Scrollup

“आप” ने किया भाजपा शासित एमसीडी में भ्रष्टाचार का भंडाफोड़, मकान का लेंटर डालने के एवज में पार्षद करते हैं लाखों की उगाही

‘आप’ ने किया महिला निगम पार्षद के जेठ और बिल्डर के बीच बातचीत की आँडियो जारी

  • आँडियो रिकाॅर्डिंग से साफ है कि महिला पार्षद के जेठ निशांत पांडे ने अलग-अलग मामलों में बिल्डर समेत तीन लोगों से लाखों रुपये लिए- दुर्गेश पाठक
  • न्यू अशोक नगर के वार्ड 4ई की निगम पार्षद रजनी पांडे मात्र चेहरा, सारा काम और भ्रष्टाचार का सारा तंत्र उनके जेठ निशांत पांडे संभालते हैं- दुर्गेश पाठक
  • बीजेपी भ्रष्टाचार में लिप्त पार्षद, उनके जेठ समेत पूरे गिरोह को पार्टी से निष्कासित करे और आँडियो का संज्ञान लेकर दिल्ली पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करे- दुर्गेश पाठक
  • जनता ने अपने क्षेत्र के विकास के लिए चुना था, लेकिन निगम पार्षदों ने विकास कार्य छोड़ कर जनता का खून चूसना शुरू कर दिया- विधायक रोहित मेहरोलिया

नई दिल्ली, 10 अगस्त, 2020

आम आदमी पार्टी ने भाजपा शासित एमसीडी में चल रहे भ्रष्टाचार का बड़ा खुलासा किया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक ने न्यू अशोक नगर के वार्ड 4ई की भाजपा निगम पार्षद रजनी पांडे के जेठ निशांत पांडे पर मकान का लेंटर डालने की एवज में लाखों रुपये रिश्वत लेने संबंधी बातचीत का आडियो जारी किया। जिससे पता चलता है कि निशांत पांडेय और क्षेत्र के जे.ई. ने बिल्डर समेत तीन लोगों से करीब 12 लाख रुपए लिए। दुर्गेश पाठक ने भाजपा से महिला पार्षद और उनके जेठ निशांत पांडेय समेत पूरे गिरोह को पार्टी से निष्कासित करने और दिल्ली पुलिस को मामले का संज्ञान लेकर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं, स्थानीय विधायक रोहित मेहरोलिया ने कहा कि जनता ने अपने क्षेत्र के विकास के लिए निगम पार्षदों को चुना था, लेकिन निगम पार्षदों ने विकास कार्य छोड़ कर जनता का खून चूसना शुरू कर दिया है।

पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक ने कहा कि 2017 में हुए दिल्ली नगर निगम के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने यह कहते हुए अपने तमाम मौजूदा निगम पार्षदों के टिकट काट दिए थे कि यह सभी पार्षद भ्रष्टाचार में बुरी तरह से लिप्त हैं और दिल्ली की जनता के बीच बेहद ही अलोकप्रिय हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उस समय के तत्कालीन बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी जी ने ‘नए चेहरे नई उड़ान’ का नारा दिया था और कहा था कि नए चेहरों के साथ हम दिल्ली की राजनीति में एक नई कहानी लिखेंगे।

भाजपा का एक-एक निगम पार्षद भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है- दुर्गेश पाठक

दुर्गेश पाठक ने कहा कि जिन नए चेहरों के साथ भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में भ्रष्टाचार मुक्त नगर निगम देने का दावा कर रही थी, वही नए चेहरे भ्रष्टाचार के मामले में भाजपा के पुराने निगम पार्षदों के भी बाप निकले। आज भारतीय जनता पार्टी के निगम पार्षद कूड़ा उठाने से लेकर एक गरीब आदमी के मकान की छत डालने तक में पैसा खाते हैं। ऊपर से नीचे तक भारतीय जनता पार्टी का एक-एक निगम पार्षद भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है। हालांकि यह बात देश की जनता भली-भांति पहले से ही जानती है, परंतु आज हम इस संबंध में एक ऐसा साक्ष्य प्रस्तुत करने जा रहे हैं, जिसके बाद भाजपा के निगम पार्षदों का भ्रष्टाचार किस प्रकार से कण-कण में व्याप्त है, वह पूरी तरह से सत्यापित हो जाएगा। आज हम आपके समक्ष भाजपा की एक निगम पार्षदा के जेठ अर्थात उनके पति के बड़े भाई, जो इन पार्षदा महोदया का सारा भ्रष्टाचार का यह तंत्र चलाते हैं, उनकी बातचीत का एक ऑडियो क्लिप रख रहे हैं। इस ऑडियो क्लिप के माध्यम से आपको यह पता चल जाएगा कि भाजपा के निगम पार्षद मकानों के लेंटर में जो पैसा खाते हैं, वह कीमत किस आधार पर तय होती है, कितने बड़े मकान का कितना पैसा होता है, कितने मंजिल मकान का कितना पैसा होता है, यह तमाम बातें इस ऑडियो क्लिप से आप सभी को भलीभांति समझ आ जाएगी।

भ्रष्टाचार में लिप्त भाजपा की महिला पार्षद के जेठ को क्षेत्र में लेंटर पांडे के नाम से जाना जाता है- दुर्गेश पाठक

त्रिलोकपुरी विधान सभा के न्यू अशोक नगर वार्ड 4ई से चयनित निगम पार्षदा रजनी पांडे के जेठ निशांत पांडे और उसी क्षेत्र के एक बिल्डर के बीच हुई पैसों को लेकर वार्तालाप की ऑडियो क्लिप मीडिया के समक्ष प्रस्तुत करने के पश्चात दुर्गेश पाठक ने कहा कि रजनी पांडे जी तो मात्र चेहरा हैं, सही मायने में क्षेत्र के निगम पार्षद होने का सारा काम धाम और भ्रष्टाचार का सारा तंत्र उनके जेठ निशांत पांडे जी ही संभालते हैं। निशांत पांडे जी को उनके क्षेत्र में लेंटर पांडे के नाम से भी जाना जाता है। लोग कहते हैं कि एक बार को गब्बर सिंह से तो बचा जा सकता है, परंतु लेंटर पांडे के चंगुल से नहीं बचा जा सकता। उन्होंने बताया की निशांत पांडे अपने गुर्गों के माध्यम से क्षेत्र में कोई ऐसा मकान, कोई ऐसी जगह नहीं छोड़ते, जहां से वह पैसा उगाई ना करते हों।

रिकॉर्डिंग में तीन अलग-अलग भ्रष्टाचार के मामलों का जिक्र- दुर्गेश पाठक

दुर्गेश पाठक ने बताया कि इस रिकॉर्डिंग में तीन अलग-अलग भ्रष्टाचार के मामलों का जिक्र है। पहले मामले में बिल्डर बता रहा है कि कुल 700000 रुपये दिए हैं। जिसमें से 400000 रुपये निशांत पांडे उर्फ लेंटर पांडे को दिए और 300000 रुपये उस क्षेत्र के जे.ई. को दिए। दूसरे मामले में 200000 रुपये निशांत पांडे को दिए गए और 150000 लाख रुपए उस क्षेत्र के जेई को दिए। तीसरा और सबसे महत्वपूर्ण मामला जिसमें निशांत पांडे जी का अपना ही कोई मित्र जिसका नाम वह शिवम बता रहे हैं, जो 150 गज का मकान बना रहा था और जिसको लेकर निशांत पांडे जी काफी नाराज दिखाई दिए और खुद कह रहे हैं कि वह मात्र 150000 रुपए देकर गया है, पूरा हिसाब नहीं करके गया।
दुर्गेश पाठक ने कहा कि यह तो मात्र एक निगम पार्षद की कहानी है। भाजपा का हर एक निगम पार्षद इसी तरह से अपने अपने क्षेत्र में वहां पर रहने वाली गरीब और मासूम जनता का खून चूस रहा है। मीडिया के माध्यम से इस संदर्भ में दुर्गेश पाठक ने दो मांग रखी जो निम्न प्रकार से है….

1) भारतीय जनता पार्टी निशांत पांडे एवं उसके पूरे गिरोह को पार्टी से तुरंत प्रभाव से निष्कासित करें और इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करें।
2) दिल्ली पुलिस इस मामले का संज्ञान लेते हुए इन लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार का और अन्य जो भी मामला बनता है, उसमें तुरंत प्रभाव से एफआईआर दर्ज करें और इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करें।

अंत में दुर्गेश पाठक ने कहा यदि भारतीय जनता पार्टी इन लोगों के खिलाफ कोई सख्त कदम नहीं उठाती, तो हम यह मान लेंगे कि इस भ्रष्टाचार में भारतीय जनता पार्टी के सामान्य कार्यकर्ता से लेकर शीर्ष नेतृत्व तक सभी लोग शामिल हैं।

मेरे कार्यालय में निशांत पांडे को लेकर लोग रोज शिकायतें लेकर आते हैं- विधायक रोहित मेहरोलिया

प्रेस वार्ता में मौजूद आम आदमी पार्टी के त्रिलोकपुरी विधानसभा से विधायक रोहित मेहरोलिया ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि दिल्ली की जनता ने भाजपा के निगम पार्षदों को यह सोचकर चुना था कि जीतने के बाद यह लोग हमारे क्षेत्र का विकास करेंगे, हमारी गली की सड़कें, नालियां बनवाएंगे, हमारे लिए काम करेंगे। परंतु उसके उलट भाजपा के निगम पार्षदों ने विकास कार्य को छोड़कर जनता का खून चूसना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा यह मुद्दा केवल बिल्डर तक सीमित नहीं है। यह समस्या उस क्षेत्र में रहने वाले हर आम आदमियों के साथ भी जुड़ी हुई है। ऐसा कोई दिन नहीं जाता, जिस दिन निशांत पांडे जी को लेकर मेरे विधायक कार्यालय में शिकायत नहीं आती है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार इतने चरम पर निशांत पांडे जी ने पहुंचा दिया है कि आज उस क्षेत्र में निशांत पांडे जी आतंक का पर्याय बन चुके हैं। आतंक की पराकाष्ठा इस स्तर की हो चुकी है, कि यदि उस क्षेत्र में कोई गरीब आदमी अपना और अपने बच्चों का पेट काटकर अपने सर पर छत का इंतजाम करने की कोशिश करता है, तो निशांत पांडे जी और उनके गुर्गे उस गरीब आदमी के दरवाजे पर पैसों की उगाही करने के लिए पहुंच जाते हैं। उन्होंने कहा कि यह ऑडियो क्लिप जो मीडिया के समक्ष प्रस्तुत की गई है, इसके बाद और किसी साक्ष्य की जरूरत नहीं रह जाती, यह सिद्ध करने के लिए कि किस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी के निगम पार्षद सर से लेकर पांव तक भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं।

AAP launches a mega expose of Bharatiya Janata Party’s corrupt nexus with builders at Delhi MCDs

Aam Aadmi Party releases an audiotape between a builder and BJP councillor’s brother-in-law: Durgesh Pathak

The audiotape reveals that there are three different cases where Mr Nishant Pandey has taken lakhs of money from the builder: Durgesh Pathak

New Ashoknagar’s ward 4E’s councillor Mrs Rajni Pandey is just a face, corruption is being done by Nishant Pandey: Durgesh Pathak

AAP demands immediate suspension of Mr Nishant Pandey and associates from BJP and seeks an FIR followed by their arrest: Durgesh Pathak

NEW DELHI: August 10, 2020

The Aam Aadmi Party of Delhi on Monday launched a mega expose on the BJP run MCD of corruption with the builders, while releasing an audiotape on the nexus.

Senior AAP leader and Political Affairs Committee member Mr Durgesh Pathak released the audiotape and said that Mr Nishant Pandey the brother-in-law of councillor Mrs Rajni Pandey handles all the corruption of the area.

Mr Pathak further stated that in the audiotape there are three different cases where Mr Nishant Pandey has taken money from the builder. He sought immediate suspension of Mr Pandey and associates from the BJP and an FIR followed by the arrest of these people

Aam Aadmi Party exposes the BJP run MCD corruption through an audiotape between a builder and councillor’s brother-in-law: Durgesh Pathak

“In 2017 when the Bharatiya Janata party fought the Delhi municipal election they decided not to give the ticket to all the sitting councillors. Then Delhi BJP chief Mr Manoj Tiwari gave a slogan that “naye chahere nay udan (new faces new heights)”. The reality is that these new councillors were not less than the previous councillors. Significantly these new councillors are more corrupt. In Delhi, everybody knows that the BJP councillors take money from top to bottom. To clean the drains, to make buildings and in all the other sectors the Bharatiya Janata party councillors take money. Today we will expose this corrupt nexus of the BJP and the builders through an audiotape,” said Mr Pathak.

Mr Nishant Pandey the brother-in-law of councillor Mrs Rajni Pandey handles all the corruption of the area: Durgesh Pathak

He said, “The person’s voice which you heard on the tape is of Mr Nishant Pandey who is known as lenter Pandey in his area. People say that you can get away from Gabbar Singh but you cannot get away from lenter Pandey. He is the brother-in-law of the local councillor from the New Ashoknagar’s ward 4E Mrs Rajni Pandey. Mr Nishant Pandey handles all the corrupt activities in this area.”

In the audiotape there are three different cases where Mr Nishant Pandey has taken money from the builder: Durgesh Pathak

Mr Pathak said, “There are three parts of this conversation. In the first part the builder says that he has paid a total of Rs 7 lakh out of which Mr Pandey has taken around Rs 4 lakh and the junior engineer has taken Rs 3 lakh. For another building, Mr Pandey has taken Rs 2 lakh and the engineer has taken Rs 2.5 lakh. In the third case, Mr Pandey said that he is very unhappy because there his own person Mr Shivam has just given him Rs 1.5 lakh.”

AAP demands immediate suspension of Mr Nishant Pandey and associates from the BJP and an FIR followed by the arrest of these people: Durgesh Pathak

“Every citizen of Delhi is aware of such corruption of the Bharatiya Janata party but today we just expose them through this audiotape:

1) The Aam Aadmi Party demands that the Bharatiya Janata Party should immediately suspend Mr Pandey and his associates from the party.

2)We also demand that the Delhi police should immediately lodge an FIR against these people. If the Delhi police do not arrest these people within 48 hours then it will be clear that the Bharati Janata Party is also part of this corrupt nexus,” he said.

AAP MLA Mr Rohit Mehraulia, who was also present during the press conference at Aam Aadmi Party headquarters in Delhi, said, “Every person in the area knows about the corrupt nexus between the BJP and the builders. Every poor person to every household faces the same kind of atrocities from these corrupt people. The AAP demands immediate action against these people. There is no day when a complaint about Nishant Pandey comes to my MLA office. He has become a terror of the area.The people of the area elected the councillor for the development of the area, to build roads, clean drains, and other works. But these people are torturing the poor people by taking money from them. These people go to every house and collect money. After this expose there is no need of anymore explanation about the corruption of the BJP. From top to bottom the BJP-led MCDs are fully corrupt.”

For audio tape, refer to this link:
https://twitter.com/ipathak25/status/1292724421182894082?s=20

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir