Scrollup

Press Release. 23rd November 2017

EVM की व्यापक जांच कराए केंद्रीय चुनाव आयोग: AAP

बुधवार 22 नवम्बर को हुए यूपी नगर निगम चुनाव के मतदान में कानपुर और मेरठ के कई मतदान स्थलों में ईवीएम में गड़बड़ियां सामने आई हैं, जहां एक वोटर ने देखा कि बीएसपी का बटन दबाने के बाद भी वोट भाजपा को जा रहा है तब उन्होंने वहां बाहर मौजूद मीडिया को और साथ ही मतदान स्थलों में मौजूद कर्मचारियों को बुलाया और उनको बताया कि उन्होंने वोट तो बीएसपी को डाला है लेकिन लाइट बीजेपी के सामने वाली जली है। वोट डालने वाले उस व्यक्ति ने अगले 15 मिनट तक उस बटन से हाथ ही नहीं हटाया।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में आयोजित हुई प्रेस कॉंफ्रेंस में बोलते हुए पार्टी की वरिष्ठ नेता और पीएसी सदस्य आतिशी मार्लेना ने कहा कि “ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि ईवीएम में खराबी की ख़बर सामने आई हो इससे पहले भी भिंड, धौलपुर और उत्तराखंड के कई इलाकों में EVM टेम्परिंग की घटना सामने आ चुकी हैं और इन सभी तकनीकी ख़राबियों में एक कॉमन बात यह है कि सारी ख़राब ईवीएम बीजेपी को ही वोट डाल रही थीं, जुलाई 2017 में भी एक RTI के जरिए कई ऐसी जानकारियां सामने आयी थीं लेकिन बावजूद इसके केंद्रीय चुनाव आयोग ने इसे लेकर कोई कार्यवाही नहीं की”

आम आदमी पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई ने पहले से ही मांग रखी थी की नगरीय निकाय चुनाव को ईवीएम की बजाए बैलेट पेपर से करवाया जाए लेकिन हमारी मांग नहीं मानी गई, हमारा सवाल यह है कि जहाँ पर EVM में ख़राबी की शिकायत आती है वहां हर जगह वोट बीजेपी को कैसे चले जाता है?

“हमारी चुनाव आयोग से मांग है कि आज तक जितनी भी EVM ख़राबी की घटना सामने आई हैं उन सभी घटनाओं की एक व्यापक स्तर पर जांच होनी चाहिए”

प्रैस कॉंफ्रेंस में बोलते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता एंव राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने कहा कि ‘पिछले कुछ समय से लगातार यह ख़बर सामने आती रही हैं कि ईवीएम में ख़राबी होती है और वो ईवीएम बीजेपी को वोट डाल देती है। हमने पहले भी चुनाव आयोग से इस पर जांच की मांग की थी और एक बार फिर से हम चुनाव आयोग से इस मसले पर एक व्यापक जांच की मांग लेकर जाएंगे।‘

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir