Scrollup

Aam Aadmi Party’s Star campaigners gets on ground in a bid to secure massive win in MCD elections; holds Jansamvad in 60 different areas of Delhi

Star-studded lineup of Delhi Dy CM Manish Sisodia, AAP Delhi State Convenor Gopal Rai, MLA Saurabh Bhardwaj, Durgesh Pathak and Mahabal Mishra held Jamsamvads to interact with Delhiites

Massive crowd pour out to show support to AAP; raises a unanimous call for Kejriwal’s councillors in every ward of Delhi

Even if a single ward elects a BJP councillor, they will only pick fights and impede development work: AAP

Kejriwal government is about to come to power, riding on massive public support; we will bring progress at unprecedented pace once every ward will have Kejriwal’s councillor: AAP

BJP is hurling abuses at CM Arvind Kejriwal to escape from giving account of 15 years of its rule in MCD: AAP

Appeal to people of Delhi – Press ‘Jhaadu’ button on December 4th and bring Kejriwal government in MCD: AAP

NEW DELHI:

The Aam Aadmi Party’s Star campaigners are taking over the streets of Delhi on the clarion call of Shri Arvind Kejriwal to bring Parivartan in Delhi. A Star-studded lineup of Delhi Dy CM Shri Manish Sisodia, AAP Delhi State Convenor Gopal Rai, MLA Saurabh Bhardwaj, Durgesh Pathak and Mahabal Mishra held 60 Jamsamvads on Wednesday to interact with Delhiites. People were eagerly waiting to see a sight of their favourite leaders and a massive crowd poured out to show support to AAP. They raised a unanimous call for Kejriwal’s councillors in every ward of Delhi. The AAP cautioned people that even if a single ward elects a BJP councillor, they will only pick fights and impede development work. Riding on massive public support, the Kejriwal government is about to come into power. The party will bring progress at unprecedented pace once every ward will have Kejriwal’s councillor. BJP is hurling abuses at CM Arvind Kejriwal to escape from giving account of 15 years of its rule in MCD: AAP. The party appealed to people of Delhi to Press ‘Jhaadu’ button on December 4th and bring the Kejriwal government in MCD.*

Aam Aadmi Party’s campaign for MCD elections has been in full swing as the party is taking the 10 guarantees of Shri Arvind Kejriwal to the citizens through Jansabhas. AAP leaders and workers are holding Padyatras, Jansabhas and door-to-door campaigns in various booths and have succeeded in taking our message to the people of Delhi that when they gave the responsibility of running the Delhi Government to Shri Arvind Kejriwal, he gave them excellent schools, hospitals, electricity, water, pilgrimage. Every Delhiite acknowledges this fact and appreciates the unprecedented development he has brought. On the other hand, people gave chances to BJP to run MCD for 15 years and everybody knows that they did not do any work. Instead they turned Delhi into a pile of garbage. Country’s capital is now Garbage capital. When MCD will have the Kejriwal government and every ward will have CM Shri Arvind Kejriwal’s councillor, there will be rapid development in MCD. AAP believes in development-oriented politics and seeks votes on the basis of progress it brings. However, BJP is running from answering about the work it did in the past 15 years. They have resorted to politics of maligning Shri Arvind Kejriwal to cover up their failure.

AAP’s election campaign will enter into the second phase from tomorrow. AAP will hold 1,000 Nukkad Sabhas from tomorrow en route to the election date. Party will run several Buzz campaigns like Dance for Democracy teams to spread our message to people through cultural events. AAP will organise Nukkad nataks, guitar shows and magic shows to enlist the advantage of having the Kejriwal Government, his MLAs and his councillors in Delhi. So far, We have held Jansamvads in various areas daily to discuss the issue of garbage mismanagement with people. We hold Padyatras and door-to-door campaigns daily. Every single AAP worker will take the message to the people of Delhi that if they want development in MCD, then they have to elect Kejriwal’s councillor in every ward. Shri Arvind Kejriwal is about to form the government in MCD with public support. If they elect a BJP councillor in even a single ward, he will malign Shri Arvind Kejriwal and impede development work. Because of this, every ward needs to have an AAP councillor so that the work can continue without any interruption.

PRESS RELEASE IN HINDI

एमसीडी चुनाव प्रचार में उतरे ‘आप’ स्टार कैंपेनर्स, दिल्ली के 60 क्षेत्रों में किया जनसंवाद

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय, विधायक सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक, महाबल मिश्रा समेत कई ‘आप’ प्रचारकों ने किया जनसंवाद

स्थानीय जनता ने ‘आप’ के समर्थन में लगाए नारे, कहा हर वॉर्ड में केजरीवाल का पार्षद चाहिए

गलती से किसी वॉर्ड में भाजपा का पार्षद बन गया तो वह सिर्फ लड़ता रहेगा और काम एक नहीं करेगा- आप

जनता के समर्थन से एमसीडी में केजरीवाल की सरकार बन रही है, हर वॉर्ड में केजरीवाल का पार्षद होगा तो जनता के काम तेजी से होंगे- आप

केजरीवाल को गाली देने की आंड़ में भाजपा अपने 15 साल के काम का हिसाब देने से बचती है- आप

4 दिसंबर को झाड़ू की बटन दबाना है, एमसीडी में भी केजरीवाल की सरकार लाना है- आप

नई दिल्ली, 23 नवंबर 2022

आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारक बुधवार से एमसीडी प्रचार में उतर चुके हैं। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय, विधायक सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक, महाबल मिश्रा समेत कई स्टार प्रचारकों ने दिल्ली के 60 क्षेत्रों में जनसंवाद किया। स्थानीय जनता ने ‘आप’ के समर्थन में नारे लगाते हुए कहा कि हर वॉर्ड में केजरीवाल का पार्षद चाहिए। आम आदमी पार्टी का कहना है कि यदि गलती से किसी वॉर्ड में भाजपा का पार्षद बन गया तो वह सिर्फ लड़ता रहेगा और काम एक नहीं करेगा। जनता के समर्थन से एमसीडी में केजरीवाल की सरकार बन रही है, हर वॉर्ड में केजरीवाल का पार्षद होगा तो काम तेजी से होंगे। केजरीवाल को गाली देने की आंड़ में भाजपा अपने 15 साल के काम का हिसाब देने से बचती है। आम आदमी पार्टी दिल्ली के हर क्षेत्र में एक ही संदेश पहुंचा रही है कि 4 दिसंबर को झाड़ू की बटन दबाना है, एमसीडी में भी केजरीवाल की सरकार लाना है।

आम आदमी पार्टी जनसभा के माध्यम से एमसीडी के लिए केजरीवाल की 10 गारंटी घर-घर पहुंचाने का काम कर रही है। जनसंवाद, पदयात्रा, डोर-टू-डोर कैंपेन के माध्यम से ‘आप’ नेता और कार्यकर्ता लोगों तक यह संदेश पहुंचा रहे हैं कि दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल को जो भी जिम्मेदारियां दी, उन्होंने बखूबी निभाया है। दिल्ली का एक-एक व्यक्ति जानता है कि जबसे दिल्ली में केजरीवाल की सरकार आई है, बिजली, पानी, स्कूल, अस्पताल, बुर्जुर्गों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा आदि बहुत काम हुए हैं। उधर जनता भाजपा को एमसीडी में काम करने के लिए 15 साल से मौका दे रही है लेकिन पूरी दिल्ली जानती है कि भाजपा ने एक काम नहीं किया है। उल्टा भाजपा ने दिल्ली को कूड़ा-कूड़ा कर दिया। देश की राजधानी को कूड़े की राजधानी बना दिया। ऐसे में यदि एमसीडी में भी केजरीवाल सरकार होगी और हर वॉर्ड में केजरीवाल का पार्षद होगा तो एमसीडी में भी तेजी से काम होगा। आम आदमी पार्टी का कहना है कि वह काम की राजनीति करती है, जो काम किए हैं उनके बलबूते वोट मांगती है। जबकि भाजपा अपने 15 सालों का हिसाब देने से भाग रही है और इसलिए वह केजरीवाल को बदनाम करने की राजनीति कर रही है।

आम आदमी पार्टी ने आज से एमसीडी चुनाव प्रचार का दूसरा चरण शुरू कर दिया है। 2 दिसंबर यानि की चुनाव प्रचार बंद होने से पहले तक आम आदमी पार्टी 1000 नुक्कड़ सभाएं करेगी। आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारक इसमें भाग लेते हुए दिल्ली के चौराहों पर उतर चुके हैं। आज पहले दिन ‘आप’ स्टार प्रचारकों ने दिल्ली के 60 क्षेत्रों में जनसंवाद किया। इसके अलावा ‘आप’ बज़ कैंपेन के जरिए चुनाव प्रचार को गति देने जा रही है। इसमें गिटार शो, मैजिक शो, डंस फॉर डेमोक्रेसी आदि गतिविधियां शामिल रहेंगी। आम आदमी पार्टी हर रोज दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में जनसंवाद कर लोगों की कूड़े की समस्याओं पर चर्चा करती है। हर रोज पदयात्रा और डोर-टू-डोर कैंपेन भी किया जाता है। ‘आप’ का एक-एक कार्यकर्ता लोगों के बीच जाकर यह संदेश पहुंचाएगा कि दिल्ली की जनता के समर्थन से एमसीडी में अरविंद केजरीवाल की सरकार बनने जा रही है। ऐसे में यदि गलती से किसी वार्ड में भाजपा का पार्षद बन गया तो वह केजरीवाल को बदलाम करने के लिए जनता का कोई काम नहीं होने देगा। इसलिए यह जरूरी है कि हर वॉर्ड में आम आदमी पार्टी का पार्षद हो, जिससे जनता के सभी काम तेजी से किए जा सकें।

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

socialmedia