Scrollup

BJP maliciously stopped our free yoga class program but the people of Delhi did not let the classes stop; Delhiites are ready to pay salaries to Yoga Teachers themselves: Arvind Kejriwal

Every teacher gets a salary of Rs 15,000; please contact us via WhatsApp at 7277972779 to indicate how many teachers’ salaries you wish to bear, the cheque will directly go to the teacher from your hands: Arvind Kejriwal

Some people are willing to bear the whole cost of the free yoga program, but I find joint support from the public to be more plausible: Arvind Kejriwal

We had aimed to give free yoga classes to 17 lac people of Delhi but the LG and BJP stopped even 17,000 people from availing free yoga: Arvind Kejriwal

We have decided that together with the people of Delhi, we will not allow the yoga classes to stop under any circumstances, I will arrange the funds however I can but I will pay the teachers: Arvind Kejriwal

We, the two crore people of Delhi, are one family; if we all fight together, then no difficulty coming our way will be able to harm us: Arvind Kejriwal

NEW DELHI:

Taking his initiative of providing free yoga classes to every resident of Delhi forward, Chief Minister Shri Arvind Kejriwal on Saturday derailed the BJP’s plans of obstructing the classes. The CM shared how the BJP maliciously stopped the free yoga class program but the people of Delhi did not let the classes stop. He also informed that Delhiites are willing to pay salaries to Yoga Teachers themselves. He stated, “Every teacher gets a salary of Rs 15,000; please contact us via WhatsApp at 7277972779 to indicate how many teachers’ salaries you wish to bear, the cheque will directly go to the teacher from your hands. Some people are willing to bear the whole cost of the free yoga program, but I find joint support from the public to be more plausible. We had aimed to give free yoga classes to 17 lac people of Delhi but the LG and BJP stopped even 17,000 people from availing free yoga. We have decided that together with the people of Delhi, we will not allow the yoga classes to stop under any circumstances, I will arrange the funds however I can but I will pay the teachers. We, the two crore people of Delhi, are one family; if we all fight together, then no difficulty coming our way will be able to harm us.”

A saviour is always more powerful than a killer; one who protects the good will always be stronger than the one who tries to stop it: Arvind Kejriwal

Chief Minister Arvind Kejriwal said, “There is a popular proverb from ancient times that says that a person who is a saviour is always more valuable than a killer. In our childhood, we often heard the story about Siddhartha Gautam. He was playing in a park and he saw a swan. The swan had been struck by an arrow and it seemed to be in deep pain. The swan had happened to fall down to the ground in front of Siddhartha. He removed the arrow from the swan’s body and nursed it. In the meanwhile, his cousin Devdutt came running towards him and upon seeing the swan with him, he asked Siddhartha to return the swan. He claimed that he had struck the swan with an arrow and wanted it back. But Siddhartha vehemently said, “The swan is now mine since I nursed it.” To resolve the fight, the two brothers were taken to the King. Upon understanding the situation the King asked the swan to be placed in the centre and said, “In whichever direction the swan flies, that person is the claimant of the swan.” So the swan was kept at the centre and it eventually flew towards Siddhartha. Since then, it is popularly said, it is a greater deed to save than to kill.”

Why on earth would anyone want to stop yoga classes? It is a sin to stop yoga classes and deprive the citizens of Delhi their health: Arvind Kejriwal

He said, “The situation in Delhi is very similar. Every other day, the Lieutenant Governor and the BJP, do whatever they can to hurt the citizens of Delhi. Every other day, there is a new attack on the citizens of Delhi. It is the Aam Aadmi Party that nurses the people of Delhi, and acts as their saviour. The people of Delhi treat me as their son and I work sincerely for the benefit of the people. I was very saddened, when a few days ago, the LG and the BJP attempted to stop the yoga classes. These classes were organised to improve the health of our citizens and primarily assist those who were dealing with post -Covid complications. More than 17,000 people have so far benefitted from these classes. Our target was to get 17 lakh people to practise yoga under this program, but the BJP tried to snatch away this opportunity from the 17,000 people who are currently enrolled in this program. Salaries of these yoga teachers were held back and they were asked to not take any more classes. Why on earth would anyone want to stop yoga classes? The citizens of Delhi have been extremely angry with the BJP ever since this incident occurred. It is a sin to stop yoga classes and deprive the citizens of Delhi their health. We received thousands of WhatsApp messages, asking for these classes to be continued. The people could not believe that a political party could stoop so low and obstruct yoga classes from being held in Delhi.”

I am very happy to see that the people are benefitting from these free yoga classes: Arvind Kejriwal

He added, “At that point, I spoke to many people and we all collectively decided that we would do whatever it takes to not let these yoga classes be stopped. Just like how Devdutt struck an arrow to hurt the swan, the LG and the BJP struck an arrow to hurt the people of Delhi and decided to stop the yoga classes. AAP and the people of Delhi decided to nurse the swan and took the decision to not let the yoga classes be stopped. We restarted the yoga classes and I promised the yoga teachers that I would bring in the money to pay their salaries. I promised them that I would do whatever it takes to pay them their salaries. Since then the classes have resumed. They had stopped for two days in between but now once again the classes are ongoing and I receive a lot of photos and videos from the people of their classes and I am very happy to see that the people are benefitting from these classes.”

Since the entire episode where the BJP tried to obstruct these classes, several people have come forward and said that they would like to contribute some money to let these classes continue: Arvind Kejriwal

Shri Arvind Kejriwal said, “Since the entire episode where the BJP tried to obstruct these classes, several people have come forward and said that they would like to contribute some money to let these classes continue. A couple of individuals have also come forward and said that they can bear the expense of the entire project. But we like the idea of these classes being contributory, and we would like to get contributions from as many people as possible. Today I am announcing a WhatsApp number. The Delhi Government pays Rs 15,000 to one yoga teacher for organising one class in the morning and one more in the evening. We do not want money from the people, but we want them to let us know if they are capable of bearing the expense that needs to be paid to either one or two or more teachers. We would like these persons to text us on this WhatsApp number and let us know how many teachers they can pay for, and we can perhaps directly connect them to these teachers, or we can take the cheque from these people and pay the yoga teachers.”

The WhatsApp number is 7277972799. The people can WhatsApp us on this number and let us know in multiples of 15000, how many people they are capable of providing the salary for: Arvind Kejriwal

He concluded, “The WhatsApp number is 7277972799. The people can WhatsApp us on this number and let us know in multiples of 15000, how many people they are capable of providing the salary for. With this initiative we would like the people to participate in this noble cause of the Delhi Government. I have always believed that the 2 crore people of Delhi are one big family, and if there is any problem within the family, then the people will come together and fight it out. This way there is no problem that we all as a family cannot fight.”

— —

Replying to a media query on BJP’s claims in the MCD, the CM said, “I dare the BJP to tell the public about five things that they have done in the MCD in the last 15 years. Forget even five things, let them come out and tell us about two things that they have done in the MCD. They just hold press conferences and abuse Arvind Kejriwal 24 hours in the day. They have called me a fraudster, a terrorist, a Khalistani and what not. What kind of politics is this?”

Replying to a media query on BJP’s negative politics in Delhi, the CM said, “People do not like negative politics and false accusations. In the last 7-8 months and particularly since VK Saxena was appointed as the Lieutenant Governor of Delhi, the BJP has consistently been involved in the politics of accusations and spreading hatred against an elected government in Delhi. The people are tired of such politics. The BJP has done everything possible to stop the works of the Delhi Government and on the other hand despite all obstructions AAP has done everything possible to complete the works that we had begun. They even went on to stop yoga classes. Who does such a thing? What benefit would BJP get by stopping free yoga classes for the citizens of Delhi? The people have been seeing this and therefore we are confident that the people will not vote for the BJP in the upcoming MCD elections. The BJP has not done any work during their tenure in the MCD and has also obstructed AAP from carrying out its work. The people will not tolerate such behaviour. We challenge the BJP to tell us what work they have carried out in the MCD in the last 15 years and what their plans for the next five years are. We can speak about our work in Delhi in the last seven years. We have improved the condition of schools and hospitals, we have provided 24 hours of electricity to the people and given this to them for free. We can confidently speak about our work in Delhi. We can also tell the people what we will give them in the MCD in the next five years and just yesterday we released 10 guarantees for them. The BJP has no plans for the MCD. All they do is abuse Kejriwal. Let me tell them clearly, simply abusing Kejriwal is not going to get them any votes.”

Replying to a media query on Sukesh Chandrasekhar’s accusations, the CM said, “The BJP has brought in Sukesh Chandrasekhar as their star campaigner. Their condition is so bad that they need a jailed person to be their star campaigner. And while sitting in jail this person has also started using the language of the BJP. He has asked for a lie detector test to be organised for me. He is basically being trained to join the BJP and I guess it has become time for the BJP to get a crook like him. Recently I have heard that the BJP is not able to get enough people to fill the seats in events where PM Narendra Modi is the chief guest. At a roadshow in Vadodara, I was told that there were just 700 people. The news channels were later called up and told to not telecast it as it would be embarrassing for the Prime Minister. When the PM holds a roadshow he stands at one end of the car. The BJP can make Sukesh Chandrasekhar stand at the other end of the car and the people will come to see the thug. He has a lot of interesting stories to narrate even while he is in jail, so the people will come out to listen to him. At least, this way there will be some crowd in PM Modi’s roadshows.”

Replying to a media query on allegations of corruption against Shri Manish Sisodia, the CM said, “ED and CBI have become film production companies. The CBI Director is not the director of an investigating agency but he is a film director. The PMO produces these films. The scripts are written by these agencies and these directors direct the film. I want to tell them that if they have evidence to prove that some person has done corruption then they should arrest them and put them in jail. They should stop planting silly stories in the media. Stop writing scripts for films. These agencies nowadays seem to be writing better scripts than Bollywood as well.”

PRESS RELEASE IN HINDI

भाजपा ने दिल्ली की योगा क्लासेज़ बंद करा दी थी, लेकिन दिल्ली के लोगों ने रूकने नहीं दी, दिल्लीवासी मिलकर योगा टीचर्स की तनख्वाह देने के लिए तैयार हैं- अरविंद केजरीवाल

72779 72779 नंबर पर वाट्सएप करके बताएं कि आप कितने टीचर्स की तनख्वाह मुहैया करा सकते हैं, चेक आपसे सीधा योगा टीचर को ही जाएगा- अरविंद केजरीवाल

कुछ लोग योग की क्लासेज का सारा खर्चा उठाने को इच्छुक हैं, पर मेरी इच्छा है कि इसमें ज्यादा से ज्यादा लोग भागीदार बनें- अरविंद केजरीवाल

हमारा लक्ष्य दिल्ली के 17 लाख लोगों को योग कराने का था, लेकिन एलजी साहब-भाजपा ने 17 हजार लोगों को भी योग करने से रोक दिया- अरविंद केजरीवाल

हमने तय किया है कि हम दिल्ली के लोगों के साथ मिलकर किसी हालत में योगा क्लास बंद नहीं होने देंगे, मैं कहीं से भी पैसा लाकर टीचर्स को तनख्वाह दूंगा- अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के दो करोड़ लोग हम एक परिवार हैं, इस परिवार में कोई भी कठिनाई आएगी, हम मिलकर लड़ेंगे, तो कोई भी कठिनाई हमें छू नहीं सकती है- अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली, 12 नवंबर, 2022

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज ‘‘दिल्ली की योगशाला’’ को लेकर कहा कि भाजपा ने दिल्ली की योगा क्लासेज़ बंद करा दी थी, लेकिन दिल्ली के लोगों ने रूकने नहीं दी। दिल्लीवासी मिलकर योगा टीचर्स की तनख्वाह देने के लिए तैयार हैं। हम प्रत्येक योगा टीचर को 15 हजार रुपए तनख्वाह देते हैं। हमें 7277972779 नंबर पर वाट्सएप करके बताएं कि आप कितने टीचर्स की तनख्वाह मुहैया करा सकते हैं। चेक आपसे सीधा योगा टीचर को ही जाएगा। कुछ लोग योगा क्लासेज का सारा खर्चा उठाने के लिए इच्छुक हैं, लेकिन मेरी इच्छा है कि इसमें ज्यादा से ज्यादा लोग भागीदार बनें। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारा लक्ष्य दिल्ली के 17 लाख लोगों को योग कराने का था, लेकिन एलजी साहब और भाजपा ने 17 हजार लोगों को भी योग करने से रोक दिया। इसके बाद हमने तय किया कि हम दिल्ली के लोगों के साथ मिलकर किसी हालत में योगा क्लासेज बंद नहीं होने देंगे। मैं कहीं से भी पैसा लाकर योगा टीचर्स को तनख्वाह दूंगा। दिल्ली के दो करोड़ लोग हम एक परिवार हैं। इस परिवार में कोई भी कठिनाई आएगी, हम मिलकर लड़ेंगे, तो कोई भी कठिनाई हमें छू नहीं सकती है।

एलजी साहब और भाजपा वाले रोज दिल्लीवालों को तंग कर रहे हैं और उनकी जिंदगी खराब कर रहे हैं- अरविंद केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कैंप कार्यालय में एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि एक कहावत है कि मारने वाले से बचाने वाला ज्यादा अच्छा होता है। हम बचपन में एक कहानी सुना करते थे कि सिद्धार्थ गौतम जब छोटे बच्चे थे। एक दिन वो बाहर बाग में खेल रहे थे। खेलते-खेलते उन्होंने देखा कि एक हंस के पेट में तीर लगा हुआ था और वो आकर उनके आगे गिरा। हंस दर्द के मारे तड़प रहा था। उन्होंने हंस के पेट से तीर निकाला और उसकी मरहम पट्टी की। हंस को थोड़ा सुकून मिला। इतने में सिद्धार्थ गौतम का चचेरा भाई देवदत्त दौड़ा-दौड़ा आया और उसने कहा कि यह हंस मुझे वापस कर दो। यह मेरा हंस है। मैंने इसको तीन मार कर गिराया है। इस पर सिद्धार्थ गौतम ने कहा कि मैंने इसको बचाया है। इसलिए यह मेरा हंस है। दोनों भाई लड़ते-लड़ते राजा के पास गए। राजा ने कहा कि दोनों भाइयों को दूर खड़े कर दो और हंस को बीच में रख दो। जिस तरफ हंस जाएगा, हंस उसी का होगा। इसके बाद हंस को बीच में रख दिया गया। हंस सिद्धार्थ गौतम के पास गया और हंस उन्ही का हो गया। तबसे यह कहावत प्रचलित है कि मारने वाले से बचाने वाला ज्यादा बड़ा होता है। आज दिल्ली के अंदर भी वही हालत है। एलजी साहब और बीजेपी वाले रोज दिल्ली की जनता को तीर पर तीर मार रहे हैं। दिल्लीवालों को रोज तंग कर रहे हैं, रोज उनके काम रोक रहे हैं और रोज उनकी जिंदगी खराब कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी और हम लोग उन पर मरहम लगाते हैं और मैं दिल्ली के लोगों के परिवार का हिस्सा बनकर उनकी मदद करने की कोशिश करता हूं।

योगा क्लास बंद करने से लोगों में बहुत गुस्सा है कि ये कैसे लोग हैं, जो लोगों को योग करने से रोकते हैं- अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सबसे ज्यादा मुझे दुख तब हुआ, जब इन्होंने योगा क्लास बंद कर दी। एलजी साहब और बीजेपी ने मिलकर दिल्ली के अंदर जो 17 हजार लोग योग किया करते थे, उन 17 हजार लोगों को योग करने से रोक दिया गया। हमारा तो लक्ष्य था कि हम दिल्ली के 17 लाख लोगों को योग कराएंगे, लेकिन उन्होंने जो 17 हजार लोग योग करते थे, उनको भी योग करने से रोक दिया। उन्होंने कहा कि योगा टीचर्स की तनख्वाह नहीं दी जाएगी। योगा टीचर्स को क्लास में जाने से रोका गया। योग करने से कौन रोकता है? जो लोग योग कर रहे हैं, उनको रोकना तो पाप है। हमें और पूरी दिल्ली के लोगों को बहुत दुख हुआ। पूरी दिल्ली में लोगों के अंदर बहुत गुस्सा था कि ये कैसे लोग हैं? जो लोगों को योग करने से रोकते हैं। तब मैंने बहुत लोगों से बात की और सबने मिलकर तय किया कि हम दिल्ली के अंदर योगा क्लास बंद नहीं होने देंगे। एक तरह से, जैसे देवदत्त ने हंस के ऊपर तीर चलाया था, वैसे ही एलजी साहब और बीजेपी वालों ने दिल्ली की जनता के ऊपर तीर चलाया था कि योगा क्लासेज बंद करेंगे। सिद्धार्थ गौतम की तरह हमने तीर निकाला, मरहम पट्टी की और तय किया कि दिल्ली के लोग मिलकर किसी हालत में योगा क्लास बंद नहीं होने देंगे। दिल्ली में दोबारा योगा क्लास शुरू हुई। मैंने कहा कि कहीं से भी मैं पैसा लेकर आऊंगा और योगा टीचर्स को तनख्वाह दूंगा। तब से दिल्ली में योगा क्लासेज वापस चल रही हैं। बीच में केवल दो दिन के लिए योगा क्लासेज बंद हुई थीं। मेरे पास वीडियो और तस्वीरें आती हैं। उसको देखकर मुझे बहुत अच्छा लगता है। दिल्ली में अब सुबह शाम योगा क्लासेज चल रही हैं।

जो भी लोग योगाटीचर की तनख्वाह की जिम्मेदारी लेना चाहते हैं, वे 7277972779 नंबर पर वाट्सएप मैसेज भेजें- अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरे पास कई मैसेज आए हैं कि हम योगा क्लास के लिए योगदान देना चाहते हैं। कुछ चंद लोगों ने कहा है कि हम योगा क्लासेज का सारा खर्चा उठा लेंगे। यह तो हो ही सकता है, लेकिन मेरी यह इच्छा है कि इसमें ज्यादा से ज्यादा लोग भागीदार बनें। ज्यादा से ज्यादा लोग भागीदार बनें। मैं आज एक वाट्सएप नंबर जारी कर रहा हूं। इस नंबर पर फोन नहीं उठेगा, आप केवल वाट्सएप मैसेज भेज सकते हैं। एक योगा टीचर को हम सुबह-शाम योग कराने के लिए मात्र 15 हजार रुपए महीना देते हैं। आज की तारीख में 15 हजार रुपए कुछ भी नहीं होता है। यह नंबर जारी करने के पीछे मकसद मकसद है कि जो भी लोग एक टीचर, दो टीचर या तीन टीचर की तनख्वाह की जिम्मेदारी लेना चाहते हैं, वे मुझे वाट्सएप पर लिखकर मैसेज भेजें। मुझे किसी से पैसे नहीं चाहिए। कोई मुझे यह मैसेज न भेजें कि मैं 10 हजार रुपए देना चाहता हूं। वो ये कहें कि मैं एक टीचर, दो टीचर, तीन टीचर या चार टीचर की तनख्वाह देना चाहता हूं। हम महीने के अंत में उनको योगा टीचर के नाम बता देंगे। वे हमें चेक दे सकते हैं या फिर हम उनके हाथ से योगा टीचर को चेक दिला देंगे। वाट्सएप नंबर 7277972779 पर आप मैसेज कर दें और आप मुझे 15 हजार रुपए के हिसाब से बताएं कि मैं एक, दो, तीन यार चार योगा टीचर की तनख्वाह देना चाहता हूं। हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग मिलकर इस पुण्य के काम में भागीदार बनें। दिल्ली के दो करोड़ लोग हम एक परिवार हैं। इस परिवार में कोई भी कठिनाई आएगी, हम मिलकर लड़ेंगे, तो कोई भी कठिनाई हमें छू नहीं सकती है। मुझे उम्मीद है कि बहुत सारे लोग अपने-अपने तरीके से योगदान देने के लिए आगे आएंगे।

भाजपा को बताना चाहिए कि उसने 15 साल में क्या काम किया है, हम बता रहे हैं कि हमने सात साल में स्कूल-अस्पताल अच्छे कर दिए, बिजली 24 घंटे और बिल जीरो कर दिए- अरविंद केजरीवाल

मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं भाजपा से पूछना चाहता हूं कि वो कोई पांच काम बता दे, जो उसने पिछले 15 साल में किया है। भाजपा वाले 24 घंटा बैठकर सिर्फ मुझको गाली देते हैं कि केजरीवाल ढोंगी है, राक्षस है, आतंकवादी है, खालिस्तानी है। यह क्या राजनीति है? उन्होंने कहा कि लोग नकारात्मक राजनीति पसंद नहीं करते हैं, लोग काम पसंद करते हैं। खासकर पिछले सात-आठ महीने से जिस तरह से नए एलजी साहब और बीजेपी के लोगों ने मिलकर दिल्ली के लोगों की जिंदगी नर्क करने की कोशिश की है। लोग इसको पसंद नहीं कर रहे हैं। आप काम रोकते जा रहे हो, जनता यह देख रही है और हम काम करते जा रहे हैं। किसी तरफ से लगे हुए हैं। अब इन्होंने योगा क्लासेज भी रोक दिया। योग को कौन रोकता है? यह बहुत बड़ा पाप है। आपने योगा क्लास भी रोक दी और फिर आप चाहते हो कि जनता आपको वोट भी दे। लोग कैसे वोट देंगे? आपने क्या काम किया है। आप खुद भी काम नहीं करते हैं और दूसरों को भी काम करने दे देते हैं। आप सिर्फ गालियां देते हो। आपको यह बताना चाहिए कि आपने 15 साल में क्या काम किया है और अगले 5 साल में क्या काम करेंगे? हम बता रहे हैं कि हमने सात साल में स्कूल, अस्पताल अच्छे कर दिए। बिजली 24 घंटे कर दी और बिजली के बिल जीरो कर दिए। हमने सड़कें बना दी। हम अपने काम बना रहे हैं। इनके पास एक भी काम गिनाने को नहीं है। हम बता रहे हैं कि हम अगले 5 साल में क्या-क्या काम करेंगे? इनके पास एक गिनाने को एक भी काम नहीं है, तो ये करेंगे क्या? दिल्ली के अंदर केजरीवाल को गाली देने से वोट नहीं मिलते हैं।

भाजपा को सुकेश चंद्रशेखर को अपनी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाकर उसे अपना स्टार प्रचारक बना देना चाहिए- अरविंद केजरीवाल

एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आजकल भाजपा वाले एक स्टार प्रचारक सुकेश चंद्रशेखर को लेकर आए हैं। आजकल वो भी भाजपा वालों की भाषा सीख रहा है। भाजपा वाले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहते हैं कि केजरीवाल का लाइव डिडेक्टर होना चाहिए, तो वो भी कहता है कि केजरीवाल का लाइव डिडेक्टर होना चाहिए। अब वो भाजपा में शामिल होने के लिए पूरी तरह से ट्रेंड हो चुका है। किसी भी दिन हो सकता है कि भाजपा वाले उसको अपनी पार्टी में शामिल करा लें। सुकेश चंद्रशेखर को तो इन्हें स्टार प्रचारक बनाना चाहिए। मैंने सुना है कि आजकल मोदी जी की सभाओं में भीड़ भी नहीं आ रही है। उन्होंने अभी बड़ौदा में रोड शो किया था। उनके रोड शो में मात्र 700 लोग थे। सारे चैनलों को फोन किया गया कि इसको लाइव मत दिखाना, क्योंकि बेइज्जती हो जाएगी। जैसे मोदी जी जब रोड शो करते हैं, तो वो एक गेट पर खड़े हो जाते हैं। दूसरे गेट पर सुकेश चंद्रशेखर को खड़ा कर लेना चाहिए। उसको देख कर कम से कम भीड़ तो आएगी। उसकी ठगी की इतनी मनोहर कहानियां है कि उसको सुनने के लिए भीड़ आएगी। लोग उसको देखने के लिए आएंगे। कम से कम भाजपा की सभाओं में भीड़ तो होने लगेगी। भाजपा को उसको पार्टी में शामिल कराना चाहिए और उसको पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाना चाहिए। कुछ एक टीवी चौनल हैं जिनको सुकेश चंद्रशेखर को अपना ब्रांड एंबेसडर बना लेना चाहिए।

ईडी-सीबीआई फिल्म प्रोडक्शन कंपनी बन चुकी हैं, पीएमओ फिल्में प्रोड्यूस करता है और फिल्मों का डायरेक्शन ये करते हैं- अरविंद केजरीवाल

ईडी और सीबीआई पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया जी ने कुछ भी गलत किया है, तो उनको जेल में डाल दो। ईडी और सीबीआई फिल्म प्रोडक्शन कंपनी बन चुकी हैं। ईडी डायरेक्टर इन्वेस्टिगेटिंग डायरेक्टर नहीं है, वो एक फिल्म डायरेक्टर है। सीबीआई डायरेक्टर इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी के डायरेक्टर नहीं है, वो एक फिल्म डायरेक्टर हैं। पीएमओ फिल्में प्रोड्यूस करता है। स्क्रिप्ट्स यहां लिखी जाती हैं और फिल्मों का डायरेक्शन ये करते हैं। मैं उनसे कहना चाहूंगा कि अगर किसी ने भ्रष्टाचार किया है तो उसको पकड़ कर जेल में डालो। स्टोरी प्लांट करना बंद करो। कहानियां बुनना और स्क्रिप्ट्स लिखना बंद करो। आजकल बॉलीवुड से ज्यादा अच्छी कहानियां ईडी और सीबीआई के दफ्तर में लिखी जाती हैं।

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

socialmedia