manager in Government Schools.

The Minister also asked the school heads to spread the message for massive registration of students in the Spoken English Course, where youth will be taught to speak English and improve their communication skills. The Delhi Government has taken up a mega-mission to help every youth of Delhi speak fluent English. Shri Imran Hussain also stressed the need for vocational training of Government School students for their skill development.

Shri Imran Hussain was also informed that there has been a rise in the number of students migrating from private schools to government schools in the city. Shri Imran Hussain lauded the education department of the Delhi Government for its ‘incredible achievements’ over the last seven years. Over the last few years, the Delhi education model has become well known and has been lauded throughout the country and elsewhere, he said.

PRESS RELEASE IN HINDI

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्र के सरकारी स्कूलों के प्रमुखों के साथ बैठक कर आधुनिक क्लास रूम के निर्माण में तेजी लाने पर दिया जोर

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्र के सरकारी स्कूलों के प्रमुखों, शिक्षा विभाग, डूसिब, पीडब्ल्यूडी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

अंतर्विभागीय समन्वय में कमी के चलते नए क्लास रूम्स के निर्माण में विलम्ब न हो – इमरान हुसैन

चश्मा बिल्डिंग स्कूल में नर्सरी विंग शुरु होने से छात्रों को हो रहा काफी फायदा- इमरान हुसैन

नई दिल्ली, 20 दिसंबर 2022

दिल्ली के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री और बल्लीमारान के विधायक इमरान हुसैन ने आज डीडीई सेंट्रल, डीडीई नॉर्थ, डीडी जोन (एजुकेशन) के अधिकारियों और विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न सरकारी स्कूलों के प्रमुखों के साथ समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक में दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डूसिब) एवं पीडब्ल्यूडी के अधिकारी भी शामिल हुए। इस दौरान मंत्री इमरान हुसैन ने स्कूली बच्चों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं और स्कूलों में चल रहीं कार्य प्रगति की समीक्षा की। मंत्री जी शिक्षा प्रणाली को मजबूत करने के लिए संबंधित अधिकारियों से नए आधुनिक क्लास रूम और स्कूल के आवश्यक बुनियादी ढांचे के निर्माण की दिशा में तेजी लाने पर जोर दिया।

बैठक के दौरान मंत्री इमरान हुसैन ने कहा कि अंतर्विभागीय समन्वय में कमी के कारण नए क्लास रूम्स के निर्माण की परियोजनाओं में कोई देरी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अंतर्विभागीय आपत्तियों को दूर करने के लिए और आनवश्यक देरी से बचने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों की मीटिंग बुलाने को कहा, जिससे कि समय पर परियोजना पूरी हो सके।

बैठक में डीयूएसआईबी विभाग के अधिकारियों ने मंत्री इमरान हुसैन को अवगत कराया कि ईदगाह के सामने खाली पड़ी जमीन हस्तानांतरण से संबंधित फाइल एलजी हाउस भेजी जा रही है, जहाँ नए स्कूल का निर्माण होना है ।

इस दौरान मंत्री इमरान हुसैन ने शिक्षा विभाग की सराहना की, जिनके अथक प्रयासों से चश्मा बिल्डिंग स्कूल ने नर्सरी विंग शुरू की है जिससे छात्रों को अत्यधिक लाभ हो रहा है । बैठक के दौरान मंत्री ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को अन्य सरकारी स्कूलों में कक्षा नर्सरी से प्राइमरी विंग शुरू करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। मंत्री ने सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की रिक्तियों की स्थिति का भी संज्ञान लिया और शिक्षा विभाग को सरकारी स्कूलों में पर्याप्त संख्या में शिक्षकों को तैनात करने के निर्देश दिए। मंत्री इमरान हुसैन ने सरकारी स्कूलों में एस्टेट मैनेजर के रिक्त पद को भरने के भी निर्देश शिक्षा विभाग को दिए।

मंत्री इमरान हुसैन ने स्कूल प्रमुखों से सरकारी स्कूलों के छात्रों को दिल्ली सरकार द्वारा संचालित स्पोकन इंग्लिश कोर्स में बड़े पैमाने पर पंजीकरण के प्रति जागरूक करने के लिए भी कहा, जहां युवाओं को अंग्रेजी बोलना और अपने कम्युनिकेशन स्किल में सुधार करना सिखाया जा रहा है। दिल्ली के हर युवा को फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने में मदद करने के लिए केजरीवाल सरकार ने यह एक बड़ा मिशन शुरू किया है। मंत्री इमरान हुसैन सरकारी स्कूल के छात्रों के कौशल विकास के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण की आवश्यकता पर भी जोर दिया जिससे सरकारी स्कूल के छात्र भविष्य में स्वरोज़गार भी कर सकें।

मंत्री इमरान हुसैन को यह अवगत कराया गया कि एरिया के प्राइवेट स्कूलों से अधिक संख्या में बच्चे सरकारी स्कूलों में दाखिला ले रहे हैं। मंत्री इमरान हुसैन ने इस दौरान दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग के पिछले सात वर्षों के दौरान किये गए उत्कृष्ट कार्यों एवं उपलब्धियों’ के लिए भी सराहना की। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में दिल्ली शिक्षा मॉडल देश में बेंच मार्क बन गया है और देश -विदेश में इसकी सराहना की जा रही है।

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

socialmedia