Scrollup

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया एके ऐप का उद्घाटन, जनता से होगी सीधी बातचीत

– ऐप के माध्यम से सरकार एवं पार्टी से जुड़ी सभी खबरों की जानकारी मिल सकेगी : अरविंद केजरीवाल
– ऐप के माध्यम से झूठी खबरों का पर्दाफाश करेंगे और जनता तक सच्चाई पहुंचाएंगे: अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली, 16 अक्टूबर 2019

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी मुख्यालय में एके ऐप का उद्घाटन किया। इस ऐप के माध्यम से दुनिया के किसी भी कोने में बैठे हुए, आम आदमी पार्टी, दिल्ली सरकार एवं सरकार से जुड़े सभी लोगों के संबंध में समस्त जानकारियां प्राप्त की जा सकेंगी। ऐप में सरकार द्वारा दिल्ली में चलाए जा रहे गुड गवर्नेंस मॉडल से जुड़ी सभी खबरें, वीडियो एवं फोटोग्राफ उपलब्ध होंगे।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि आज इस ऐप को लॉन्च करते हुए बेहद खुशी हो रही है। क्योंकि अब एक ही माध्यम के जरिए आम आदमी पार्टी, दिल्ली सरकार एवं पार्टी से जुड़े सभी लोगों के संबंध में समस्त जानकारियां मिल सकेंगी। उन्होंने कहा कि पहले लोगों को सरकार के द्वारा किए जा रहे कामों के संबंध में, पार्टी की रणनीतियों के संबंध में तथा अन्य चीजों के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए विभिन्न स्रोतों को खंगालना पढ़ता था, परंतु अब एक ही ऐप के जरिए दुनिया के किसी भी कोने में बैठे हुए व्यक्ति को सारी जानकारियां प्राप्त होंगी।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी देश की सबसे नई पार्टी है, अभी कुछ साल पहले ही पार्टी का जन्म हुआ है। आम आदमी पार्टी युवा पार्टी है और युवाओं की पार्टी है। अन्ना आंदोलन के बाद से लेकर आज तक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सबसे अधिक आधुनिक विधियों का इस्तेमाल करने वाली पार्टी है। उन्होंने कहा इसी सोशल प्लेटफॉर्म को आगे बढ़ाने की दिशा में इस ऐप का निर्माण किया गया है। अब किसी भी व्यक्ति को घर बैठे सारी खबरें इस ऐप के माध्यम से आसानी से मिल सकती हैं। जो लोग आम आदमी पार्टी में रुचि रखते हैं एवं जो लोग दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली में किए जा रहे विकास कार्यों से प्रभावित हैं उनको अब सभी जानकारियां इस ऐप के माध्यम से आसानी से मिल सकेंगी।

अरविंद केजरीवाल ने बताया कि जितने भी पार्टी के एवं सरकार के जो कार्यक्रम होते हैं वह अब इस ऐप के माध्यम से घर बैठे लाइव देखे जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस ऐप के माध्यम से अब दिल्ली के अंदर जो शिक्षा के क्षेत्र में, स्वास्थ्य के क्षेत्र में, बिजली-पानी के क्षेत्र में, विकास के क्षेत्र में काम हुए हैं, दिल्ली में महिला सुरक्षा के मद्देनजर जो सीसीटीवी कैमरा लगाने का युद्ध स्तर पर काम हुआ है, स्ट्रीट लाइट लगाने का जो काम चल रहा है, दिल्ली गवर्नेंस मॉडल से जुड़ी ऐसी सभी खबरें, सभी वीडियो और फोटोग्राफ अब इस ऐप के माध्यम से देखने को, पढ़ने को और सुनने को मिलेंगे।

उन्होंने कहा कि दूसरी एक और महत्वपूर्ण बात यह है कि कई बार आम आदमी पार्टी के खिलाफ, दिल्ली सरकार के खिलाफ झूठा प्रोपेगेंडा चलाया जाता है और उसकी सफाई में हमें अपना पक्ष रखने का मौका तक नहीं दिया जाता। अब इस ऐप के माध्यम से हम इस प्रकार के सभी प्रोपेगेंडा के खिलाफ जनता तक अपना पक्ष पहुंचाएंगे। इस ऐप में एक भाग है जिसका नाम है “Truth V/s Propaganda” इस भाग में आपको हमारे खिलाफ फैलाए जा रहे ऐसे किसी भी प्रकार के झूठ के संबंध में सारी सच्चाईयां उपलब्ध कराई जाएंगी। ताकि जनता को पता चल सके कि झूठ क्या है और सच क्या है।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी आंदोलन से निकली हुई एक पार्टी है। आंदोलन से लेकर अब तक का जो भी हमारा संघर्ष रहा है, उस संघर्ष से जुड़ी सभी खबरें, सभी कहानियां, सभी वीडियो, सभी फोटोग्राफ भी आपको इस ऐप के माध्यम से मिल सकेंगी।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मीडिया के माध्यम से देश और दुनिया के कोने में बैठे हुए भारतीय मूल के लोगों से अपील की, कि ज्यादा से ज्यादा इस ऐप को डाउनलोड करें और आम आदमी पार्टी से एवं मुझसे सीधे तौर पर जुड़े। ऐप से जुड़ने के लिए उन्होंने 3 तरीके बताएं जो निम्न प्रकार से हैं….

1- 9871 010101 पर मिस कॉल करें। आपके फोन पर एक लिंक आएगा, उस लिंक के माध्यम से ऐप डाउनलोड करें।

2- हमारी एक वेबसाइट है arvindkejriwal.in उसके माध्यम से भी आप इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।

3- अपने फोन के प्ले स्टोर पर जाकर “Arvind Kejriwal” टाइप करें, हमारा ऐप आ जाएगा। वहां से भी आप इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।

एक नजर में एके ऐप की मुख्य विशेषताएं:

सत्यापित समाचार प्राप्त करें, पहले प्राप्त करें : एके ऐप अरविंद केजरीवाल के बारे में सभी नवीनतम समाचार और अपडेट देगा।

अरविंद केजरीवाल के सार्वजनिक कार्यक्रमों में विशेष पहुंच : अगर आप जानना चाहते हैं कि अरविंद केजरीवाल किस दिन क्या सार्वजनिक कार्यक्रम कर रहे हैं तो यह जानकारी आपको मिल जाएगी।

लाइव टीवी : सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों को एके ऐप पर लाइव किया जाएगा। ऐप उपयोगकर्ता को इसकीअग्रिम सूचना भी मिलेगी।

जीवन यात्रा : पहली बार, अरविंद केजरीवाल की पूरी जीवन यात्रा की जानकारी मिलेगी। आईआईटी खड़गपुर में एक छात्र के रूप में, लोगों के लिए एक कार्यकर्ता के रूप में संघर्ष करते, राजनीति में लाए परिवर्तन। चित्रों और वीडियो के माध्यम से इस यात्रा को बताया गया है।

दिल्ली मॉडल : एके ऐप से उपयोगकर्ताओं को दिल्ली सरकार के शासन समग्र दृष्टिकोण की जानकारी मिलेगी। अरविंद केजरीवाल के शासन मॉडल के विभिन्न पहलुओं की जानकारी मिलेगी। शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, महिला सशक्तीकरण, बिजली, पानी, पर्यावरण, परिवहन, अन्य क्षेत्रों में हुए अभूतपूर्व काम की जानकारी मिलेगी।

गैलरी : अरविंद केजरीवाल की सबसे अच्छी, सबसे प्रतिष्ठित तस्वीरें – सभी एक ही स्थान पर मिल जाएंगी।

वीडियो : अरविंद केजरीवाल के जीवन के प्रमुख क्षणों, भाषणों और साक्षात्कारों का वीडियो भी एक गैलरी में देख सकेंगे।

सत्य बनाम प्रचार: ऐप के माध्यम से आपको सच्चाई और प्रचार के बीच के सही तथ्यों की जानकारी मिलेगी। सही तथ्यों और गलत सूचना के बीच का अंतर बताया जाएगा।

टीम केजरीवाल से जुड़ें : आंदोलन में योगदान करने और हमारे संदेश को फैलाने में मदद करने के तरीके पता चलेंगे।

Press Release – 16 October 2019

I will directly communicate with people through the AK App: Arvind Kejriwal
– The transformational work being done by the AAP govt will be showcased as the Delhi Model of governance: Arvind Kejriwal
– Will expose fake news and propaganda through the AK App: Arvind Kejriwal

New Delhi: Delhi chief minister and National Convenor of the Aam Aadmi Party Arvind Kejriwal launched the AK App today at the party headquarters. The AK App is available to download now through the Google Play Store. Alternatively, users can download it by giving a missed call on 9871 010101, after which a link with the App link will be sent to the users’ phone.

CM Arvind Kejriwal said, “It is my pleasure to launch the AK App today. Now all information about the Aam Aadmi Party, the Delhi Government and all issues associated with the party will be available on the App. So far, people have been using various sources to get information about our government’s work and the party’s policies, but now through this will be available through a single app. Any person sitting in any corner of the world will now have access to all information at the click of a button.”

Arvind Kejriwal said, “Aam Aadmi Party is the newest party in the country, born only a few years ago. It is a party of the youth. Since the Anna movement onwards, the party has been using the most modern methods on social media platforms to reach out to the people. The AK app has been developed to take another step towards our social outreach.”

Sharing details about the features of the app, CM Kejriwal said, “The Live TV feature will allow anyone sitting at home to watch all important events, press conferences, announcements through this app.”

“The most important feature of the AK App is that all the work our government has done in the field of education, health, electricity, water, our development work in colonies, work towards enhancing women’s safety through CCTVs, streetlights and all such news related to the Delhi model of governance will be integrated on one platform. All related video and photo content will be available in the Delhi Model section,” said CM Kejriwal.

Commenting on the false propaganda and misinformation that is often spread against the party and the government, he said, “When people spread propaganda against us, often we are not even given a chance to present our case and clarify. Now through this app, we will reach out to the public directly against all such propaganda through a section in the app called Truth vs. Propaganda. In this section the people will be told the truth about an issue so they can differentiate between facts and falsehoods.”

“In addition, the AK App traces our entire struggle from the time we were activists and launched a movement. All the news, stories, videos, photographs of that struggle will be available through this app,” he said.

CM Arvind Kejriwal appealed to the people of India, and also people of Indian origin across the world to download the AK app and connect directly with him and the Aam Aadmi Party.

Highlights of the Arvind Kejriwal App:

Get verified news, get it first: The AK App will provide all the latest news and updates about Arvind Kejriwal
Exclusive access to Arvind Kejriwal’s public events: Have you always wanted to know what Arvind Kejriwal is doing on any day? Get exclusive access to his public event calendar.
Live TV: All public programs will be streamed Live on the AK App, and every user will get notified of Live streams in advance.
Journey: For the first time, trace Arvind Kejriwal’s entire journey, from his days as a student at IIT Kharagpur, to his struggle for the people as an activist, to his transition into politics. Access an interactive timeline that documents this journey through pictures and videos.
Delhi Model: The AK App provides users with a holistic view of what the Delhi model of governance is. Take a look at the different aspects of Arvind Kejriwal’s governance model, that come together as the Delhi Model – education, healthcare, women empowerment, power, water, environment, transport, among other areas.
Truth vs. Propaganda: In the age of post-truth, we present to you the difference between truth and propaganda, between facts and misinformation
Gallery: Arvind Kejriwal’s best, most iconic pictures, infographics on the Arvind Kejriwal government’s achievements – all in one place.
Videos: Browse through a gallery of videos which showcase key moments, speeches and interviews from Arvind Kejriwal’s life.
Join Team Kejriwal: Find ways to contribute to the movement and help spread our message.

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir