Scrollup

आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भाजपा नेता विजय गोयल को पत्र लिखकर पूछे तीन सवाल

भाजपा बताए कि वह दिल्ली वालों को 200 यूनिट फ्री बिजली और पानी बकाया माफी के पक्ष में है या विरोध में: संजय सिंह

नई दिल्ली 30 अगस्त 2019

पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस वार्ता के माध्यम से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बताया कि उन्होंने भाजपा नेता विजय गोयल को पत्र लिखकर तीन सवाल पूछे हैं।

संजय सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में जो आम आदमी पार्टी की सरकार है, पिछले 5 साल से लगातार वह जनता के हित में कार्य करती आ रही है। परंतु ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा जनता के हित में किए जा रहे कार्यों से प्रसन्न नहीं है। यही कारण है कि जब दिल्ली सरकार ने महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की योजना का प्रस्ताव रखा तो भाजपा ने उसका विरोध किया। जब दिल्ली सरकार ने 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली का प्रस्ताव रखा तो भाजपा ने उसका भी विरोध किया। दिल्ली की कच्ची कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को उनका मालिकाना हक देने के लिए जब दिल्ली सरकार ने रजिस्ट्री की घोषणा की तो भाजपा के नेताओं ने उसका भी विरोध किया। अब जब दिल्ली सरकार ने पानी के बकाया बिलों को माफ करने की घोषणा की तो भाजपा के सभी नेता उसका विरोध करने में लगे हुए हैं।

भारतीय जनता पार्टी के नेता आम आदमी पार्टी का विरोध करने के चक्कर में यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि वह जनता के साथ खड़े हैं या जनता के विरोध में खड़े हैं। भाजपा के नेताओं का केवल एक ही काम है कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा किए जा रहे जनहित के कार्यों का विरोध करना है, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का विरोध करना है।

संजय सिंह ने कहा कि भाजपा के नेताओं में मुख्य रूप से तीन लोगों, मनोज तिवारी, विजय गोयल एवं विजेन्द्र गुप्ता में दिल्ली का मुख्यमंत्री बनने की होड़ लगी हुई है। चूँकि इन तीनों लोगों में विजय गोयल जी सबसे वरिष्ठ हैं, तो मैंने उनके नाम एक पत्र लिखकर भाजपा से तीन प्रश्न पूछे हैं जो निम्न प्रकार से हैं….

1- क्या आप दिल्ली के लोगों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने के पक्ष में हैं?
2-क्या भाजपा दिल्ली के लोगों का पानी का बकाया बिल माफ करने के पक्ष में हैं?
3-केजरीवाल जी को टक्कर देने के लिए आने वाले चुनाव में भाजपा का CM पद का उम्मीदवार कौन है?

संजय सिंह ने कहा कि मुझे आशा है कि विजय गोयल जी जनहित से जुड़े इन मुद्दे पर जल्द से जल्द अपना जवाब देंगे कि वह जनता के साथ हैं या जनता के खिलाफ हैं?

दिल्ली की जनता से माफी मांगें विजय गोयल

एक अन्य मुद्दे पर पत्रकारों को जानकारी देते हुए संजय सिंह ने बताया कि आज तिमारपुर इलाके में विजय गोयल जी ने पानी और बिजली के मुद्दे पर एक जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन रखा था। कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता दिलीप पांडे ने विजय गोयल जी से दिल्ली सरकार द्वारा 200 यूनिट मुफ्त बिजली और पानी के बकाया बिल माफ किए जाने की घोषणा पर उनका पक्ष जानना चाहा, तो कार्यक्रम में मौजूद विजय गोयल जी के साथियों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की बदतमीजी की और पुलिस को बुलाकर दिलीप पांडे को वहां से भगाने का आदेश दिया गया।

संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी की तरफ से मैं इस घटना की घोर निंदा करता हूं। लोकतंत्र में इस तरह की कार्यवाही बेहद निंदनीय है। विजय गोयल जी जनता के प्रतिनिधि हैं, जनहित के मुद्दों पर जवाब देने की बजाय उनके द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दिया जाना बेहद शर्मनाक है। उन्हें इस कृत्य के लिए दिल्ली की जनता से एवं दिलीप पांडे से माफी मांगनी चाहिए।

AAP Rajya Sabha MP Sanjay Singh asks 3 questions in a letter to BJP leader Vijay Goel

“BJP should calrify that whether they are in favor of providing 200 units free electricity and water to Delhiites or not”: Sanjay Singh

New Delhi, 30 August 2019

In a press conference at the party headquarters, AAP’s Rajya Sabha MP Sanjay Singh said that he wrote a letter in which he raised three questions to BJP leader Vijay Goel.

Addressing the journalists, Sanjay Singh said that the Aam Aadmi Party government in Delhi has been continuously working in the public interest for the last 5 years. But it seems that the BJP is not happy with the work being done in the interest of the public. This is the reason that when the Delhi government proposed a scheme for free travel for women, the BJP opposed it.

When the Delhi government proposed free electricity up to 200 units, the BJP also opposed it. When the Delhi government announced to give ownership of houses via registration to the people living in the unauthorized colonies of Delhi, the BJP leaders opposed that as well. Now when the Delhi government announced to waive the outstanding water bills, the BJP leaders are busy opposing it.

The leaders of the Bharatiya Janata Party are unable to decide whether they stand with the public or stand against the people while opposing the Aam Aadmi Party and the government in Ddlhi. The only task of BJP leaders is to oppose the good work done in the interest of the public by the Aam Aadmi Party led government in Delhi, and the Chief Minister Shri Arvind Kejriwal.

Shri Sanjay Singh said that among the leaders of BJP, mainly three people – Manoj Tiwari, Vijay Goel and Vijender Gupta are competing to become the Chief Minister of Delhi. Since Shri Vijay Goyal is the most senior among these three people, I have written a letter to him asking three questions to the BJP which are as follows.

1- Are you in favor of giving 200 units of free electricity to the people of Delhi?
2 – Is BJP in favor of waiving the water bill for the people of Delhi?
3 – Who is BJP’s CM candidate in the upcoming elections to contest Shri Kejriwal?

Sanjay Singh expressed his hope that Shri Vijay Goyal would give answer to his questions particularly to the one – whether he is in favour of the public interest or against it.

Vijay Goel Should Apologize to the people of Delhi

In a Press Conference, AAP Rajyasabha MP Shri Sanjay Singh said that today in Vijaypur area, Shri Vijay Goyal had organized a media event on the issue of water and electricity. In the program, former state president and leader of Aam Aadmi Party, Dilip Pandey asked Vijay Goel ji to know his side on the announcement of the Delhi government’s schemes – 200 units free electricity and waiving the dues on water bill. Vijay Goyal’s colleagues misbehaved with him and the AAP workers and called the police forcing Dilip Pandey to leave the program.

Sanjay Singh on behalf of the Aam Aadmi Party, strongly condemned this incident. This type of action is highly reprehensible in a democracy, he told. Vijay Goyal being a public figure, instead of answering the questions, behaving like this is unacceptable. He should apologize to the people of Delhi and Dilip Pandey for this act, Shri Singh told.

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir