Scrollup

OFFICE OF THE SOCIAL WELFARE MINISTER
GOVT OF DELHI

New Delhi
01/10/2019


यात्रा दिल्ली – मुंबई – दिल्ली तक 3500 किमी की दूरी तय करेगी

शामिल किया जाएगा लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स

• कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने विश्व की सबसे लंबी 3500 किलोमीटर, दिव्यांगों के लिए एक्सेसिबल अवेयरनेस राइड को आज इंडिया गेट से हरी झंडी दिखाई। ईगल स्पेशली एबल्ड राइडर्स संस्था ने इसका आयोजन किया, जिसे समाज कल्याण मंत्री ने भाग लेने वाले प्रतिभागियों को बधाई देते हुए आज सुबह रवाना किया

यह दिव्यांगों के लिए अब तक की सबसे लंबी एक्सेसिबल अवेयरनेस राइड है जो शिक्षा के महत्व के जरिए जागरूकता लाने का काम करेगी।
01 अक्टूबर 2019 से 15 अक्टूबर 2019 तक
रेट्रोफिटेड स्कूटी द्वारा दिल्ली – मुंबई – दिल्ली का रास्ता तय करेगी और द्वारा 3500 किलोमीटर की दूरी तय करेगी जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से लगभग 20 दिव्यांग लोगों ने भाग लिया है।

इस यात्रा के जरिए यह संदेश देना चाहते हैं कि यदि साहस है तो जीवन में कुछ भी असंभव नहीं है। इससे दिव्यांग लोगों का हौसला और आत्म विश्वास बढ़ेगा।

मंत्री राजेन्द्र गौतम ने कहा कि यह अपनी ही तरह की एक अलग शुरुआत है जिसमें आकर मुझे अच्छा लगा, जिस संदेश को लेकर यह यात्रा निकाल रही है उससे दिव्यांग लोगों का ही नहीं अन्य लोगों का भी आत्मबल बढ़ेगा। अवसर मिले, तो कुछ नामुमकिन नहीं और जीवन सुंदर हो सकता है आपके हौसले उड़ान भरने के होने चाहिए। इन्हे भी बराबरी के अवसर मिलने चाहिए ताकि यह सभी तरह की प्रतियोगिताओं में भाग ले सकें।

इस यात्रा को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल किया जाएगा, आयोजकों ने बताया।

Cabinet Minister Rajendra Pal Gautam flagged off the longest Accessible Awareness Ride from India Gate.

Ride will cover Delhi-Mumbai-Delhi, 3500km distance.

Will get placed in Limca Book of record and India Book of Records.

• Minister Social Welfare Rajendra Pal Gautam flagged off the accessible awareness right for the differently – abled people organised by Eagle Specially Abled Riders.

This is the longest assessible
awareness ride on the importance of education for Differently-Abled.

This ride will start from Delhi – Mumbai – Delhi from 1st October 2019 to 15th October 2019 and will cover 3500 kilometre by retrofitted scooty.

Around 20 differently-abled people from various parts of the country have taken part in this accessible awareness ride.

People with disabilities want to show that if there is courage nothing is impossible in life through their Accessible Awareness Ride. The main objective of this ride is to enhance and empower the personality and confidence through education.

While flagging off the ride, Minister said that this is one of its kind Accessible Awareness Ride for the differently – abled, which would definitely give a message that they are no different. Life can be beautiful and easy provided opportunities are given.

This ride would be included in in Limca Book of Records and India Book of Records.

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir