Scrollup

  • यह मेगा जनसंपर्क अभियान आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए मील का पत्थर साबित होगा: गोपाल राय
  • हर बूथ पर चुनाव प्रचार के लिए बनाई जाएगी बूथ कमेटि: गोपाल राय नई दिल्ली, 17 नवम्बर 2019

दिल्ली चुनाव की तैयारी में लगी आम आदमी पार्टी ने आज एक मेगा कैंपेन की घोषणा की। पार्टी मुख्यालय में हुई एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए दिल्ली प्रदेश संयोजक एवं कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने बताया कि आम आदमी पार्टी 18 नवंबर से दिल्ली में एक मेगा कैंपेन की शुरुआत कर रही है। इस मेगा कैंपेन के तहत दिल्ली में 14,000 बूथों पर जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जोकि विधायकों के नेतृत्व में किए जाएंगे। 18 नवंबर से लेकर 24 दिसंबर तक यह मेगा कैंपेन चलेगा।

उन्होंने बताया कि इससे पहले तीन चरण के कैंपेन दिल्ली की जनता के साथ सीधा संवाद करने के लिए आम आदमी पार्टी द्वारा चलाए जा चुके हैं। पहले चरण का कैंपेन 1 सितंबर से 3 अक्टूबर तक चला था, जिसके तहत दिल्ली 70 विधानसभाओं में जनसंवाद यात्राओं का आयोजन किया गया था। दूसरे चरण में दिल्ली के 14 जिलों में जिला सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ के साथ सीधा संवाद किया था। तीसरे चरण में दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग समाज और वर्गों के लोगों के साथ मंडल स्तर पर फ्रंटल संगठनों द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम किया जा रहा है। तीनों चरण के कैंपेन की भारी सफलता को देखते हुए पार्टी ने यह निर्णय लिया है कि चौथे चरण में एक मेगा जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की जाएगी और दिल्ली के 14,000 बूथों पर जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

गोपाल राय ने बताया कि 70 विधानसभाओं में हर बूथ पर इस जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन विधायक द्वारा किया जाएगा। सभी विधायक अपने-अपने विधानसभाओं में हर बूथ पर इस कार्यक्रम को चलाएंगे। जिन विधानसभाओं में आम आदमी पार्टी के विधायक नहीं है, वहां पर विधानसभा अध्यक्ष एवं संगठन मंत्री इस कार्य का निर्वहन करेंगे। हर विधानसभा में हर दिन लगभग 4 से 5 बूथों पर जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान 1993 से 1998 तक भाजपा की सरकार के दौरान बने तीन मुख्यमंत्री माननीय मदन लाल खुराना जी, माननीय साहिब सिंह वर्मा जी एवं माननीय सुषमा स्वराज जी द्वारा किए गए कार्य, 1998 के बाद लगातार 15 साल कांग्रेस की सरकार के दौरान माननीय शीला दीक्षित जी द्वारा किए गए कार्य एवं पिछले 5 सालों में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी की सरकार द्वारा किए गए कार्यों की तुलना पर चर्चा की जाएगी। इन्हीं तीनों सरकार के कार्यों पर यह जनसंवाद कार्यक्रम केंद्रित होगा।

उन्होंने बताया कि चुनाव के मद्देनजर ही जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान बूथ कमेटियों का भी गठन किया जाएगा। जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान जो भी लोग चुनाव में काम करने के इच्छुक होंगे उन्हीं लोगों में से बूथ कमेटी का गठन किया जाएगा। इन बूथ कमेटियों के गठन हेतु पार्टी ने 2700 मंडल प्रभारियों की नियुक्ति की है। यह सभी मंडल प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में हर जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहेंगे। विधानसभा के अंदर बूथ कमेटियों के गठन की जिम्मेदारी विधानसभा अध्यक्ष को दी गई है।

गोपाल राय ने बताया कि इस पूरे कार्यक्रम की निगरानी केंद्रीय कार्यालय के द्वारा की जाएगी। इस कार्यक्रम को मॉनिटर करने के लिए पार्टी ने 70 विधानसभाओं के लिए 70 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति करने का निर्णय लिया है। यह सभी पर्यवेक्षक हर जनसंवाद कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे और उससे संबंधित रिपोर्ट तैयार करके केंद्रीय कार्यालय को भेजेंगे। यह सभी पर्यवेक्षक जिला अध्यक्षों के नेतृत्व में काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से पहले दूसरे एवं तीसरे चरण के हमारे जनसंवाद कार्यक्रम सफल रहे उसी प्रकार से हमें पूरी उम्मीद है कि चौथे चरण का यह मेगा जनसंपर्क अभियान आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

AAP to launch mega mass-contact campaign from 18th November, Jan Samvads to be held in 14,000 booths of Delhi

  • “This mega Jan Samvad campaign will be milestone for the party in the run up to the Delhi Assembly Elections”: Gopal Rai
  • “A Booth Committee shall be constituted at each booth for election campaigning”: Gopal Rai

NEW DELHI, November 17

In the run up to the Delhi Assembly elections, the Aam Aadmi Party on Sunday announced the launch of its mega mass-contact campaign. Announcing the launch of the campaign from the party headquarters, AAP Delhi Convenor and Cabinet Minister Sh. Gopal Rai said, “The Aam Aadmi Party will launch its mega campaign from tomorrow, 18th November keeping in mind the upcoming Vidhan Sabha elections. This mega campaign will take place from 18th November to 24th December. During this campaign, Jan Samvads will be held at all the 14,000 booths of 70 Vidhan Sabha constituencies under the leadership of respective MLAs.”

“So far, the AAP has completed three phases of campaigns in the run up to the Vidhan Sabha elections,” said Mr Gopal Rai. In the first phase which started on 1st September and lasted till 3rd October, the party held Jan Samvad Yatra at each of the 70 Vidhan Sabha constituencies. In the second phase, the party held 14 Zila Sammelans or District meetings where the AAP National Convenor and Delhi CM Mr Arvind Kejriwal directly addressed all the volunteers of the party. In the third phase, the party held a large-scale grassroot-level campaign through its frontal organisations which have touched various sections of the society in Delhi. Building on the success of these three campaigns, the party has decided to launch this mega mass-contact campaign covering all the 14,000 booths of Delhi.

He added that this campaign will be led by the local MLAs. All MLAs will organize Jan Samwad for 4-5 booths every day in their constituencies. In constituencies where AAP does not have a MLA, the campaign will be led by the Vidhan Sabha In-charge along with the Sangathan Mantri.

“During this mega-campaign, the party will discuss with people the work done by different state governments in Delhi starting from 1993. The party will discuss about about the work done by the three BJP Chief Ministers Mr Madan Lal Khurana, Mr Sahab Singh Verma and Mrs Sushma Swaraj from 1993 to 1998. After 1998, Delhi witnessed the Congress party rule for 15 years under Chief Minister Mrs Sheila Dikshit and the AAP will discuss with people the work done by the Congress government. The AAP will then also discuss the achievements and the work done by the AAP government under the leadership of CM Arvind Kejriwal in the last five years,” said Mr Gopal Rai.

He added that along with the Jan Samvad, the party will also work on the formation of Booth Level election committees through this campaign. This work will be done by the 2,700 Mandal In-charges that have already been appointed by the Aam Aadmi Party. The Mandal In-charges will be present at the Jan Samwad programmes of their respective areas and will subsequently take the lead in formation of the Booth-level committees at each booth in Delhi.

“This whole campaign will be monitored directly from the party headquarters with the help of 70 Observers, and who will work under the leadership of the District Presidents. The party has already selected 70 Observers for different constituencies and they will be present in all the Jansamvads held in their constituencies and will report to the party headquarters,” said Mr Rai.

Lauding the success of the first three phases of the election campaign, Mr Gopal Rai said that the mega-campaign being organized in the fourth phase will prove to be a milestone for the party’s preparation for the upcoming assembly elections in Delhi.

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir