Scrollup

AAP attacks BJP Government over its ‘love for China’; MP Raghav Chadha questions AIIMS Data Breach & Chinese Aggression during parliament session

Why is Centre silent on AIIMS data breach even when FIR states China’s role behind it?: Raghav Chadha

Intrusions taking place at borders but Centre maintaining silence; what is the Centre doing to curb Chinese aggression?: Raghav Chadha

It is high time to stop trade with China and give them an economic blow: Raghav Chadha

Why was my mic turned off abruptly for raising a legitimate demand of CM Arvind Kejriwal in the Parliament: Raghav Chadha

NEW DELHI/CHANDIGARH

Senior Aam Aadmi Party Leader and Rajya Sabha member from Punjab Shri Raghav Chadha cornered the BJP government in Parliament over the controversy surrounding the AIIMS data breach and the Indo-China border clashes.

Shri Raghav Chadha, on Tuesday, said in Parliament that just a few days ago, there was a massive data breach incident at AIIMS, where the health records of many people, including top leaders, judges, and officers were stored. The FIR lodged in the case states that AIIMS data was hacked by Chinese hackers. He further said that Chinese intrusion has increased from Galwan to Tawang and questioned through the House what the Government of India was doing about it.

He further said that Delhi Chief Minister Shri Arvind Kejriwal had given very valid advice to the Indian government that India should stop all its trade with China and give it an economic blow. However as he brought up the name of the Delhi CM, his mic was cut off and he was not allowed to speak further.

In protest of not letting him complete the question in the House, Shri Raghav Chadha tweeted to ask why his mic was turned off abruptly when he raised the China issue and boycott of Chinese products. He said that the courageous jawans of the Indian army have always given a befitting reply to the Chinese army on the border and it is now the right time for the government to deal China an economic blow by stopping trade with them.

PRESS RELEASE IN HINDI

राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने सदन में चीन के मुद्दे पर भाजपा की केंद्र सरकार को घेरा, चीन के साथ व्यापार बंद करने की उठाई मांग

यह समय चीन के साथ व्यापार बंद कर उसे आर्थिक झटका देने का है – राघव चड्ढा

एम्स से डेटा की चोरी, गलवान से लेकर तवांग की सीमा पर चीन हर जगह आंख दिखा रहा है, भारत सरकार क्या कर रही है- राघव चड्ढा

संसद में अरविंद केजरीवाल की जायज मांग उठाने पर मेरा माइक क्यों बंद कर दिया गया?- राघव चड्ढा

नई दिल्ली/चंडीगढ़, 20 दिसंबर

आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और पंजाब से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने चीन के मुद्दे को लेकर संसद में भाजपा की केंद्र सरकार को जमकर घेरा। सांसद राघव चड्ढा ने सीमा पर चीनी सेना की लगातार घुसपैठ और एम्स से डेटा चोरी के मुद्दे को राज्यसभा में उठाया और केंद्र सरकार से कई तीखे सवाल किए। उन्होंने सदन में कहा कि यह समय चीन के साथ व्यापार बंद कर उसे आर्थिक झटका देने का है। एम्स से डेटा की चोरी, गलवान से लेकर तवांग की सीमा पर चीन हर जगह आंख दिखा रहा है। भारत सरकार क्या कर रही है? सांसद राघव चड्ढा ने सवाल किया कि संसद में अरविंद केजरीवाल की जायज मांग उठाने पर मेरा माइक क्यों बंद कर दिया गया?

सांसद राघव चड्ढा ने मंगलवार को संसद में कहा कि अभी कुछ दिन पहले एम्स में बड़े पैमाने पर डेटा चोरी की घटना सामने आई है, जहां शीर्ष नेताओं, जजों, अधिकारियों समेत कई लोगों के स्वास्थ्य रिकॉर्ड रखे हुए हैं। इस मामले की एफआईआर में कहा गया था कि ये डेटा चोरी चीन ने किया है। उन्होंने सवाल किया कि भारत सरकार इसे लेकर क्या कर रही है? इसका जवाब दे।

सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारत सरकार को बहुत अच्छी सलाह दी थी कि भारत को चीन के साथ अपना सारा व्यापार बंद कर उसे आर्थिक झटका देना चाहिए। लेकिन सदन में उनकी यह मांग उठाने पर मेरा माइक बंद कर दिया गया।

सदन में अपना सवाल पूरा नहीं करने के बाद राघव चड्ढा ने ट्वीट कर पूछा कि संसद में अरविंद केजरीवाल की जायज मांग उठाने पर मेरा माइक्रोफोन क्यों बंद कर दिया गया?

उन्होंने कहा कि चीनी सेना बार-बार भारत की सीमा पर हमारे जवानों से उलझती है। लेकिन हर बार भारतीय सेना मजबूती से चीनी सेना को सीमा से खदेड़ देती है। इसलिए चीन के साथ व्यापार बंद कर उसे आर्थिक झटका देने का यह सही समय है।

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

socialmedia