Scrollup

पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने चिराग दिल्ली फ्लाईओवर पर मेन्टेनेंस के कार्य के कारण लग रहे ट्रैफिक पर तुरंत संज्ञान लेते हुए मंगलवार को पीडब्ल्यूडी के अधिकारीयों के साथ बैठक की| बैठक में पीडब्ल्यूडी में अधिकारीयों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द चिराग दिल्ली फ्लाईओवर से जाम को कम करने के वैकल्पिक तरीकों की पहचान करें और फ्लाईओवर के मेंटेनेंस का कार्य एक महीने के भीतर पूरा करे| पीडब्ल्यूडी मंत्री स्वयं फ्लाईओवर के मेंटेनेंस कार्य के प्रगति की समीक्षा करेंगी| इस बाबत उन्होंने अधिकारीयों को निर्देश दिए कि उन्हें रोजाना रिपोर्ट उपलब्ध करवाई जाए|

बता दे कि पीडब्ल्यूडी दिल्ली समय-समय पर जरुरत के अनुसार फ्लाईओवरों के मेन्टेनेंस का कार्य करती है| इसी दिशा में वर्तमान में चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के मेन्टेनेंस का कार्य किया जा रहा है| इस दौरान लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर फ्लाईओवर के एक हिस्से को बंद किया गया है| इस कारण उसपर ट्रैफिक बढ़ गया है| पीडब्ल्यूडी के अनुसार मेन्टेनेंस का कार्य पूरा करने में 50 दिन का समय लगेगा| लेकिन पीडब्ल्यूडी मंत्री ने अधिकारीयों को निर्देश दिए है कि मेन्टेनेंस के काम को दोगुनी रफ़्तार से करते हुए उसे महीने भर के भीतर पूरा किया जाए| पीडब्ल्यूडी मंत्री स्वयं रोजाना फ्लाईओवर के मेंटेनेंस कार्य के प्रगति की समीक्षा करेंगी ताकि मेन्टेनेंस का कार्य समय के साथ पूरा हो सकें और लोगों को समस्या का सामना न करना पड़े|

साथ ही पीडब्ल्यूडी मंत्री ने अधिकारीयों को निर्देश दिए कि इस फ्लाईओवर से गुजरने वाले लोगों को वैकल्पिक रास्तों के विषय में बताया जाए ताकि लोगों को जाम से न जूझना पड़े|

पीडब्ल्यूडी मंत्री ने आज नवनिर्मित आश्रम-डीएनडी एक्सटेंशन फ्लाईओवर पर तत्काल में भारी वाहनों के आवाजाही पर लगी रोक को लेकर भी अधिकारीयों के साथ चर्चा की| इसपर अधिकारीयों ने बताया कि अभी फ्लाईओवर के उपर से हाईटेंशन बिजली के तारों के गुजरने के कारण यहाँ से भारी वाहनों के आवाजाही को प्रतिबंधित किया गया है क्योंकि ये ऊँचाई वाले वाहनों के लिए खतरनाक साबित हो सकते है| पीडब्ल्यूडी मंत्री ने अधिकारीयों को मार्च महीने के भीतर ही इन हाईटेंशन तारों को स्थान्तरित करने के निर्देश दिए ताकि जल्द से जल्द यहाँ से भारी वाहन भी गुजर सके|

चिराग दिल्ली फ्लाईओवर से गुजरने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक रूट

आईआईटी की तरफ से ग्रेटर कैलाश या नेहरू प्लेस जाने के लिए

  • पंचशील फ्लाईओवर के नीचे से लेफ्ट टर्न लेकर अगस्त क्रांति मार्ग पर जाएं। रिंग रोड पर राइट टर्न लेने के बाद आगे मूलचंद से लाला लाजपत राय मार्ग होते हुए जीके या नेहरू प्लेस जाएं।
  • आईआईटी फ्लाईओवर से अरविंदो मार्ग होते हुए एम्स जाएं। वहां से रिंग रोड के रास्ते मूलचंद पहुंचे और रेडलाइट से राइट टर्न लेकर लाला लाजपत राय मार्ग से होते हुए नेहरू प्लेस या ग्रेटर कैलाश की तरफ जाएं।

नेहरू प्लेस से एम्स या डिफेंस कॉलोनी जाने के लिए

  • नेहरू प्लेस से आईआईटी, एम्स, धौला कुआं या डिफेंस कॉलोनी जा रहे लोग नेहरू प्लेस फ्लाईओवर के नीचे से ही राइट टर्न लेकर लाला लाजपत राय मार्ग पर जाएं और वहां से मूलचंद होते हुए डिफेंस कॉलोनी पहुंचे।
  • मूलचंद की रेडलाइट से लेफ्ट टर्न लेकर रिंग रोड के रास्ते एम्स और धौला कुआं की तरफ जाएं। एम्स से अरविंदो मार्ग पर राइट टर्न लेकर हौज खास या आईआईटी की तरफ जा सकते हैं।
When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

socialmedia