
जंगपुरा से आम आदमी पार्टी के विधायक प्रवीण देशमुख ने कहा कि दिल्ली की उनकी विधानशभा देश की पहली ऐसी विधानसभा होगी जिसे ‘Open Defecation Free’ का सर्टिफ़िकेट मिलेगा जिसके लिए दक्षिण दिल्ली नगर निगम में आवेदन भी कर दिया गया है।
आप विधायक ने बताया कि कैसे उन्होंने स्वच्छ भारत और स्वच्छ जंगपुरा की मुहिम के तहत इलाक़े के लोगों के साथ मेहनत की और आज वो इस मुकाम पर हैं कि जंगपुरा देश की ऐसी पहली शहरी विधानसभा होगी जो ‘Open Defecation Free’ होगी। एक तरफ़ तो बीजेपी शासित एमसीडी दिल्ली शहर को साफ़ रखने में नाकामयाब हो रही है जो उसकी संवैधानिक ज़िम्मेदारी भी है तो वहीं दूसरी तरफ़ आम आदमी पार्टी है जो दिल्ली में दिल्ली की जनता के साथ मिलकर साफ़-सफ़ाई रखने का सफ़ल प्रयास कर रही है।