Scrollup

Press Release 30/09/2019

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के काम और नीतियों से प्रभावित होकर अन्य पार्टियों के नेताओं का लगातार आप में आने का सिलसिला जारी है।

इसी कड़ी में करावल नगर विधानसभा के बसपा के पूर्व जिला प्रभारी सुरेंद्र सिंह सैंकड़ों कार्यकर्ताओं समेत कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम, पार्टी के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक, ओबीसी आयोग के चेयरमैन हरिओम ढेढा की उपस्तिथि में ‘आप’ पार्टी में शामिल हुए।

मंत्री ने उनका स्वागत करते हुए कहा, दिल्ली में पिछले 4.5 सालों में ऐतिहासिक काम हुए हैं। दिल्ली की सरकार सही मायने में दिल्ली के जनता के हित में काम कर रही है और लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं मुफ्त और बेहतरीन क्वालिटी की उपलब्ध कराते है। साथ ही दिल्ली सरकार ने बाबासाहेब के सपनों को साकार करने की दिशा के दलित समाज को कई महत्वपूर्ण योजनाएं दी हैं। जो पहले की सरकारों में बिल्कुल नहीं थी।

करावल नगर दिल्ली के रहने वाले सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि दिल्ली में दलितों के विकास के लिए जिस तरह राजेन्द्र पाल गौतम जी के कार्यकाल में काम हो रहा है और नई योजनाएं बनकर आ रही हैं, उसका सीधा लाभ इसी समाज के वंचित तबके को हो रहा है।

शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, पेंशन, सीवर सफाई का मशीनीकरण, जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के जरिए कई अभूतपूर्व कार्य किए जा रहे है। साथ ही आम आदमी पार्टी ही एक मात्र ऐसी पार्टी है, जहां आम इंसान और कार्यकर्ता के बारे में सोचा जाता है। इसी कारण आप को ज्वाइन किया।

Press Release

Former district in-charge and senior leader of BSP alongwith hundreds of volunteers joined Aam Aadmi Party

New Delhi:

Influenced by the work and policies of Delhi Chief Minister and Aam Aadmi Party National Convenor Arvind Kejriwal, many leaders of other parties continue to join Aam Aadmi Party.

In a series of such events, now former district- in- charge and senior leader of BSP Surinder Kumar alongwith hundreds of volunteers joined the Aam Aadmi Party in presence of Cabinet Minister Rajendra Pal Gautam, party senior leader Durgesh Pathak and OBC Commission Chairman HariOm Dhedha.

Welcoming him, the minister said, “Historical works have been done in Delhi in the last 4.5 years.” The Government of Delhi is working for the welfare of the people of Delhi in true sense and providing basic amenities like education, health, electricity, water, pension etc.

At the same time, this government is working for the welfare of marginalised sections of the society in a big way realizing and fulfilling the dreams and vision of Babasaheb Ambedkar.

Surendra Kumar while joining the party said, we have seen how SC/ST Minister Rajendra Pal Gautam is dedicatedly working for the upliftment of this community and formed many meritorious schemes like Jai Bhim Mukhyemantri Pratibha Vikas Yojana , Mechanisation of Sewer Cleaning, Dr. Ambedkar Fellowship which is benefetting the deprived sections of the society.

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir