Scrollup

— आम आदमी पार्टी की छिंदवाड़ा में विशाल आम सभा में प्रदेश संयोजक ने किया सत्ता परिवर्तन का अहवान
— बस स्टैंड से मुख्य बाजारों के बीच निकाली गई रैली, बड़ी संख्या में मौजूद थे कार्यकर्ता

छिंदवाड़ा, 18 फरवरी। आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक और राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक अग्रवाल ने बस स्टैंड पर विशाल सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस में मिलीभगत चल रही है। यहां तुम मुझे विधानसभा दो, मैं तुम्हें लोकसभा दूंगा। आजादी की लड़ाई के एक महत्वपूर्ण नारे को इन भ्रष्ट राजनेताओं ने अपने फायदे के लिए इस तरह बदल दिया है। ये लोग जनता को धोखा दे रहे हैं। इससे पहले उन्होंने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। प्रेस वार्ता के बाद बस स्टैंड पर आम सभा को संबोधित किया गया। इसके बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शहर के मुख्य बाजारों से रैली निकाली और यह रैली वापस बस स्टैंड तक पहुंची।

इससे पहले आम सभा में श्री अग्रवाल ने कहा कि 35 सालों में कमलनाथ ने छिंदवाड़ा को बिजली पानी की बुनियादी सुविधाएं भी नहीं दिलाई हैं। कमलनाथ को इस क्षेत्र में भगवान माना जाता है, लेकिन यह कैसे भगवान बने बैठे हैं, जिनकी जनता बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रही है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ की लोकसभा में मोदी खुद भी सभा नहीं करते। इससे साफ है कि इनमें मिली भगत है।

केंद्र सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि मोदी के शासन में एक और मोदी नीरव मोदी का जिक्र चल रहा है। इस बात को समझना होगा कि नीरव मोदी का पीएनबी घोटाला 2011 में शुरू हुआ और इसके बाद तीन साल कांग्रेस की ही सरकार थी। इसके बाद मोदी सरकार में भी इसका बचाव किया गया। इस घोटाले में कांग्रेस और भाजपा की बराबर की भागीदारी है।

पहली बार हारेंगे कमलनाथ
श्री अग्रवाल ने ऐलान किया कि बीते तीन दशक में यह मिथक बन गया है कि कमलनाथ नहीं हारे हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी इस मिथ को तोड़ेगी और पहली बार कमलनाथ को हार का सामना करना पड़ेगा। अब जनता समझ चुकी है और जान चुकी है कि परदे के पीछे कांग्रेस और भाजपा के बीच गठबंधन है। दोनों एक दूसरे का बचाव करते हैं।

आजादी दिलाने वाली कांग्रेस कोई और थी
श्री अग्रवाल ने कहा कि आज कांग्रेस कहती है कि उसने आजादी दिलाई लेकिन समझना होगा कि यह वह कांग्रेस नहीं है। वह महात्मा गांधी की कांग्रेस है, लेकिन इंदिरा के पति फिरोज गांधी की संतानों की इस आयतित कांग्रेस ने ​देश को गर्त में धकेला है। तो यह समझना होगा कि जिसने आजादी दिलाई वह कोई और कांग्रेस थी। इस सच को झुठलाया नहीं जा सकता है।

इससे पहले आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन सचिव मुकेश जायसवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ये आजादी की दूसरी लड़ाई है। इस लड़ाई में हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि इस लड़ाई को जीतना है और भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक जंग लड़नी है। उन्होंने कांग्रेस और भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि दोनों पार्टियों ने आम आदमी को ऐसे दौर में पहुंचा दिया है, जहां उसके लिए सत्ता में कोई जगह नहीं बची है। वनवासियों को पट्टे नहीं मिल रहे हैं। 30—35 सालों से कमलनाथ ने जो काम इस क्षेत्र में जो नहीं किया, उसे दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने महज 3 साल में कर दिखाया है।

कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन छिंदवाड़ा के सहलोकसभा प्रभारी प्रशांत शर्मा ने किया। सभा को छिंदवाड़ा के लोकसभा प्रभारी अनिमेष पांडेय ने भी संबोधित किया।

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir