Scrollup

Kejriwal Model triumphs over BJP’s conspiracies, AAP scripts history with a landslide victory in MCD

AAP set to get the Mayor seat in MCD as it stuns BJP in a head-to-head battle; wins clear majority with 134 seats and 42% voteshare

People of Delhi have now entrusted their son to clean Delhi and rid MCD from corruption, I won’t let them down: Arvind Kejriwal

Thank & congratulate the people of Delhi for this historic mandate; now we all have to come together and make Delhi clean and beautiful: Arvind Kejriwal

First,the people of Delhi gave us the responsibility of schools, hospitals, electricity and water; we put in day and night but we fixed everything through hardwork: Arvind Kejriwal

Just like we eradicated corruption from Delhi Government, we have to eradicate corruption from MCD too: Arvind Kejriwal

Seek the blessings of the Prime Minister and the Central Government for our incoming government, we have to cooperate towards the goal of transforming Delhi: Arvind Kejriwal

Appeal to all 250 councillors to understand that they are the public’s councillors and not of any party, we have to work for Delhi as one team: Arvind Kejriwal

They used to say building schools and hospitals doesn’t convert into electoral wins, Delhi has shut everyone’s mouths today: Arvind Kejriwal

If we spend all our time towards hurling abuses at others instead of focusing on the public’s issues then how will this country progress: Arvind Kejriwal

Only AAP is practising positive politics in the country today; this is the fourth election we have won in Delhi on the basis of electricity-water, education-health: Arvind Kejriwal

To make India No 1, we need positivity, we need focus on schools, hospitals, electricity, water and issues that matter a common man’s household: Arvind Kejriwal

No force in the world will be strong enough to stop India from becoming the strongest nation globally if we all start practising positive politics: Arvind Kejriwal

CM Arvind Kejriwal has given a hope to the whole world; time to make Delhi and India No 1: Manish Sisodia

Celebrations breakout at AAP Headquarters as AAP conquers BJP’s 15 year old bastion of MCD, after kicking Congress out of the contest in assembly elections

NEW DELHI:

The AAP revolution that started ten years ago from the Ramlila Maidan has scripted history once again. After landslide victories in Delhi and Punjab the Aam Aadmi Party has triumphed in the Municipal Corporation of Delhi under the leadership of AAP National Convenor and Delhi CM Shri Arvind Kejriwal. After having already won three assembly elections, this marks AAP’s fourth and the most hard-earned victory in Delhi, having been won against not only age-old parties, but also against their constant abuse of power and machinery through the ED-CBI and other agencies. By giving a historic mandate to the Aam Aadmi Party despite all the players conspiring against it, Delhi has paved the way for the whole country to embark upon the politics of honesty, education and healthcare over dirty-shrewd politics.

AAP Convenor Shri Arvind Kejriwal reached the AAP Headquarters on Wednesday to celebrate the victory with the volunteers of the party. AAP’s anticipation of its thumping victory could be seen from afar. The whole area was decked in blue and yellow balloons while volunteers went around distributing sweets. However, the atmosphere of celebrations inside the premises was at a different level altogether with party workers and leaders dancing to the beats of dhols all over the grounds. The workers were eagerly waiting to welcome their CM and as soon as he arrived, the whole area reverberated with slogans and chants of “Ache Honge Paanch Saal, MCD Main Bhi Kejriwal”.

On the occasion, Shri Arvind Kejriwal termed the decisive victory to be an affirmation for his party’s positive honest politics. He asserted that the AAP ran a positive merit-based campaign that led the party to victory. He said, “People of Delhi have now entrusted their son to clean Delhi and rid MCD from corruption, I won’t let them down. Thank & congratulate the people of Delhi for this historic mandate; now we all have to come together and make Delhi clean and beautiful. First,the people of Delhi gave us the responsibility of schools, hospitals, electricity and water; we put in day and night but we fixed everything through hardwork. Just like we eradicated corruption from Delhi Government, we have to eradicate corruption from MCD too. Only AAP is practising positive politics in the country today; this is the fourth election we have won in Delhi on the basis of electricity-water, education-health. To make India No 1, we need positivity, we need to focus on schools, hospitals, electricity, water and issues that matter to a common man’s household.”

Besides the AAP Convenor, Punjab CM Sardar Bhagwant Mann, Delhi Dy CM Shri Manish Sisodia, Delhi Convenor Shri Gopal Rai, Rajya Sabha MPs Shri Sanjay Singh, Shri Raghav Chadha, Shri ND Gupta, Shri Sushil Gupta, Delhi Cabinet Minister Shri Imran Hussain, MLAs Shri Saurabh Bhardwaj, Ms Atishi, Shri Durgesh Pathak and National Secretary Shri Pankaj Gupta were present on the occasion.

I will work all day, all night, but I will live up to the expectations of this mandate: Arvind Kejriwal

Shri Arvind Kejriwal said, “I want to thank and congratulate all the people of Delhi from the bottom of my heart. This historic mandate is not ordinary, it is the advent of a huge Badlaav, a huge Parivartan in the MCD now. I have no words to express how blessed I feel today seeing the faith of the people of Delhi in their son, in their brother. I will live up to your expectations now. We have all lived up to our words till date and will continue to do so in the times to come. Delhi gave us the responsibility of schools and hospitals, we transformed them, working day and night. We transformed the future of lacs and lacs of children through our hard work. Delhi gave us the responsibility of water and electricity, we gave them free water, free 24×7 electricity. Today, Delhi has entrusted their son with the job of cleaning this city’s garbage, eradicating corruption from the municipality and putting all parks back in shape. I can’t ever pay back for this love but I will do whatever it takes to fulfil every single responsibility with utmost care. I will not let you lose faith in us, I will work all day, all night, but I will live up to the mandate.”

The 250 councillors don’t belong to any single party but to Delhi: Arvind Kejriwal

He added, “I take this occasion to not only congratulate the new councillors of the AAP, but the independents, and those of the BJP and Congress too. We all have to now work together and serve Delhi. I appeal to all those candidates who have faced defeats to not get dejected today, we will solicit your cooperation in transforming Delhi. I appeal to all candidates and parties to step aside from politics now that the elections are over. The time for politics has ended now, politics was fine as long as there were elections. Now we have to come together. I seek everyone’s support for the cause of uplifting Delhi. Be it Congress, be it BJP, we will all work together so that we can build the Delhi of our dreams. The 250 councillors don’t belong to any single party but to Delhi, it is upon your shoulders to carry the burdens of the common man now. I expect that all the parties will forget their divides and work in sync for Delhi to grow.”

Need cooperation from Centre to help Delhi grow: Arvind Kejriwal

He continued, “I take this moment to thank the people who voted for us in large numbers. But at the same time I recognise the needs of the people who did not. I assure them that they will be our first priority in terms of our work in MCD, we will not leave you behind. Among those who need to cooperate to help Delhi grow, the role of the Central Government is paramount. Through this platform, I appeal to the Centre and the Prime Minister to cooperate with us and seek their blessings for our incoming government. We will depute every single Delhiite towards the cause of cleaning Delhi. We, the two crore people of Delhi are one family. It is time to own up responsibility like a family. We have to also eradicate corruption, we will end the system of loot and lenter mafias. We will rid the MCD of all its problems.”

They used to say building schools and hospitals doesn’t convert into electoral wins, Delhi has shut everyone’s mouths today: Arvind Kejriwal

Shri Arvind Kejriwal stated, “The people of Delhi have given a very strong message to the whole country today. They have told the country loud and clear that the politics of honesty, education and healthcare can survive through this pool of muck. When I come across big politicians, they always tell me that this is not how you grow in politics, you need to abuse people, argue with everyone, live a hostile life. We are a party of educated, well-meaning, honest deshbhakts. We are not here to abuse anyone. When a common man crashes into an AAP volunteer, they should inherently get a feeling of respect that this person works for an honest, positive party. We don’t have to indulge in negativity. We don’t have to fall into their traps. They used to say building schools and hospitals doesn’t convert into electoral wins, Delhi has shut everyone’s mouths today.”

Arrogance has caused the fall of the greatest empires, we have to live in reality, we have to work on the ground: Arvind Kejriwal

He concluded, “This country won’t grow unless we build schools, hospitals, roads, and fix everyone’s problems. We don’t care what anyone thinks, but unless a citizen doesn’t attain a life of peace, there is no point to having power of a government. This nation will grow only when the public’s issues make it to the mainstream. It is the Aam Aadmi Party that brought the public’s day to day issues to the mainstream and changed the game forever. We have won the fourth election today by talking about education, healthcare, electricity and water. Delhi has signalled the country that only positive politics can prosper going forward. We ran a positive campaign. We talked to the people about their issues. We took feedback on our work. We did not hurl abuses, hurt anyone or harm any sentiment. We talked about our merits. We walked the talk. I know for a fact that when the storm of positive politics takes over the nation, then no one will be able to stop India from becoming No 1. Hooliganism and violence won’t serve the country. It has been 75 years since we have been suffering, we don’t have time to wait anymore. If we have to progress ahead, we have to talk about schools, hospitals, electricity, garbage and water going forward. And let everyone remember, don’t live a life of ego and arrogance. Arrogance has caused the fall of the greatest empires, we have to live in reality, we have to work on the ground, we are all aam aadmis, we will live like aam aadmis.”

Because of CM Arvind Kejriwal, public now votes on the basis of your work: Manish Sisodia

Delhi Deputy Chief Minister Shri Manish Sisodia said, “The results today are not just a mandate for the resounding success of Chief Minister Shri Arvind Kejriwal, but it is also a mandate to show the door to the corrupt BJP that has looted and cheated the people of Delhi for the last 15 years. This is a big victory for AAP and Shri Arvind Kejriwal as the people have given us their love and support and voted for us to end the corruption of the BJP, who claim to be the biggest political party in the world. This is not just a big win for AAP, but also a major responsibility to clean Delhi that has been given to us by the people of Delhi. We have to work immensely hard over the next couple of days to clean Delhi from the piles of garbage that we currently see all over and clean the lanes and the streets of Delhi. I want to thank Shri Arvind Kejriwal for his leadership in guiding us in this MCD election and for bringing a positive mindset in the country in which the people vote for a party on the basis of the work done by them.”

Faced raids, faced jails, but Aam Aadmi Party prevailed: Gopal Rai

AAP Delhi Convenor and Environment Minister Shri Gopal Rai said, “Earlier these elections were to be held in March. I can see our party candidates gathered over here and I know that there was not a lane in their wards where these people did not campaign and expose the lies of the BJP. The Aam Aadmi Party was getting immense support from the people of Delhi at the time as well. The BJP did a survey of their own and got to know that they were going to lose the elections badly. Then they did what had never been done until now. No party has tried to postpone an election so shamelessly. The Election Commission had announced a press conference and in it they were to release the dates for the MCD elections. But just 30 minutes before the press conference, they received a call from the Union Home Minister Amit Shah’s office and they were pressured to not announce the dates for the MCD elections. Then the BJP needed an excuse to postpone the elections and therefore the unification of the MCD was done. Then the BJP wondered how to abuse and turn the people against Shri Arvind Kejriwal and they decided to file one false case after another. They also sent AAP leaders to jail on these false charges. Several raids were conducted against various other leaders and the attempt was to send them to jail as well. Delhi Deputy CM Shri Manish Sisodia was targeted and raids were conducted to try to fabricate a case against him, but they failed. Then they decided to schedule the elections in such a way that the Gujarat state elections and the MCD elections would be held together to divert the manpower of AAP. But despite all of this, it is the people of Delhi who have forced the BJP to run away from the MCD. The people have shown them the exit gate from the corporation in Delhi. We want to tell the BJP that they can file as many false cases against AAP as they want to, as this is what they have been doing for several years now, anyway. We have never been afraid of them and even in the future we will never fear them.”

We do not make promises, we give guarantees: Bhagwant Mann

Punjab CM Sardar Bhagwant Mann said, “Haqumat vo karte hai jinka dilon par raaj hota hai, yun kehne ko toh murge ke sar par bhi taaj hota hai. It is the victory of people. After 15 years, people have won and politicians have lost in MCD. Delhi is known as the country’s heart and AAP has only turned 10 years old on November 26th. We have won Delhi as well as everyone’s hearts. The way people turned up to vote for us, you have also won our hearts. You have shown faith in us for the fourth time in Delhi, thrice in the State Government and now in MCD, in Punjab and by tomorrow evening, the faith you have shown in us in Gujarat will also be in front of everyone. Our family has grown so big now. We do not make promises, we give guarantees. We do not make lofty promises of depositing Rs 15 lakhs in everyone’s account. We walk the talk.”

People of Delhi have given a befitting reply to those politicians who have tried to obstruct development work: Sanjay Singh

AAP Rajya Sabha MP Shri Sanjay Singh said, “The people of Delhi have given a befitting reply to those politicians who have tried to obstruct the developmental work of Shri Arvind Kejriwal by filing false cases against leaders of Aam Aadmi Party. The people of Delhi have shown them that if this is the kind of politics that will continue against Shri Arvind Kejriwal, then by the power of their vote the people will oust those political parties. So many cases were filed against AAP legislators, so many false cases, there were raids conducted to obstruct their work, but the people of Delhi through their vote have spoken and told the BJP that their son Shri Arvind Kejriwal is “kattar imandaar”. Until now, the BJP leaders used to criticise AAP saying that “the party has only defeated the Congress so far”. Today, Shri Arvind Kejriwal has forced them to swallow their own words. The MCD, where the BJP had held power for the last 15 years, today Shri Arvind Kejriwal and his party workers have defeated them convincingly. I was watching some of the BJP leaders speak on a TV show a little while ago and claim that the mayor will be from their party. Have you ever seen any political party behave in such a shameless manner? The number of seats that they have won is well short of the majority mark, and AAP has won seats that take them well past the majority mark, and yet they claim that the mayor will be from their party. This is why I have said it earlier as well, the BJP is a “shameless” party, and they should be known as “Bharatiya Khokhe Party” for the amount of lies that their leaders peddle on national television.”

CM Arvind Kejriwal at the centre of AAP’s high-enthusiasm celebrations

After the Aam Aadmi Party won a clear majority in MCD, all the supporters were eagerly waiting for their Chief Minister to reach the party headquarters. At around 2.30 pm, CM Shri Arvind Kejriwal left his residence showing the victory sign and reached the party headquarters. He was accompanied by Punjab CM Sardar Bhagwant Mann, Delhi Deputy Chief Minister Shri Manish Sisodia, Rajya Sabha MP Shri Sanjay Singh and other senior leaders. As soon as CM Arvind Kejriwal reached the headquarters, supporters started raising slogans of Kejriwal Zindabad. CM Arvind Kejriwal greeted and thanked all the supporters for their love as he passed through the crowds to address them.

All smiles at AAP HQ as senior leaders come together for celebrations

With signs of victory with a clear majority in the MCD elections evident for the party, the leaders of the Aam Aadmi Party reached the CM’s residence and the party headquarters one by one. The series of arrivals had started since morning itself. Punjab CM Sardar Bhagwant Mann, Delhi Deputy Chief Minister Shri Manish Sisodia, AAP MP Shri Raghav Chadha, and other senior leaders arrived at the CM’s residence in the morning to meet Shri Arvind Kejriwal. Everyone’s faces were beaming with the confidence of victory. All these leaders stayed for some time at the CM’s residence and then left for the party headquarters. Later in the afternoon, Shri Arvind Kejriwal also reached the party headquarters and congratulated the supporters and the people of Delhi for bringing change in the MCD and forming the Aam Aadmi Party government.

Winning councillors laden with garlands, rush to party headquarters with certificates in their hands

As soon as the results of the MCD elections were announced, the winning councillors also started reaching the party office. One by one the councillors of AAP went on winning the elections and they kept on reaching the party headquarters. All the councillors were laden with garlands and had the certificate of their victory in their hands.

India’s youngest political startup defeats the world’s biggest party in a head to head fight

By afternoon, Aam Aadmi Party supporters thronged the party headquarters to celebrate the victory. There was great enthusiasm among the supporters. They had placards in their hands on which all the slogans were written. Supporters said that the Aam Aadmi Party, the youngest party of the country, defeated the world’s largest party in a head to head fight. Till now it was being said that the Aam Aadmi Party is able to win only the voteshare of the Congress, but this victory has proven that not only can AAP dent BJP’s voteshare, but also give it a crushing defeat in a straight fight.

Giant LED screens catch eyes of supporters

The Aam Aadmi Party had installed big TV screens at the party headquarters so that the supporters reaching there could see the latest updates. As the sun rose, the supporters kept reaching the headquarters and everyone’s eyes were glued to the TV screens. As the results grew in favour of the Aam Aadmi Party, the enthusiasm among the supporters increased and the sloganeering became louder.

PRESS RELEASE IN HINDI

दिल्लीवालों ने भाजपा की साजिशें नाकाम कर एमसीडी में भी बनाई केजरीवाल की कट्टर ईमानदार सरकार

दिल्ली के लोगों ने अपने बेटे-अपने भाई को दिल्ली की सफाई और एमसीडी से भ्रष्टाचार दूर करने की जिम्मेदारी दी है, मैं इस भरोसे को कायम रखूंगा – अरविंद केजरीवाल

इस शानदार जीत के लिए दिल्ली की जनता का शुक्रिया और सबको बहुत-बहुत बधाई अब हम सबको मिलकर दिल्ली को साफ़-स्वच्छ और सुंदर बनाना है – अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के लोगों ने पहले हमें स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी की जिम्मेदारी दी, हमने रात-दिन मेहनत कर इसे ठीक किया- अरविंद केजरीवाल

हमने जैसे दिल्ली सरकार को भ्रष्टाचार मुक्त किया, ऐसे ही अब एमसीडी को भी भ्रष्टाचार मुक्त करना है- अरविंद केजरीवाल

हमें प्रधानमंत्री जी व केंद्र सरकार का भी आशीर्वाद चाहिए, अब हम सबको मिलकर दिल्ली को साफ़-स्वच्छ और सुंदर बनाना है – अरविंद केजरीवाल

सभी 250 पार्षदों से निवेदन है कि अब आप किसी पार्टी के पार्षद नहीं हैं, अब आप दिल्ली के पार्षद हैं, हम सब मिलकर दिल्ली को ठीक करेंगे- अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के लोगों ने पूरे देश को संदेश दिया है कि स्कूल- अस्पताल बनवाने और बिजली-पानी व सड़क ठीक करने से भी वोट मिलता है- अरविंद केजरीवाल

अगर हम स्कूल-अस्पताल नहीं बनाएंगे, सड़क, बिजली और पानी ठीक नहीं करेंगे, सिर्फ गाली-गलौज करते रहेंगे, तो देश की तरक्की कैसे होगी? – अरविंद केजरीवाल

केवल “आप” ही सकारात्मक राजनीति कर देश की तरक्की के असल मुद्दों को उठा रही है और हम बिजली-पानी व स्कूल-अस्पताल के मुद्दों पर दिल्ली में यह चौथा चुनाव जीते हैं- अरविंद केजरीवाल

अगर देश को आगे लेकर जाना है, तो सबको सकारात्मक और स्कूल-अस्पताल, बिजली-पानी जैसे विकास के असल मुद्दों की राजनीति करनी पड़ेगी- अरविंद केजरीवाल

जैसे-जैसे देश के अंदर यह सकारात्मक राजनीति बढ़ेगी, भारत को दुनिया का नंबर वन देश बनने से कोई नहीं रोक सकता- अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में देश के अंदर लोगों में नई उम्मीद जगी है, अब हम सभी मिलकर दिल्ली और देश को नंबर वन बनाएंगे- मनीष सिसोदिया

दिल्लीवालों का सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने काम से जीता दिल और जनता ने एमसीडी की 250 सीटों में से “आप” को दी 134 सीट

केजरीवाल ने पहले 15 साल से दिल्ली की सत्ता में बैठी कांग्रेस को उखाड़ा और आज 15 साल से एमसीडी में बैठी भाजपा को सत्ता से दूर किया, जश्न में डूबे समर्थक

नई दिल्ली, 07 दिसंबर, 2022

दिल्लीवालों ने भाजपा की सारी साजिशों को नाकाम कर आज एक और इतिहास रच दिया और एमसीडी में भी अरविंद केजरीवाल की कट्टर ईमानदार सरकार बना दी। दिल्लीवालों का सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने काम से दिल जीत लिया और जनता ने एमसीडी की 250 सीटों में से 134 सीट पर जीत दिला दी। अरविंद केजरीवाल ने पहले 15 साल से दिल्ली की सत्ता में बैठी कांग्रेस को उखाड़ा और आज 15 साल से एमसीडी में बैठी भाजपा को सत्ता से बेदखल कर दिया। इस ऐतिहासिक जीत के जश्न में पूरा पार्टी मुख्यालय डूब गया।

इस अवसर पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने सबको बधाई देते हुए कहा कि दिल्ली के लोगों ने अपने बेटे-अपने भाई को दिल्ली की सफाई और एमसीडी से भ्रष्टाचार दूर करने की जिम्मेदारी दी है। मैं इस भरोसे को कायम रखूंगा। इससे पहले, दिल्ली के लोगों ने हमें स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी की जिम्मेदारी दी, तो हमने रात-दिन मेहनत कर इसे ठीक किया। हमने जैसे दिल्ली सरकार को भ्रष्टाचार मुक्त किया। ऐसे ही अब एमसीडी को भी भ्रष्टाचार मुक्त करना है। इसमें हमें प्रधानमंत्री जी व केंद्र सरकार का आशीर्वाद चाहिए। अब हम सबको मिलकर दिल्ली को साफ़-स्वच्छ और सुंदर बनाना है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने पूरे देश को संदेश दिया है कि स्कूल-अस्पताल बनवाने और बिजली-पानी व सड़क ठीक करने से भी वोट मिलता है। केवल “आप” ही सकारात्मक राजनीति कर देश की तरक्की के असल मुद्दों को उठा रही है और हम बिजली-पानी व स्कूल-अस्पताल के मुद्दों पर दिल्ली में यह चौथा चुनाव जीते हैं। जैसे-जैसे देश में यह सकारात्मक राजनीति बढ़ेगी, भारत को दुनिया का नंबर वन देश बनने से कोई नहीं रोक सकता। इस अवसर पंजाब के सीएम भगवंत मान, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, “आप” दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय, राज्यसभा सदस्य संजय सिंह व राघव चड्ढा, विधायक सौरभ भारद्वाज व दुर्गेश पाठक समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

मैं दिल्ली के लोगों का आभारी हूं कि उन्होंने अपने बेटे-अपने भाई को इस लायक समझा और हमें एमसीडी की भी जिम्मेदारी दी- अरविंद केजरीवाल

पार्टी मुख्यालय में समर्थकों को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं सीएम अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी में जीत पर दिल्ली की जनता को बधाई देते हुए कहा कि इतनी बड़ी व शानदार, इतने बड़े बदलाव और परिवर्तन के लिए मैं दिल्ली की जनता को बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूं। मैं दिल्ली के लोगों का बहुत-बहुत शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि उन्होंने अपने बेटे-अपने भाई को इस लायक समझा कि उन्होंने आज हमें दिल्ली नगर निगम की भी जिम्मेदारी दी है। अभी तक दिल्ली के लोगों ने हमें शिक्षा-स्कूल की जिम्मेदारी दी, हमने रात-दिन मेहनत कर स्कूल ठीक किए, लाखों-करोड़ों बच्चों का भविष्य बनाया। दिल्ली के लोगों ने हमें अस्पतालों की जिम्मेदारी दी, हमने रात-दिन मेहनत कर अस्पताल ठीक किए, लोगों के इलाज का इंतजाम किया। लोगों ने हमें बिजली की जिम्मेदारी दी, हमने बिजली ठीक की, बिजली मुफ्त की और 24 घंटे बिजली की। आज दिल्ली के लोगों ने अपने बेटे-अपने भाई को दिल्ली की सफाई, भ्रष्टाचार दूर करने और पार्को को ठीक करने की जिम्मेदारी दी है। दिल्ली के लोगों ने मुझको इतना प्यार दिया और विश्वास किया, इसके लिए मैं दिल्ली की जनता का ऋण कभी नहीं चुका सकता। मैं पूरी कोशिश करूंगा कि रात-दिन मेहनत कर आपके इस भरोसे को कायम रखूं। यह मेरी हमेशा कोशिश रहेगी।

जिन लोगों ने “आप” को वोट नहीं दिया, हम उनका काम भी करवाएंगे- अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चुनाव जीतने वाले सभी प्रत्याशियों को बहुत-बहुत बधाई है और हारने वाले प्रत्याशियों से निवेदन करना चाहता हूं कि आप मायूस मत होना। दिल्ली की सफाई में हम आपका भी सहयोग लेंगे। अब हम सबको मिलकर काम करना है। मेरी सभी पार्षदों और पार्टियों से अपील है कि राजनीति आज तक की थी। आज तक जितनी राजनीति करनी थी, कर ली। अब हम सबको मिलकर काम करना है और दिल्ली ठीक करनी है। इसमें मैं भाजपा और कांग्रेस समेत सबका सहयोग चाहता हूं। हम सबके सहयोग से दिल्ली को ठीक करेंगे। एमसीडी में चुनकर आए सभी 250 पार्षदों से निवेदन करता हूं कि अब आप किसी पार्टी के पार्षद नहीं हैं, बल्कि आप दिल्ली के पार्षद हैं, सब मिलकर दिल्ली को ठीक करेंगे। मैं सभी पार्टियों के सहयोग की भी अपेक्षा करता हूं। हम सारी पार्टियों को साथ लेकर चलेंगे। साथ ही, जिन लोगों ने आम आदमी पार्टी को वोट दिया, उनका बहुत-बहुत शुक्रिया है और जिन्होंने आम आदमी पार्टी को वोट नहीं दिया, उनको मैं कहना चाहता हूं कि हम पहले आपका काम करवाएंगे, फिर दूसरों के काम करवाएंगे। हमें दिल्ली को ठीक करने में सबके सहयोग की जरूरत है। खासकर हमें केंद्र सरकार की मदद और सहयोग भी चाहिए। मैं केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री जी से भी दिल्ली को ठीक करने के लिए आशीर्वाद चाहता हूं। हमें प्रधानमंत्री जी और केंद्र सरकार का भी आशीर्वाद चाहिए। अब हमें दिल्ली के कूड़े को साफ करना है। इसमें महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों और युवाओं सबकी भी ड्यूटी लगेगी। दिल्ली के दो करोड़ लोगों का यह अपना परिवार है। हम सारे लोग मिलकर दिल्ली की सफाई करेंगे।

हम गाली-गलौज करने नहीं आए हैं, “आप” शरीफों और अच्छे लोगों की पार्टी है, जब भी कोई “आप” वाले को देखे तो उसके मन में श्रद्धा और सम्मान होना चाहिए- अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि हमें एमसीडी से भ्रष्टाचार भी दूर करना है। अभी तक एमसीडी में लूटपाट और लेंटर में पैसे लेने का जो सिस्टम चल रहा था,ये सब खत्म करना है। हमने जैसे दिल्ली सरकार साफ-सुथरी की, दिल्ली सरकार के अंदर अब भ्रष्टाचार नहीं होता है, ऐसे ही अब हमें नगर निगम को भी साफ करना है। दिल्ली की जनता अब हमारी तरफ देख रही है। यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। दिल्ली के लोगों ने तो पूरे देश को संदेश दिया है। मेरे पास बहुत सारे लोग आते हैं। सब कहते हैं कि केजरीवाल जी जो आप कर रहे हैं, इससे वोट नहीं मिलते। वोट लेने के लिए थोड़ी बहुत गाली-गलौज और तू-तू मैं-मैं करती पड़ती है। हम लोग गाली-गलौज करने राजनीति में नहीं आए हैं। आम आदमी पार्टी शरीफों और अच्छे लोगों की पार्टी है। जब भी कोई आम आदमी पार्टी वाले को देखें तो उसके मन में श्रद्धा और सम्मान होना चाहिए कि ये आम आदमी पार्टी वाला है। कोई कितना भी उकसाए, लेकिन हमें गाली-गलौज और नकारात्मक राजनीति नहीं करनी है।

दिल्ली ने पूरे देश को संदेश दिया है कि सकारात्मक राजनीति करो, नकारात्मक राजनीति बंद कर दो, हमने पूरे चुनाव में सकारात्मक राजनीति की- अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज दिल्ली के लोगों ने सारे देश को संदेश दिया है कि स्कूल-अस्पताल बनवाने से भी वोट मिलता है। अगर हम स्कूल-अस्पताल नहीं बनाएंगे, सड़क, बिजली और पानी ठीक नहीं करेंगे, सिर्फ गाली-गलौज करते रहेंगे, तो देश की तरक्की कैसे होगी? देश की तरक्की तो असल मुद्दों से होगी जो आम आदमी पार्टी उठा रही है। आज हम बिजली-पानी और स्कूल-अस्पताल के मुद्दों पर दिल्ली में यह चौथा चुनाव जीते हैं। दिल्ली के लोगों ने पूरे देश को यह बहुत बड़ा संदेश दिया है कि सकारात्मक राजनीति करो, नकारात्मक राजनीति बंद कर दो। हमने पूरे चुनाव में सकारात्मक राजनीति की और मुद्दों की राजनीति की। हम जनता के बीच जाकर कहते हैं कि हमने आपके बच्चों के लिए स्कूल बनवा दिए, आप हमें वोट दें, हमने आपके परिवार के लिए इलाज का इंतजाम कर दिया, आप हमें वोट दें। हम गाली-गलौज नहीं करते हैं, दूसरों के साथ मारपीट नहीं करते हैं और झूठे झूठे इल्जाम नहीं लगाते हैं। हमें इस सकारात्मक राजनीति को लेकर आगे जाना है और मेरा दिल कहता है कि जैसे-जैसे देश के अंदर यह सकारात्मक राजनीति बढ़ेगी, हमारे देश को दुनिया का नंबर वन देश बनने से कोई नहीं रोक सकता। यही सकारात्मक राजनीति है जो देश को आगे बढ़ाएगा, गाली-गलौज, गुंडागर्दी, लफंगई और मारपीट से देश आगे नहीं बढ़ने वाला है। इस देश को आजाद हुए 75 साल बीत गए। इन 75 सालों में हम पीछे रह गए। अब समय नहीं है। देश की जनता बहुत बेचैन हो रही है। अब अगर हमें अपने देश को आगे लेकर जाना है, तो हम सबको सकारात्मक और स्कूल-अस्पताल, बिजली-पानी जैसे विकास के असल मुद्दों की राजनीति करनी पड़ेगी। इससे देश के लोग परेशान हैं।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को दी अहंकार न करने की नसीहत

“आप” के राष्ट्रीय संयोजक एवं सीएम अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से अपील करते हुए कहा कि आप अहंकार मत करना। अहंकार करने से बड़े-बड़े सत्ता गिर गए हैं। आप में से कई सारे लोग पार्षद और विधायक बने हैं। हमारे साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान भी हैं और पंजाब के सारे विधायक और मंत्री भी सुन रहे होंगे। सभी से कहना चाहता हूं कि किसी प्रकार का अहंकार मत करना। अगर हमने अहंकार किया, तो जनता माफ करें या ना करें, लेकिन ऊपर वाला कभी माफ नहीं करेगा और उसके बाद आपका पतन पक्का है।

दिल्ली की जनता ने 15 साल से भ्रष्ट भाजपा की सरकार को एमसीडी से हटाकर कट्टर ईमानदार केजरीवाल जी के नेतृत्व में “आप” को बहुमत दिया है- मनीष सिसोदिया

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली की जनता और पार्टी के कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि दिल्ली के लोगों ने 15 साल से भ्रष्ट भाजपा की सरकार को एमसीडी से हटाकर कट्टर ईमानदार अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी को बहुमत दिया है। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली की जनता ने एमसीडी में आम आदमी पार्टी को मेंडेट नहीं दिया, बल्कि दिल्ली के लोगों को 15 साल से लूट रही भारतीय जनता पार्टी को हराने का मेंडेट दिया है | उन्होंने कहा कि यह बहुमत आम आदमी पार्टी के लिए यह बहुत गर्व की बात है। जो भारतीय जनता पार्टी ख़ुद को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी कहती है, उनके अहंकार को तोड़ते हुए दिल्ली के लोगों ने केजरीवाल जी को एक मौका दिया। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ जीत नहीं है, बल्कि दिल्ली को साफ़ करने की जिम्मेदारी है, दिल्ली को चमकाने की जिम्मेदारी है, गलियों को शानदार बनाने की जिम्मेदारी है और इसे हम जनता के साथ मिलकर बखूबी निभाएंगे। अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में देश के लोगों में नई उम्मीद जगी है।केजरीवाल जी के नेतृत्व में हम सभी मिलकर दिल्ली और देश को नंबर.1 बनाएंगे।

“आप” की सरकार में कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ, भाजपा के पार्षदों ने भ्रष्टाचार किया, दिल्ली की जनता ने आज अपना जवाब दे दिया- गोपाल राय

आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि आज दिल्ली के लोगों ने इतिहास रचा है। अबतक पूरे देश में भाजपा रट लगा रही थी कि केजरीवाल तो कांग्रेस को हराते हैं। पर दिल्लीवालों ने आज यह संदेश दिया है कि कांग्रेस हो या भाजपा, अगर जनता का काम नहीं करोगे और बेईमानी व लेंटर पर वसूली और भ्रष्टाचार का एक ही काल है और उसका नाम केजरीवाल है। भाजपा ने पहले एमसीडी का चुनाव टाला और फिर षड्यंत्र रचा कि कैसे अरविंद केजरीवाल जी को बदनाम किया जाए। हमारे मंत्री को जेल में डाल दिया गया। मनीष सिसोदिया जी के घर, बैंक, गांव में छापा मारा। देश में चप्पा-चप्पा में छापा मारकर खंगाला गया। रोजाना बदनाम करने की कोशिश की गई। उन्होंने कहा कि भाजपा को कूड़ा का नाम लेते ही करंट लगता था। चाहे वो भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा जी हो या भाजपा का केंडिडेट हो। जनता जैसे ही कूड़े का नाम लेती थी, वैसे ही भाजपा तिहाड़ का वीडियो लेकर आती थी। दिल्लीवालों ने फैसला कर लिया है कि अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, आम आदमी पार्टी ने भ्रष्टाचार नहीं किया, बल्कि भाजपा के पार्षदों ने लेंटर में वसूली कर भ्रष्टाचार किया। आज जनता ने उसका जवाब दे दिया है।

केजरीवाल जी ने पहले 15 साल से दिल्ली की सत्ता में बैठी कांग्रेस को उखाड़ा था और अब 15 साल से एमसीडी में बैठी भाजपा को भी उखाड़ फेंका- भगवंत मान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एमसीडी में आम आदमी पार्टी की हुई ऐतिहासिक जीत को लेकर कहा कि अरविंद केजरीवाल जी ने पहले 15 साल से दिल्ली की सत्ता में बैठी कांग्रेस को उखाड़ा था और अब 15 साल से एमसीडी में बैठी भाजपा को भी उखाड़ फेंका है। इसका मतलब साफ है कि लोग अब नफरत की राजनीति को वोट नहीं करते हैं, लोग स्कूल, अस्पताल, बिजली, साफ सफाई और इंफ्रास्ट्रक्चर को वोट देते हैं। एमसीडी में आम आदमी पार्टी की बहुमत की सरकार बन रही है और अब दिल्ली की सफाई होगी। अब आम आदमी पार्टी का झाड़ू दिल्ली के कूदों के पहाड़ों पर चलेगा। भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। दिल्ली में उसके सर सात मुख्यमंत्री और कई केंद्रीय मंत्री चुनाव प्रचार कर रहे थे। भाजपा ने जानबूझकर के एमसीडी और गुजरात चुनाव को एक साथ रखा, लेकिन जनता ने उनको नकार दिया।

भाजपा हमेशा कहती थी कि कांग्रेस को हराया, हमें हराकर दिखाओ, केजरीवाल जी ने भाजपा के उस दर्द का इलाज कर दिया- संजय सिंह

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि एक तरफ अपना 15 साल पुराना गढ़ बचाने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्य़क्ष जेपी नड्डा, पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह का चेहरा, 17 केंद्रीय मंत्री, सैंकड़ों सांसद, 8 मुख्यमंत्री और दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी चुनाव लड़ रही थी। दूसरी तरफ, दिल्ली का बेटा व दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ रहे थे। भाजपा हमेशा एक ही बात कहती थी कि कांग्रेस को हराया, हमें हराकर दिखाओ। आज अरविंद केजरीवाल ने भाजपा के उस दर्द का इलाज कर दिया और भाजपा के 15 साल पुराने किले को अरविंद केजरीवाल ने आज ध्वस्त कर दिया है। “आप” ने भाजपा के कूड़ा और भ्रष्टाचार के राज को खत्म किया है। जनता ने भाजपा की डर्टी पॉलिटिक्स को अपने वोट की ताकत से जवाब दिया है। दिल्ली की जनता ने साबित कर दिया कि उनका बेटा अरविंद केजरीवाल कट्टर ईमानदार है और आम आदमी पार्टी कट्टर ईमानदार पार्टी है। एमसीडी की यह जीत आम आदमी पार्टी के लिए बहुत बड़ी जीत है। दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी को दिल्ली की सबसे छोटी पार्टी को शिकस्त दी है। अब यह तय हो गया कि पूरे देश में नरेंद्र मोदी जी के खिलाफ अरविंद केजरीवाल ही एक विकल्प है। पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी का एक ही विकल्प आम आदमी पार्टी है।

सीएम अरविंद केजरीवाल के पहुंचते ही हाई हुआ समर्थकों का जोश, खूब लगे नारे

एमसीडी में आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलने बाद सभी समर्थकों अपने अजीज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पार्टी मुख्यालय पहुंचने का बेसब्री सेe इंतजार था। दोपहर करीब ढाई बजे सीएम अरविंद केजरीवाल विक्ट्री साइन दिखाते अपने आवास से निकलकर पार्टी मुख्यालय पहुंचे। उनके साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, राज्यसभा सदस्य संजय सिंह समेत अन्य वरिष्ठ नेता थे। सीएम अरविंद केजरीवाल के मुख्यालय पर पहुंचते ही समर्थक केजरीवाल जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। सीएम अरविंद केजरीवाल ने हाथ हिलाकर सभी समर्थकों का अभिवादन और धन्यवाद किया।

चेहरे पर जीत की मुस्कान के साथ पार्टी कार्यालय पहुंचे नेता

एमसीडी चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ जीत की खुशी के साथ आम आदमी पार्टी के नेता एक-एक सीएम आवास और पार्टी मुख्यालय पर पहुंचते गए। सुबह से ही नेताओं के पहुंचाने का सिलसिला शुरू हो गया था। सीएम आवास पर पंजाब के सीएम भगवंत मान, “आप” के वरिष्ठ नेता एक दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, “आप” के राष्ट्रीय प्रवक्ता एक राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा समेत अन्य वरिष्ठ नेता सुबह पहुंचे और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। सभी के चेहरे जीत के विश्वास के साथ खिले हुए थे। ये सभी नेता सीएम आवास पर कुछ देर रुके और उसके बाद पार्टी मुख्यालय के लिए रवाना हुए। दोपहर बाद “आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी पार्टी मुख्यालय पहुंचे और समर्थकों और दिल्ली वासियों को एमसीडी में बदलाव लाने और आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने के लिए बधाई दी।

फूल मालाओं से लदे सर्टिफिकेट के साथ मुख्यालय पहुंचे जीते पार्षद

एमसीडी चुनाव के नतीजे जैसे जैसे आते गए वैसे वैसे जीते हुए पार्षदों के पार्टी मुख्यालय में पहुंचने का सिलसिला भी शुरू होee गया। एक एक “आप” के पार्षद चुनाव जीतते गए और वो पार्टी मुख्यालय पहुंचते गए। सभी पार्षद फूल मालाओं से लदे हुए थे। उनके एक हाथ में जीत का सर्टिफिकेट था तो दूसरे हाथ से वो विक्ट्री के निशान दिखाकर समर्थकों को उत्साहित कर रहे थे।

एक छोटी सी “आप” पार्टी ने विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा को हरा दिया

दोपहर तक आम आदमी पार्टी के समर्थकों का हुजूम जीत का जश्न मनाने के लिए पार्टी मुख्यालय में जमा हो गया। समर्थकों में भारी जोश था। उनके हाथ में तख्तियां थीं जिस पर तमाम स्लोगन लिखे हुए थे। समर्थकों का कहना था कि देश की एक छोटी सी पार्टी आम आदमी पार्टी ने विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा को हरा दिया। अभी तक कहा जा रहा था कि आम आदमी पार्टी सिर्फ कांग्रेस का वोट अपने पाले में कर पा रही है, भाजपा का वोट शेयर बरकरार है। लेकिन इस जीत ने साबित कर दिया है कि भाजपा को भी सिर्फ आम आदमी पार्टी ही हरा सकती है।

“अच्छे होंगे पांच साल, एमसीडी में भी केजरीवाल”

एमसीडी में जीत सुनिश्चित होते देख आप समर्थकों में उत्साह का ठिकाना नहीं रहा। पिछले 15 सालों से एमसीडी में भाजपा के कुशासन से दिल्लीवासियों को मुक्ति मिली है। इस बात से समर्थक खासे उत्साहित थे। समर्थकों ने नारा दिया कि अच्छे होंगे पांच साल, एमसीडी में भी केजरीवाल। समर्थकों का कहना था कि दिल्ली सरकार की तरह एमसीडी में भी दिल्लीवासियों के 5 साल अब अच्छे होंगे। अब एमसीडी में भी केजरीवाल की सरकार आ गई है। अब दिल्लीवासियों को भ्रष्टाचार समेत तमाम समस्याओं से मुक्ति मिलेगी।

पार्टी मुख्यालय में लगी बड़ी-बड़ी स्क्रीन्स पर लगी रही सबकी निगाहें

आम आदमी पार्टी ने पार्टी मुख्यालय में बड़ी-बड़ी टीवी स्क्रीन्स लगा रखी थी, ताकि वहां पहुंचने वाले समर्थक पल पल की अपडेट देख सकें। सूरज चढ़ने के साथ-साथ समर्थक मुख्यालय पहुंचते गए और सबकी निगाहें टीवी स्क्रीन्स पर लगी रहीं। जैसे जैसे नतीजे आम आदमी पार्टी के पक्ष में बढ़ते गए, वैसे वैसे समर्थकों में उत्साह बढ़ता गया और नारेबाजी के स्वर तेज होते गए।

“रंग दे बसंती चोला” गाने पर दिनभर झूमते रहे समर्थक

आम आदमी पार्टी कार्यालय में सुबह से ही रंग दे बसंती चोला गीत बजना शुरू हो गया था। यह गीत समर्थकों में उत्साह और जोश बढ़ाते गया और समर्थक धुन पर झूमते जा रहे थे।

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

socialmedia