Scrollup

  • भाजपा के रिठाला क्षेत्र से एससी मोर्चा अध्यक्ष व व्यापार प्रोकोष्ठ अध्यक्ष तमाम कार्यकर्ताओं के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल

नई दिल्ली, 13 दिसंबर 2019

भाजपा के रिठाला क्षेत्र से एससी मोर्चा अध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्ष श्री रमीष ढाका जी तथा भाजपा के रिठाला से व्यापार प्रोकोष्ठ अध्यक्ष प्रवीण कुमार जी अपने तमाम कार्यकर्ताओं के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। आम आदमी पार्टी परिवार का लगातार विस्तार हो रहा है, पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर, पिछले 5 साल में दिल्ली में जो विकास के कार्य हुए हैं, उनसे प्रभावित होकर लगातार भाजपा, कांग्रेस तथा अन्य दलों के लोग अपनी-अपनी पार्टियों को छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं।

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह के आवास पर हुई एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए संजय सिंह ने कहा कि लगातार आम आदमी पार्टी का परिवार बढ़ता जा रहा है। विभिन्न पार्टियों से सकारात्मक सोच वाले लोग पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं। इन सभी गणमान्य लोगों के पार्टी में शामिल होने से दिल्ली में पार्टी संगठन मजबूत हो रहा है। संजय सिंह ने सभी लोगों को पार्टी की टोपी एवं पटका पहनाकर सभी का पार्टी में शामिल होने पर दिल से आभार व्यक्त किया।

बलात्कार की बढ़ती हुई घटनाओं पर नियंत्रण पाने हेतु सख्त कानून की आवश्यकता है :संजय सिंह

देश में बढ़ती बलात्कार की घटनाओं के मद्देनजर एक सख्त कानून की मांग पर मीडिया से बातचीत करते हुए संजय सिंह ने कहा कि हैदराबाद में जो घटना हुई, उससे आज पूरे देश में एक गुस्से का माहौल पैदा हुआ है। पूरा देश इस प्रकार की घटनाओं पर एक सख्त कानून की मांग कर रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में पिछले 11 दिन से दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल बलात्कारियों के खिलाफ एक सख्त कानून की मांग को लेकर आमरण अनशन कर रही है, मैंने भी कल संसद के पटल पर सख्त कानून की मांग करते हुए अपनी बात कर रखी। उन्होंने कहा कि यह बेहद ही दुख की बात है कि ऐसे समय में जब देश की आधी आबादी कही जाने वाली करोड़ों महिलाएं सरकार की ओर एक उम्मीद की नजर से देख रही है कि शायद सरकार की ओर से इस मुद्दे पर कोई सकारात्मक और सख्त कदम उठाया जाएगा, ऐसे में राहुल गांधी जी की ओर से एक बयान आता है और समस्या का समाधान खोजने की बजाय दोनों ही पार्टियां आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति कर रही हैं।

कांग्रेस और भाजपा दोनों कर रही महिला सुरक्षा के नाम पर सिर्फ बयानबाजी – संजय सिंह

संजय सिंह ने कहा कि मैं राहुल गांधी जी के बयान का बिल्कुल समर्थन नहीं करता हूं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी इस प्रकार के बयान देकर मामले को हल्का करने की कोशिश ना करें। साथ ही उन्होंने कहा कि आज भाजपा इस मुद्दे को लेकर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति कर रही है, परंतु पूर्व में भाजपा के लोग भी इस तरह के अनाप-शनाप बयान देते रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा पूर्व में दिया गया एक बयान का हवाला देते हुए संजय सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री जी का एक बयान वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने दिल्ली को रेप कैपिटल कहा था।

आरोप- प्रत्यारोप की बजाए महिला अपराध पर सख्त कानून बने – संजय सिंह

संजय सिंह ने कहा कि बलात्कार जैसे संवेदनशील मुद्दे पर इन पार्टियों की अनाप-शनाप बयान बाजी और उस पर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति, बलात्कारियों के खिलाफ सख्त कानून की मांग करने वाले लोगों का माखौल उड़ाने वाली बात है। इस प्रकार की गतिविधियों से हमारे राजनेताओं को बचना चाहिए। एक सख्त कानून, बलात्कार के खिलाफ, इस देश में किस प्रकार बनेगा इस पर चिंता करनी चाहिए। निर्भया मामले के 7 साल बीत जाने के बावजूद भी दोषियों को अब तक फांसी नहीं मिली यह घटना कहीं ना कहीं हमारे देश की कानून व्यवस्था पर प्रश्न उठाती है। आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति करने के बजाए केंद्र में बैठी सरकार को और विपक्ष को इस बात पर चर्चा करनी चाहिए कि किस प्रकार कानून व्यवस्था को सुधारा जाए और सख्त से सख्त कानून बनाए जाएं, ताकि अपराधियों के मन में भय पैदा हो सके और इस प्रकार की घटनाओं पर नियंत्रण पाया जा सके।

Press release

More stringent law against rape is need of the hour: Sanjay Singh

Prominent BJP leaders join Aam Aadmi Party

BJP’s SC Morcha President of Rithala joins AAP

New Delhi, 13 December 2019

Many prominent political leaders of Delhi’s Bhartiya Janta Party from Rithala on Friday joined the Aam Aadmi Party. All the leaders took membership of the party in the presence of Aam Aadmi Party’s Delhi election in-charge and Rajya Sabha member Mr Sanjay Singh For the last several weeks, various prominent leaders from other political parties are joining AAP. BJP’s SC Morcha & Mandal President from Rithala Mr Ramish Dhaka and BJP’s business cell president from Rithala Mr Praveen Kumar joined the AAP.

“People are getting influenced by the work done by the AAP government in Delhi. The people who cherish better governance and clean governance are joining the AAP to work for the people of Delhi. The Arvind Kejriwal led government has worked 24*7 on education, health, electricity, transport and other sectors. The organisational strength of the AAP is increasing every day because people have realised that only Arvind Kejriwal has the will and the courage to develop Delhi,” said Mr Sanjay Singh welcoming the new leaders who joined AAP today.

Strict laws are needed to control increasing incidents of rape: Sanjay Singh

Mr Sanjay Singh also observed that a strict law in India is much needed to check rising incidents of crime against women. “After the brutal rape and murder in Hyderabad, the people of India are very angry. The people are looking for a more strict and stringent law against rapists,” said Mr Singh. He said that Chairperson of Delhi Commission for Women Ms Swati Maliwal has been fasting for the demand of a strict law against rapists for the last 11 days in Delhi. “In the floor of the Parliament, I have demanded a strict law against rape incidents in India. People of India are worried about the increasing number of rape incidents and it is high time to make a more stringent law against rape,” he said.

Only political rhetoric on rape incidents by BJP-Congress is not the answer: Sanjay Singh

Mr Singh also condemned the rape remark by Senior Congress leader and MP Mr Rahul Gandhi and urged both Congress and BJP not to politicise the issue.” I do not support such a statement because no one should try to use the word rape improperly. At the same time, I condemn PM Mr Narendra Modi’s Rape Capital remark. None of such statements should be made in public. Only political rhetoric on rape incidents by the BJP and Congress will not solve the issue,” he said.

Leaving aside blame game politics, its time to work for a more stringent law against rape: Sanjay Singh

Mr Singh also said that going above politics it is time to bring a more strict law and make the judicial system faster for the cases of rape. “Even after 7 years of the Nirbhaya incident, the culprits have not yet been hanged. This incident somewhere raises questions on the law and order of our country. So instead of doing blame game politics, the Central govt and the opposition should work constructively to form a stringent law,” said Mr Singh.

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir