Scrollup

AAP/Press Release 2/9Feb2018

 अभिषेक की मौत हादसे से नहीं बल्कि दिल्ली पुलिस की लापरवाही की वजह से हुई है

प्रैस कॉंफ्रेस में बोलते हुए पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि ‘दिल्ली में पुलिस बैरिकेड के तार में अटक कर अभिषेक नामक एक नौजवान की मौत काफ़ी दुखद है। दरअसल अभिषेक की हत्या पुलिस की लापरवाही से हुई है। जब हाल ही में केंद्र सरकार ने अपना बजट घोषित किया तो उसमें दिल्ली पुलिस की नई भर्तियों के लिए और पुलिस सुधार के लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया। इसी से पता चलता है कि केंद्र की भाजपा सरकार दिल्ली की सुरक्षा को लेकर कितनी गंभीर है।’

दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी जी को इस बात की चिंता है कि उन्हें तो जेड प्लस सुरक्षा मिलनी चाहिए लेकिन दिल्ली की जनता की सुरक्षा की चिंता भाजपा के नेताओं को नहीं है।- गोपाल राय

‘दिल्ली में अभिषेक नामक 22 साल का नौजवान जो जे-जे कॉलोनी शकूरपुर में रहता था। पुलिस के बेरिकेड पर बंधे तार में अटक कर उसकी दुखद मौत हो गई। ये पुलिस की लापरवाही का ही नतीजा है।’

‘आम आदमी पार्टी मांग करती है कि भारतीय जनता पार्टी, गृह मंत्रालय और दिल्ली के उपराज्यपाल दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था पर एक श्वेत पत्र लेकर आएं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भाजपा सरकार और उनकी पुलिस का क्या एक्शन प्लान है? उसके बारे में दिल्ली की जनता को बताएं।’

‘दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल ने अभिषेक के परिवार को 5 लाख रुपए की सहयोग राशि दिल्ली की सरकार की तरफ से देने का निर्णय लिया है।’

आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक और दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को अभिषेक के शोकाकुल परिवार से मुलाक़ात की और उन्हें सरकार की तरफ़ से हर संभव मदद देने का भरोसा दिया सात ही परिवार को सरकार की तरफ़ मिलने वाली सहयोग राशि की जानकारी भी दी।

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir