
शनिवार को अपने बवाना दौरे के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूठ कलां गांव में आयोजित हुए एक कार्यक्रम में शिरक़त की जहां उन्होंने फिलीपींस में आयोजित हुई एशिया पॉवर लिफ़्टिंग की बेंच-प्रेस प्रतियोगिता में रजत पदक विजेता और दिल्ली निवासी प्रवीण सोलंकी को सम्मानित किया।
फिलीपींस में आयोजित एशिया पॉवर लिफ्टिंग बेंच प्रेस प्रतियोगिता में प्रवीण सोलंकी के रजत पदक जीतने पर CM @ArvindKejriwal ने किया सम्मानित! pic.twitter.com/QrUmnhJerR
— AAP (@AamAadmiParty) October 7, 2017
पूठ कलां गांव में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में बवाना के ग्रामीण इलाक़े के बुजुर्ग-गण, सतपाल पहलवान व पार्टी के विधायक और इलाक़े की जनता मौजूद रही।