Scrollup

जनसंवाद में केजरीवाल को बुजुर्गों ने बताया दिल्ली का श्रवण कुमार

आम आदमी पार्टी द्वारा प्रदेश संयोजक गोपाल राय के नेतृत्व में की जा रही जनसंवाद यात्रा के छठवें दिन उत्तम नगर विधानसभा में जन संवाद का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तम नगर के विधायक नरेश बाल्यान तमाम पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद रहे। इसके अलावा भारी तादाद में आम लोगों ने हिस्सा लिया।

आज की जनसंवाद विशेष रूप से बुजुर्गों के मुद्दे पर केन्द्रित रही। पिछले साढ़े चार सालों में केजरीवाल की सरकार ने बुजुर्गों के लिए क्या किया इसपर लोगों ने खुलकर अपनी राय रखी।

सबसे पहले एक व्यक्ति ने बुजुर्गों का पेंसन बढ़ाने के लिए केजरीवाल सरकार को धन्यवाद दिया। उसने बताया कि हर महीने मिलने वाली यह पेंसन दिल्ली में बुजुर्गों के जीने का आधार है।

एक बुजुर्ग ने भावुक होते कहा कि बुजुर्गों के लिए दिल्ली सरकार तीर्थ यात्रा करा रही है। जो काम हमारे बेटे-बेटियों को करना था वह काम केजरीवाल कर रहा है। उसने बताया कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली के बुजुर्गों का श्रवण कुमार है। तीर्थयात्रा से संबंधित एक सवाल के जवाब में गोपाल राय ने बताया कि तीर्थयात्रा में हर बुजुर्ग अपने साथ 21 वर्ष या उससे बड़ी उम्र के किसी व्यक्ति को अपनी देख-रेख के लिए अपने साथ ले जा सकते हैं।

उत्तम नगर विधानसभा के निवासी एस. के. शर्मा के अनुसार बुढापे में सबसे ज्यादा इलाज़ की ज़रूरत पड़ती है। केजरीवाल सरकार ने अस्पतालों में जो बदलाव किए हैं उसका सबसे ज्यादा फायदा हम बुजुर्गों को मिला हैं। उन्होंने बताया कि आज दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में सारी दवाइयां, जांच और इलाज़ पूरी तरह से मुफ्त है साथ ही मोहल्ला क्लिनिक से बुजर्गों को बहुत राहत मिली है।

एक बुजुर्ग ने सुरक्षा के मुद्दे पर केजरीवाल सरकार की तारीफ की। उसने बताया कि दिल्ली में आये दिन बुजुर्गों के साथ लूट, छीना-झपटी और हत्या जैसी वारदातें होती रहती थी। उसे रोकने के लिए दिल्ली सरकार जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगवा रही है जो हम बुजुर्गों की सुरक्षा के लिहाज से केजरीवाल सरकार द्वारा उठाया गया बहुत बड़ा कदम है।

एक दूसरे बुजुर्ग ने दिल्ली सरकार की पहल डोर स्टेप डिलीवरी की तारीफ करते हुए बताया कि पहले सरकारी दस्तावेजों को बनवाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे। यह बुजुर्गों के लिए मुश्किल का काम था। डोर स्टेप डिलीवरी ने हमारी इस मुश्किल को आसान बना दिया है।

कार्यक्रम के दौरान उत्तमनगर विधानसभा में 52 मंडल प्रभारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। साथ ही बहुत सारे लोगों ने पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की।

Press Release 06/09/2019

Senior Citizens proclaim Arvind Kejriwal as Delhi’s Shrawan Kumar

‘Jan sanvaad yatra’ being organized Under the leadership of Delhi unit chief Gopal Rai was held at Uttam Nagar Constituency on the 6th day. Meeting was attended by MLA Naresh Balyan and other party workers. Other than them local residents attended the meeting in large numbers.

Today’s ‘Jan Sanvaad’ was specifically focussed on senior citizens. People discussed at length the work done by Kejriwal government for senior citizens in the last 4 and half years. Conversation was initiated by a person who thanked Kejriwal government to increase old age pension and he explained how this monthly pension is the only means through which senior citizens are able to live a decent life in Delhi.

Another senior citizen got emotional and said the work that Kejriwal helped him in going for ‘Teerth Yatra’, the work that he expected from his kids is being done by Kejriwal. He declared Kejriwal as Shrwan Kumar of Delhi and blessed him. During discussion on ‘teerth yatra’ Gopal Rai explained that another person above the age of 21 can accompany the senior citizen as care taker.

According to Dharmendra who is a local resident of Uttam Nagar most needed thing by senior citizens in old age is medical benefits. Reforms done by Kejriwal government in hospitals have benefited senior citizens the most. He was extremely happy with services of free medicines, check up and free treatment at government hospitals accompanied by Mohalla Clinics which have come as a blessing to local citizens.

A senior citizen lauded the efforts of Kejriwal government on the issue of safety and security. He explained that after installation of CCTV cameras in locality the cases of loot, snatching and murders of senior citizens has decreased tremendously. Another senior citizen praising the Door step Delivery Delivery of Delhi Government said that earlier he used to visit government offices too many times for a small and simple work which used be rejected due to reasons like documents checking, corruption etc. Now through door step delivery has made this complex job very easy for everyone.

During the programme 52 mandal incharges were given their letter of appointment. Along with the same a large section of crowd also took the membership to Aam Aadmi Party.

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir