Scrollup

Furthering its lead in MCD elections, Aam Aadmi Party launches the ‘Kejriwal Ki Sarkar, Kejriwal Ka Paarshad’ campaign

Kejriwal Government set to win in MCD but if BJP wins even one seat in Delhi, they will impede development work in their area: Manish Sisodia

Appeal to people of Delhi – ensure that Kejriwal government comes to power in MCD and your ward councillor only belongs to AAP: Manish Sisodia

When you ask people to tell about a single work of CM Arvind Kejriwal, they tell 10 works of his, but they have absolutely nothing to say for BJP’s 15 years of rule in MCD: Manish Sisodia

AAP talks about its development work while interacting with public, whereas BJP only has abuses to hurl at AAP and CM Arvind Kejriwal; he has won hearts of people with his work while BJP only spread hate: Manish Sisodia

BJP fielded its top brass leaders and none of them could dare to talk about even a single work done in their 15 years of reign in MCD: Manish Sisodia

None of BJP candidates have guts to share any development work they did during their reign in MCD; not just that, they don’t even have any plans for the next 5 years: Manish Sisodia

NEW DELHI :

The Aam Aadmi Party’s election campaign has been a massive success so far. Riding on CM Shri Arvind Kejriwal development work in Delhi Government which gave excellent education, healthcare, electricity and water to people of Delhi, AAP is standing rock solid in its vow to solve civic issues in MCD. Keeping the development of Delhi as his topmost priority, Senior AAP leader and Dy CM Shri Manish Sisodia reached out to the voters with special emphasis on synergy and coordination among MCD councillors, a unique combination which only AAP can offer. In this vein, he launched the ‘Kejriwal ki Sarkar, Kejriwal ka Paarshad’ campaign in Delhi and said, “Kejriwal Government is set to win in MCD but if BJP wins even one seat in Delhi, they will impede development work in their area. I am appealing to the people of Delhi to ensure that the Kejriwal government comes to power in MCD and your ward councillor only belongs to AAP. When you ask people to tell about a single work of CM Arvind Kejriwal, they tell 10 works of his, but they have absolutely nothing to say for BJP’s 15 years of rule in MCD. AAP talks about its development work while interacting with the public, whereas BJP only has abuses to hurl at AAP and CM Arvind Kejriwal; he has won hearts of people with his work while BJP only spreads hate.”

Shri Manish Sisodia said, “People across Delhi have decided to give a chance to Kejriwal in MCD as well because when they gave a chance to Shri Arvind Kejriwal in the Delhi government, he brought remarkable development and made Delhi a better place to live. When people gave the responsibility of Delhi to Shri Arvind Kejriwal in Delhi government, he made world-class schools and hospitals in Delhi, electricity bills were reduced to zero. Road transport, water supply and public transport facilities also improved immensely. Whereas, in contrast to this, when BJP was given a chance in MCD, they failed to fulfil their most primary and crucial responsibility – of keeping Delhi neat and clean.”

He continued, “Today when people of Delhi are asked about the work done by Shri Arvind Kejriwal, they have a long list to share. But in the case of BJP, people have nothing to share about BJP’s work in MCD. Even the leaders of the BJP do not have any development work on their list that they can proudly talk about in MCD elections. In all their speeches and press conferences, they just have one agenda, and that is to target Shri Arvind Kejriwal and hurl abuses at him. They are contesting the elections only on the premise of abusing Shri Arvind Kejriwal. None of the BJP candidates have the guts to share any successful development work from their tenure of 15 years in MCD.”

While launching the campaign, Shri Manish Sisodia said, “Our aim is to implement development work on the ground and we are contesting the election on the basis of our success of governance work in Delhi government. BJP only knows how to spread hatred and is contesting the election on the basis of that. That is why we have launched this campaign – “Kejriwal ki Sarkar, Kejriwal ka Parshad” from today. This is being done because there are still a few wards where the BJP has miniscule chance of winning. But people need to understand that if there will be a Kejriwal’s government in MCD but their ward councillors belong to BJP, then it is very likely that development in their area might stall because after the elections, BJP councillors will work with a single agenda of fighting with Shri Arvind Kejriwal and stop developmental work at any cost. The kind of development an AAP councillor can bring into the ward, is beyond the capability of any BJP councillor.”

He added, “Shri Arvind Kejriwal will get the city cleaned, revamp roads and streets. We will repair the parks and put an end to the menace of stray animals. On the other hand, BJP councillors will pick fights with us to stop all the development work. AAP has started this campaign to caution the people from making the mistake of electing BJP councillors in their wards.”

Shri Manish Sisodia said, “The Kejriwal government comes to power in MCD, but the people of each ward have to ensure that every single councillor is from AAP. It is because the work that AAP councilors can do is not possible for BJP councillors to execute. BJP candidates neither have any development work to share from the past 15 years of BJP’s tenure in MCD nor do they have any plans for the next five years.

Appealing to the public to give a thumping majority to AAP, Shri Manish Sisodia concluded, “People of Delhi have decided to vote AAP into power in MCD, but every person should ensure that the councillor in their area should also be from AAP. Because if even 2-4 BJP councillors are elected they will only fight with Shri Arvind Kejriwal. When he will get the streets cleaned or build roads, BJP councillors will impede the work.”

PRESS RELEASE IN HINDI

“आप” ने किया “केजरीवाल की सरकार, केजरीवाल का पार्षद” कैंपेन लांच

एमसीडी में केजरीवाल जी की सरकार बन रही है, इसलिए दिल्ली के हर वार्ड में केजरीवाल का पार्षद होना जरूरी है, अगर गलती से भाजपा एक भी सीट जीती तो वो उस इलाके का काम रोकेगी – मनीष सिसोदिया

दिल्ली की जनता यह सुनिश्चित करे कि एमसीडी में केजरीवाल जी की सरकार बन रही है, इसलिए उनके वार्ड में भी केजरीवाल जी का ही पार्षद बने- मनीष सिसोदिया

दिल्ली की जनता से केजरीवाल जी का एक काम पूछो वो 10 गिनवाते है, भाजपा के नेता अपना एक काम नहीं बता पाते- मनीष सिसोदिया

-’आप’ के पास जनता को बताने को काम है और भाजपा के पास सिर्फ गालियाँ हैं, केजरीवाल जी ने अपने काम के दम पर जनता का प्यार जीता है और भाजपा केवल नफरत करना जानती है-मनीष सिसोदिया

भाजपा ने चुनाव प्रचार में अपने दिग्गजों को उतार दिया है, लेकिन किसी में एमसीडी में अपने 15 साल के शासन का एक भी काम बताने की हिम्मत नहीं- मनीष सिसोदिया

भाजपा के पास न तो पिछले 15 सालों में एमसीडी के काम गिनवाने की हिम्मत है और न ही अगले 5 सालों में क्या काम करेंगे, यह बताने की हिम्मत है – मनीष सिसोदिया

नई दिल्ली, 21 नवंबर 2022

दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है| एमसीडी चुनाव में भाजपा का पूरी तरह से सूपड़ा साफ़ करने के लिए आम आदमी पार्टी ने आज अपने कैम्पेन के अगले चरण की शुरुआत की है| आम आदमी पार्टी के वरिष्ट नेता व दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पार्टी के कैम्पेन ‘केजरीवाल की सरकार, केजरीवाल का पार्षद’ को लांच किया| इस मौके पर उन्होंने कहा कि एमसीडी में केजरीवाल जी की सरकार बन रही है। अगर गलती से भाजपा एक सीट भी जीती तो उस इलाके के काम रुक जायेंगे। इसलिए पूरी दिल्ली में जरूरी है कि ‘केजरीवाल की सरकार में सारे वार्ड में केजरीवाल का पार्षद ही बने, ताकि जनता के काम न रुके| दिल्ली में हर वार्ड के लोग यह सुनिश्चित करे कि एमसीडी में केजरीवाल जी की सरकार बन रही है, इसलिए उनके वार्ड में केजरीवाल जी का ही पार्षद बने|

उन्होंने कहा कि आज दिल्ली की जनता से केजरीवाल सरकार का एक काम पूछो, तो वो 10 गिनवाते हैं। जबकि भाजपा के नेता अपना एक काम नहीं बता पाते। वो सिर्फ केजरीवाल जी को गाली देते है| ’आप’ के पास जनता को बताने को काम है लेकिन भाजपा के पास सिर्फ गालियाँ है| केजरीवाल जी ने अपने काम के दम पर जनता का प्यार जीता है, लेकिन भाजपा केवल नफरत करना जानती है| उन्होंने कहा कि भाजपा के पास ना तो पिछले 15 सालों के एमसीडी में अपने काम गिनवाने की हिम्मत है और न ही अगले 5 सालों में क्या करेंगे, यह बताने की हिम्मत है| भाजपा के लोग बस जनता के काम रुकवाने और केजरीवाल जी को गाली देने का काम करते है| इसलिए इस बार एमसीडी से जनता के काम रोकने वाले लोगों को हटाना है|

“आप” के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि पूरी दिल्ली में ‘एमसीडी में भी केजरीवाल’ की गूँज चल रही है| लोग कह रहे है कि हमने अरविन्द केजरीवाल जी को दिल्ली चलाने का मौका दिया तो उन्होंने खूब काम करवाए| दिल्ली सरकार की जो जिम्मेदारियां थी, मसलन, स्कूल-अस्पताल बनवाना, 24 घंटे फ्री बिजली उपलब्ध करवाना, ट्रांसपोर्ट ठीक करवाना, पानी की व्यवस्था करवाना, सड़कों को ठीक करना, केजरीवाल जी ने यह सब काम बहुत अच्छे से किया| लेकिन जनता ने भाजपा को जब नगर निगम चलाने का मौका दिया तो भाजपा ने एमसीडी में कुछ भी नहीं किया और 15 सालों में अपनी मूल जिम्मेदारी तक नहीं निभाई| उन्होंने कहा कि आज जनता के बीच जाने पर लोग आम आदमी पार्टी के खूब काम गिनवाते है लेकिन जनता से भाजपा के काम के बारे में बात करों तो उनके पास भाजपा के 15 सालों के एमसीडी में शासन का एक काम गिनवाने को नहीं होता है| और सिर्फ जनता ही नहीं भाजपा के नेताओं के पास भी पिछले 15 सालों में दिल्ली एमसीडी का एक भी काम गिनवाने को नहीं है|

उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं को बस एक ही काम आता है| यह कि वे सुबह से शाम तक अपने प्रेस-कांफ्रेंस, रोड शो में सिर्फ केजरीवाल जी को गाली देते है| भाजपा के नेताओं की हिम्मत नहीं है कि वो जनता के बीच जाकर बता सकें कि पिछले 15 सालों में एमसीडी में कोई काम किया है, इसलिए हमें वोट दे देना| भाजपा के नेता सुबह से शाम तक सिर्फ केजरीवाल जी को गाली देकर वोट मांगते है| जनता भाजपा से पूछती है कि उन्हें वोट क्यों दे? तो भाजपा के नेता केजरीवाल जी को गाली दे देते है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से जनता पूछती है कि वोट क्यों दे? वो तो केजरीवाल जी को गाली देते है। जनता उनके मुख्यमंत्रियों से पूछती है कि क्यों वोट दे? वो भी तो केजरीवाल जी को गाली देते है| भाजपा के नेता अपने दिन की शुरुआत और अंत केजरीवाल जी को गाली देने से करते है, क्योंकि उनके पास जनता को बताने के लिए कोई काम नहीं है| भाजपा वाले एमसीडी का चुनाव नहीं, केजरीवाल जी को गाली देने का चुनाव लड़ रहे है| उन्होंने कहा कि आम आदमी के पास बताने को काम है औरभाजपा के पास गालियाँ है| केजरीवाल जी ने जनता का प्यार जीता, भाजपा केवल नफरत करना जानती है| नफरत बांटती है और गालिया देती है|

‘केजरीवाल की सरकार, केजरीवाल का पार्षद’ कैम्पेन लांच करते हुए “आप” के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह कैम्पेन पूरी दिल्ली में चलेगा| एमसीडी में केजरीवाल की गूँज अभी पूरी दिल्ली में चल ही रही है| उन्होंने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल जी की सरकार तो है ही, एमसीडी में भी केजरीवाल जी की सरकार बनना तय है| लेकिन ऐसा न हो जाये कि नगर निगम में केजरीवाल जी की सरकार हो और किसी इलाके में भाजपा का पार्षद बन जाये| ऐसा हुआ तो वो केवल लड़ता रहेगा, जनता के काम रुकवाएगा| केजरीवाल जी काम करवाएंगे, साफ़-सफाई करवाएंगे, सड़के-गलियां बनवायेंगे, पार्कों को ठीक करवाएंगे, आवारा पशुओं से छुटकारा दिलवाएंगे और भाजपा का पार्षद सारे काम रुकवाकर केवल लड़ता रहेगा| इसलिए भाजपा के बारे में लोगों को आगाह करते हुए इस कैम्पेन की शुरुआत की जा रही है|

“आप” के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने अपील करते हुए कहा कि केजरीवाल जी की सरकार तो एमसीडी में बन ही रही है लेकिन हर वार्ड के लोगों को यह सुनिश्चित करना है कि एमसीडी में केजरीवाल जी की सरकार है तो उनके वार्ड में भी केजरीवाल जी का ही पार्षद होना चाहिए, क्योंकि वो काम जो केजरीवाल जी के पार्षद करवाएंगे वो कभी भी भाजपा के पार्षद नहीं करवा सकते है| भाजपा के पार्षदों का चुनाव के बाद केवल एक ही काम केजरीवाल जी से लड़ना रह जायेगा| दिल्ली में जहाँ भी भाजपा के 2-4 पार्षद बन गये वो 24 घंटे सिर्फ केजरीवाल जी से लड़ेंगे| केजरीवाल जी साफ़-सफाई करवाएंगे भाजपा के पार्षद उसे रुकवायेंगे| केजरीवाल जी सड़क बनवायेंगे और ये सड़क काम काम रोकेंगे|

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

socialmedia