Scrollup

PRESS RELEASE
DELHI JAL BOARD
GOVERNMENT OF NCT OF DELHI

3RD FEBRUARY 2023

DJB to prepare “Water Data Bank” on the instructions of DJB Vice Chairman Saurabh Bhardwaj

Delhi Jal Board Vice Chairman Saurabh Bhardwaj holds meeting with Delhi MLAs for Summer Action Plan

Preparations to formulate Summer Action Plan begin with DJB Vice Chairman’s meeting with MLAs

“Micro Summer Action Plan” to be readied for water supply after discussion with MLAs and their suggestions

Areas having low water supply identified in every assembly of Delhi to ensure better supply of water coming summers: Saurabh Bhardwaj

Deadline set complete works related to Summer Action Plan: Saurabh Bhardwaj

Improved water management and balanced water distribution will ensure better water supply: Saurabh Bhardwaj

DJB Vice Chairman Saurabh Bhardwaj directed DJB officials to complete all preparations necessary for adequate water supply in summers

NEW DELHI:

Delhi Jal Board Vice Chairman Shri Saurabh Bhardwaj held an important meeting today with the MLAs of several constituencies at the DJB headquarters to discuss the Summer Action Plan for adequate water supply. Burari MLA Shri Sanjeev Jha, Timarpur MLA Shri Dilip Pandey, Adarsh Nagar MLA Shri Pawan Sharma, Chhatarpur MLA Shri Kartar Singh, Ambedkar Nagar MLA Shri Ajay Dutt, Sangam Vihar MLA Shri Dinesh Mohaniya, Tughlakabad MLA Shri Sahi Ram, Okhla MLA Shri Amanatullah Khan, Mehrauli MLA Shri Naresh Yadav and Deoli MLA Shri Prakash Jarwal were present in the meeting with DJB Vice Chairman. All senior officials of Delhi Jal Board were also present in the meeting. Delhi Jal Board Vice Chairman Shri Saurabh Bhardwaj held a detailed discussion with the MLAs and the concerned DJB officials for the preparation of the Summer Action Plan for the coming summer season. Shri Saurabh Bhardwaj directed the officials to complete all works related with the Summer Action Plan within the stipulated time to ensure better water supply to the residents of Delhi during the summer season.

Discussion on ‘Water Data’ with MLAs

Delhi Jal Board has prepared a data bank related with the water demand and water supply at ward level in every assembly constituency. This will help in formulation of the Summer Action Plan for the summer season. Information about demand and supply of water has been collected from different colonies in the water data bank. The water data has identified areas in each assembly that require improvement in water supply during summers. Delhi Jal Board Vice Chairman Shri Saurabh Bhardwaj discussed the water data related to the respective assemblies of all the MLAs one by one present in the meeting. More information and suggestions were sought from the MLAs in the meeting regarding water demand and water supply.

DJB to prepare a “Micro Summer Action Plan”

Discussions are being held with MLAs of all assembly constituencies this time because it will help in the preparation of a Micro Summer Action Plan in which those areas will be identified at every assembly and ward level where people face water supply shortages during summers. Under the Micro Summer Action Plan, not just the areas that are to be intensively improved will be identified, but necessary preparations will also be in place ahead of time in areas that face water supply shortages. Delhi Jal Board Vice Chairman Shri Saurabh Bhardwaj said that the Micro Summer Action Plan will help in improving water management and water distribution. Shri Saurabh Bhardwaj also said that better water management and distribution can ensure better water supply in Delhi.

Deadline fixed for all works

The statistics of the Water Data Bank was also shared with the DJB officials present in the meeting and an action plan was sought from them to solve water supply related problems at the regional level. Instructions were given to officials even before the meeting to inspect the areas that face water supply challenges in their respective work areas. DJB officials were also directed to prepare an action plan to remove the shortcomings related to water supply. The DJB officials presented an action plan before DJB Vice Chairman Shri Saurabh Bhardwaj and also shared suggestions to improve water supply. The Delhi Jal Board Vice Chairman has also fixed the deadline to complete all works related to the Summer Action Plan. Shri Saurabh Bhardwaj has directed the officials that all works must complete within the stipulated time so that Delhi Jal Board can complete all its preparations for the approaching summer season and the people of Delhi do not have to face any problem related with drinking water supply.

PRESS RELEASE IN HINDI

दिल्ली जल बोर्ड कार्यालय

एनसीटी, दिल्ली सरकार

प्रेस विज्ञप्ति

दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने समर एक्शन प्लान को लेकर विधायकों के साथ की बैठक

विधायकों के साथ बैठक से शुरू हुई समर एक्शन प्लान की तैयारी, उनके सुझाव से तैयार होगा पानी का “माइक्रो समर एक्शन प्लान”

डीजेबी उपाध्यक्ष के निर्देशों पर डीजेबी की टीम ने तैयार किया “वाटर डाटा बैंक “

गर्मियों में बेहतर जल आपूर्ति उपलब्ध कराने के लिए हर विधानसभा में कम जलापूर्ति वाले क्षेत्रों की पहचान की गई है- सौरभ भारद्वाज

समर एक्शन प्लान से जुड़े कार्यों के लिए निर्धारित की गई डेडलाइन, बेहतर वाटर मैनेजमेंट से जल आपूर्ति में होगा सुधार- सौरभ भारद्वाज

नई दिल्ली, 3 फरवरी, 2023

दिल्ली जल बोर्ड उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने समर एक्शन प्लान को लेकर आज विधायकों के साथ बैठक की। विधायकों के साथ बैठक से समर एक्शन प्लान की तैयारी शुरू की गई है। उनके सुझाव से पानी का माइक्रो समर एक्शन प्लान तैयार होगा। इसके अलावा डीजेबी उपाध्यक्ष के निर्देशों पर डीजेबी की टीम ने वाटर डाटा बैंक तैयार किया है। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि गर्मियों में बेहतर जल आपूर्ति उपलब्ध कराने के लिए हर विधानसभा में कम जलापूर्ति वाले क्षेत्रों की पहचान की गई है। समर एक्शन प्लान से जुड़े कार्यों के लिए डेडलाइन निर्धारित की गई है। बेहतर वाटर मैनेजमेंट से जल आपूर्ति में सुधार होगा।

दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने आज पानी के समर एक्शन प्लान को लेकर डीजेबी मुख्यालय में अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र के विधायकों के साथ बैठक की। बैठक में बुराड़ी से विधायक संजीव झा, तिमारपुर विधायक दिलीप पांडे, आदर्श नगर विधायक पवन शर्मा, छतरपुर विधायक करतार सिंह, अंबेडकर नगर विधायक अजय दत्त, संगम विहार विधायक दिनेश मोहनिया, तुगलकाबाद विधायक सहीराम, ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान, मेहरौली विधायक नरेश यादव और देवली विधायक प्रकाश जारवान शामिल हुए। इसके अलावा बैठक में दिल्ली जल बोर्ड के आला अधिकारी भी मौजूद रहे।

बैठक में दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने गर्मियों के लिए समर एक्शन प्लान तैयार करने के लिए विधायकों और संबंधित अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की। साथ ही गर्मियों के सीजन में दिल्लीवासियों को बेहतर जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को समर एक्शन प्लान के तहत काम समय में पूरा करने के निर्देश दिए। सौरभ भारद्वाज ने अधिकारियों से कहा है कि सभी कार्य निर्धारित समय में पूरे किए जाने चाहिए ताकि गर्मियों के लिए दिल्ली जल बोर्ड अपनी सभी तैयारियां पूरी कर सकें और लोगों को पेयजल आपूर्ति की समस्या का सामना ना करना पड़े।

वाटर डाटा पर विधायकों के साथ चर्चा

गर्मियों के सीजन के लिए वाटर एक्शन प्लान तैयार करने के लिए दिल्ली जल बोर्ड ने इस बार हर विधानसभा क्षेत्र में वार्ड स्तर पर पानी की मांग और आपूर्ति का डाटा बैंक तैयार किया है। पानी के इस डाटा बैंक में अलग – अलग कॉलोनियों में पानी की मांग और आपूर्ति की जानकारियां जुटाई गई है। वाटर डाटा में हर विधानसभा में ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है जहां गर्मियों में जल आपूर्ति में सुधार की आवश्यकता है। बैठक में दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने एक-एक कर सभी विधायकों के साथ उनकी विधानसभा से संबंधित वाटर डाटा पर चर्चा की। बैठक के दौरान विधायकों से पानी की मांग और जलापूर्ति के लिए अतिरिक्त जानकारियां और सुझाव भी मांगे गए।

तैयार किया जाएगा “माइक्रो समर एक्शन प्लान”

इस बार समर एक्शन प्लान तैयार करने के लिए विधायकों के साथ इस उद्देश्य के साथ चर्चा की जा रही है ताकि एक ऐसा माइक्रो समर एक्शन प्लान तैयार किया जाए जिसमें विधानसभा और वार्ड स्तर पर ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित किया जा सके जहां गर्मियों में लोगों को पानी की कमी का सामना करना पड़ता है। इस माइक्रो समर एक्शन प्लान के तहत ना सिर्फ गहनता से सुधार वाले क्षेत्रों की पहचान की जाएगी बल्कि गर्मियां शुरू होने से पहले जलापूर्ति से प्रभावित रहने वाले क्षेत्रों में सभी आवश्यक तैयारियां भी समय से पहले ही पूरी कर ली जाएगी। दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज का कहना है इस तरह के माइक्रो समर एक्शन प्लान से वाटर मैनेजमेंट और वॉटर डिसटीब्यूशन को बेहतर करने में काफी मदद मिलेगी। सौरभ भारद्वाज का कहना है कि बेहतर वाटर मैनेजमेंट और डिस्ट्रीब्यूशन से दिल्ली को एक बेहतर जलापूर्ति सुनिश्चित की जा सकती है।

काम की तय की गई लाइन डेडलाइन

इस बैठक में शामिल अधिकारियों के साथ भी वाटर डाटा बैंक का आंकड़ा साझा किया गया और अधिकारियों से बैठक में ही क्षेत्रीय स्तर पर पानी की आपूर्ति से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए एक्शन प्लान मांगा गया। बैठक से पहले ही अधिकारियों को अपने -अपने संबंधित क्षेत्रों में जलापूर्ति से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए थे। इसके अलावा अधिकारियों को जलापूर्ति से जुड़ी कमियों को दूर करने के लिए भी एक्शन प्लान तैयार करने का निर्देश दिया गया था। अधिकारियों ने दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज के सामने एक्शन प्लान प्रस्तुत किया और जलापूर्ति को बेहतर करने के लिए अपने सुझाव भी साझा किए। दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज समर एक्शन प्लान से जुड़े कार्यों की डेडलाइन निर्धारित कर दी है।

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

socialmedia