Scrollup

Aam Aadmi Party sets up ‘MCD War-Room’ to monitor election preparations

AAP Delhi State Convenor Gopal Rai inaugurates MCD War-Room, takes stock of arrangements

War room to monitor the events of all star campaigners: Gopal Rai

Management of Jansamvads, listing of speakers, invitations to the public to be monitored from the MCD war room: Gopal Rai

A central team of lawyers is being formed to ensure successful nomination on all 250 seats, one lawyer is being appointed in each assembly: Gopal Rai

Aam Aadmi Party will contest MCD elections keeping in mind all its 10 focal points: Gopal Rai

NEW DELHI:

The Aam Aadmi Party has set up a unique ‘MCD War-Room’ to monitor its election preparations. AAP Delhi State Convenor and Cabinet Minister Shri Gopal Rai inaugurated the MCD War-Room, taking stock of the arrangement. Shri Gopal Rai said, “The War room will monitor the events of all star campaigners. Management of Jansamvads, listing of speakers, invitations to the public to be monitored from the MCD war room. A central team of lawyers is being formed to ensure successful nomination on all 250 seats, one lawyer is being appointed in each assembly. Aam Aadmi Party will contest MCD elections keeping in mind all its 10 focal points.

“AAP Delhi State Convenor and Cabinet Minister Shri Gopal Rai said, “This War Room in the Aam Aadmi Party office is being launched to intensify the preparations of the party for the upcoming MCD elections. We will be using this War Room to monitor 10 different activities related to the MCD. The first would be to track the activities related to the ‘Jan Samvaad’ that is taking place in over 13,000 booths of the city. It will look into the issues of scheduling, preparing the list of speakers at these events and sending out invitations to the local residents.”

He said, “The second activity this War Room will be engaged in would be to deal with the process of nomination – this is one of the most important procedures before an election. We will be creating a team of lawyers that will be engaged with the Central team as well as with those members who will be at the Vidhan Sabha with the aim to ensure that the entire process of nomination at all the 250 seats happens without any problems. The third team will deal with the election commission and will be engaged in getting the required permissions for all the events of the party. There will be another team engaged in the planning and all the other necessary requirements of the star campaigners for the party. They will deal with all the star campaigners of the party including the Delhi Chief Minister Shri Arvind Kejriwal. The monitoring of the social media campaign and the media campaign will also take place from this War Room. Another task that will be monitored from here is the campaign of the candidates who will be fighting the elections. The War Room will look at the public engagement of all these candidates. All the activities of the booth management including providing training will be taken care of at the War Room. The team handling logistic management that will deal with all the requirements of the candidates will also work out of this War Room.”He concluded, “This War Room will work on all of these matters. It will have a campaign head for each of these activities and besides that we will have seven chiefs on ground based on the seven Lok Sabha constituencies. There will also be 14 district-wise in-charges. There will also be 250 people who will be the in-charge at the 250 wards. They will be the ones who will relay information about developments in the ward to the War Room.”

PRESS RELEASE IN HINDI

आदमी पार्टी ने की एमसीडी वॉर रूम की शुरुआत, चुनावी गतिविधियों को करेंगे मॉनिटर

आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने किया उद्घाटन

– स्टार प्रचारकों के कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग का काम करेगा वार रूम- गोपाल राय

-‘आप’ के सभी जनसंवादों का निर्धारण, वक्ताओं की लिस्टिंग, लोगों को निमंत्रण देने आदि गतिविधियों को वॉर रुम से मॉनिटर किया जाएगा- गोपाल राय

– 250 सीटों पर सफलतापूर्वक नॉमिनेशन के लिए वकीलों की एक सेंट्रल टीम बना रहे हैं, इसके अलावा हर विधानसभा में एक-एक वकील नियुक्त जा रहा है- गोपाल राय

– आम आदमी पार्टी सभी 10 बिंदुओं को ध्यान में रखकर एमसीडी चुनाव लड़ेगी- गोपाल राय

नई दिल्ली, 10 नवंबर 2022

आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को एमसीडी वॉर रूम की शुरुआत की है। जहां से मुख्यत: 10 चुनावी गतिविधियों को मॉनिटर किया जाएगा। ‘आप’ नेता गोपाल राय ने वॉर रूम का उद्घाटन करते हुआ कहा कि स्टार प्रचारकों के कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग का काम वार रूम करेगा। सभी 10 गतिविधियों के हेड वॉर रूम से काम करेंगे। जमीनी स्तर पर 14 जिलाओं के अनुसार 7 इंचार्ज बनाए गए हैं, जो ग्राउंड रिपोर्ट सीधा वॉर रूम तक पहुंचाएंगे। ‘आप’ के सभी जनसंवादों का निर्धारण, वक्ताओं की लिस्टिंग, लोगों को निमंत्रण देने आदि गतिविधियों को वॉर रुम से मॉनिटर किया जाएगा। 250 सीटों पर सफलतापूर्वक नॉमिनेशन के लिए वकीलों की एक सेंट्रल टीम बना रहे हैं। इसके अलावा हर विधानसभा में एक-एक वकील नियुक्त जा रहा है। आम आदमी पार्टी सभी 10 बिंदुओं को ध्यान में रखकर एमसीडी चुनाव लड़ेगी।

आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक एवं कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में एमसीडी चुनाव की गतिविधियों को पेश करने के लिए पूरी दिल्ली में अभियान को और गति देने के लिए आज से आम आदमी पार्टी कार्यालय में यह वॉर रूम शुरू किया गया है। इस वॉर रूम से मुख्य रूप से 10 गतिविधियों को मॉनिटर किया जाएगा।

गतिविधियों की जानकारी देते हुए गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली भर में 13.5 हजार से ज्यादा बूथों पर ‘आप’ का जनसंवाद चल रहा है। जनसंवाद का निर्धारण, वक्ताओं की लिस्टिंग, लोगों को निमंत्रण देने आदि गतिविधियों को यहां से मॉनिटर किया जाएगा। चुनाव में सबसे महत्वपूर्ण चीज नॉमिनेशन होता है। नॉमिनेशन के लिए हम वकीलों की एक लंबी टीम बना रहे हैं। सेंट्रल टीम के साथ-साथ हर विधानसभा में एक-एक वकील की नियुक्ति की जा रही है। इससे नॉमिनेशन 250 सीटों पर सफलतापूर्वक किया जा सकेगा। एक टीम बनाई गई है जो अलग-अलग गतिविधियों के लिए चुनाव आयोग से अनुमति लेगी।

चौथा, इस पूरे चुनाव के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी से लेकर अलग-अलग जो हमारे स्टार कैंपेनर्स होंगे, वह अलग-अलग कार्यों पर निगरानी रखेंगे। पांचवा, पूरे अभियान की मॉनिटरिंग और मीडिया मॉनिटरिंग का काम यहीं से होगा। छठा, नॉमिनेशन के बाद उम्मीदवारों को भी कैंपेन के अलग-अलग काम दिए जाएंगे। उनको भी वॉर रूम से ही मॉनिटर किया जाएगा कि कौन सा उम्मीदवार कितना काम कर रहा है। सातवां, बूथ मैनेजमेंट का काम भी वॉर रूम से किया जाएगा। आठवां, पूरे प्रदेश में जिस भी उम्मीदवॉर को जो भी समर्थन चाहिए, उसके लिए लॉजिस्टिक मैनेजमेंट की टीम काम करेगी। दसवां, काम बस कैंपेन का है, अलग-अलग जगहों, चौराहों, सार्वजनिक स्थानों पर बस कैंपेन की मॉनिटरिंग भी यहीं से होगी।

उन्होंने कहा कि इन्हीं दस बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए एमसीडी चुनाव लड़ा जाएगा। जिसका सारा मॉनिटरिंग, निर्देश देने का काम इस वॉर रूम से किया जाएगा। सभी 10 कामों के हेड यहीं से काम करेंगे। इसके अलावा हम लोकसभा के अनुसार ग्राउंड पर 7 इंचार्ज बना रहे हैं। यह इंचार्ज 14 जिलाओं के अनुसार बना रहे हैं। हर वार्ड पर एक इंचार्ज होगा जो इस वॉर रूम से जुड़ा होगा। सभी इंचार्ज ग्राउंड रिपोर्ट सीधा वॉर रूम तक पहुंचाएंगे।

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

socialmedia