Scrollup
  • पिछले साल दिल्ली के दो करोड़ लोगों ने मिल कर डेंगू को हरा कर दिखाया था, इस बार भी हमें मिल कर डेंगू को हराना है- अरविंद केजरीवाल
  • इस महा अभियान में सभी सामाजिक व धार्मिक संगठन, आरब्डल्यूए और दिल्ली में रहने वाले सभी लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें, ताकि डेंगू को हराया जा सके- अरविंद केजरीवाल
  • अपने परिवार को डेंगू से बचा कर रखने के लिए ‘10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट’ अभियान में शामिल होना जरूरी- अरविंद केजरीवाल
  • दिल्ली सरकार के सभी मंत्रियों और विधायकों ने भी अपने आवास पर जमा पानी की साफ-सफाई करके इस महा अभियान में हिस्सा लिया

नई दिल्ली, 06 सितंबर, 2020

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज सुबह 10 बजे अपने आवास पर साफ-सफाई करके डेंगू के खिलाफ ‘10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट’ महा अभियान की शुरूआत की। साथ ही, दिल्ली सरकार के सभी मंत्रियों और विधायकों ने भी अपने आवास पर साफ-सफाई करके इस अभियान में हिस्सा लिया। उन्होंने भी अपने निवास पर इकट्ठा हुए साफ पानी को बदल कर डेंगू के खिलाफ अगले 10 हफ्ते तक चलने वाले महा अभियान की शुरूआत की। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले साल दिल्ली के दो करोड़ लोगों ने मिल कर डेंगू को हरा कर दिखाया था। इस बार भी हमें मिल कर डेंगू को हराना है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों, आरब्डल्यूए समेत दिल्ली में रहने वाले सभी लोगों से ‘10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘अक्सर हमको लगता है कि हमारे घर में तो एक भी जगह ऐसी नहीं है, जहां पानी रूका रहे, पर अगर 10 मिनट लगाकर ठीक से देखेंगे, तो कहीं न कहीं रूका पानी निकल ही आता है। इसीलिए अपने परिवार को डेंगू से बचा कर रखने के लिए ‘10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट’ अभियान में शामिल होना जरूरी है।’


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘पिछले साल दिल्ली के 2 करोड़ लोगों ने मिल कर डेंगू को हराकर दिखाया था। आइए, आज से डेंगू के खिलाफ अगले 10 हफ्ते चलने वाली लड़ाई हम फिर से शुरू करें। सुबह 10 बजे मैं अपने घर पर चेक करूंगा कि कहीं पानी जमा तो नहीं है। आप भी जरूर करना। हमें इस बार भी मिल कर डेंगू को हराना है।’

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘अगले 10 हफ्ते, हर रविवार सुबह 10 बजे सिर्फ 10 मिनट के लिए हमें अपने-अपने घर की चेकिंग जरूर करनी है। हमें डेंगू से अपने परिवार को भी बचाना है और दिल्ली को भी। मुझे पूरा विश्वास है कि दिल्ली के लोग इस बार भी डेंगू को हराएंगे।’

पिछली बार दिल्ली के 2 करोड़ लोगों ने मिल कर अभियान को सफल बनाया, इस बार भी सफल बनाएंगे- अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को डेंगू से निपटने और रोकथाम के लिए ‘10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट’ अभियान की शुरूआत करते हुए अपने आवास पर उन जगहों की जांच की, जहां साफ पानी जमा हो सकता है। घर के जिन गमलों में पानी था, उसे साफ किया। सीएम अरविंद केजरीवाल ने अभियान की शुरूआत करते हुए कहा कि फिर से बरसातों का मौसम आ गया है। सितंबर का पहला हफ्ता है और इस वक्त हम सब लोग जानते हैं कि डेंगू के मच्छर कितने ज्यादा पैदा होने शुरू हो जाते हैं। अपने को, अपने परिवार को और दिल्ली को डेंगू से बचाना है। जैसे पिछली बार हम सब लोगों ने मिल कर एक अभियान छेड़ा था, ‘10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट, हर रविवार डेंगू पर वार।’ इस बार भी अपने को यह अभियान छेड़ना है। पिछली बार दिल्ली के 2 करोड़ लोगों ने मिल कर अभियान को सफल बनाया और लगभग 1400-1500 डेंगू के केस हुए थे, जबकि कुछ साल पहले तक 14-15 हजार केस हुआ करते थे। इस बार भी अपने को पिछली साल की तरह अभियान को सफल बनाना है। आज पहला रविवार है, अगले 10 रविवार तक हर रविवार को 10 बजे, 10 मिनट आप अपने घर में जांच करिए, जहां-जहां साफ पानी इकट्ठा है, उसको उड़ेल दीजिए और उसकी जगह दूसरा साफ पानी भर दीजिए। इस तरह हम हफ्ते में एक बार करते हैं, तो हम अपने आप को, दिल्ली को और अपने परिवार को डेंगू से बचा सकते हैं। मुझे पूरी उम्मीद और विश्वास है कि जैसे पिछली बार आप सब ने बढ़ चढ़ कर अभियान में हिस्सा लिया था और दिल्ली को डेंगू से बचाया था, इस बार भी आप उसी तरह से हिस्सा लेंगे।

दिल्ली सरकार के मंत्रियों और विधायकों ने अपने निवास से की अभियान की शुरूआत

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ ही दिल्ली सरकार के सभी मंत्रियों, विधायकों और अधिकारियों ने भी ‘10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। सभी मंत्रियों और विधायकों ने आज सुबह 10 बजे अपने आवास में जमा पानी की जांच की और उसकी सफाई की। सभी विधायकों का कहना है कि इस अभियान का पिछले साल काफी असर देखने को मिला है और डेंगू के मामलों में काफी गिरावट आई है। इस बार भी क्षेत्र की जनता के साथ मिल कर अभियान को सफल बनाएंगे और डेंगू से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं होने दिया जाएगा। लोगों को जागरूक किया जाएगा और उनसे अपील की जाएगी कि वो अपने परिचितों, दोस्तों और रिश्तेदारों को भी अभियान का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित करें।

इस अभियान को सफल बनाने के लिए यह उठाए जा रहे कदम

  • मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को डेंगू के खिलाफ अपने आवास पर ‘10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट’ अभियान की शुरूआत की।
  • दिल्ली सरकार की तरफ से दिल्ली में रहने वाले सभी लोगों को अपने दस दोस्तों व रिश्तेदारों को फोन करने के लिए कहा जाएगा, ताकि वो इस अभियान का हिस्सा बनकर इसे सफल बनाने में मदद कर सकें।
  • दिल्ली सरकार शहर की आरडब्ल्यूए को भी डेंगू के खिलाफ चलाए जा रहे 10 हफ्ते, 10 दिन, 10 मिनट अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित करेगी, ताकि वो अपने यहां लोगों को जागरूक कर सकें और डेंगू के मच्छरों को पनपने से रोका जा सके।
  • इसके साथ ही सेलिब्रिटी और सोशल मीडिया पर प्रभाव रखने वाले लोगों को भी इस अभियान का हिस्सा बनाया जाएगा। यह लोग अपने अनुभवों को रिकाॅर्ड करके विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा करेंगे, जिससे अन्य लोग भी प्रेरित हो सकें।
  • दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़ने वाले सभी बच्चों को इस अभियान में शामिल किया जाएगा, इससे संबंधित उन्हें होमवर्क दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें प्रेरित किया जाएगा कि वो फोन के जरिए अपने दोस्तों को भी इस अभियान का हिस्सा बनाएं।
  • यह सुनिश्चित किया जाएगा कि लोग अपने पड़ोस में रहने वाले पड़ोसियों को भी प्रेरित करें कि वे हर रविवार को अपने घर की जांच कर लें कि कहीं पानी जमा तो नहीं है, ताकि डेंगू मच्छरों से पूरी तरह निजात मिल सके।
  • लोगों को अपने और आसपास के आँफिसों में काम करने वाले परिचितों को इस अभियान में शामिल होकर इसे सफल बनाने के लिए कहा जाएगा।

6th September 2020

CM Arvind Kejriwal kickstarts 10 Hafte 10 Baje 10 Minute anti-dengue campaign of the Delhi government

Like last year, two crore Delhiites will come together to make this initiative successful and to defeat dengue: CM Arvind Kejriwal

All social and religious organizations, RWAs, and all the people living in Delhi should participate in this massive campaign to defeat dengue: CM Arvind Kejriwal

Due to the success of the ’10 Hafte’ drive last year, there were only 2036 dengue cases in Delhi and only two deaths as compared to 15867 dengue cases and 60 deaths in 2015

Ministers and MLAs of the Delhi government also participated in the anti-dengue campaign by inspecting their homes for signs of stagnant clean water

New Delhi:

Chief Minister Shri Arvind Kejriwal kick started the 10 Hafte 10 Baje 10 Minute campaign today, by inspecting his house for any signs of stagnant clean water and draining it, which can lead to the breeding of mosquitoes and other vector-borne diseases such as dengue, malaria, and chikungunya. The 10-week mass awareness campaign against Dengue began today and will continue every Sunday. CM Shri Arvind Kejriwal said that like last time, the two crore people of Delhi will join hands and work together to fight against Dengue.

CM Shri Arvind Kejriwal said, “The rainy season is here again, and it is the first week of September. We all know that at this point, the breeding of mosquitoes that spread dengue is at a peak. We have to save ourselves and our family from Dengue. Last year, we participated in a massive campaign against Dengue, 10 Hafte 10 Baje 10 Minute – Har Ravivar Dengue Par Vaar – we will do that again this year. Last year, there were only 1400-1500 dengue cases in Delhi, which was a big achievement for us because this number was around 14000-15000 a few years back. Like last year, today is the first Sunday, and for the next 10 Sundays, please spend 10 minutes to inspect your homes for stagnant clean water at 10 AM. Please drain the standing water and replace it. I hope that and believe that the people of Delhi will again participate and save Delhi from Dengue just like they did the last time.”

Taking to social media, CM Shri Arvind Kejriwal tweeted, “The people of Delhi have once again started a war against dengue. On the first Sunday of this 10-week massive campaign, I have also changed the clean water accumulated in my house and eliminated the possibility of mosquito-borne diseases. For the next 10 weeks, every Sunday at 10 AM, we need to check our homes for just 10 minutes. Along with saving our families from Dengue, we have to save Delhi from Dengue. I am sure the people of Delhi will defeat dengue this time as well.”

Last year, through the 10 Hafte 10 Baje 10 Minute campaign which was launched in September 2019, there were only 2036 cases in Delhi and two deaths due to Dengue, as compared to 2015, when the Dengue cases were 15867 and there were 60 deaths. The campaign also garnered the support of many celebrities as well as officials of the government and other autonomous bodies. Under the “10 Hafte, 10 Baje, 10 Minute campaign” (10 weeks-10 o’clock-10 minutes), the citizens must inspect their homes for any possible sources of stagnant clean water, which can lead to the breeding of Aedes mosquitoes that spread vector-borne diseases like Dengue, Malaria, and Chikungunya.

CM Shri Arvind Kejriwal has appealed to the ministers, MLAs, and the citizens to begin the mega-campaign from their own homes and spend 10 minutes every Sunday to make sure there is no stagnant water in their homes and surroundings.

Along with CM Shri Arvind Kejriwal, all the ministers, MLAs, and officials of the Delhi government also participated in the anti-dengue campaign, by inspecting their houses for signs of accumulated stagnant clean water. All the MLAs opined that the campaign has had a huge impact last year and dengue cases have declined considerably. This time also, the people of Delhi will come together to make the campaign a success, and no deaths will happen. Along with generating awareness in the people, they will be appealed to motivate their acquaintances, friends, and relatives to participate in the campaign.

After the first week of the launch of the Delhi Govt’s flagship 10 Baje 10 Din 10 Hafte campaign, a doctor will share advice on the do’s and don’ts to prevent Dengue in the second week. The campaign also seeks to engage the residents to pick up the phone and call 10 of their friends/relatives and advise them on the good practices of preventing dengue. The RWAS will be asked to come together and help in the fight against Dengue and promote the 10 Hafte 10 Baje 10 Minute” campaign. Many celebrities and social media influencers will also take part in the campaign by recording themselves following the good practices advised during the campaign and subsequently share through their various social media channels. At various stages, children will be encouraged to take part in the campaign by assigning them homework on behalf of the schools and asking them to call their friends to encourage them to take part in the campaign as well. Neighborhoods will be encouraged to follow the good practices of preventing Dengue and promote them in their neighborhood and surrounding areas Offices will be encouraged to follow the good practices of preventing Dengue and promote them in their office and surrounding areas.

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir