Scrollup

उपमुख्यमंत्री कार्यालय, दिल्ली सरकार

14th October, 2019

उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने किया पूर्वी दिल्ली के दो मोहल्ला क्लीनिकों का औचक निरिक्षण।

पूर्व दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिकों पर अचानक पहुंचे उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया।

त्रिलोकपुरी में मोहल्ला क्लीनिक की सेवायें जल्द होंगी शुरू। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने निरीक्षण के दौरान जारी किए निर्देश।

बेहतर और हर नागरिक तक स्वास्थ्य सेवायें पहुँचाना हमारा लक्ष्य, दिल्ली के लोगों को उनके इलाके के मोहल्ला क्लीनिक के बारे में पता होना चाहिये। – मनीष सिसोदिया।

दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पूर्वी दिल्ली स्थित 2 मोहल्ला क्लिनिकों का सोमवार को औचक निरीक्षण किया। मयूर विहार पॉकेट B फेज़ 2 स्थित मोहल्ला क्लीनिक का निरीक्षण अपनी टीम के साथ करते हुए उप मुख्यमंत्री ने मरीजों से वह यहाँ दी जा रही सेवाओं के बारे में फीडबैक लिया और जाना कि क्या वे इस सेवा से संतुष्ट हैं?

अपनी विजिट के दौरान सिसोदिया ने क्लीनिक का दवाओं का रजिस्टर भी चेक किया और डॉक्टर से बातचीत की। मयूर विहार के मोहल्ला क्लीनिक में पानी की सप्लाई समस्या की शिकायत मिली। जिस पर श्री मनीष सिसोदिया ने तुरंत PWD अधिकारियों को समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने मरीजों और उनके परिवार वालों से भी उस मोहल्ला क्लिनिक पर आ रही समस्याओं की जानकारी मांगी। जिस पर परिवार वालों ने मोहल्ला क्लीनिक की सेवाओं को बेहतरीन बताया।

अपनी विजिट की जानकारी देते हुए श्री सिसोदिया ने कहा कि “मैं बहुत खुश हूं कि जनता का फीडबैक बेहतरीन है और सभी इस मोहल्ला क्लीनिक के स्टाफ और सुविधाओं से खुश हैं। सरकार में होते हुए ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम अधिक से अधिक नागरिकों तक बेहतरीन स्वास्थ सुविधाएं पहुंचा सकें। और यह मोहल्ला क्लीनिक इसका एक बेहतरीन उदाहरण है।” उन्होंने आगे कहा कि “यह मोहल्ला क्लीनिक सितंबर 2019 में शुरू किया गया था जिसमें प्रतिदिन 100 से 200 तक मरीज इलाज के लिए आते हैं। विनोद नगर और खिचड़ीपुर जैसे इलाकों से लोग यहां नियमित रूप से स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने पहुंचते हैं।”

मोहल्ला क्लीनिकों के बारे में जागरुकता बढ़ाने के महत्त्व पर जोर देते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि “हमारा अगला लक्ष्य इस इलाके में रहने वाले अधिक से अधिक निवासियों तक इन सेवाओं की जानकारी पहुंचाना है। मोहल्ला क्लीनिक के बारे में लोगों तक सही और पूरी जानकारी पहुंचाने के लिए सटीक कदम उठाए जाएंगे। हमारा प्रयास है कि दिल्ली की नागरिकों को बेहतरीन स्वास्थ सेवायें उनके घर के पास ही उपलब्ध हों।”

त्रिलोकपुरी, खिचड़ीपुर इलाके के ब्लॉक 6 में बने नए मोहल्ला क्लीनिक निरीक्षण करते हुए उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इस मोहल्ला क्लीनिक पर तुरंत स्टाफ की नियुक्ति के आदेश जारी किए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि दवायें और जाँच की सुविधा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होनी चाहिये। ये मोहल्ला क्लीनिक कल से प्रारंभ हो जायेगा।

Office of the Deputy Chief Minister
Government of Delhi

14th October, 2019

Surprise Visits at two Mohalla Clinics in East Delhi by Dy CM Manish Sisodia

Dy CM Manish Sisodia pays surprise visits to Mohalla Clinics in East Delhi

Dy CM Manish Sisodia directs authorities to immediately start services of a Mohalla Clinic in Trilokpuri

“Prompt healthcare and maximum reach is our goal, residents of Delhi should be made aware of Mohalla Clinics in their area,” said Manish Sisodia

New Delhi: Deputy Chief Minister of Delhi, Shri Manish Sisodia paid a surprise visit to two Mohalla Clinics situated in East Delhi here on Monday. Inspecting the Mohalla Clinic, situated in Mayur Vihar, Pocket B, Phase 2, with his team, Shri Manish Sisodia asked the patients about the quality of service provided at the clinic and if they were satisfied by it.

Deputy CM, Shri Manish Sisodia checked the medicine availability registers and spoke to the doctors of the clinic. On being apprised of the irregular water supply situation at the Mohalla Clinic in Mayur Vihar, Shri Manish Sisodia immediately directed the PWD officials to look into the matter and solve the issue. He also prodded the patients and their families to open up about any difficulties they faced while getting treated to which he got satisfactory feedback.

“I am happy to receive such positive feedback from people. They are very happy with the staff of this Mohalla Clinic (Pocket B, Mayur Vihar Phase 2). As a Government, it is our duty to ensure proper healthcare facilities for the public, and I think this Mohalla Clinic is a good example of the same,” said Shri Manish Sisodia. “The Mohalla clinic that started in September 2019 already has 100-200 patients paying a visit daily. Residents of areas like Vinodnagar and Khichripur are regular visitors availing the facilities of this Mohalla Clinic,” he added

Stressing on the need to increase awareness about the Mohalla Clinic, Shri Manish Sisodia said,“Our next step is to maximize our reach to the residents of this area. Proper channels of communication should be used to increase the awareness around the Mohalla Clinic. It is our effort to provide prompt and quality healthcare services to the people of Delhi.”

Inspecting the newly installed Mohalla Clinic at Block 6, Trilokpuri, Khichripur area, the Deputy Chief Minister directed the officials to immediately depute staff in the clinic. He also asked the Health officials to ensure the availability of medicines and tests at the clinic well in advance. The Mohalla Clinic is all set to start its services from tomorrow.

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir