Scrollup

  • हरियाणा से आ रहे पानी में अमोनिया की मात्रा ज्यादा होने के कारण दिल्ली में सौ एमजीडी पानी का कम हो रहा उत्पादन – दिनेश मोहनिया
  • चुनाव के समय भाजपा शासित हरियाणा से गंदा पानी आना सोची समझी राजनीतिक साजिश की ओर कर रहा इशारा – दिनेश मोहनिया

नई दिल्ली, 12 जनवरी 2020

दिल्ली में सप्लाई होने वाला पानी अन्य राज्यों से आता है। जिसमें हरियाणा सबसे बड़ा श्रोत है। चुनाव की घोषणा के बाद से हरियाणा से आने वाले पानी में अमोनिया की मात्रा बहुत बढ़ गई है। जिससे दिल्ली सौ एमजीडी कम पानी का उत्पादन कर रहा भै। इससे दिल्ली के कई हिस्सों में पानी की सप्लाई प्रभावित हो गई है। हरियाणा में भाजपा सरकार है और चुनाव के दौरान गड़बड़ी पानी की सप्लाई राजनीतिक साजिश की ओर इशारा करता है। यह कहना है दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष दिनेश मोहनिया का।

दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष दिनेश मोहनिया ने कहा, क्योंकि दिल्ली में चुनाव होने वाले हैं इसीलिए भाजपा एक षड्यंत्र के तहत दिल्ली की ईमानदार सरकार को बदनाम करने की साजिश कर रही है। उन्होंने बताया कि पिछले 3 दिनों से दिल्ली में पानी की समस्या दोबारा से शुरू हो गई है। क्योंकि भाजपा शासित हरियाणा प्रदेश से जो दिल्ली को पानी आता है, उसमें अमोनिया की मात्रा अधिक बड़ी हुई आ रही है। पिछले 3 दिन में हरियाणा से आए पानी में अमोनिया की मात्रा की जानकारी देते हुए बताया कि 8 तारीख को 1.2 पीपीएम, 9 तारीख को 1.8 पीपीएम तथा 10 तारीख को 2.7 पीपीएम की मात्रा पाई गई। दिनेश मोहनिया ने बताया कि अमोनिया की मात्रा बढ़ने के कारण से दिल्ली जल बोर्ड सामान्य उत्पादन की तुलना में लगभग 100 एमजीडी कम पानी का उत्पादन कर पा रहा है।

दिनेश मोहनिया ने कहा कि चुनाव के समय में इस प्रकार से अचानक पानी में अमोनिया की मात्रा का बढ़ना कहीं ना कहीं एक सोची समझी साजिश की ओर इशारा करता है। उन्होंने कहा कि अक्सर भाजपा के लोग गंदे पानी की सप्लाई का आरोप दिल्ली जल बोर्ड पर लगाते हैं। मैं बताना चाहता हूं कि दिल्ली में जो पानी आता है वह भाजपा शासित राज्यों से आता है। दिल्ली में अक्सर जो गंदे पानी की शिकायत आती है, उसके पीछे एक बड़ा कारण है हरियाणा के पानीपत इंडस्ट्रियल एरिया का जो सारा कचरा, मल एवं गंदगी पानी में डाला जाता है।

उन्होंने बताया कि इस समस्या के कारण दिल्ली जल बोर्ड के दो बड़े प्लांट चंद्रावल और वजीराबाद अपनी क्षमता से लगभग आधा ही उत्पादन कर पा रहे हैं, जिसके कारण पानी की सप्लाई में बाधा आ रही है। क्योंकि पानी का उत्पादन पूर्ण रूप से नहीं हो पा रहा है तो इस कारण दिल्ली जल बोर्ड सेंटर दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली के कुछ क्षेत्रों में चाह कर भी पानी की सप्लाई नहीं कर पा रहा है।

दिनेश मोहनिया ने कहा कि चुनाव से ठीक पहले इस प्रकार की गतिविधियां मन में शक पैदा करती हैं और शक पैदा होने का एक बड़ा कारण यह भी है, कि एक तरफ भाजपा के केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान दिल्ली जल बोर्ड पर गंदे पानी की सप्लाई का आरोप लगाते हैं और दूसरी तरफ भाजपा शासित हरियाणा प्रदेश से गंदे पानी की सप्लाई की जा रही है।

Press Release

Haryana supplying dirty water to Delhi indicates political conspiracy: Dinesh Mohaniya

  • Due to the high amount of ammonia in the water coming from Haryana, the production of water decreased by 100 MGD in Delhi – Dinesh Mohaniya
  • Supply of Dirty water from the BJP-ruled Haryana at the time of elections seems to be a political conspiracy – Dinesh Mohaniya

New Delhi, 12 January 2020

Delhi Jal Board’s Vice Chairman Shri Dinesh Mohaniya on Sunday said that water beibg supplied from Haryana is contaminated with a high amount of ammonia so that the production of water in Delhi by DJB decreased by 100 MGD. “The water supplied in Delhi comes from other states, in which Haryana is the largest source. Since the announcement of elections, the amount of ammonia in the water coming from Haryana has increased a lot. This has affected the water supply in many parts of Delhi. As Haryana is ruled by BJP, these developments during the elections seem to be a political conspiracy”, said Shri Mohaniya.

Shri Dinesh Mohaniya said that because elections are going to be held in Delhi, BJP is conspiring to defame the honest government in Delhi. “For the last 3 days, the water problem has started again in Delhi. The water coming from the BJP ruled Haryana contains a high amount of ammonia. The level of Ammonia steadily increased from 1.2 ppm on 8th to 1.8 ppm on 9th to 2.7 ppm on the 10th. Due to this, Delhi Jal Board was able to produce 100 MGD less water compared to normal production”, Shri Mohaniya detailed.

“Sudden increase in the amount of ammonia in the water supplied from Haryana during the elections indicates some kind of political conspiracy. BJP often accuses the Delhi Jal Board of supplying dirty water in the city. I want to tell everyone that the water being supplied in Delhi comes from the BJP ruled states. One of the major reasons behind the frequent complaints of dirty water in Delhi is the supply of contaminated water with waste, sewage, and filth from the Panipat Industrial Area in Haryana”, said the DJB Vice Chairman.

Shri Mohaniya said that due to this problem, two big plants of Delhi Jal Board in Chandrawal and Wazirabad are able to produce only half of their capacity, and consequently the supply of water in Delhi is being affected. “Because the water is not being produced completely in Delhi, Delhi Jal Board is not able to supply water in some areas of Central and South Delhi, as it plans”, he added.

“Such developments just before the elections create doubt in anyone’s mind. The reason for this suspicion is that on one hand, the Union Minister Shri Ram Vilas Paswan of the BJP led central government accused the Delhi Jal Board of supplying dirty water in Delhi and on the other hand contaminated dirty water is being supplied from the BJP ruled Haryana”, Shri Dinesh Mohaniya added.

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir