Scrollup

Chief Minister Shri Arvind Kejriwal inaugurated four Mahila Mohalla Clinics on Wednesday. These Mahila Mohalla Clinics have been developed as special primary healthcare facilities exclusively for women. The CM inaugurated these clinics at a ceremony held at the Mahila Mohalla Clinic developed at DIZ Staff Quarters, Kaali Mandir. On this occasion, CM Shri Arvind Kejriwal and Deputy CM Shri Manish Sisodia took stock of all the facilities provided at the clinic and talked to the doctors and staff present there. He also enquired about the whole process under which a patient would be attended and treated at the clinic. The CM informed that soon 100 such facilities will be available for the women of Delhi. While lauding the work of the Mohalla Clinics in the National Capital, Shri Arvind Kejriwal said that it was felt that there needed to be some facilities that are exclusively for women and therefore based on the needs of the women in Delhi, such facilities are being opened on a large-scale. 
Shri Arvind Kejriwal stated, “This Mahila Mohalla Clinic Model is the first of its kind innovation in our country. Only women and children aged under 12 will be treated at Mahila Mohalla Clinics. All employees in Mahila Mohalla Clinics will be females and like normal Mohalla Clinics, all the treatment will be free here. May god bless you, may you always be healthy; but don’t worry if there is any problem, this son and brother of yours has made complete arrangements for your treatment. In addition to the 239 types of tests done at Mohalla Clinics, all tests related to female & adolescent healthcare will be done in Mahila Mohalla Clinics.” The first four clinics have been started at Basti Vikas Kendra JJ Camp Moti Lal Nehru Camp, Munirka; Sector – 4 DIZ Area; Sapera Basti, Kondli and DJB Sewage Pumping Station Batla House, Okhla.
*Delhi has always had big hospitals, but citizens would get hassled waiting in lines even for treatment of cough & cold; Mohalla Clinics helped change this forever: CM Arvind Kejriwal*
Chief Minister Shri Arvind Kejriwal said, “Delhi has always had the big hospitals such as AIIMS, Safdarjung, LNJP, GTB and GB Pant but for primary healthcare, for some common health issues such as a regular cold and cough, people did not have an alternate facility that would cater to them. They would need to visit these big hospitals, often having to wait in long queues over there and also leading to overcrowding in these hospitals. They would also not get medicines free of cost and therefore had to spend for these and other facilities. After our party came to power we started more than 500 Mohalla Clinics all over the city. This enabled the people to visit the clinics in their own ‘mohallas’ and get their health issues addressed. This also solved the problem of overcrowding at major hospitals. Over here the tests are also free of cost for the people and so are their medicines.”
*Mahila Mohalla Clinics will consist only of female staff; will help women talk about their health more comfortably: CM Arvind Kejriwal*
He added, “But we also noticed that the doctors in most of these Mohalla Clinics are male persons and therefore the women may not feel as comfortable as they would with doctors of their own gender. They are also likely to have some health issues that the male doctor may not directly relate to. Therefore there had been the demand from the women in the city that there should be some Mohalla Clinics that are exclusively for them. Today we are glad to announce the opening of four such Mohalla Clinics in the city. In the next couple of days, within the first phase of this project, we will be opening as many as 100 Mahila Mohalla Clinics. After that based on their need, more such facilities can be opened.”
*Mahila Mohalla Clinics to provide comprehensive female healthcare services including gynae and paediatrics: CM Arvind Kejriwal*
He continued, “These facilities are exclusively for women and children under the age of 12 years, so basically it is a gynae as well as paediatrics facility. So, all the health issues of women and mostly pregnant women and adolescent children will be taken care of in these facilities. The staff in all of these facilities will also be women and therefore we think that there will be an ease of communication for the women visiting these facilities. The tests and medicines provided to those who visit the facility will be free of cost. Generally in a Mohalla Clinic we provide 239 tests and apart from that whatever other tests that may be required for the women patients, those will also be made available over here. All facilities for children under the age of 12 years, including their vaccination for various health related issues will also be provided over here.”
*Mohalla Clinics being appreciated globally, expecting similar response for our Mahila Mohalla Clinics: CM Arvind Kejriwal*
He concluded, “As far as I know this is the first such Mahila Mohalla Clinic facility in the world and we are very proud to open this for the public today. Since the AAP government came into power in Delhi, over the years we have opened around 521 Mohalla Clinics and these have been highly appreciated by the people as well as Chief Ministers and other senior ministers of different states. We have had senior government officials from various states come to Delhi to study our ‘Health Model’ and try and implement such a facility in their states. I have full confidence that the Mahila Mohalla Clinic will also receive such a response from the people and other states and soon more such facilities will be available all over the country.”
*Salient Features of Mahila Mohalla Clinics*
The Mahila Mohalla Clinic is a first of its kind primary healthcare initiative in India dedicated to ensuring healthier lives for women and children. The initiative reinstates the commitment of the Delhi Government in making Delhi’s health infrastructure world-class and providing excellent health facilities to every citizen of Delhi.
Citizens can avail the services at a nearby Mahila Mohalla Clinic between 08:00 AM to 02:00 PM six days of the week from Monday to Saturday. The clinics will remain closed only on Sundays. The first four clinics have been started at Basti Vikas Kendra JJ Camp Moti Lal Nehru Camp, Munirka; Sector – 4 DIZ area, New Delhi; Sapera Basti, Kondli and DJB Sewage Pumping Station Batla House, Okhla. 
Through the Mahila Mohalla Clinics, the Delhi Government aims to cater to the unmet healthcare needs of all women and children of Delhi. As part of the pilot project 10 such clinics will be launched in different phases based on which 100 more Mahila Mohalla Clinics will be made functional all over Delhi. 
*Services that will be provided at Mahila Mohalla Clinics*
In addition to the 239 lab tests and general curative medicines provided in the regular Aam Aadmi Mohalla Clinics, the Mahila Mohalla Clinics will also provide the following women centric services: 
1. Comprehensive screening services for women: Anaemia profile, Cervical cancer screening and screening and treatment for women specific issues including uterine fibroids, menstrual disorders, and other reproductive disorders 
2. Comprehensive services for Pregnant Women: Antenatal Check-ups, Identification of high-risk pregnancy, free ultrasound through DAK, free tests including Haemoglobin, Complete blood count, thyroid, VDRL, HIV, Blood sugar and Urine tests and referral to higher centres 
3. Comprehensive Services for Family Planning: Family planning counselling for eligible women, basket of contraceptives including condoms, oral contraceptives, injectables and Copper T and referral for male and female Sterilisation. Counselling on gender equality and women empowerment  
4. Comprehensive services for Child Health:  Immunisation against TB, Diphtheria, Hepatitis among others, Identification and management of malnourished children, identification of birth defects and developmental disabilities  
5. Comprehensive services for Adolescent Health: Anaemia profile, menstrual hygiene management and stress related health issue
*The need for Mahila Mohalla Clinics*
For several decades now, maternal and child malnutrition along with anaemia have been the leading factors for loss of health and lives in India. Low birth weight (LBW) offspring of women suffering from chronic malnutrition and anaemia often exhibit insulin resistance and infantile stunting and wasting, together with increased risk of developing cardiometabolic disorders in adulthood.
The lack of female physicians and female friendly health establishments restrains women and adolescent girls to avail healthcare services in general. 
To bridge this monumental gap, the Delhi Government under the leadership of CM Shri Arvind Kejriwal has launched Mahila Mohalla Clinics in a pilot project to provide comprehensive primary healthcare services to women, children under 12 years of age and adolescent girls in a female friendly environment.

*5 mohalla clinics inaugurated in Rajinder Nagar constituency*
At the same time, 5 mohalla clinics were inaugurated in Rajinder Nagar constituency today. Under the leadership of CM Shri Arvind Kejriwal, local MLA Shri Durgesh Pathak inaugurated these Mohalla Clinics in his constituency. The clinics have been set up at  Pusa, WEA Karol Bagh, 100 Quarters, Naraina Village, Naraina and Pandav Nagar. Earlier there were 4 Mohalla Clinics in the constituency, now the total has been increased to 9, soon 5 more will be opened after which the total will increase to 14.

Hindi Version

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली की महिलाओं को बड़ी सौगात दी है। दिल्ली में आज से महिलाओं के लिए विशेष “महिला मोहल्ला क्लीनिक” की शुरूआत की गई है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने चार महिला मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन करते हुए कहा कि पहले चरण में 100 महिला मोहल्ला क्लीनिक खुलेंगे। यहां केवल महिलाएं और 12 साल से कम उम्र के बच्चों का इलाज होगा। यहां सभी कर्मचारी महिलाएं होंगी और समान्य मोहल्ला क्लीनिकों की तरह यहां भी सारा इलाज फ्री होगा। ईश्वर करें कि आप हमेशा स्वस्थ रहें, लेकिन अगर कोई तकलीफ़ हो तो चिंता मत करना। आपके इस बेटे और भाई ने आपके इलाज की अच्छी व्यवस्था की है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि संभवतः दिल्ली में देश का यह पहला महिला मोहल्ला क्लीनिक खोला गया है। हमारे मोहल्ला क्लीनिक को देखने कई राज्यों से मुख्यमंत्री, मंत्री व अधिकारी आए हैं और कई राज्यों में मोहल्ला क्लीनिक शुरू हुए हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि आने वाले समय में महिला मोहल्ला क्लीनिक भी पूरे देश में फैलेंगे और लोगों की सेवा करेंगे। इस दौरान उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
नई दिल्ली के काली मंदिर स्थित डीआईजेड स्टॉफ क्वार्टर्स में आयोजित उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में एक साथ चार महिला मोहल्ला क्लीनिक की शुरूआत की। इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल वहां मौजूद महिलाओं और बच्चों से बात कर उनका हालचाल भी जाना। इसके बाद सीएम अरविंद केजरीवाल महिला मोहल्ला क्लीनिक के अंदर गए और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहां मौजूद डॉक्टरों ने मोहल्ला क्लीनिक की खासियतों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। 
*महिलाएं गायनी संबंधित समस्याएं पुरुष डॉक्टर को नहीं बता पाती हैं, इसी के मद्देनजर महिला मोहल्ला क्लीनिक की शुरूआत की गई है- अरविंद केजरीवाल*
इस अवसर पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में प्राइमरी हेल्थ केयर के लिए मोहल्ला क्लीनिक है, जिसमें खांसी, जुकाम, बुखार जैसी छोटी-छोटी बीमारियों का इलाज किया जा रहा है। दिल्ली में हमारी सरकार बनने से पहले बड़े-बड़े अस्पताल तो बहुत थे। एम्स, सफरजंग, एलएनजेपी, जीबी पंत, जीटीबी समेत बहुत सारे अस्पताल हैं। लेकिन छोटी-छोटी बीमारियों के लिए भी लोगों को बड़े-बड़े अस्पतालों में दौड़ना पड़ता था। इन अस्पतालों में लंबी-लंबी लाइनें होती हैं। पहले वहां दवाइयां भी नहीं मिलती थी। अब पूरे दिल्ली के अंदर 521 से अधिक मोहल्ला क्लीनिक शुरू कर दिए गए हैं। अब लोगों को छोटी-छोटी बीमारियों के लिए बड़े-बड़े अस्पतालों में भीड़ लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है। अब लोगों की छोटी-छोटी बीमारियों का इलाज अपने इलाके में स्थित मोहल्ला क्लीनिक में हो जाता है। मोहल्ला क्लीनिक में दवा, टेस्ट और इलाज फ्री होता है। हमने एक चीज देखी कि कई मोहल्ला क्लीनिक में पुरुष डॉक्टर हैं और गायनी की समस्याएं बिल्कुल अलग होती हैं। उसमें महिलाएं पुरुष डॉक्टर को अपनी समस्याएं नहीं बता पाती हैं। इसीलिए काफी समय से यह मांग थी कि महिलाओं के लिए मोहल्ला क्लीनिक बिल्कुल अलग होने चाहिए। 
*महिला मोहल्ला क्लीनिक में गर्भवती महिलाएं व किशोर बच्चे के इलाज से संबंधित सारी सुविधाओं का इंतजाम है- अरविंद केजरीवाल*
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि दिल्ली में महिलाओ के लिए चार महिला मोहल्ला क्लीनिक अलग से खोले जा रहे हैं। आने वाले समय में पहले चरण के अंतर्गत 100 महिला मोहल्ला क्लीनिक खोलेंगे। उसके बाद भी कई और महिला मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे। इनमें केवल महिलाएं और 12 साल से कम उम्र के बच्चों का इलाज किया जाएगा। अर्थात गायनी और पीडिएट्रिक दोनों का इलाज होगा। गर्भवती महिलाएं, किशोर बच्चे समेत महिलाओं से संबंधित जिस-जिस इलाज की जरूरत है, यहां उन सारी सुविधाओं का इंतजाम है। महिला मोहल्ला क्लीनिक में सभी कर्मचारी महिलाएं होंगी। इससे महिलाएं महिलाओं से बात करके आसानी से अपनी सारी समस्या बता सकती हैं। महिला मोहल्ला क्लीनिक में भी दवाई, टेस्ट और सारा इलाज फ्री होगा। मोहल्ला क्लीनिकों में समान्य रूप से 239 तरह के टेस्ट करते हैं। यह सारे टेस्ट महिला मोहल्ला क्लीनिकों में भी होंगे। इसके अलावा, महिलाओं से संबंधित जो भी टेस्ट हैं, वो भी किए जाएंगे। 
*यहां बच्चों का टीकाकरण, नवजात शीशु और छोटे बच्चों की सभी समस्याओं का इलाज किया जाएगा- अरविंद केजरीवाल*
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 12 से कम उम्र के बच्चों का भी यहां पर इलाज होगा। बच्चों का टीकाकरण, नवजात शीशु और छोटे बच्चों की सभी समस्याओं का यहां इलाज किया जाएगा। मैं समझता हूं कि दिल्ली में देश का पहला महिला मोहल्ला क्लीनिक खोला गया है। जब से हमने दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक खोले हैं, तब से इसे देखने अन्य राज्य सरकारे के भी मुख्यमंत्री, मंत्री और अधिकारी आए हैं। दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक को देखकर कई राज्यों के अंदर मोहल्ला क्लीनिक शुरू हुए हैं। मुझे पूरा उम्मीद है कि आने वाले समय में महिला मोहल्ला क्लीनिक भी पूरे देश में इसी तरह से फैलेंगे और लोगों की सेवा करेंगे।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘दिल्ली में हमने अपनी माताओं-बहनों के लिए महिला मोहल्ला क्लीनिक खोल दिए हैं। यहां स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर होंगी, दवाईयां-टेस्ट एकदम फ्री होंगे। ईश्वर करें आप हमेशा स्वस्थ रहें, लेकिन अगर कोई तकलीफ़ हो तो चिंता मत करना, आपके इस बेटे और भाई ने आपके इलाज की अच्छी व्यवस्था की है।’’–
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार दिल्ली के हर नागरिक को विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रही है। वुमन फ्रेंडली महिला मोहल्ला क्लीनिक का शुभारंभ इस दिशा में एक मील का पत्थर साबित होने वाला है। कई दशकों से देश में मातृ और बाल कुपोषण के साथ-साथ एनीमिया स्वास्थ्य और जीवन के नुकसान का प्रमुख कारक रहा है। क्रोनिक कुपोषण और एनीमिया से पीड़ित महिलाओं के जन्म के समय कम वजन के शिशु को अक्सर वयस्क अवस्था में कार्डियोमेटाबोलिक बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है। महिला चिकित्सकों और महिला अनुकूल स्वास्थ्य प्रतिष्ठानों की कमी के चलते महिलाओं और किशोरियों को सामान्य रूप से स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नहीं मिल पाता।
इस अंतर को पाटने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा महिलाओं और 12 साल से कम उम्र के बच्चों और किशोर लड़कियों को वुमन फ्रेंडली माहौल में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट के तहत महिला मोहल्ला क्लीनिक शुरू किया गया हैं। 10 पायलट क्लीनिकों के पहले चरण में 4 क्लीनिक आज लॉन्च किए गए। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य और पीडब्ल्यूडी विभागों के साथ हुई बैठक में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पहले चार क्लीनिकों के लिए स्थान को अंतिम रूप दिया। इसमें बस्ती विकास केंद्र जेजे कैंप मोती लाल नेहरू कैंप, मुनिरका, सेक्टर-4 डीआईजेड एरिया नई दिल्ली, सपेरा बस्ती कोंडली और डीजेबी सीवरेज पंपिंग स्टेशन बाटला हाउस ओखला आदि शामिल है। 
दिल्ली सरकार का लक्ष्य महिला मोहल्ला क्लीनिक के जरिए दिल्ली की सभी महिलाओं और बच्चों की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को पूरा करना है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत 10 ऐसे क्लीनिक अलग-अलग चरणों में शुरू किए जाएंगे। इसी के आधार पर पूरी दिल्ली में 100 और महिला मोहल्ला क्लीनिकों को शुरू किए जाएगा। यह महिला क्लीनिक सोमवार से शनिवार तक सप्ताह के छह दिन सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुलेंगे और रविवार को बंद रहेंगे।
*महिला मोहल्ला क्लीनिक में विभिन्न महिला केंद्रित सेवाएं प्रदान की जाएंगी, जो इस प्रकार है-*
1- महिलाओं के लिए स्क्रीनिंग सेवाएं: एनीमिया प्रोफाइल, सर्वाइकल कैंसर की जांच और महिलाओं की हेल्थ से संबंधित समस्याओं के लिए स्क्रीनिंग व ट्रीटमेंट, जिसमें गर्भाशय फाइब्रॉएड, मेंसुरेशन डिसऑर्डर और अन्य रीप्रोडक्टिव डिसऑर्डर शामिल हैं।2- गर्भवती महिलाओं के लिए सेवाएं: प्रसवपूर्व जांच, हाई रिस्क प्रेग्नेंसी की पहचान, डाक के जरिए मुफ्त अल्ट्रासाउंड, हीमोग्लोबिन सहित मुफ्त परीक्षण, कम्प्लिट ब्लड काउंट, थायराइड, वीडीआरएल, एचआईवी,  ब्लड शुगर, यूरिन टेस्ट और हाई सेंटर्स के लिए रेफरल आदि।3- फेमिली प्लानिंग के लिए सेवाएं: पात्र महिलाओं के लिए फेमिली प्लानिंग परामर्श, कंडोम सहित गर्भ निरोधकों बास्केट, इंजेक्शन और कॉपर-टी और पुरुष व महिला नसबंदी के लिए रेफरल आदि। इसके अलावा लैंगिक समानता और महिला सशक्तिकरण को काउंसलिंग भी की जाएगी। 4- बाल स्वास्थ्य के लिए सेवाएं: टीबी, डिप्थीरिया, हेपेटाइटिस के खिलाफ टीकाकरण, कुपोषित बच्चों की पहचान और प्रबंधन, जन्म दोषों की पहचान और विकासात्मक अक्षमताएं आदि सेवाएं उपलब्ध होंगी।5- किशोर स्वास्थ्य के लिए सेवाएं: एनीमिया प्रोफाइल, मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन और तनाव संबंधी स्वास्थ्य समस्या।
दिल्ली में खुला महिला मोहल्ला क्लीनिक देश में अपनी तरह का पहला प्राथमिक हेल्थकेयर है, जो महिलाओं और बच्चों के लिए स्वस्थ जीवन सुनिश्चित करने के लिए समर्पित है। यह पहल दिल्ली के स्वास्थ्य ढांचे को विश्वस्तरीय बनाने और दिल्ली के हर नागरिक को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने की दिल्ली सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

socialmedia