Scrollup

केजरीवाल के लिए दिल्ली की जनता लड़ेगी चुनाव : घनेंद्र भारद्वाज

  • घनेंद्र भारद्वाज ने कहा, केजरीवाल एक लीडर के साथ-साथ दिल्ली वालों के गार्जियन की तरह कर रहे हैं कार्य
  • आप के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक ने सभी नए सदस्यों का पार्टी में किया स्वागत
  • अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में ऐतिहासिक काम किये हैं : दुर्गेश पाठक
  • दिल्ली सरकार के कार्यों से प्रभावित होकर घनेंद्र भारद्वाज और सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आप की सदस्यता ली। पिछले 25 सालों से कांग्रेस में सक्रिय घनेंद्र भारद्वाज ने आम आदमी पार्टी को अपनाया।

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार के कार्यों से प्रभावित होकर 25 सालों से कांग्रेस में सक्रिय नेशनल मीडिया पैनलिस्ट घनेंद्र भारद्वाज समेत सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल के आवास पहुंचे और आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली।

पार्टी की सदस्यता लेने वाले सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए आप के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार पिछले साढ़े चार सालों में जिस तरह से पानी, बिजली, स्कूल, अस्पताल पर काम कर रही है, उससे आम जनता को हर एक दिन बदलाव देखने को मिल रहा है, उससे प्रभावित होकर इन लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली है। मैं सभी का आम आदमी पार्टी परिवार में स्वागत करता हूँ। दुर्गेश पाठक ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में ऐतिहासिक काम किये हैं। इससे दिल्ली के लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है। इसीलिए केजरीवाल सरकार की चर्चा देश-दुनिया में हो रही है।

पार्टी की सदस्यता लेने वालों में वीरेंद्र भारद्वाज, सुनील गुप्ता, धीरज शर्मा, विनोद गुप्ता, मनोज गुप्ता आदि प्रमुख रहे। इस अवसर पर आप के वरिष्ठ नेता धीरज टोकस और उन्होंने नए कार्यकर्ताओं का पार्टी में स्वागत किया।

पार्टी की सदस्यता लेने पर घनेंद्र भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार आम आदमी की जरूरतों का ध्यान रखते हुए कार्य कर रही है। लोगों को बिजली और पानी की स्कीमों से बहुत फायदा मिल रहा है। दिल्ली की शिक्षा क्रांति की तारीफ देश में ही नहीं, पूरी दुनिया में हो रही है। दिल्ली सरकार के अस्पतालों में अमीर-गरीब सबको मुफ्त में हर तरह का इलाज मिल रहा है। ऐसा किसी भी सरकार में देश में देखने को नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि केजरीवाल एक लीडर के साथ-साथ दिल्ली वालों के गार्जियन भी हैं। एक गार्जियन की तरह वह देख रहे हैं कि दिल्ली के बच्चों को अच्छी शिक्षा कैसे मिले, बेटियों को सुरक्षा कैसे मिले। वहीं, अन्य सरकारें एक रूटीन की तरह कार्य करती हैं। भारद्वाज ने कहा कि पिछली बार आम आदमी पार्टी के लोगों ने केजरीवाल सरकार बनवायी थी। दिल्लीवासी इस बार अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आप की सरकार बनायेंगे। इस बार विधानसभा चुनाव में भी इसका परिणाम देखने को मिलेगा। पिछली बार आप को 67 सीटें मिलीं थी, इस बार सभी 70 सीटें उसके पास होंगी।

People of Delhi will fight the upcoming election to re-elect Arvind Kejriwal: Ghanendra Bharadwaj

– Kejriwal not only working as a leader, but as a guardian of the people: Ghanendra Bharadwaj

– AAP leader Durgesh Pathak welcomed several new members to the party fold

– Arvind Kejriwal’s government has done historic work in Delhi: Durgesh Pathak

Congress leader and national media panelist Ghanendra Bharadwaj and hundreds of workers of the party joined the Aam Aadmi Party today, in the presence of senior leader of the AAP and member of the Political Affairs Committee (PAC) Durgesh Pathak. Bharadwaj has been a Congress activist for the past 25 years.

Deeply influenced by the pro-people work being done by Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal, hundreds of Congress workers, including Ghanendra Bharadwaj took membership of the Aam Aadmi Party at a function at the chief minister’s residence.

Welcoming all new members of the party, Durgesh Pathak said, “The way the Arvind Kejriwal government is working on water, power, education and healthcare in the last four and a half years has left a mark on the people. Historic work has been done by the government, that has transformed the lives of ordinary people. I welcome all of you to the Aam Aadmi Party family.”

Congress activists Virendra Bhardwaj, Sunil Gupta, Dhiraj Sharma, Vinod Gupta and Manoj Gupta were some of the other prominent new joinees to the party, welcomed to the fold by AAP leader Dheeraj Tokas.

On this occasion, Ghanendra Bhardwaj said “Arvind Kejriwal is not only the leader of Delhi, he is working like a guardian of the people. He is looking after children’s education, working towards making women secure in the city. Ordinary governments stick to a routine in their operation. But Arvind Kejriwal’s government is systematically working on improving education, healthcare for the people. There is no parallel to his governance model in the country. The last time, Aam Aadmi Party contested the election and won, this time the people of Delhi will work towards electing Arvind Kejriwal. The party will surpass it’s feat of 67 seats and win all 70 this time.”

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir