Scrollup

मनोज तिवारी का झूठ फिर आया सामने, BJP की केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा, नही देंगे सफाई कर्मचारियों को पैसा : आतिशी

 

दिल्ली की सड़कों पर कचरा फैलाने का बदला दिल्ली की जनता 2019 में BJP से लेगी : दिलीप पांडेय

 

पार्टी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता और ईस्ट दिल्ली की प्रभारी आतिशी ने बताया कि पूर्वी दिल्ली की जनता BJP शासित MCD की नाकामियों के कारण कूड़े से त्रस्त है। लोग अपने घरों से नही निकल पा रहे हों। जनता में ऐसा भ्रम फैलाया जा रहा है कि दिल्ली सरकार की वजह से सफाई कर्मचारियों का पैसा नहीं मिल रहा है, ये बिल्कुल गलत है। हम बताना चाहते है कि दिल्ली सरकार ने बाकी सरकारों के मुकाबले MCD को सबसे ज्यादा पैसा दिया है।

2013-14 में जब शीला दीक्षित जी की सरकार थी तब ईस्ट MCD को 287 करोड़ रु दिए गए ।

2014-15 में जब दिल्ली में राष्ट्रपति शासन था, तब केंद्र में BJP की सरकार थी तब दिल्ली को सिर्फ 396 करोड़ रु दिए गए।

जबसे आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है तबसे MCD को करीब 3 गुना पैसा दिया है।
2016-17 में दिल्ली सरकार ने 948 करोड़ रु दिए हैं

इस साल में , मात्र 6 महीने में 772 करोड़ EDMC को दिया जा चुका है।

इससे साफ है कि दिल्ली सरकार EDMC को सबसे ज्यादा पैसा दे रही है।

आतिशी ने मनोज तिवारी से सवाल करते हुए पूछा हम मनोज तिवारी को चुनौती देते हैं कि वो एक कोई दस्तावेज दिखा दें जिसमे लिखा हो कि दिल्ली सरकार 325 करोड़ रु के अलावा कोई भी पैसा मिला हो।

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता और नार्थ ईस्ट दिल्ली के प्रभारी दिलीप पांडेय ने पूछा, यदि BJP शासित MCD की जिम्मेदारी दिल्ली की सड़को को साफ रखने की है तो दिल्ली की सड़कों पर कूड़ा क्यों पड़ा है ?

सफाई कर्मचारियों के हक का पैसा जब दिल्ली सरकार ने पिछली सरकारों से ज्यादा दे दिया तो ये पैसा किसकी जेब में जा रहा है ? क्या BJP वाले ने सफाई कर्मचारियों का पैसा खा लिया या BJP ने सफाई कर्मचारियों का पैसा ठेकेदारों को दे दिया और उनसे कमीशन खाई।

दिल्ली सरकार सफाई कर्मचारियों के हक़ के लिए सुप्रीम कोर्ट गयी, कि केंद्र सरकार दिल्ली के निगम को 5000 करोड़ दे , जैसा कि वो बाकी राज्य को देते हैं। लेकिन सुप्रीम कोर्ट के पूछने पर भी BJP की केंद्र सरकार ने सफाई कर्मचारियों के लिए एक भी पैसा देने से मना कर दिया । लेकिन SC के अंदर दिल्ली की सरकार ने 500 करोड़ रु EDMC को दिए। इससे साफ है कि BJP की केंद्र सरकार को सफाई कर्मचारियों का बिल्कुल ख्याल नही है।

दिल्ली की जनता दिल्ली को कूड़ा कूड़ा करने का बदला 2019 के चुनाव में सातों सांसदों को हराकर लेगी ।

दिलीप पांडेय ने कहा हम BJP से सवाल करना चाहते हैं –

दिल्ली की जनता ने दिल्ली को साफ करने के लिए MCD में BJP को चुना था, क्या दिल्ली को कूड़ा कूड़ा करने के लिए BJP दिल्ली की जनता से माफी मांगेगी?

जब दिल्ली सरकार से पिछली सरकारों से ज्यादा पैसा दिया तो ये पैसा किसकी जेब में गया ?

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir