Scrollup

  • रोड शो में उमड़ी भीड़ की वजह से अरविंद केजरीवाल नहीं कर पाए नामांकन, अब कल दाखिल करेंगे पर्चा
  • बाल्मीकि मंदिर से दोपहर 12.30 बजे शुरू हुआ रोड शो, दोपहर 3.30 बजे हनुमान मंदिर पर हुआ खत्म
  • रोड शो में उमड़ी भीड़ का अरविंद केजरीवाल ने जताया अभार, मांगा चुनाव में पूरा साथ

20 जनवरी, 2020

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के रोड शो में सोमवार को भारी जन सैलाब उमड़ पड़ा। रोड शो में हजारों की संख्या में शामिल हुए लोगों व समर्थकों की वजह से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जाम नगर हाउस स्थित एसडीएम कार्यालय नहीं पहुंच सके। पुलिस से मिला समय कनाॅट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर के पास ही खत्म हो गया और उन्हें रोड शो हनुमान मंदिर पर ही खत्म करना पड़ा। लिहाजा, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को नई दिल्ली विधानसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल नहीं कर सके। अब वह मंगलवार को सुबह परिवार के साथ जाम नगर हाउस स्थित एसडीएम कार्यालय जाकर अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

अरविंद केजरीवाल के रोड शो में उमड़ पड़ी पूरी दिल्ली

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को रोड शो के बाद नामांकन पत्र दाखिल करने वाले थे। उन्होंने सुबह घर से निकलने से पहले अपने माता-पिता से आशीर्वाद लिया। जिसके बाद माता-पिता व परिवार के साथ वह मंदिर मार्ग स्थित बाल्मीकि मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने पूजा-अर्चना कर भगवान बाल्मीकि से आशीर्वाद लिया। इसके बाद वे रोड शो में शामिल हुए। दोपहर करीब 12.30 बजे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का रोड बाल्मीकि मंदिर से शुरू हुआ। यहां से उनका काफिला पंचकुंइयां मार्ग से कनाॅट प्लेस के इनर सर्किल पहुंचा। यहां से खड़गसिंग मार्ग होकर आउटर सर्किल रोड होकर रोड शो पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के पास पहुंच कर खत्म होना था। रोड शो के बाद उन्हें जाम नगर हाउस पहुंच कर एसडीएम कार्यालय में नई दिल्ली विधानसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल करना था, लेकिन वह नहीं पहुंच सके। बाल्मीकि मंदिर से ही उनके रोड शो में पूरी दिल्ली उमड़ पड़ी। रोड शो में उमड़े जन सैलाब की वजह से उनका काफिला बहुत ही धीमी गति से आगे बढ़ा। आम लोग, कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ की वजह से उन्हें हर कदम पर रूकना पड़ा। लोगों में उत्साह इस कदर था कि उनकी गाड़ी के आगे भारी संख्या में समर्थक “अच्छे बीते पांच साल, लगे रहो केजरीवाल” गाने पर डांस करने लगे। समर्थकों के उत्साह को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी नामांकन पत्र दाखिल करने में हो रही देरी को भूल गए। देखते ही देखते ही दिल्ली पुलिस से मिला समय कनाॅट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर के पास ही खत्म हो गया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर उनका आशीर्वाद लिया और रोड शो को वहीं पर समाप्त करने की घोषणा की। समय के अभाव में वह एसडीएम कार्यालय नहीं पहुंच सके। इस दौरान भारी संख्या में कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुचेता कृपलानी हाॅस्पिटल, कनाॅट प्लेस के पंजाब एवं सिंध बैंक, पालिका बाजार के गेट-6 और हनुमान मंदिर पर काफिले को रोक कर उनका फूल-मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया।

आने वाला पांच साल भी उतने ही अच्छे बीतेंगे, जितने अच्छे पिछले पांच साल बीते – अरविंद केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रोड शो में उमड़े जन सैलाब को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों का प्यार और मोहब्बत देख कर मैं आप सभी का कायल हो गया हूं। हमारी सरकार के पांच साल पूरे हो गए। इन पांच सालों में हमने दिल्ली को सुधारने के लिए खूब मेहनत की है। दिल्ली के लोगों, बच्चों व बुजुर्गों और युवाओं की जिन्दगी में सुख लाने के लिए हमने पूरी कोशिश की है। हमने पांच साल पूरी ईमानदारी के साथ काम किया। अब अगले पांच साल की तैयारी है। आज उसी की यात्रा शुरू हुई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सुबह-सुबह उठ कर पूजा की। शिवजी से आशीर्वाद लिया। उसके बाद बाल्मीकि मंदिर गए। भगवान बाल्मीकि से आशीर्वाद लिया। इसके बाद हनुमान जी से आशीर्वाद लिया कि आने वाला पांच साल भी उतने ही अच्छे बीतेंगे, जितने अच्छे पिछले पांच साल बीते थे। हम सब मिल कर दिल्ली को और अच्छी बनाएंगे। मुझे पूरा यकीन है कि दिल्ली के लोग पिछले पांच साल के कार्यकाल से काफी खुश है। दिल्ली के लोग आने वाले चुनाव में वैसे ही साथ देंगे, जैसे पिछले पांच साल में साथ दिया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज मुझे पर्चा भरना था, लेकिन रोड शो में ही तीन बज गए। तीन बजे दफ्तर बंद हो जाता है। इस बीच मैं आप लोगों का प्यार देख रहा था। बीच में करीब दो बजे हमारे साथियों ने कहा कि अब गाड़ी से उतर जाओ। अब पर्चा भरने जाना है। हमने कहा कि ऐसे लोगों को छोड़ कर तो नहीं जा सकता हूं। पुलिस से मिला समय अब खत्म हो गया है। इसलिए रोड शो को खत्म कर रहा हूं। अब कल सुबह परिवार के साथ जाकर नामांकन पत्र दाखिल करूंगा। मुख्यमंत्री ने रोड शो में उमड़ी भीड़ का आभार जताया। उन्होंने कहा कि आप लोग कितनी देर से पैदल चल रहे हैं। इतनी भारी संख्या में आकर आप लोगों ने हमें आशीर्वाद दिया। अब चुनाव में सिर्फ 20 दिन बचे हैं। इन 20 दिनों में हमें बहुत मेहनत करनी है। घर-घर जाकर सबको बताना है। सबसे हाथ जोड़ कर अपील करनी है कि 8 फरवरी को झाड़ू पर ही वोट दें।

2013 में बाल्मीकि मंदिर से ही उठाए थे झाड़ू – अरविंद केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रोड शो से पहले सोमवार सुबह एक ट्वीट किया। ट्वीट में उन्होंने दिल्ली निवासियों को बताया कि नई दिल्ली के ऐतिहासिक बाल्मीकि मंदिर से आम आदमी पार्टी के कई पड़ावों की शुरूआत हुई है। 2013 में यहीं से हमने राजनीति साफ करने के लिए पहली बार झाड़ू उठाई थी। आज एक बार फिर भगवान बाल्मीकि से आशीर्वाद लिया।

रोड शों में नाचते-गाते, झूमते दिखे लोग, कार्यकर्ता व समर्थक

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के रोड शो में हजारों की संख्या में दिल्ली निवासियों ने हिस्सा लिया। बड़ी तादात में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक रोड शो में नाचते-गाते और झूमते हुए दिखाई दिए। कार्यकर्ता ढोल नगाड़ों के साथ रोड शो में शामिल हुए। कार्यकर्ताओं की जुबान पर बस एक ही गना था, “अच्छे बीते पांच साल, लगे रहो केजरीवाल।” इस गाने पर हजारों कार्यकर्ता व समर्थक डांस करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का हौसला बढ़ा रहे थे। रोड शो में महिला कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भी खासी भागीदारी देखने को मिली। महिलाएं भी नाचते-गाते और झूमते हुए रोड शो में शामिल हुईं। पूरे रोड शो में कार्यकर्ताओं और समर्थकों का उत्साह देखने लायक था।

सिर पर टोपी, हाथ में झाडू लिए शामिल हुए समर्थक

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के रोड शो में लाखों की संख्या में आए कार्यकर्ता अपने सिर पर आम आदमी पार्टी की टोपी लगा कर शामिल हुए। उनके हाथ में झाड़ू भी था। समर्थकों का कहना था कि आम आदमी पार्टी ने राजनीति में फैली गंदगी को साफ करने के लिए हाथ में झाड़ू उठाया था। आज पार्टी का चुनाव चिन्ह भी झाड़ू है। उन्होंने संदेश देने की कोशिश की कि हम राजनीति में फैली गंदगी को साफ करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के साथ दिल से हैं।

अरविंद केजरीवाल को माता-पिता ने दिया आशीर्वाद

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नामांकन पत्र दाखिल के लिए घर से निकलने से पहले अपने माता-पिता से आशीर्वाद लिए। उन्होंने माता-पिता के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। उनकी माता ने उन्हें तिलक लगाया और मिठाई खिला कर जीत का आशीर्वाद दिया।

रोड शो में शामिल हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस रोड शो में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, राज्यसभा सदस्य व दिल्ली चुनाव के प्रभारी संजय सिंह, प्रदेश संयोजक व मंत्री गोपाल राय समेत लगभग सभी प्रत्याशियों ने हिस्सा लिया। इसके अलावा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी भी उनके साथ रोड शो में शामिल हुईं।

एक झलक पाने को बेताब रहे लोग

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब दिखे। बाल्मीकि मंदिर से हनुमान मंदिर तक समर्थकों का हुजूम उमड़ा हुआ था। लोग मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को देखने के लिए सड़क के दोनों तरफ खड़े रहे। मुख्यमंत्री का काफिला आने पर लोगों ने हाथ हिलाकर उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने भी हाथ हिलाकर समर्थकों और कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया। लोग वीडियो और फोटो भी लेने में मशगूल दिखे। हर व्यक्ति की जुबान पर “लगे रहो केजरीवाल” के नारे थे।

Thousands of Delhiites throng mega roadshow by Arvind Kejriwal in New Delhi

– Am touched by the overwhelming response; I love you: CM Arvind Kejriwal
– Unable to make it to the SDM office in time owing to the huge crowd, CM Kejriwal will file his nomination tomorrow morning

New Delhi: Aam Aadmi Party National Convener and Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal set out on Monday morning to file his nomination from the New Delhi assembly seat. The ‘Walk With Kejriwal’ roadshow was to be followed by CM Kejriwal going to Jamnagar House to file his nomination papers with the Returning Officer. However, owing to the unprecedented crowd on the streets that turned out in his support, he was unable to reach the SDM office in time. Thousands of people walked with CM Kejriwal from the Valmiki Mandir near RK Ashram Marg Metro station to the Hanuman Mandir near Connaught Place.

Before joining the mega road show, CM Kejriwal sought the blessings of his parents at his residence. The entire Kejriwal family, including his wife, two children and parents reached the historic Valmiki Mandir at noon from where the AAP leader commenced his roadshow, ahead of filing his nomination from the New Delhi constituency.

Sharing the significance of the Valmiki Mandir, Mr Kejriwal tweeted in the morning, “AAP has begun many chapters of its journey from the historic Valmiki Mandir in New Delhi. In 2013, we had raised the broom (as our election symbol) for the first time to clean up our politics. Today, once again, I will take the blessings of Lord Valmiki and file my nomination.”

Flanked by his deputy in the Delhi government, Mr Manish Sisodia and AAP MP Sanjay Singh, CM Kejriwal began started moving in his open jeep towards Connaught Place through the Panchkuian Marg. The rally proceeded into the Inner Circle of CP and then on to Baba Kharak Singh Marg where the rally came to a halt at Hanuman Mandir.

Addressing the huge gathering of supporters in the rally, Mr. Arvind Kejriwal said, “Friends, I am tocuhed by this overwhelming support that I am witnessing today. I love you. We have worked really hard in these five years to improve the lives of the people of Delhi. We have tried to improve the lives of all sections of people, including children, elders and women in Delhi. We have worked with sheer honesty in the last five years, and today marks the beginning of gearing up for the next five years.”

“I prayed to Lord Shiva early morning, sought the blessings of Lord Valmiki at Valmiki Mandir, and visited Hanuman Mandir just now to pray to Lord Hanuman that the next five years should be equally fulfilling like the previous five years. I hope that the people are happy with the development of Delhi in the last five years. The last five years have passed very well and I am sure the next five will also be as good for Delhi. I hope that you will bless us in the same way as you blessed us five years back,” he said.

“I had to file my nomination today but I could not because the nomination office closes at 3PM and I was late. I was repeatedly told to come off and travel to the nomination office, but how could I go? I could not leave behind the outpouring love and support from my people. We are ending the roadshow here. I will go along with my family and file my nomination tomorrow,” said CM Kejriwal.

Thanking all the people who joined him for the road show, he said, “I want to thank you all for your conviction and support, you all have been walking in the rally since the morning. Only 20 days are left for the elections, I want you all to go from door-to-door to urge people to vote for the AAP in the upcoming elections.”

People’s enthusiasm knew no bounds

The thousands of supporters participating in the road show were dancing to the tune of Lage Raho Kejriwal and to the beat of drums. People were desperate to get a glimpse of CM Kejriwal. Bystanders on either side of the road lined up to see their chief minister and wave at him. When the Chief Minister’s convoy arrived, people shook hands and welcomed him. The Chief Minister also shook hands and accepted the greetings of supporters and activists.

CM Arvind Kejriwal will now file his nomination on Tuesday, 21st January 2020.

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir