Scrollup

Arvind Kejriwal’s Guarantee to Gujarat’s Government Employees — AAP Government to implement Old Pension Scheme by 31st January in Gujarat

The AAP government in Punjab has implemented the old pension scheme and its notification has also been issued on November 18: Arvind Kejriwal

Appeal to the government employees to support the Aam Aadmi Party in forming government in Gujarat, we will solve all your issues: Arvind Kejriwal

These people threaten the traders a lot and get them raided, we will end Raid Raj and digitise everything, there will be no need to go to the government office for any work: Arvind Kejriwal

It is written in the Gita that whenever someone’s pot of sin gets filled, the almighty wields his broom, in Gujarat the almighty has already started using his broom: Arvind Kejriwal

Something miraculous is happening in Gujarat, if it was not so then whole Gujarat would not have come together so soon, this time a big change is going to happen in Gujarat: Arvind Kejriwal

BJP people say that Kejriwal will loot all the money; but Kejriwal is giving money to the public only, Kejriwal is not taking money to Swiss bank or buying property: Arvind Kejriwal

I will complete all the government recruitments in one year without paper leaks and after investigating all the paper leaks of the last 7 years, the culprits will be sent to jail: Arvind Kejriwal

Delhi-Punjab are governed by AAP and no paper has leaked there till date, because we are honest people, we don’t earn money by selling papers like these people: Arvind Kejriwal

NEW DELHI/ GUJARAT :

The Aam Aadmi Party took its campaign in Gujarat a notch higher as it reached out to the state’s government employees on Saturday. Addressing a massive roadshow in Bhavnagar, AAP National Convenor and Delhi CM Shri Arvind Kejriwal announced his Guarantee for Gujarat’s Government Employees. He declared that the AAP Government will implement the Old Pension Scheme by 31st January in Gujarat. He stated, “The AAP government in Punjab has implemented the old pension scheme and its notification has also been issued on November 18. Appeal to the government employees to support the Aam Aadmi Party in forming government in Gujarat, we will solve all your issues. These people threaten the traders a lot and get them raided, we will end Raid Raj and digitise everything, there will be no need to go to the government office for any work. It is written in the Gita that whenever someone’s pot of sin gets filled, the almighty wields his broom, in Gujarat the almighty has already started using his broom.”

AAP National Convenor and Delhi CM Shri Arvind Kejriwal said, “I have been visiting Gujarat for the past few months and the people of Gujarat have given me so much love. I will be forever indebted for this. People consider me as their brother. Elderly consider me as their son, their family member. It is my promise that the day we form the government in Gujarat, I will run the government as a member of your family and take all the responsibility.”

He added, “Firstly, I will get you relief from skyrocketing inflation. Women are especially stressed because of inflation. Men earn salaries and give it to women but money gets exhausted by the 20th or 22th day of the month. Women find it hard to run the family for the rest of the month. I am guaranteeing you that after March 1st, you need not pay your electricity bills. Your brother Kejriwal will bear the expense. We are running the government in Delhi as well as in Punjab. People of Delhi and Punjab get electricity 24×7 and zero electricity bills. Likewise, you will get electricity 24×7, when we come to power in Gujarat, and zero electricity bills from March 1st, 2023. It is magic and only Kejriwal knows how to do it. No other leader or party knows how to do it. It is a blessing given to me by God.”

He continued, “Secondly, to all the women above the age of 18 years, we will give Rs 1000 in their bank accounts every month once we come to power. If there are 2 or 3 women in a family, all of them will get Rs 1000 separately. This will also provide them some relief from high inflation. BJP abuses me on this by saying that I am exhausting the State Exchequer. I am giving money to people only and not taking it to Swiss banks. I am not building mansions or buying property.”

Shri Arvind Kejriwal said, “A lot of youth are unemployed in Gujarat. A lot of the time, these youth of ours prepare hard for recruitment exams by studying all night. Then they go to write the exam only to find out that it has been cancelled because of a paper leak. The paper is not leaked but sold by these people. They betray our youth. I am Delhi’s CM for 7 years and not even a single paper has leaked. Sardar Bhagwant Mann has been Punjab’s CM for seven months. Police recruitment took place in October and no paper was leaked there as well. It is because we are honest people. We do not sell papers.”

He added, “I also promise to you all that after forming the government in Gujarat, within one year we will fill up all the vacancies in the state government, be it Police, Talhati, TET or TAT, and there will not be a single paper leak. We will reinvestigate all the paper leaks that have taken place in Gujarat in the last seven years. We will send those people who sold papers to prison for 10 years. Those who spoiled the future of our youth, their time to go to prison has come. I will get jobs for each unemployed youth. In Delhi, we have given employment to 12 lakh youths in the last five years. And till the time you don’t get employment, each youth will receive an unemployment allowance of Rs 3,000 per month.”

The AAP National Convenor said, “These people threaten the traders a lot. They raid their places by sending Inspectors. Our government will put an end to Inspector Raj, Raid Raj. I assure all the traders that you need not go to government offices. You can call the traders of Delhi. Entire work will be done online. Not even a single trader will be threatened. We will give you respect. You can work fearlessly.”

He added, “Two months ago, thousands of government employees took to the streets of Gujarat. They gheraoed the Secretariat in Gandhinagar. They want the Old Pension Scheme and I guarantee them that they will get it by January 31st. We have implemented it in Punjab with a notification on November 18th. We will solve all your issues. You have to come together and bring us in power.”

The Delhi CM said, “You have given 27 years to these people, which is not a short period. I am appealing to you to give me only five years. If I do not bring progress, you can kick me out. People of Delhi gave me five years and they started loving me so much that they only gave 3 seats to BJP in the elections. Congress got zero seats. AAP got the rest of the seats. I do not know how hooliganism or corruption. I am a well-educated and honest person. I am an Engineer and a deshbhakt. I only know how to build schools, hospitals. If you want corruption or hooliganism, vote for those people. If you want schools for your children, hospitals for your family, come to me. I will fix electricity, water supply and roads. Give me a chance for 5 years. I will fulfil all the promises. We will work together for the progress of Gujarat.”

He concluded, “There is a wind of change in Gujarat. Entire Gujarat has come together for Parivartan. Something unique is happening in Gujarat. Bhagvad Gita also says that sins cross all limits, God uses his broom. God is using his broom. What’s happening is divine and God is showering his blessing. Entire Gujarat is standing behind us in such a short time. All of you have to come together for a massive Parivartan in Gujarat. You have to make sure that all our candidates win in the elections. Press the ‘Jhaadu’ button so many times that the button itself gets destroyed.”

PRESS RELEASE IN HINDI

केजरीवाल की गुजरात के सरकारी कर्मचारियों को गारंटी, “आप” की सरकार बनी तो 31 जनवरी तक लागू कर देंगे ओल्ड पेंशन स्कीम

पंजाब में “आप” की सरकार ने ओल्ड पेंशन स्कीम लागू कर दी है और 18 नवंबर को इसका नोटिफिकेशन भी आ गया है- अरविंद केजरीवाल

कर्मचारियों से अपील है कि सभी लोग मिलकर गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने में सहयोग करें, आप के सभी मसलों का हम समाधान करेंगे- अरविंद केजरीवाल

ये लोग व्यापारियों को खूब धमकाते हैं और रेड मारते हैं, हम रेड राज खत्म करेंगे और सारा काम ऑनलाइन करेंगे, किसी काम के लिए सरकारी दफ्तर जाने की जरूरत नहीं होगी – अरविंद केजरीवाल

गीता में लिखा है कि जब-जब पाप का घड़ा भर जाता है, तो ऊपर वाला अपना झाड़ू चलाता है, गुजरात में ऊपरवाला अपना झाड़ू चलाने लगा है- अरविंद केजरीवाल

गुजरात में कुछ तो दिव्य हो रहा है, अगर ऐसा न होता तो सारा गुजरात इतनी जल्दी इकट्ठा नहीं होता, इस बार गुजरात में बड़ा बदलाव होने वाला है- अरविंद केजरीवाल

भाजपा वाले कहते हैं कि केजरीवाल सारा पैसा लुटा देगा, केजरीवाल जनता को ही तो पैसा दे रहा है, केजरीवाल स्विस बैंक में पैसा नहीं लेकर जा रहा है और न तो प्रॉपर्टी खरीद रहा है- अरविंद केजरीवाल

मैं बिना पेपर लीक हुए सभी सरकारी भर्तियां एक साल में पूरी करा दूंगा और पिछले 7 साल में लीक हुए सारे पेपर की जांच कराकर दोषियों को जेल भेजेंगे- अरविंद केजरीवाल

दिल्ली-पंजाब में “आप” की सरकार है और आजतक कोई पेपर लीक नहीं हुआ, क्योंकि हम ईमानदार लोग हैं, इन लोगों की तरह हम पेपर बेचकर पैसे नहीं कमाते- अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली/गुजरात, 26 नवंबर, 2022

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज भावनगर में रोड शो के दौरान गुजरात के सरकारी कर्मचारियों को गारंटी देते हुए कहा कि “आप” की सरकार बनी तो 31 जनवरी तक ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू कर देंगे। पंजाब में “आप” की सरकार ने ओल्ड पेंशन स्कीम लागू कर दी है और 18 नवंबर को इसका नोटिफिकेशन भी आ गया है। उन्होंने सरकारी कर्मचारियों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग मिलकर गुजरात में “आप” की सरकार बनाने में सहयोग करें। आप के सभी मसलों का हम समाधान करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि ये लोग व्यापारियों को खूब धमकाते हैं और रेड मारते हैं। लेकिन हम रेड राज खत्म करेंगे और सारा काम ऑनलाइन कर देंगे। किसी काम के लिए किसी को सरकारी दफ्तर जाने की जरूरत नहीं होगी। गीता में लिखा है कि जब-जब पाप का घड़ा भर जाता है, तो ऊपर वाला अपना झाड़ू चलाता है। गुजरात में ऊपरवाला अपना झाड़ू चलाने लगा है। गुजरात में कुछ तो दिव्य हो रहा है। अगर ऐसा न होता तो सारा गुजरात इतनी जल्दी इकट्ठा नहीं होता। इस बार गुजरात में बड़ा बदलाव होने वाला है।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज गुजरात के भावनगर में पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में रोड शो कर वोट मांगा। रोड शो में बड़ी संख्या में समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा। लोग आम आदमी पार्टी के झंडे लिए “एक मौका केजरीवाल को” गाने की धुन पर झूमते हुए उनके काफिले के साथ आगे बढ़ते जा रहे थे। पूरे रोड शो में समर्थकों की भीड़ लगातार बढ़ती ही गई। रोड शो ने अपनी भारी संख्या में उपस्थिति दर्ज करा कर गुजरात के लोगों ने साफ संकेत दिए कि गुजरात में इस बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने जा रही है।

हमारी सरकार बनेगी तो दिल्ली-पंजाब की तरह गुजरात में भी 24 घंटे बिजली आएगी और एक मार्च से बिजली का बिल जीरो आएगा- अरविंद केजरीवाल

“आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रोड शो को संबोधित करते हुए कहा कि मैं पिछले कुछ महीनों से गुजरात आ रहा हूं और गुजरात के लोगों का मुझे बहुत प्यार मिल रहा है। मैं जिंदगी भर इसका एहसान नहीं चुका सकता हूं। गुजरात में कोई मुझे भाई बोलता है, तो कोई मुझे बेटा बोलता है। अब मैं गुजरात के हर परिवार का एक हिस्सा बन गया हूं। आज मैं आप सभी लोगों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो मैं आपके परिवार का हिस्सा बनकर आपके परिवार की पूरी जिम्मेदारी संभालूंगा। गुजरात में महंगाई बहुत हो गई है। सबसे पहले हम महंगाई दूर करेंगे। खासकर महिलाओं को महंगाई बहुत परेशान करती है। आदमी कमाकर पैसे उसके हाथ पर रख देता है और महीने के 20- 22 तारीख तक पैसे खत्म हो जाते हैं। उसके बाद महिला बेचारी को समझ नहीं आता है कि घर कैसे चलाऊं। मैं गारंटी देता हूं कि एक मार्च के बाद से आपको अपने घर का बिजली का बिल देने की जरूरत नहीं है। आपका यह भाई आपके घर के बिजली का बिल देगा। दिल्ली में हमारी सरकार है। दिल्ली में 24 घंटे बिजली आती है और जीरो बिजली का बिल आता है। जार में भी हमारी सरकार है पंजाब में भी 24 घंटे बिजली आती है और जीरो बिजली का बिल आता है। अब गुजरात में हमारी सरकार बनेगी 24 घंटे बिजली आएगी और एक मार्च के बाद से जीरो बिजली का बिल आएगा। 24 घंटे बिजली और जीरो बिजली का बिल, यह जादू है और यह जादू केवल केजरीवाल को करने आता है। किसी और पार्टी को करने नहीं आता है। मुझे ऊपर वाले से आशीर्वाद मिला हुआ है। केवल केजरीवाल ही 24 घंटे बिजली और जीरो बिजली का बिल कर सकता है और कोई दूसरी पार्टी दूसरा नेता नहीं कर सकता।

“आप” की सरकार 18 साल से ऊपर की सभी महिलाओं के खाते में हर महीने एक-एक हजार रुपए डालेगी और बेरोजगार युवाओं को तीन-तीन हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता देगी – अरविंद केजरीवाल

“आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 18 साल से ऊपर की सभी महिला के खाते में हर महीने एक- एक डालेंगे। अगर किसी घर में 2 महिलाएं हैं तो दोनों को एक-एक हजार रुपए मिलेंगे। भाजपा वाले मुझे खूब गालियां देते हैं। भाजपा वाले कहते हैं कि केजरीवाल सारा पैसा लुटा देगा। केजरीवाल जनता को ही तो पैसा दे रहा है, केजरीवाल स्विस बैंक में तो पैसा नहीं लेकर जा रहा है, केजरीवाल कोठिया तो नहीं बनवा रहा है। केजरीवाल प्रॉपर्टी तो नहीं खरीद रहा है। गुजरात में बहुत ज्यादा बेरोजगारी हो गई है। हमारे जितने युवा हैं, सारी-सारी रात पढ़ते हैं और जब पेपर देने जाते हैं, तो पेपर लीक हो जाता है। गुजरात में पेपर फूटता नहीं है, ये लोग पेपर बेच देते हैं। ये लोग बेईमानी करते हैं। मैं 7 साल से दिल्ली का मुख्यमंत्री हूं। दिल्ली में एक भी पेपर नहीं फूटा। 7 महीने से भगवंत मान साहब पंजाब के मुख्यमंत्री हैं। पंजाब में अभी अक्टूबर के महीने में पुलिस भर्ती के पेपर हुए और एक भी पेपर नहीं फूटा। क्योंकि हम इमानदार लोग हैं। हम लोग इन लोगों की तरह पेपर बेच कर पैसे नहीं कमाते हैं। इनकी तरह गंदगी नहीं करते हैं। मैं सभी युवाओं को गारंटी देता हूं कि जितनी सरकारी भर्तियां हैं, एक साल के अंदर सभी भर्तियां पूरी करा दूंगा और एक भी पेपर नहीं लीक होगा। इसके अलावा, पिछले 7 साल में जितने पेपर लीक हुए हैं, उन सभी की जांच करवाएंगे और जिन लोगों ने पेपर बेचे हैं, उन लोगों को 10-10 साल के लिए जेल में भेजा जाएगा। जितने बेरोजगार युवा हैं, उनके लिए रोजगार का इंतजार करूंगा। दिल्ली में मैंने 12 लाख युवाओं को रोजगार दिलाया हैं। जब तक युवाओं को रोजगार नहीं मिलेगा तब तक हर बेरोजगार युवा को तीन तीन हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।

आपने भाजपा को 27 साल दिए, मैं सिर्फ 5 साल मांग रहा हूं, दिल्लीवाले मुझे 5 साल दिए थे और दिल्ली वालों को मुझसे इतना प्यार हो गया कि उन्होंने भाजपा को सिर्फ तीन और कांग्रेस को जीरो सीट दी- अरविंद केजरीवाल

“आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये लोग व्यापारियों को खूब धमकाते हैं और इंस्पेक्टर भेजकर रेड मारते हैं। सारे व्यापारियों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि हमारी सरकार बनेगी तो रेड राज खत्म करेंगे। आपको किसी काम के लिए सरकारी दफ्तर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सारा काम ऑनलाइन किया जाएगा। जैसे ये लोग डराते – धमकाते हैं, वैसे किसी व्यापारी को डराया – धमकाया नहीं जाएगा। सभी व्यापारियों को इज्जत देंगे और सभी लोग बिना डर-भय के काम कर पाएंगे। दो महीना पहले सरकारी कर्मचारी सड़क पर आ गए थे। हजारों सरकारी कर्मचारियों ने गांधीनगर में सचिवालय को घेर लिया था। सरकारी कर्मचारी ओल्ड पेंशन स्कीम चाहते हैं। मैं कहना चाहता हूं कि सरकारी कर्मचारियों के लिए 31 जनवरी तक ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू कर दी जाएगी। पंजाब में हमने ओल्ड पेंशन स्कीम लागू कर दी है। पंजाब में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने का 18 नवंबर को नोटिफिकेशन आ गया है। मेरी विनती है कि आप सभी लोग मिलकर के गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने में सहयोग करें। आप के जितने भी मसले हैं, उन सारे मसलों का हम समाधान करेंगे। आपने इनको 27 साल दिए हैं। 27 साल कम नहीं होते हैं। मैं आप से सिर्फ 5 साल मांगने आया हूं। मैं काम न करूं तो अगली बार मुझे धक्के मार कर निकाल देना। दिल्ली वालों ने मुझे 5 साल दिए थे। दिल्ली वालों को मुझसे इतना प्यार हो गया कि दिल्ली वालों ने भाजपा को चुनाव में सिर्फ 3 सीट दी। कांग्रेस को जीरो सीट दी और बाकी सारी सीटें आम आदमी पार्टी को दे दी।

गुजरात की जनता से मेरी अपील है कि मुझे एक मौका देकर देखिए, मैं अपने सभी वादों को अगले पांच साल में आपके साथ मिलकर पूरा करूंगा – अरविंद केजरीवाल

“आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार करना नहीं आता है। मैं पढ़ा- लिखा हूं, देशभक्त हूं। इंजीनियर हूं। मुझे स्कूल अस्पताल बनाने आते हैं। अगर आपको गुंडागर्दी, गंदी राजनीति, भ्रष्टाचार और गाली गलौज चाहिए तो इनको वोट दे देना। अगर आपको अपने बच्चों के लिए स्कूल बनवाने हैं, मेरे पास आ जाना। मैं आपके बच्चों के लिए स्कूल बनवा दूंगा। अगर आपको अपने परिवार के लिए अस्पताल बनवाने हैं, तो मेरे पास आ जाना। मैं आपके परिवार के लिए अस्पताल बनवा दूंगा। मैं बिजली, पानी और सड़के ठीक कर दूंगा, लेकिन मेरे को गुंडागर्दी नहीं आती है। मुझे एक मौका आप देकर देखिए। मैंने जितने वादे किए हैं, वो अगले पांच साल के अंदर आपके साथ मिलकर पूरा करेंगे। गुजरात में बदलाव की आंधी चल रही है। सारा गुजरात खड़ा हो गया है। इस बार कुछ चमत्कार होने वाला है। गीता में लिखा हुआ है, जब-जब पाप का घड़ा भर जाता है, तो ऊपर वाला अपना झाड़ू चलाता है। गुजरात में ऊपरवाला अपना झाड़ू चलाने लगा है। सब लोग इकट्ठे हो जाओ। ऊपर वाले का आशीर्वाद है। गुजरात में कुछ तो दिव्य हो रहा है। ऐसा न होता तो सारा गुजरात इतनी जल्दी इकट्ठा नहीं होता। इस बार गुजरात में बड़ा बदलाव आने वाला है।

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

socialmedia