Scrollup

Statement of AAP Haryana Prabhari Mr. Gopal Rai :

बुधवार, 21 नवम्बर 2018, हरियाणा प्रदेश प्रभारी गोपाल राय ने एक बयान ज़ारी करते हुए कहा बताया कि आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता को हरियाणा में व्यापारियों की समस्याओं के समाधान की दिशा में ठोस क़दम उठाते हुए ‘आप व्यापार संगठन, हरियाणा प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त किया है। उल्लेखनीय है कि हरियाणा में व्यापारियों की समस्याओं को भाजपा सरकार अभी तक दूर करने में नाकाम रही है। राज्य सरकार की गलत नीतियों तथा केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई जीएसटी, नोटबंदी, पेट्रोल, डीजल इत्यादि के दामों में अत्यधिक वृद्धि के कारण हरियाणा के व्यापारियों एवं आम जनता को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है एवं बहुत सारे उद्योग व्यापर बंदी के कगार पर पहुँच गए है। व्यापारियों की समस्या का समुचित समाधान किया जा सके। इसके लिए सुशील गुप्ता हरियाणा में ‘आप व्यापर संगठन’ के प्रदेश , लोकसभा, जिला, विधान सभा, मंडी व् मार्किट स्तर पर इकाइयों का शीघ्र गठन करेंगे।

अपनी नियुक्ति को एक चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए सुशील गुप्ता ने कहा है की पार्टी द्वारा उनको जो जिम्मेदारी प्रदान की गयी है उसको पूरा करने के लिए तन मन धन से प्रयास करेंगें एवं हरियाणा के उद्योग व्यापार की समस्याओं को सुलझाने के लिए संसद से लेकर सड़क तक आवाज़ उठाएंगे। सुशील गुप्ता ने कहा की हरियाणा में उद्योगपति एवं व्यापारी असुरक्षा की समस्या से जूझ रहे है। आये दिन हरियाणा के किसी न किसी कोने में व्यापारियो के साथ हत्या, डकैती, चोरी, अपहरण, फिरौती एवं लूटपाट जैसी घटनाएं हो रही है एवं हरियाणा सरकार इन्हें रोकने में पूरी तरह नाकाम सिद्ध हुयी है। इसके लिए व्यापारियों को संगठित कर उनकी आवाज़ हरियाणा सरकार तक पहुँचने की कोशिश की जायेगी जिससे खट्टर सरकार पर दवाव बनाया जा सके।

उन्होंने कहा की हरियाणा में व्यापारी इंस्पेक्टर राज से परेशान है। सरकारी अधिकारियो एवं कर्मचारियों द्वारा रिश्वत का कारोबार संगठित रूप से चलाया जा रहा है और प्रदेश सरकार मूकदर्शक बनकर तमाशा देख रही है। इंस्पेक्टर राज को समाप्त करने की दिशा में हरियाणा में अभियान चलाया जायेगा जिससे व्यापारियो को इस समस्या से मुक्ति मिल सके। सुशील गुप्ता के अनुसार सरकार की नीतियों के कारण प्रदेश में उद्योग व्यापार मंदी का सामना कर रहे है। इस मंदी को समाप्त करने के लिए व्यापारियों के साथ व्यापक रूप से विचार विमर्श करके जिला एवं प्रदेश स्तर पर ज्ञापन तैयार किये जायेंगे एवं प्रदेश सरकार के सामने प्रस्तुत कर के उनको पूरा करने की दिशा में दवाब बनाया जायेगा।

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir