Scrollup

Poll-frenzy in East Delhi: Dy CM Manish Sisodia holds back-to-back 10 Nukkad Sabhas in Laxmi Nagar, Krishna Nagar and Gandhi Nagar

Everyone in Delhi knows that MCD’s main responsibility is to keep the city clean, but BJP couldn’t understand this in the past 15 years- Manish Sisodia

Huge crowds coming to Nukkad Sabhas saying they are worried about the future of their children so they will vote only for the government that believes in working unlike BJP-Congress

Delhi has taken its decision, this time they will vote for the government that will ensure the development of wards at twice the pace- Manish Sisodia

Public has expectations from CM Arvind Kejriwal that he will ensure all the works of the public as he did by being in the Delhi Government, and this time they will bring Kejriwal Government in MCD too- Manish Sisodia

Garbage will be cleaned from Delhi after December 7, and people will get rid of lenter mafias too- Manish Sisodia

Sanitation workers will get their salaries in time and, together, we will make the Delhi cleanest and most beautiful capital of the world- Manish Sisodia

People of Delhi are the real campaigners of the Aam Aadmi Party, they are spreading the awareness about party’s governance work in the Delhi government and ensuring that others help them choose the Kejriwal Government in MCD too- Manish Sisodia

BJP’s extortion mafia made it difficult for traders to do business, we promise that this extortion will stop after 7th December- Manish Sisodia

NEW DELHI:

Aam Aadmi Party is receiving immense support and love from the people of Delhi for the MCD elections. Continuing the interaction with the public across the capital, AAP Senior Leader and Delhi Deputy Chief Minister Shri Manish Sisodia held back-to-back Nukkad Sabhas in 10 wards of Laxmi Nagar, Krishna Nagar and Gandhi Nagar. During the interaction, Shri Manish Sisodia spoke to the public about the civic issues being faced by them under the rule of the BJP-led MCD and appealed to them to vote for the AAP in MCD elections. He said, “Only AAP will ensure all the works of the public in MCD and people should vote for candidates of AAP in their ward.”

BJP will get an answer for its negligence this election: Manish Sisodia

Shri Manish Sisodia said, “Everyone in Delhi knows that MCD’s main responsibility is to keep the city clean, but BJP couldn’t understand this in the past 15 years. The BJP was busy promoting extortion and making money from it. The public is upset with them and this time in the MCD elections, the Aam Aadmi Party will form the government and answer the BJP for its negligence.”

Public in the Nukkad Sabhas said- We are worried about the future of our children not those of BJP-Congress leaders and they will vote only for the government that works

During the interaction with Deputy Chief Minister Shri Manish Sisodia in Nukkad Sabha, the public said that it is enough now, for 15 years, they have given several opportunities to the BJP, but nothing changed. Now they are not worried about BJP-Congress, but about the development of their ward and the future of their children. Shri Arvind Kejriwal is the only person who can change this and give a better future to their children. That’s why this time they will elect a government that will work for the betterment of the public and will bring Arvind Kejriwal in MCD too.

Sanitation workers will get their salaries in time and, together, we will make the Delhi cleanest and most beautiful capital of the world: Manish Sisodia

The AAP Senior Leader said, “CM Shri Arvind Kejriwal showed trust in the teachers of Delhi government schools. Provided them all the facilities, showed respect to them and gave them salaries on time. In return, teachers worked hard for the students and Delhi government schools, and as a result, the Delhi education model is well known across the world today.” He added that after coming to MCD, we will show the same confidence in our sanitation workers, they will get all facilities, they will get their salary on time every month, and they will get their due respect. Together, we will make Delhi the cleanest and most beautiful in the world.

“BJP Councillors of Gandhinagar and Laxmi Nagar impeded upon development projects; hampered progress,” say locals at Nukkad Sabha

During the interaction with Shri Manish Sisodia the public said- In the past 15 years, BJP has only ensured to stop the works of the public. The BJP did not build roads or maintained sewerage systems across Delhi. This leads to the outbreak of diseases in many areas from time to time. The public in Gandhi Nagar and Laxmi Nagar said corporators in both the wards are from BJP and in all their tenure they only focused on stopping development works in their areas. Whenever the government starts any work, they come to stop it. But this time they want to get rid of our problems and bring Kejriwal to MCD too. They will choose an AAP corporator this time to ensure the development of their ward.

People of Delhi are the real campaigners of the Aam Aadmi Party: Manish Sisodia

Shri Manish Sisodia said that this time people of Delhi are contesting the election for Aam Aadmi Party. They are spreading awareness about the party’s governance work in the Delhi government and ensuring that others help them choose the Kejriwal government in MCD too. They are spreading awareness about the misrule of the BJP by going door to door. They are telling people that if they choose a BJP candidate then he will spend his tenure fighting with Shri Arvind Kejriwal and stop the development works in wards. But an AAP candidate will ensure holistic development of the ward and public in the next 5 years.

BJP’s extortion mafia made it difficult for traders to do business, we promise that this extortion will stop after 7th December: Manish Sisodia

While interacting with the public in Gandhi Nagar, Shri Manish Sisodia said, “BJP extorts money from traders in Gandhi Nagar and imposes arbitrary conversion charges on them. It could not provide them a basic facility like parking for the traders in Gandhi Nagar. Apart from that, huge piles of garbage could be seen in Asia’s biggest readymade market. We want to develop it as a grand hub of readymade garments, but BJP only wants to stop us. Traders here are worried because of it and we will help them get rid of this after December 7.”

BJP made Delhi a dumpyard, failed at its core duties: Manish Sisodia

He added, “BJP has made Delhi a dumpyard. It failed to fulfill its core responsibility in MCD. People avoid coming out of their houses because of the garbage piles everywhere. Overall, the BJP has made life hell for the people of Delhi. That’s why the public now has expectations from Shri Arvind Kejriwal this time that he will come to MCD and help them get rid of BJP and garbage.”

Only demand of Delhi public in MCD elections- A government that will focus on keeping Delhi clean, not the pockets of the common public: Manish Sisodia

Shri Manish Sisodia said that the people of Delhi have only one demand. This time the public will not elect the BJP which focuses on emptying the pockets of common people, but the government of the Aam Aadmi Party which will make Delhi clean. “CM Arvind Kejriwal has a blueprint to make Delhi beautiful and the public knows that CM Arvind Kejriwal always fulfils his promises.”

Dy CM Manish Sisodia held Nukkad Sabhas in the following areas

-Pandav Nagar

-Shakarpur

-Lalita Park

-Laxmi Nagar 

-Anarkali

-Jagatpuri

-Geeta Colony
-Krishna Nagar

-Gandhi Nagar
-Shastri Park

PRESS RELEASE IN HINDI

मनीष सिसोदिया ने लक्ष्मीनगर, कृष्णा नगर व गाँधी नगर में की ताबड़तोड़ 10 नुक्कड़ सभाएं, नुक्कड़ सभाओं को मिला जबरदस्त जनसमर्थन

दिल्ली का बच्चा-बच्चा जानता है एमसीडी का मुख्य काम सफाई करना है, लेकिन पिछले 15 सालों में भाजपा ये नहीं समझ पाई और लोगों की जेबें साफ़ करती रही-मनीष सिसोदिया

संवाद में जनता ने कहा हमें भाजपा-कांग्रेस की नहीं अपने वार्ड और बच्चों के बेहतर भविष्य की चिंता, इसलिए अबकी बार एमसीडी में काम करने वाली सरकार

दिल्ली की जनता का मूड- अबकी बार दोगुनी रफ़्तार से चाहिए काम इसलिए एमसीडी में भी लायेंगे ‘आप’ की सरकार-मनीष सिसोदिया

जनता अरविन्द केजरीवाल जी से उम्मीद लगाए बैठे- जैसे दिल्ली सरकार में जनता के सारे काम हुए वैसे ही एमसीडी में भी केजरीवाल सरकार आकर करेगी जनता के सारे काम-मनीष सिसोदिया

7 दिसम्बर के बाद से दिल्ली से कूड़ा साफ़ होना शुरू हो जायेगा, लेंटर माफिया भी होगा पूरी तरह ख़त्म-मनीष सिसोदिया

अपने सफाई कर्मचारी भाई-बहनों पर दिखायेंगे भरोसा, एमसीडी में सरकार बनने पर उन्हें समय से वेतन व सभी सुविधाएँ देंगे और साथ मिलकर दिल्ली को दुनिया का सबसे सुंदर शहर बनायेंगे-मनीष सिसोदिया

जनता लड़ रही है आम आदमी पार्टी का चुनाव, लोगों घर-घर जाकर जागरूकता फैला रहे है कि बीजेपी-कांग्रेस आई तो उनके सारे काम रुक जायेंगे इसलिए अबकी बार एमसीडी में बस केजरीवाल जी की सरकार-मनीष सिसोदिया

भाजपा के उगाही माफियाओं व उलूल-जुलूल कन्वर्शन चार्ज ने व्यापारियों का व्यापार करना मुहाल किया, हमारा वादा 7 दिसम्बर के बाद से ये उगाही बंद हो जाएगी-मनीष सिसोदिया

भाजपा को 15 सालों में नहीं आया समझ कि कूड़े की सफाई उसका मुख्य काम, अबकी बार जनता भाजपा को उसकी नासमझी का जबाव देगी-मनीष सिसोदिया

दिल्ली की जनता अरविन्द केजरीवाल जी से लगाये बैठी उम्मीद, एमसीडी में केजरीवाल जी की सरकार आएगी और उन्हें भाजपा के फैलाये कूड़े के कैंसर से मुक्ति दिलाएगी-मनीष सिसोदिया

28 नवम्बर, नई दिल्ली

दिल्ली एमसीडी चुनावों में आम आदमी पार्टी को जबरदस्त जनसमर्थन मिल रहा है| सोमवार को आम आदमी पार्टी के वरिष्ट नेता व दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कि जनसभाओं में उमड़ी भीड़ इसका परिणाम है| मंगलवार शाम मनीष सिसोदिया ने लक्ष्मी नगर, कृष्णा नगर और गाँधी नगर विधानसभा के 10 वार्डों में आयोजित नुक्कड़ सभाओं में लोगों से संवाद किया और जनता पिछले 15 सालों से एमसीडी में भाजपा के कुशासन से जिन परेशानियों को झेल रही है उन्हें जाना| श्री सिसोदिया ने जनता से अपील करते हुए कहा कि यदि इस बार जनता एमसीडी में भाजपा के नाकामी और कुशासन का अंत करने के लिए आम आदमी पार्टी को वोट दे, एमसीडी में भी केजरीवाल जी की सरकार बनाये और अपने वार्ड में केजरीवाल जी का पार्षद चुने|

दिल्ली का बच्चा-बच्चा जानता है एमसीडी का मुख्य काम सफाई करना है, लेकिन पिछले 15 सालों में भाजपा ये नहीं समझ पाई और लोगों की जेबें साफ़ करती रही

श्री सिसोदिया ने कहा कि आज दिल्ली का बच्चा-बच्चा जनता है कि एमसीडी का मुख्य काम क्या है| हर जनसभा में जब मैं लोगों से पूछता हम कि एमसीडी का मुख्य काम क्या है तो बच्चे-बुजुर्ग-नौजवान सभी एक स्वर में जबाव देते है ‘कूड़ा साफ़ करना’| उन्होंने कहा कि दिल्ली के हर नागरिक को पता है कि एमसीडी का मुख्य काम कूड़ा साफ़ करना है लेकिन भाजपा पिछले 15 सालों से यही समझकर काम करती रही कि एमसीडी का मुख्य काम लोगों की जेबें साफ़ करना है| जनता इनसे परेशान है और अबकी बार एमसीडी चुनावों में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाकर भाजपा को उसकी नासमझी का जबाव देगी|

संवाद में जनता ने कहा हमें भाजपा-कांग्रेस की नहीं अपने वार्ड और बच्चों के बेहतर भविष्य की चिंता, इसलिए अबकी बार एमसीडी में काम करने वाली सरकार

नुक्कड़ सभा में संवाद के दौरान जनता ने कहा कि 15 सालों से बहुत हो गया हमने भाजपा को कई मौके दे दिए लेकिन इनसे कुछ नहीं हुआ| लेकिन अब और नहीं अब हमें भाजपा-कांग्रेस की चिंता नहीं बल्कि अपने वार्ड की बेहतरी और बच्चों के भविष्य की चिंता है| अरविन्द केजरीवाल जी एकमात्र ऐसे व्यक्ति है जो हमारे वार्ड की रंगत बदल सकते है और हमारे बच्चों को बेहतर भविष्य दे सकते है| इसलिए अबकी बार हम एमसीडी में भी अरविन्द केजरीवाल जी की काम करने वाली सरकार चुनेंगे|

अपने सफाई कर्मचारी भाई-बहनों पर दिखायेंगे भरोसा, एमसीडी में सरकार बनने पर उन्हें समय से वेतन व सभी सुविधाएँ देंगे और साथ मिलकर दिल्ली को दुनिया का सबसे सुंदर शहर बनायेंगे

श्री सिसोदिया ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल जी ने अपने स्कूलों के शिक्षकों पर भरोसा दिखाया, उन्हें तमाम सुविधाएँ दी,समय पर वेतन दिया, सम्मान दिया इसकी बदौलत हमारे शिक्षकों ने कड़ी मेहनत की और आज पूरी दुनिया में दिल्ली के एजुकेशन मॉडल की चर्चा है| उन्होंने कहा कि एमसीडी में आने के बाद हम अपने सफाई कर्मचारी भाई-बहनों पर भी भरोसा दिखायेंगे, उन्हें तमाम सुविधाएँ मिलेगी, हर महीने समय पर तनख्वाह मिलेगा, सम्मान मिलेगा| हम अपने सफाई कर्मचारियों पर भरोसा दिखायेंगे और साथ मिलकर दिल्ली को दुनिया का सबसे खुबसूरत शहर बनायेंगे|

दिल्ली की जनता का मूड- अबकी बार दोगुनी रफ़्तार से चाहिए काम इसलिए एमसीडी में भी लायेंगे ‘आप’ की सरकार

लोगों ने कहा कि भाजपा ने बस हमारे कामों को रोकने का काम किया| न गलियाँ बनाई न सड़कें बनने दी| कई जगह हालत इतनी बदहाल है कि सालों से नालियाँ नहीं बनी और उसका गंदा पानी गली में बहता है, बीमारियाँ फैलाता है| गाँधी नगर और लक्ष्मी नगर में लोगों ने कहा कि यहाँ विधायक और पार्षद दोनों भाजपा के है और हमारा काम पूरी तरह ठप्प कर दिया है| सरकार यहाँ जैसे ही कोई काम शुरू करने जाती है तो ये लोग आकर उसे बंद करवाने लग जाते है| इस बार हम इन सभी समस्याओं से निजात पाना चाहते है इसलिए अपने वार्ड में केजरीवाल जी का पार्षद और एमसीडी में केजरीवाल जी की सरकार लायेंगे| क्योंकि अब हमें दोगुनी रफ़्तार से काम चाहिए|

जनता लड़ रही है आम आदमी पार्टी का चुनाव, लोगों घर-घर जाकर जागरूकता फैला रहे है कि बीजेपी-कांग्रेस आई तो उनके सारे काम रुक जायेंगे इसलिए अबकी बार एमसीडी में बस केजरीवाल जी की सरकार

मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस बार आम आदमी पार्टी का चुनाव जनता लड़ रही है| लोग अपने वार्ड के घर-घर जाकर जागरूकता फैला रहे है कि यदि इस बार भी भाजपा या कांग्रेस का पार्षद आया तो अगले 5 साल सिर्फ लड़ाई-झगडे करेगा और जनता का काम रुकवाएगा| इसलिए अबकी बार दिल्ली की बेहतरी और एमसीडी में भी अपने सारे काम करवाने के लिए अरविन्द केजरीवाल का पार्षद ही चुनें| क्योंकि केजरीवाल जी का पार्षद जनता के सारे काम करवाएगा किसी और पार्टी का पार्षद आया तो 24 घंटे केजरीवाल जी से लड़ाई करेगा|

भाजपा के उगाही माफियाओं व उलूल-जुलूल कन्वर्शन चार्ज ने व्यापारियों का व्यापार करना मुहाल किया, हमारा वादा 7 दिसम्बर के बाद से ये उगाही बंद हो जाएगी

श्री सिसोदिया ने गाँधी नगर में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा यहाँ व्यापारियों से उगाही करती है, उलूल-जुलूल कन्वर्शन चार्ज वसूल करती है लेकिन आज तक उन्हें पार्किंग जैसी बुनियादी सुविधा नहीं दे पाई| गाँधी नगर एशिया का सबसे बड़ा रेडीमेड गारमेंट मार्केट है लेकिन यहाँ हर तरफ कूड़े का अम्बार लगा हुआ है| हम इसे ग्रेट गारमेंट हब बनाना चाहते है लेकिन उसमें भी भाजपा के लोग अडंगा लगा रहे है| इन सभी चीजों से व्यापारी वर्ग बेहद चिंतित है लेकिन उन्हें चिंता करने की जरुरत नहीं है 7 दिसम्बर के बाद से उन्हें इन सभी समस्याओं से छुटकारा मिलने लगेगा|

दिल्ली की जनता अरविन्द केजरीवाल जी से लगाये बैठी उम्मीद, एमसीडी में केजरीवाल जी की सरकार आएगी और उन्हें भाजपा के फैलाये कूड़े के कैंसर से मुक्ति दिलाएगी

श्री सिसोदिया ने कहा कि भाजपा ने दिल्ली को कूड़ा-कूड़ा कर रखा है| लोग अपने घर से बाहर निकलते नहीं है कि हर जगह उन्हें कूड़ा दिखता है| कुल मिलाकर भाजपा ने दिल्ली के लोगों का जीवन नरक बना रखा है| इसलिए जनता अब केजरीवाल जी से उम्मीद लगाये बैठी है कि इस बार एमसीडी में केजरीवाल जी की सरकार आएगी और उन्हें भाजपा के फैलाये कूड़े के कैंसर से मुक्ति दिलवाएगी|

केजरीवाल जी ने जनता के सारे काम करवाए, भाजपा ने जनता के काम रुकवाए, 4 दिसम्बर को भाजपा के जुमलेबाज़ सरकार को एमसीडी से खदेड़ने के लिए वोट करेगी जनता

श्री सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली की जनता की बस एक ही मांग है| जनता इस बार एमसीडी में लोगों की जेब साफ़ करने वाली भाजपा को नहीं बल्कि दिल्ली को साफ़ सुथरा बनाने वाली आम आदमी पार्टी के सरकार को चुनेगी| क्योंकि अरविन्द केजरीवाल जी के पास दिल्ली को सुंदर बनाने का ब्लू प्रिंट है और जनता जानती है कि अरविन्द केजरीवाल जी जी कहते है वो कर दिखाते है| अगर अरविन्द केजरीवाल जी ने कह दिया कि दिल्ली से कूड़े के पहाड़ ख़त्म हो जायेंगे तो वो ऐसा कर दिखायेंगे इसलिए इस बार जनता एमसीडी में भी केजरीवाल जी की सरकार बनाएगी और अपने वार्ड में केजरीवाल जी का पार्षद चुनेगी|

मनीष सिसोदिया ने इन वार्डों में की ताबड़तोड़ नुक्कड़ सभाएं ,जनता से मिला अपार समर्थन

-पांडव नगर
-शकरपुर
-ललिता पार्क
-लक्ष्मी नगर
-अनारकली
-जगतपुरी
-गीता कॉलोनी
-कृष्णा नगर
-गाँधी नगर
-शास्त्री पार्क

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

socialmedia