Scrollup

जन संवाद तेइसवां दिन

जन संवाद में लोगों ने माना कि दिल्ली में केजरीवाल का कोई विकल्प नहीं।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक व कैबिनेट मंत्री गोपाल राय के नेतृत्व में 1 सितंबर से दिल्ली की सभी विधानसभाओं में जन संवाद यात्रा की जा रही है। आज की जन संवाद तिमारपुर विधानसभा में आयोजित की गई जिसमें विधायक पंकज पुष्कर समेत सैकड़ों की संख्या में विधानसभा के निवासियों ने हिस्सा लिया। जिसमें दिल्ली में भाजपा के 5 साल, कांग्रेस के 15 साल और आम आदमी पार्टी के 4.5 सालों के कामों पर तुलनात्मक तरीके से चर्चा हुई।

दिल्ली में भाजपा द्वारा किये गए काम पर बात रखते हुए एक व्यक्ति ने बताया कि मदनलाल खुराना ने दिल्ली मेट्रो की नींव रखी थी। वहीं कांग्रेस द्वारा किये गए कामों में लोगों ने कहा कि शीला दीक्षित ने सड़के और फ़्लाईओवर बनवाएं। इसके अलावा वहां मौजूद लोगों में से किसी ने भी भाजपा और कांग्रेस द्वारा किये गए किसी अन्य काम को नहीं बताया।

भाजपा और कांग्रेस के बाद लोगों ने आम आदमी पार्टी द्वारा किये गए कामों पर अपनी राय जाहिर की। जिसमें अधिकांश लोग अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार के कामों से खुश नजर आए। जन संवाद में दिल्ली सरकार के जिन कामों की तारीफ हुई उनमें मुख्य रूप से 200 यूनिट तक बिजली फ्री, 20000 लीटर तक पानी फ्री, सरकारी स्कूलों का कायापलट, फ्री कोचिंग, सरकारी अस्पतालों और मुहल्ला क्लिनिक में अच्छी स्वास्थ्य सुविधा, अस्पतालों में फ्री इलाज़, सीसीटीवी कैमरे, महिलाओं के लिए बस का किराया फ्री, डोर स्टेप डिलीवर, न्यूनतम मजदूरी में वृद्धि, सड़कों, सीवर और नालियों का निर्माण, बुजुर्गों की पेंसन वृद्धि और उनकी तीर्थयात्रा आदि शामिल रही।

गोपाल राय ने कहा कि तमाम अड़चनों के बावजूद दिल्ली सरकार दिल्लीवासियों की बेहतरी लिए इतने सारे काम इसलिए कर पाई क्योंकि दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाया। उन्होंने वहां मौजूद जनता से सवाल किया कि क्या दिल्ली में अरविंद केजरीवाल का विकल्प है। लोगों ने एक सूर में जवाब दिया नहीं।

Press Release- 24/09/2019

Jan Sanvaad 23rd day

Public proclaim that there is no alternative to Kejriwal in Delhi

‘Jan sanvaad yatra’ being organized Under the leadership of Delhi unit chief Gopal Rai on the 23rd day took place in Timarpur constituency. Meeting was attended in large numbers by residents, MLA Pankaj Pushkar and other party workers. Today’s Jan Sanvaad was focused on comparison of work done in 4.5 years rule of Aam Aadmi Party, 15 years of Congress and 5 yearsof BJP.

Starting with rule of BJP between 1993 and 1998 one person said that Madan Lal Khurana laid the founding stone for Delhi Metro. Talking about 15 years of Congress rule people said that Sheila Dixit helped in making numerous roads and flyovers in Delhi. Other than these works no other work came up for discussion by public during rule of BJP and Congress.

After BJP and Congress people started giving their views on works of Aam Aadmi Party where most of people seemed happy and satisfied with works of Arvind Kejriwal. Works of Kejriwal government praised by public were 200 units free electricity reforms, 20000 litre water free, education sector reforms transforming government schools, free coaching, free check up and medicines at government hospitals and Mohalla Clinics, CCTV cameras, hike in minimum wages, doorstep delivery, free bus ride for women, formation and repair of roads, sewers and pipelines, hike in pension ofsenior citizens and Teerth Yatra Yojna.

Gopal Rai said that even after so many hindrances and resistance Delhi Government has worked tirelessly to improve standard of living of citizens of Delhi and all this has been possible because you people chose to make Arvind Kejriwal as Chief Minister of Delhi. Then Gopal Rai asked the crowd that is there any alternative to Arvind Kejriwal in Delhi? Public unanimously replied with the answer No!

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir