Scrollup

दिल्ली में केजरीवाल सरकार साफ नियत से जो अभूतपूर्व विकास के कार्य कर रही है उससे प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुए

आप के दिल्ली चुनाव प्रभारी व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और विधायक आदर्श शास्त्री ने सभी नेताओं को दिलाई पार्टी की सदस्यता

नई दिल्ली, 16 नवंबर 2019

कांग्रेस और बसपा को छोड़कर दिल्ली के कई नेता आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। सभी नेताओं ने आम आदमी पार्टी के दिल्ली चुनाव प्रभारी व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली। पिछले काफी दिनों से विभिन्न पार्टी के नेताओं का आम आदमी पार्टी में शामिल होने का सिलसिला जारी है।

संजय सिंह ने सभी प्रतिष्ठित लोगों को आम आदमी पार्टी का पटका और टोपी पहना कर सभी का स्वागत करते हुए कहा कि इन सभी लोगों का हम आम आदमी पार्टी में दिल से स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली में केजरीवाल सरकार साफ नियत से जो विकास के कार्य कर रही है उससे प्रभावित होकर सभी दलों के लोग भारी मात्रा में आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं। संजय सिंह ने कहा के इन सभी लोगों के जुड़ने से पार्टी को दिल्ली में मजबूती मिलेगी, पार्टी संगठन और मजबूत होगा।

पार्टी में शामिल होने वाले लोगों की सूची निम्न प्रकार से है….

1) श्रीमती उषा गुप्ता जी जो कि 2002 से 2012 तक कांग्रेस पार्टी की और से एवं 2012 से 2017 तक निर्दलीय पश्चिमी सागरपुर निगम पार्षद के पद पर आसीन रही हैं। क्षेत्र के कई धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों में प्रमुख पदों पर आसीन रही हैं।

2) श्री प्रमोद कुमार जोगी मंगला पुरी वार्ड से 2007 से लेकर 2012 तक कांग्रेस पार्टी के पार्षद के रूप में कार्यरत रह चुके हैं 1990 से 1992 तक एनएसयूआई के सेक्रेटरी के पद पर एवं 1997 से 1999 तक डीपीसीसी के ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर आसीन रह चुके हैं।

3) श्री अरविंद कुमार गौड़ जोगी द्वारका से कांग्रेस पार्टी के सचिव के पद पर रह चुके हैं कई क्षेत्रीय सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों अपनी भूमिका निभा रहे हैं।

4) श्री राकेश कुमार गुड्डू जोकि पश्चिमी सागरपुर से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर 2007 एवं 2017 में निगम प्रत्याशी रह चुके हैं पूर्व में डीपीसीसी के सचिव के पद पर भी कार्यरत रह चुके हैं।

5) सुश्री काजल सहरावत जोकि 2017 में स्वराज पार्टी की ओर से निगम प्रत्याशी रह चुकी हैं सामाजिक कार्यकर्ता है एवं दिल्ली हाईकोर्ट में वकील के रूप में कार्यरत हैं।

6) श्री संजय मिश्रा जी जो कि कांग्रेस पूर्वांचल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत रह चुके हैं।

7) श्री जयवीर सिंह तोमर जी जोकि ऑल द्वारका रेजिडेंट फेडरेशन के उपाध्यक्ष हैं लगभग 20 वर्षों से क्षेत्रीय राजनीति में सक्रिय हैं।

8) श्री राम सिंह खंडोडिया जी, जोकि प्रजापति महासभा दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष के पद पर आसीन हैं। लंबे समय से धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों में अपनी सक्रिय भूमिका निभाते आ रहे हैं।

9) श्री अनिल कुमार जी जोकि युवा मोर्चा आईएनएलडी दिल्ली प्रकोष्ठ द्वारका के अध्यक्ष के पद पर आसीन हैं।

10) इंद्रपाल सैनी जोकि सैनी समाज बड़ौद उत्तर प्रदेश पश्चिम के प्रधान के पद पर आसीन हैं लंबे समय से समाज के विकास में अपनी सक्रिय भूमिका निभाते आ रहे हैं।

यह सभी लोग अपने अपने समर्थकों के साथ आज आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।

पत्रकारों को संबोधित करते हुए श्रीमती उषा गुप्ता जी ने कहा कि आज दिल्ली में केजरीवाल जी की सरकार जो विकास के कार्य कर रही है, अपने जीवन काल में मैंने इतने बड़े स्तर पर जनहित के कार्य होते हुए कभी नहीं देखे। केजरीवाल जी की इन्हीं जनहितकारी नीतियों से प्रभावित होकर मैंने कांग्रेस को छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से कांग्रेस के समय में मैं अपने क्षेत्र के लोगों के लिए पूरी ईमानदारी के साथ काम करती रही, उसी प्रकार से आने वाले समय में केजरीवाल जी के कंधे से कंधा मिलाकर हम सब दिल्ली की जनता के हित में काम करेंगे।

पत्रकारों को संबोधित करते हुए श्री प्रमोद कुमार जी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी के कार्यकाल में दिल्ली के शिक्षा चिकित्सा क्षेत्र में जो अद्भुत परिवर्तन हुए हैं वह दिल्ली के राजनीतिक इतिहास में कभी देखने को नहीं मिला सही मायने में आज आम आदमी को उसके हक की मूलभूत सुविधाएं मिल पा रही है।

प्रेस वार्ता में मौजूद स्वराज पार्टी की पूर्व निगम प्रत्याशी काजल सेहरावत ने कहा की पहली बार दिल्ली में जात-पात की नहीं बल्कि मुद्दों की राजनीति हो रही है उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी एक ऐसी पार्टी है जिसने न केवल खुद जात पात से ऊपर उठकर मुद्दों की राजनीति की बल्कि कांग्रेस और भाजपा को भी मुद्दों की राजनीति करने के लिए विवश कर दिया आज दिल्ली की जनता जात पात के नाम पर नहीं बल्कि मुद्दों के नाम पर वोट करती है और इन्हीं नीतियों से प्रभावित होकर मैंने आम आदमी पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया।

Many prominent leaders from Congress and BSP join Aam Aadmi Party

  • Arvind Kejriwal’s government’s unprecedented development work and policies was the inspiration behind joining the party
  • AAP’s Delhi election in-charge and Rajya Sabha member Sanjay Singh and MLA Adarsh Shastri welcomed the new joinees into the party with membership

New Delhi, November 16

Many prominent leaders from Congress and BSP in Delhi joined the Aam Aadmi Party on Saturday. All the leaders took membership of the party in the presence of Aam Aadmi Party’s Delhi election in-charge and Rajya Sabha member Mr Sanjay Singh. Since the last several days, prominent leaders from several political parties have been joining AAP.

Sanjay Singh welcomed all the eminent leaders into the Aam Aadmi Party fold with a party cap and scarf. “We warmly welcome all these leaders to the Aam Aadmi Party. Leaders from other parties are joining the Aam Aadmi Party in large numbers after being influenced by the honesty and unprecedented development work that the Kejriwal government is doing in Delhi. The joining of these leaders will strengthen the party in Delhi,” he said thanking the new members for their trust in AAP’s government.

Prominent leaders who have joined the Aam Aadmi Party are:

  1. Usha Gupta – Former Congress Councillor from West Sagarpur ward (2002-2012), independent Councillor (2012-2017), prominent leader of many social and religious organizations
  2. Pramod Kumar – Congress Councillor from Manglapuri ward (2007-2012), Former NSUI Secretary (1990-1992), Joint Secretary, Delhi Pradesh Congress Committee (1997-1999)
  3. Arvind Kumar Gaur – Former Congress Secretary, Dwarka Vidhan Sabha, prominent leader of many social and religious organizations
  4. Rakesh Kumar Guddu – BSP Councillor candidate, West Sagarpur (2007, 2017), Former Secretary, Delhi Pradesh Congress Committee
  5. Kajal Sehrawat – Councillor candidate from Swaraj Party (2017), social activist and practicing lawyer at Delhi High Court
  6. Sanjay Mishra – Former Chief, AICC Poorwanchal wing
  7. Jaiveer Singh Tomar – Vice President, All Dwarka Residents Federation, prominent local leader
  8. Ram Singh Khandodiya – Delhi State President, Prajapati Mahasabha
  9. Anil Kumar – President, Youth wing, INLD, Dwarka, Delhi
  10. Inderpal Saini – President, Saini Samaj, Badaod, Uttar Pradesh

The leaders who joined the party said that they have been influenced by the historic work done by Arvind Kejriwal and the policies of the Aam Aadmi Party government.

Addressing the media, Mrs Usha Gupta said that the scale on which welfare work is being done by the Delhi’s Kejriwal is unprecedented and I have not seen this level of dedication and development work happening in Delhi in my entire life. “I am impressed by the public welfare policies of Kejriwal and this inspired me to leave Congress and join Aam Aadmi Party. I will continue to work towards the welfare of my people under Kejriwal ji’s able leadership.”

New member Pramod Kumar, former Congress Councillor from Manglapuri too was all praise for Delhi government’s commitment towards health and education sector. “It’s the first time in the history of Delhi politics that a common man is getting access to basic infrastructural facilities, ” he said.

Social activist, lawyer and former councillor candidate from Swaraj Party, Kajal Sehrawat said it is the first time that Delhi politics is dominated by development issues instead of caste-based politics. “AAP is a party that rose above pretty caste politics and not just focussed on issue based politics but also forced BJP and Congress to do the same. Today people of Delhi vote on development based issues rather than caste and this inspired me to join Aam Aadmi Party,” Kajal said.

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir