Scrollup

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के बजट को अंतिम रूप देने की व्यस्तता के कारण सीबीआई से कुछ दिन की मोहलत मांगी है, ताकि बजट को समय से अंतिम रूप दिया जा सके। बता दें कि सीबीआई ने शराब नीति मामले में डिप्टी सीएम को पूछताछ के लिए आज बुलाया है। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि शुक्रवार को एमसीडी मेयर पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश आया और शनिवार को मुझे सीबीआई का समन आ गया। भाजपा सुप्रीम कोर्ट में हार का बदला दिल्ली की जनता से लेना चाहती है। बजट में देरी का नुक़सान जनता को होगा। भाजपा को बदला लेना है, तो मुझसे ले। बजट प्रक्रिया को रोककर जनता से बदला लेना गलत है।उन्होंने सीबीआई से आग्रह करते हुए कहा है कि फ़रवरी का अंतिम सप्ताह होने के कारण बजट की तैयारियों के लिए एक-एक दिन महत्वपूर्ण है। इसलिए फ़रवरी के आखिर या उसके बाद सीबीआई पूछताछ के लिए कभी भी बुला ले, मैं पूरा सहयोग करूंगा।

दरअसल, सीबीआई द्वारा उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को रविवार को एक्साइज पॉलिसी पर पूछताछ के लिए बुलाना गया है| इस पर मनीष सिसोदिया ने सीबीआई से आग्रह किया है कि वित्तवर्ष 2023-24 का बजट बनाने की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है और वित्तमंत्री होने के नाते बजट तैयार करने में उनकी भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। इसलिए सीबीआई पूछताछ के लिए फरवरी के अंत में कोई दिन निश्चित करें|

दिल्ली के वित्तमंत्री के रूप में मनीष सिसोदिया ने सीबीआई से आग्रह करते हुए कहा है कि मैं दिल्ली के आगामी बजट को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ हूँ और इस दौरान एक-एक दिन बेहद महत्वपूर्ण है| 24 घंटे लगातार मैं इस कोशिश में हूँ कि फरवरी के अंत तक दिल्ली का बजट तैयार कर केंद्र सरकार के पास अप्रूवल के लिए भेज दिया जाए|

उन्होंने कहा कि फरवरी का अंतिम सप्ताह होने के कारण इस समय बजट की तैयारियों के लिए मेरा 1-1 दिन बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि बजट की तैयारी अपने अंतिम चरण में है| मैंने सीबीआई से आग्रह किया है कि बजट से जुड़े काम फरवरी के आखिर में पूरें हो जायेंगे| उसके बाद सीबीआई पूछताछ के लिए जो भी तारीख तय करेगी, उसपर मैं एक्साइज पॉलिसी को लेकर उनके जो भी सवाल हैं, उसका जबाव देना चाहूँगा और इस पूरे मामले को और भी स्पष्ट करना चाहूँगा|

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया कहा है कि मैने हमेशा जाँच में सहयोग किया है, आगे भी करूँगा, लेकिन इस समय 1-1 दिन दिल्ली के बजट के लिए महत्वपूर्ण है और इस समय कोई समस्या आती है तो उससे बजट को अंतिम रूप देने में परेशानी आएगी और बजट में देरी हो सकती है|

मुझे उम्मीद है कि सीबीआई के अधिकारी ये समझेंगे कि दिल्ली का बजट दिल्ली के लिए कितना महत्वपूर्ण है और वित्तमंत्री होने के नाते जब बजट को अंतिम रूप दिया जा रहा है तो उस वक्त यहाँ मेरी भूमिका कितनी महत्वपूर्ण है|

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

socialmedia