Scrollup

दिल्ली के हर बच्चे तक शानदार शिक्षा पहुँचाने के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी के विज़न को आगे बढ़ाते हुए दिल्ली सरकार बटला हाउस, जामिया नगर में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 60 क्लासरूम वाले शानदार स्कूल बिल्डिंग का निर्माण करवा रही है| गुरुवार को शिक्षा मंत्री आतिशी ने शिक्षा विभाग व पीडब्ल्यूडी के अधिकारीयों के साथ यहाँ चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया| साथ ही शिक्षा मंत्री ने स्थित गवर्नमेंट को-एड सीनियर सेकंड्री स्कूल न.3 कालकाजी जी-ब्लाक में बन रहे नए अकेडमिक ब्लॉक के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया| इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने अधिकारीयों को निर्देश दिए कि दोनों बिल्डिंग के बचे हुए काम को जल्द से जल्द पूरा किया जाए ताकि आने वाले शैक्षणिक सत्र से यहाँ क्लासेज शुरू हो जाए| इस बाबत उन्होंने अधिकारीयों से हर हफ्ते इन दोनों स्कूलों में चल रहे निर्माण कार्य के प्रगति की रिपोर्ट सौंपने की बात की ताकि समय के साथ निर्माण कार्य पूरा हो सके|

इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि ये शिक्षा के माध्यम से देश को बदलने की अरविन्द केजरीवाल जी की प्रतिबद्धता ही है कि आज दिल्ली सरकार के स्कूल टेंट वाले स्कूलों से शानदार बिल्डिंग वाले स्कूलों में बदल गए है| हर तबके के बच्चे तक वर्ल्ड-क्लास एजुकेशन पहुंचाने की दिशा में हम अपने स्कूलों में अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर रहे है|

शिक्षा को लेकर अरविन्द केजरीवाल जी के विज़न का परिणाम कि जमिया नगर की भीड़भाड़ वाली गलियों में भी बनकर तैयार हुआ ये शानदार स्कूल

शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि कुछ साल पहले तक स्कूल के नाम पर यहाँ केवल खंडहर और टूटी फूटी दीवारें थी लेकिन आज यहाँ इस नए स्कूल बिल्डिंग को देखकर बेहद ख़ुशी हो रही है| उन्होंने कहा कि शिक्षा को लेकर मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी के विज़न का परिणाम है कि जामिया नगर की इतनी भीड़भाड़ वाली गलियों में भी इतना शानदार स्कूल बनकर तैयार हो रहा है| उन्होंने कहा कि ये स्कूल आसपास के इलाके के हज़ारों बच्चों के लिए क्वालिटी एजुकेशन का हब बनेगा।

बता दे कि बटला हाउस, जामिया नगर के इस स्कूल में निर्माण कार्य 95% पूरा हो चूका है| चार मंजिला इस स्कूल में आधुनिक सुविधाओं से लैस 60 क्लासरूम, साइंस लैब, लाइब्ररी मौजूद है| शिक्षा मंत्री ने आज निरीक्षण के दौरान अधिकारीयों को निर्देश दिए कि बचे हुए निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाये ताकि आने वाले शैक्षणिक सत्र में इन नए क्लासरूम में पढ़ाई शुरू हो सके|

कालकाजी जी-ब्लॉक के स्कूल में शानदार नए बिल्डिंग ब्लॉक का निर्माण कार्य जारी, शिक्षा मंत्री ने अधिकारीयों को दिए निर्देश-बचा हुआ काम जल्द हो पूरा, हर सप्ताह दी जाए प्रोग्रेस रिपोर्ट

शिक्षा मंत्री आतिशी ने आज गवर्नमेंट को-एड सीनियर सेकंड्री स्कूल न.3 कालकाजी जी-ब्लाक में बन रहे नए बिल्डिंग ब्लॉक का भी निरीक्षण किया| चार मंजिला इस बिल्डिंग ब्लॉक में आधुनिक सुविधाओं से लैस 28 क्लासरूम, मल्टी-पर्पस रूम, लैब शामिल है| इस बिल्डिंग का निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में चल रहा है| निरीक्षण के दौरान शिक्षा मंत्री ने अधिकारीयों को निर्देश दिए कि यहाँ श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर निर्माण कार्य को दोगुनी रफ़्तार से पूरा किया जाए और हर हफ्ते उन्हें इसकी प्रोग्रेस रिपोर्ट दी जाए|

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

socialmedia