Scrollup

– घर की चेकिंग के बाद दस दोस्तों को फोन कर सीएम ने किया प्रेरित
– डेंगू के खिलाफ महाभियान कोसीएम ने दिया विस्तार, दिल्ली के चैंपियन भी जुड़ा

नई दिल्ली* : डेंगू के खिलाफ महाअभियान के चौथे रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दस हफ्ते-दस बजे-दस मिनट अभियान को विस्तार दिए। अब इसमें दिल्ली के चैंपियन को भी जोड़ा गया। जिसके तहत मुख्यमंत्री ने सुबह दस बजे पहले अपने घर में जमा साफ पानी की जांच की। गमले व अन्य जगह जमा साफ को पानी बदला। फिर दस दोस्तों को फोन कर उन्हें भी घर में जमा साफ पानी की जांच के लिए प्रेरित किया। मुख्यमंत्री की अपील पर भारी संख्या में लोग डेंगू के खिलाफ अभियान में शामिल हुए। साथ ही दिल्ली के चैंपियन बनें। लोगों ने पहले अपने घर की जांच की। फिर दस दोस्तों को फोन कर ऐसा करने को कहा। साथ ही इससे संबंधित फोटो और वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा किया।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि डाक्टरों ने आशंका जताई थी कि इस साल डेंगू के मच्छर पांव पसार सकते हैं। इसी कारण इस साल यह महाभियान प्रारंभ किया गया है। जिसके बेहतर परिणाम सामने आ रहे हैं। पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री ने घर की जांच के बाद लोगों केघर जाकर उन्हें साफ पानी की जांच के लिए प्रेरित किए थें।


दिल्ली के चैंपियंस ने किया ट्रेंड

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के डेंगू के खिलाफ मुहिम को व्यापक जनसहयोग मिल रहा है। इसी का नतीजा है कि रविवार को दिल्ली के चैंपियंस हैशटैग ने ट्विटर पर ट्रेंड किया। तमाम लोगों ने ट्विटर समेत सभी सोशल प्लेटफार्म पर मुख्यमंत्री के इस अभियान की जमकर सराहना की। साथ ही इस अभियान के कारण अभी तक दिल्ली में डेंगू के पांव न पसार पाने की जानकारी भी साझा की।


सेलीब्रिटी का भी मिल चुका है भरपूर साथ
दस हफ्ते, दस बजे दस मिनट अभियान को तमाम सेलिब्रिटी का भी सहयोग मिला है। साथ ही एलजी ने भी दिल्ली विकास प्राधिकरण और दिल्ली पुलिस को इसमें महत्ती भूमिका निभाने के निर्देश दिए हैं। कई सेलीब्रिटी इस अभियान के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सराहना कर चुके हैं।


डेंगू से लड़ने के लिए यह करें

  • घर में जमा साफ पानी को हर सप्ताह बदलें।
  • अपने पड़ोसियों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। क्योंकि डेंगू का मच्छर दो सौ मिटर से उपर नहीं उड़ सकता। इससे साफ है कि डेंगू से बचना है तो अपने और अपने पड़ोसियों के घर साफ पानी एकत्र न होने दें।
  • डेंगू का मच्छर साफ पानी में ही पनपता है, इस कारण गमले, कूलर, एसी, टायर आदि में जमा पानी को हर सप्ताह बदले दें या साफ कर दें।
  • अपने घर की जांच के बाद दस दोस्तों को फोन कर प्रेरित करें। सभी के सहयोग से ही डेंगू को जड़ से खत्म किया जा सकता है।
  • 22 सितंबर से डेंगू के खिलाफ अभियान के तहत हमने एक काम और प्रारंभ किया। सुबह दस बजे अपने घर के साफ पानी की चेकिंग के बाद दस दोस्तों को फोन किया। उन्हें घर में जमा साफ पानी को बदलने के लिए प्रेरित किया। ऐसा पूरी दिल्ली को करना है। अपने घर की चेकिंग के बाद दस दोस्तों को फोन कर डेंगू के खिलाफ चैंपियन बनना है। फिर सभी वाट्सएप ग्रुप पर भी इसकी जानकारी डालनी है। जिससे ग्रुप पर जुड़े लोग भी अपने घर की जांच के लिए प्रेरित हो सकें। – अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री दिल्ली

We will all have to become Champions to fight Dengue – CM Arvind Kejriwal

– After inspecting his home, CM Kejriwal called ten friends to encourage them to inspect their homes
– CM Kejriwal launches Champions campaign in fight against Dengue
 
New Delhi: On the fourth Sunday of the campaign against dengue, Chief Minister Arvind Kejriwal added a new dimension to the 10 Hafte 10 Baje 10 Minute campaign. He appealed to the people of Delhi to become Champions in the fight against Dengue. As part of the campaign, the chief minister inspected his home for clean water stored in his house at 10 AM and then called ten friends encouraging them to check their homes too.

On the appeal of the Chief Minister, a large number of people joined the campaign against Dengue and became Champions. Sharing his video appeal on Twitter, the chief minister said, “We will all have to become champions in the fight against Dengue to defeat it.”

Chief Minister Arvind Kejriwal said that the doctors had warned him that Dengue mosquitoes might might see a sudden surge this year. That is why this year, this massive public participation campaign has been started.


Champions of Delhi trending on Twitter

The #DilliKeChampions hashtag was seen trending on Twitter today after users shared their photos and videos on Twitter.

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir