Scrollup

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल करेंगे 14 जिलों में कार्यकर्ता सम्मेलन : गोपाल राय

नई दिल्ली 15 ऑक्टूबर,

आम आदमी पार्टी मुख्यालय में हुई एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने दिल्ली चुनाव को गति प्रदान करने हेतु कहा कि आम आदमी पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कल शाम से 14 अलग-अलग जिलों में कार्यकर्ता संम्मेलन के माध्यम से कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संपर्क करेंगे और निरंतर कार्यकर्ताओं से सीधा संपर्क बना रहे इसके लिए कल सुबह मुख्यमंत्री ए.के. ऐप को लॉच करेंगे। हमने एक दिनचर्या तैयार किया है जिसेक तहत हर एक जिले में बूध स्तर तक के एक हज़ार कार्यकर्ता सम्मलित होंगे।

गोपाल राय ने कहा कि 16 ऑक्टूबर से वेस्ट दिल्ली लोकसभा के दो जिला में कार्यकर्ता संम्मेलन की शुरुआत होगी। सुबह में नज़फगढ़ जिला का सम्मेलन द्वारका में होगा और शाम को तिलकनगर जिला का सम्मेलन जनकपुरी विधानसभा में किया जएगा। दूसरा कार्यकर्ता संम्मेलन 19 ऑक्टूबर साउथ दिल्ली लोकसभा के मेहरौली जिला का सम्मेलन छतरपुर में और संगम विहार जिला का सम्मेलन तुगलकाबाद विधानसभा में आयोजित किया जाएगा।

20 ऑक्टूबर को ईस्ट दिल्ली लोकसभा के शाहादरा जिला का सम्मेलन कृष्णानगर और पड़पड़गंज जिला का सम्मेलन पड़पड़गंज विधानसभा में ही आयोजित किया जाएगा। 21 ऑक्टूबर को नार्थ दिल्ली लोकसभा के रोहिणी जिला का सम्मेलन किराड़ी और बादली जिला का सम्मेलन रोहिणी विधानसभा में होगा।

इसी प्रकार से 22 ऑक्टूबर को आदर्श नगर जिला का सम्मेलन वजीरपुर और चांदनी चौक लोकसभा का सम्मेलन सदरबाजार में आयोजित किया जाएगा। 23 ऑक्टूबर को नई दिल्ली लोकसभा के करोलबाग़ जिला का सम्मेलन मोतीनगर और नई दिल्ली जिला का सम्मेलन मालवीयनगर विधानसभा में आयोजित होगा। 24 ऑक्टूबर को अंतिम कार्यकर्ता सम्मेलन नार्थ ईस्ट लोकसभा के करावल नगर जिला का सम्मेलन तिमारपुर और बाबरपुर जिला का सम्मेलन बाबरपुर विधानसभा में आयोजित होगा।

गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में होने वाले चुनाव के लिए हमने पुरी तैयारी कल ली है। लोकसभा स्तर पर “प्रभारी” जिला स्तरपर “जिला अध्यक्ष” और हर विधानसभा के अंदर जितने भी पोलिंग स्टेशन है सबके लिए हमने चुनाव इनचार्ज की नियुक्ति कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इस जिला सम्मेलन के माध्यम से हम आगे लोकसभा चुनाव के संगठन निर्माण की भी तैयारी कर रहे है। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन से नवंबर तक हम सभी विधानसभा से एक लाख चालिस हज़ार विजय प्रमुख नियुक्त करेंगे।

दिल्ली की कानून व्यवस्था पर भाजपा के नेता कोई बात नहीं करते : डॉ. अजॉय कुमार

प्रेस वार्ता में मौजूद पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजोय कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता बड़ी-बड़ी बाते करते हैं, लेकिन जब कभी दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था की बात आती है तो सभी मौन हो जाते है। दिल्ली पुलिस केंद्र सरकार के अंतर्गत आती है और दिल्ली की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीधे तौर पर केंद्र सरकार की है।

दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए डॉ. अजोय कुमार ने कहा कि हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार को फटकार लगाते हुए कहा था कि दिल्ली में 118 ऐसे संवेदनशील जगह है जहां पर 500 सीसीटीवी कैमरे लगाने की जरुत है, तो आपने क्यों नही लगाए और आज आम आदमी पार्टी इस काम को कर रही है तो बीजेपी इसे चुनावी पैंतरा बता रही है?

उन्होंने कहा कि भाजपा खुद तो कुछ करती नही है और अगर दिल्ली सरकार दिल्ली की जनता की सुरक्षा में कोई कदम उठाती है तो उसमें भी केंद्र रुकावटें लगाती है। 4 साल तक भाजपा द्वारा चयनित उपराज्यपाल महोदय ने हमें सीसीटीवी कैमरा लगाने की अनुमति नही दी थी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को कोर्ट ने मात्र 500 सीसीटीवी कैमरा लगाने का आदेश दिया था उनसे वह भी नहीं हुआ। परंतु दिल्ली की सरकार दिल्ली की जनता की सुरक्षा को लेकर बेहद गंभीर है। दिल्ली की सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने 2,80,000 कैमरा लगाने का प्रस्ताव पास कर दिया है। जिसमें लगभग 40 हज़ार के आसपास कैमरे लगा दिए गए हैं और बाकी जगहों पर कैमरा लगाने का काम चल रहा है।

अजोय कुमार ने कहा कि दिल्ली पुलिस जो कि केंद्र सरकार के अधीन आती है, उनका रवैया वीआईपी लोगों के प्रति अलग और आम जनता के प्रति अलग होता है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की भतीजी के साथ हुई झपट मारी की घटना का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि क्योंकि वह मुद्दा प्रधानमंत्री जी की भतीजी से जुड़ा हुआ था तो दिल्ली की पुलिस ने 24 घंटे के अंदर चोरों को पकड़ लिया। परंतु दिल्ली के अंदर हजारों ऐसे केस हैं जो सालों से लंबित पड़े हुए हैं परंतु उनमें आज तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही दिल्ली पुलिस की तरफ से नहीं की गई।

अजोय कुमार ने पिछले दिनों दिल्ली के सागरपुर इलाके में हुई एक घटना जिसमें 3 लोग एक लड़के के साथ छीना झपटी कर रहे हैं और उस पर चाकुओं से वार कर रहे हैं, जिसके कारण उस लड़के की मृत्यु हो गई थी, का हवाला देते हुए कहा कि दिल्ली की पुलिस के लिए वीआईपी के बच्चे तो बच्चे हैं परंतु आम आदमी का बच्चा मात्र एक भीड़ है।

Press Release – 15 October 2019

AAP Convenor Arvind Kejriwal to launch AK App to connect with volunteers: Gopal Rai

Arvind Kejriwal to address Zila Sammelan meetings at 14 districts from 16 October: Gopal Rai

AAP will appoint 1,40,000 Vijay Pramukhs for Vidhan Sabha election: Gopal Rai

*New Delhi: The Aam Aadmi Party on Tuesday announced that Delhi CM and AAP Convenor Mr Arvind Kejriwal will launch the “AK App” to connected with volunteers of the party and Mr Kejriwal will also hold Zila Sammelan meetings at 14 districts of Delhi from October 16. The mobile app will be launched on Wednesday by Mr Kejriwal.

“Local-level rallies and booth level work for the upcoming Vidhan Sabha elections is going on. But now Delhi CM and AAP national convener Mr Arvind Kejriwal will start campaigning for the party and stay in touch with all the volunteers. He will hold dialogues with the volunteers of the the party at 14 districts. We expect close to 1,000 volunteers to join us at every district level meeting,” said Gopal Rai

“CM Kejriwal will also launch the AK App on Wednesday. Through the app Mr Kejriwal will be able to stay in touch with all volunteers across the nation,” said Gopal Rai.

“AAP has appointed district level in-charge, every Vidhan Sabha will have an observer and every polling station will have one in-charge. The party will also have booth level volunteers who will join in these district level dialogues. AAP will also appoint total 1,40,000 Vijay Pramukh through the booth volunteers of every Vidhan Sabha. Every booth volunteer will get the target of making 10 Vijay pramukhs. By November, AAP will complete the appointment all these Vijay Pramukhs,” said Mr Rai.

Schedule of Arvind Kejriwal’s volunteer meetings

16th Oct- West Delhi Lok Sabha’s Dwarka (Najafgarh district) & Janakpuri (Tilak Nagar district)

19th Oct- South Delhi Lok Sabha’s Chattarpur (Mehrauli District) & Tughlakabad (Sangam Vihar District)

20th Oct: East Delhi Lok Sabha’s Krishna Nagar (Sahadara District) & Parparganj (Parparganj District)

21st Oct: North West Lok Sabha’s Kirari (Rohini District), Rohini ( Badli district)

22 Oct: Chandni Chowk Lok Sabha’s Wazirpur (Adarsh Nagar district) and Sadar Bazar (Chandni chowk district)

23 Oct: New Delhi Lok Sabha’s Moti Nagar (Karol Bagh District) and Malaviya Nagar (New Delhi District)

24 Oct: North-East Lok Sabha’s Timarpur (Karawal Nagar District) and Babarpur (Babarpur district)

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir