Scrollup
  • कांग्रेस सरकार के खिलाफ नहीं खड़ा कर सकी आंदोलन सरगुजा से ही होगी परिवर्तन की शुरुआत
  • छत्तीसगढ़ में आम आदमी के बढ़ते जनाधार से बेचैन है बड़ी पार्टियां

आम आदमी पार्टी की अंबिकापुर में परिवर्तन अभियान के समापन पर आम सभा हुई ,जिसने पूरे 90 विधानसभा के पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल हुए। दिल्ली सरकार में आप सरकार के श्रम मंत्री गोपाल राय ने सभा में कांग्रेस और भाजपा दोनों पर जमकर हमला बोला और कहा कि छत्तीसगढ़ में दोनों पार्टियों की मिली-जुली लूट चल रही है और उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में दोनों पार्टियां सिर्फ जनता को गुमराह कर लूट खसोट कर रही है । मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने कहा था कि नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव की हर मांग पूरी की गई इस बयान पर गोपाल राय जी ने पूछना चाहा कि सरगुजा में उत्पात मचा रहे हाथियों को कौन मांगा था ?कोयला कंपनी किसके कहने पर यहां काम करने आई थी ?

राय ने आगे कहा कि सरगुजा में भाजपा को तो यहां की जनता ने पहले ही नकार दिया है और अब कांग्रेस का सफाया आम आदमी पार्टी सफाया करने जा रही है। मिशन 2018 के लिए हमारा नारा है  2600 में धान देबो हर लईका ला काम देबो  और आम आदमी की सरकार बनने के बाद हम इसे करके दिखाएंगे। डाइट मैदान में सभा में सरगुजा लोकसभा के अलावा प्रदेश के सभी विधानसभा सीटों के कार्यकर्ता पहुंचे थे ।

मंत्री गोपाल राय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जहाँ कोयला बॉक्साइट व हीरे की खदानें हैं वहां के लोग गरीब कैसे रह सकते हैं ,लेकिन पिछले 15 सालों से सत्ता में काबिज भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण हमारे छत्तीसगढ़ में यहां के लोग गरीब ही होते चले गए है।15 सालों तक भाजपा की सरकार इसलिए चली क्योंकि यहां मजबूत विपक्ष नहीं था। प्रदेश में आम आदमी के बढ़ते जनाधार से बड़ी पार्टियां अब बेचैन हो गई हैं। मंत्री गोपाल राय जी ने कहा कि कोयला और बॉक्साइट खदानों से भाजपाइयों के घर माल पहुंच रहा है जबकि कांग्रेस तो पहले ही मालामाल हो चुकी हैं ।यहां पता चला है कि परिवहन में ठेके ज्यादातर कांग्रेस व भाजपा के नेताओं को ही मिले है और उनकी गाड़ियां वैध व अवैध तरीके से चलती है ।यही कारण है कि छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी के बढ़ते जनाधार से भाजपा कांग्रेस के अलावा यह कंपनियां भी बेचैन हो गई है कि अगर आम आदमी पार्टी की सरकार बन गई तो लुटेरे और दलालों का क्या होगा यह प्रश्न कंपनियों के सामने भी खड़ा हो गया है।

सरकारी स्कूलों में सिर्फ मिडडे मील ही मिल रहा है। पढ़ाई की जगह मिड डे मील पर सवाल करते हुए गोपाल राय जी ने सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था पर हमला बोला और कहा कि सरकार की गलत नीति से पूरी शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गई है। सरकारी स्कूलों की हालत यह है कि पढ़ाई की जगह मध्यान्ह भोजन मिल रहा है और बच्चे भोजन करके घर लौट रहे हैं ।
नई पीढ़ी के भविष्य के लिए इसे हमें बदलना होगा और यह काम आम आदमी पार्टी ही कर सकती है जैसा कि दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली में किया जा रहा है ।
हाथियों के उत्पात से पिछले सालो में 200 से अधिक मौतें हो गई हैं लेकिन सरकार कुछ नहीं कर रही है ।सभा में हाथियों के उत्पात का मामला भी जोर शोर से उठा। पार्टी नेताओं ने कहा कि 3 सालों में 200 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। फसल और लोगों की जिंदगी हाथी खत्म कर रहे हैं लेकिन सरकार कुछ नहीं कर रही है ।बेगुनाहों का क्या कसूर है जो मारे जा रहे हैं इतना ही नही बेरोजगारी और रोजी रोटी की तलाश में युवा यहाँ से पलायन कर रहे हैं ।
अंत में छत्तीसगढ़ में बदलाव की शुरुआत सरगुजा से ही होगी का नारा देते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संकेत ठाकुर ने अपने आव्हान में कहा कि छत्तीसगढ़ में बदलाव सरगुजा से ही शुरू होगा। इस दौरान पार्टी का यह निष्कर्ष रहा कि यहां मूलभूत सुविधाओं को लोगो तक न पहुँचा पाना सरकार की घोर असफलता है।

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir