Scrollup

अब घर बैठे मोबाइल एप से दादा देव अस्पताल में ओपीडी का अपाइंटमेंट ले सकेंगे- अरविंद केजरीवाल

  • पहले लोगों को लाइन में खड़े होकर पंजीकरण कराना होता था और डाॅक्टर का देर तक इंतजार करना पड़ता था, अब यह समस्या खत्म हो गई, प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए बड़ी राहत- अरविंद केजरीवाल
  • दिल्ली सरकार हाॅस्पिटल मैनेजमेंट इंफार्मेशन सिस्टम के तहत पूरे दिल्ली के सभी अस्पतालों को एक साथ जोड़ने जा रही है- अरविंद केजरीवाल
  • दादा देव अस्पताल अभी 106 बेड का है, इसे 281 बेड का किया जा रहा है, जल्द ही इसका काम पूरा होने की उम्मीद है- अरविंद केजरीवाल
  • सीएम अरविंद केजरीवाल ने दादा देव मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में मोबाइल एप और वेब आधारित आँनलाइन ओपीडी पंजीकरण व अपाइंटमेंट सिस्टम का उद्घाटन किया

नई दिल्ली, 24 अगस्त, 2020

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दादा देव मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में मोबाइल एप और वेब आधारित आँनलाइन ओपीडी पंजीकरण और अपाइंटमेंट सिस्टम का उद्घाटन किया। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस एप की मदद से अब लोग, खासकर प्रेग्नेंट महिलाएं घर बैठे ही ओपीडी के लिए पंजीकरण और अपाइंटमेंट ले सकेंगे और अब उन्हें लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ेंगा। एप में बहुत अच्छे फीचर्स हैं और इस तरह के एप को दूसरे अस्पतालों को भी अपनाना चाहिए। दादा देव अस्पताल अभी 106 बेड का है, इसे 281 बेड का किया जा रहा है, जल्द ही इसका काम पूरा होने की उम्मीद है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम दिल्ली के सभी अस्पतालों को हाॅस्पिटल मैनेजमेंट इंफार्मेशन सिस्टम के तहत एक साथ जोड़ने जा रहे हैं। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन के अलावा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे और कार्यक्रम का संचालन अस्पताल के डाॅक्टर ब्रिजेश ने किया।

अस्पताल में बेड़ बढ़ जाने के बाद मरीजों को आ रही समस्याएं कम हो जाएंगी- अरविंद केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे बेहद खुशी है कि डाॅ. बृजेश और उनकी पूरी टीम ने लोगों की कोविड में जो समस्याएं आ रही है, उन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए इस एप को बनाने की सोची। दादा देव मातृ एवं शिशु चिकित्सालय मातृत्व और बच्चों की देखभाल के लिए हमारा सबसे बड़ा अस्पताल है। यहां पर हर साल 10 हजार डिलीवरी होती है। आसपास के लोगों के लिए यह अस्पताल काफी महत्वपूर्ण है और यह उनकी जिंदगी का एक हिस्सा है। अभी यह अस्पताल केवल 106 बेड का है। इसे बढ़ा कर 281 बेड का किया जाएगा। इसका उद्घाटन इसी साल जनवरी में हुआ था। मुझे उम्मीद है कि इसका काम जल्द ही पूरा हो जाएगा।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि डाॅ. बृजेश ने बताया है कि एक-एक बेड पर दो से तीन महिलाओं का इलाज करना पड़ता है। विशेषकर देश की राजधानी के अंदर इस तरह का हो, तो यह सही नहीं है। आने वाले दिनों में जब अस्पताल में बेड बढ़ा दिए जाएंगे, तो यह समस्या भी दूर हो जाएगी।

एप बन जाने के बाद लोगों को अस्पताल में केवल आधा घंटा पहले आना होना-अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि डाॅ. ब्रिजेश कुछ दिन पहले मुझसे मिल कर बताया कि प्रेग्नेंट महिलाओं को सुबह-सुबह आकर सबसे पहले लाइन में खड़े होकर रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है। उसके बाद उन्हें डाॅक्टर के कमरे के बाहर काफी देर तक इंतजार करना पड़ता है। कोरोना महामारी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग नहीं हो पाती है और अस्पताल में काफी भीड़ रहती है। ऐसे में डाॅक्टर ब्रिजेश और उनकी टीम ने सोचा कि इस एप के जरिए लोगों को फायदा होगा और वो अपना अपाइंटमेंट एप के जरिए घर बैठे ले सकते हैं। यदि उनका अपाइंटमेंट 11 बजे हैं, तो अब उन्हें अस्पताल में 10.30 बजे आना होगा। उन्हें अब लाइन में लगने और रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं है। उन्हें डाॅक्टर के पास अब केवल आधा घंटा पहले आना होगा। इस एप से सभी को बहुत फायदा होगा। इसका फायदा लोगों को कोरोना के बाद भी यह एप काफी कारगर साबित होगा। लोगों को लाइन में कई- कई घंटे रहने की जरूरत नहीं है।

दिल्ली के सभी मोहल्ला क्लीनिक, पाॅलीक्लीनिक, मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल, सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को एक साथ जोड़ा जाएगा – अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार अस्पताल मैनेजमेंट इंफार्मेशन सिस्टम प्रोग्राम के तहत पूरे दिल्ली के सभी असपतालों को एक साथ जोड़ रही है। इसमें मोहल्ला क्लीनिक, पाॅलीक्लीनिक, सभी अस्पताल, मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल, सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को जोड़ा जाएगा। यह काफी महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है और उम्मीद है कि एक साल के अंदर पूरा हो जाएगा। इस प्रोजेक्ट में भी इस एप को शामिल किया जाएगा। इस एप को मैने कई लोगों दिखया था। इसमें कई बहुत अच्छे फीचर्स हैं। मै समझता हूं कि इन फीचर्स को हम अपने अस्पताल मैनेजमेंट इंफार्मेशन सिस्टम के अंदर भी जोड़ेंगे। ताकि उसको और अच्छे से किया जा सके। सीएम ने दिल्ली के निवासियों को बधाई देते हुए कहा कि इस एप के आने से उनको काफी मदद मिलेगी। मुझे लगता है कि अन्य अस्पतालों को भी इस तरह के एप को अपनाना चाहिए। अब एप बन गया है और जब तक हमारा एचआईएमएस नहीं तैयार होता है, तब तक हम इसको दूसरे अस्पताल के अंदर इस्तेमाल कर सकते हैं।

ओपीडी रजिस्ट्रेशन – दादा देव चिकत्सालय एप से ओपीडी के लिए पंजीकरण और अपाइंटमेंट इस तरह करें-

ओपीडी रजिस्ट्रेशन – दादा देव चिकत्सालय एप को गूगल प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में स्टाॅल करना होगा। इसे इस्तेमाल करना काफी आसान और सुरक्षित है। इसके इस्तेमाल से लाइन में खड़े होने की समस्या से निजात मिलेगी और डाॅक्टर से मिलने के लिए घंटों इंतजार नहीं करना होगा। इसकी मदद से आँनलाइन फ्लू क्लीनिक पंजीकरण, मरीज को दोबारा दिखाने के लिए भी अपाइंटमेंट ले सकते हैं। इस एप पर रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले न्यू यूजर पर जाना होगा। जनरल इंस्ट्रक्शन पर क्लिक करके न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और अपनी जानकारी दें। ओपीडी रजिस्ट्रेशन के लिए ओपीडी पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी को भरें। इसके बाद आपको ओपीडी रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा और आपके मोबाइल पर भी रजिस्ट्रेशन नंबर का मैसेज आएगा। इस एप पर फ्लू के लिए रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको फ्लू रजिस्ट्रेशन विकल्प पर जाकर मांगी गई जानकारी को भरना होगा और आपको ओपीडी रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा।

24th August 2020

Now, people will be able to book appointments of Shri Dada Dev Hospital from the comfort of their homes: CM Arvind Kejriwal

Earlier, people had to stand in line for registrations, now the problem is over, this will be a big relief for pregnant women: CM Arvind Kejriwal

Delhi government is going to connect all hospitals across Delhi under Hospital Management Information System: CM Arvind Kejriwal

Shri Dada Dev Hospital now has 106 beds, the capacity will be extended to 281 beds, it is expected to be completed soon: CM Arvind Kejriwal

CM Arvind Kejriwal inaugurates mobile app and web-based online OPD registration and appointment system at Shri Dada Dev Hospital

New Delhi:

Chief Minister Shri Arvind Kejriwal on Monday launched a mobile app and online OPD Registration system at Shri Dada Dev Matri Avum Shishu Chikitsalaya in Delhi. CM Kejriwal said that the app will be a convenient solution, especially for pregnant women in the time of the COVID pandemic, as they would no longer be required to stand in the queues for hours for registration. He also said that the Delhi government is also launching Hospital Management Information System (HMIS) to bring all hospitals in Delhi at one platform and then integrate the features of the app with the HMIS system to improve its efficiency.

While inaugurating the app through a video conferencing, CM Shri Arvind Kejriwal said, “I am happy that Dr. Brijesh and his team thought of creating this app keeping in mind the difficulties and issues faced by the people in the times of COVID-19. Shri Dada Dev Hospital is the most important hospital amongst the mother and child healthcare hospitals of the Delhi government. This hospital conducts 10000 deliveries across the whole year, and this is a very important hospital for the people of the area. This hospital is only of 106 beds for now, but the capacity of the beds will be increased to 281 in the coming days, the inauguration of which was held in January this year and will be completed soon.”

CM Shri Arvind Kejriwal said, “If 2-3 women are being treated on a single bed, this is not right especially in Delhi which is the national capital. This issue will be solved with the expansion of the hospital that will be done in the coming days. Dr. Brijesh told me a few days back that pregnant women have to come early morning and stand in queues for the registration, then wait for many hours outside the doctors’ rooms. This defies the rules of social distancing because the hospital becomes very crowded. Dr. Brijesh and his team thought that the app will benefit the people and the people can book their appointments from the comfort of their homes. They will have to reach the doctors’ rooms just half an hour before the time of their appointment. I suppose that this app will hugely benefit the people, not only in the COVID times but also after the COVID times. The Delhi government is bringing together all hospitals in Delhi through the Hospital Management Information System, including Mohalla Clinic, polyclinic, multi-specialty and super-specialty hospitals. This is a very ambitious project and will be completed within one year. I have shown the app to many people and the app has various features, and we will integrate all those features with our Hospital Management Information System to improve the system’s efficiency. I want to congratulate the team and the general public for the launch of the app. I believe that other hospitals should also devise such apps till the time our HMIS starts functioning. I am very happy to inaugurate this app.”

How to Use the app

To operate the app, you need to click on proceed, click on new registration, and fill the required fields. For OPD Registration, click on the online OPD registration on the app and fill the required fields. Get an OPD registration number via SMS or otherwise. For flu registration, click on FLU registration and fill required fields. Get OPD Registration Number via SMS.

Key features of the app

  • Simple and Secure Process
  • Queue less appointment
  • No Waiting Time
  • Online Flu Clinic Registration (COVID-19)
  • Patient Revisit
  • A barcode on OPD Slip
  • Push Notification
  • App Helps to prevent COVID infection by ensuring minimal contact with all Healthcare provider and other patients

The salient features for the admin

-Dashboard
-Improves Clinical Care and -Patient Safety
-Easy and Quick Document Retrieval
-Patient’s Charts and Other medical reports are at fingertips including comprehensive reporting on various customizable parameters
-Remote Access to all Registration Records related to patients
-Smart and Easy Clinical Work Flow
-Security Compliance to Assure Privacy
-Comprehensive Role-Based Access Control and Security

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir